Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान आए एक मंच पर, बोले हम कुछ खास नहीं, हमें दर्शक बनाते हैं, हम तीनों भाग्यशाली क्योंकि हम भारत में पैदा हुए Shahrukh Khan, Salman Khan and Aamir Khan came on one stage, said we are nothing special, the audience makes us, all three of us are lucky because we were born in India Bollywood News

 

मुंबई। बॉलीवुड के बेहद प्रभावशाली तीनों खान- शाहरुख, सलमान और आमिर ने सऊदी अरब के रियाद में एक कार्यक्रम में एक साथ मंच पर नजर आए। तीनों ने अपने लंबे स्टारडम, मित्रता और पिछले तीन दशकों में हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा के बारे में खुलकर बातचीत की। इन तीनों अभिनेताओं का एकसाथ मंच पर आने को एक दुर्लभ क्षण था। शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि तीनों खान एक साथ कहीं दिखे हों। तीनों सुपरस्टार शुक्रवार को जॉय फोरम 2025 के एक सत्र के दौरान मंच पर एक साथ नजर आए। अपने खास हास्यबोध और दो-टूक बातचीत के लिए मशहूर सलमान ने स्टारडम की बात को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि उन तीनों ने कभी खुद को स्टार नहीं माना। हममें से कोई भी खुद को स्टार नहीं कहता। कुछ पत्रकार सलमान खान, स्टार या आमिर खान, सुपर-डुपर स्टार लिख सकते हैं, लेकिन हम इसमें बिल्कुल विश्वास नहीं करते।

सलमान खान ने कहा कि घर पर हम भी बाकियों की तरह ही हैं। मेरे पिता और मां अब भी मुझ पर चिल्लाते हैं। हम जिन लोगों के साथ काम करते हैं- निर्देशक, डीओपी (मुख्य फोटाग्राफर), लेखक - और दर्शक ही हमें वो बनाते हैं जो हम हैं। ये वही लोग हैं जो मेरे जैसे औसत दर्जे के लोगों को पर्दे पर वैसा बनाते हैं जैसा आप देखते हैं। शाहरुख के अनुसार, स्टारडम प्रशंसकों के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव के कारण है।

यहां शाहरुख खान ने कहा कि आमिर बेहद व्यवस्थित हैं, जैसा कि उन्हें कहा जाता है, परफेक्शनिस्ट। कोई भी कहानी कहने के लिए वह कड़ी मेहनत करते हैं। सलमान का भी काम करने का अपना स्वतंत्र तरीका है, क्योंकि यह दिल से आता है। मैं इन दोनों को मिलाने की कोशिश करता हूं। शायद यह हमारी संस्कृति है या शायद हम भारत से हैं, कहानी चाहे जो भी हो, कहीं न कहीं एक पारिवारिक जुड़ाव होता है। अगर मैं अच्छा आदमी, बुरा आदमी, खुश आदमी, गरीब आदमी या अमीर आदमी, जो भी किरदार निभा रहा हूं, मुझे लगता है कि इसका सांस्कृतिक हिस्सा और भावनात्मक जुड़ाव भाषा और मंच की सीमाओं से परे है।

इस मुलाकात पर आमिर ने बताया कि कैसे नियति और समय ने उनके करियर को आकार दिया और कहा कि यह बताना असंभव है कि हम कैसे और क्यों स्टार बने। आमिर ने कहा कि शायद हम तीनों ही भाग्यशाली थे कि हम भारत में पैदा हुए, जहां हम हिंदी सिनेमा का हिस्सा बन सके। अगर हम कहीं और पैदा हुए होते, तो हम यहां नहीं होते। इस सेशन के सबसे चर्चित पलों में से एक में सलमान ने बताया कि वह और आमिर दोनों ही फिल्मी परिवारों से हैं। यहां मौजूद शाहरुख खान फिल्मी परिवार से नहीं हैं।

शाहरुख खान ने कहा कि सलमान, मुझे माफ करना, लेकिन मैं भी एक फिल्मी परिवार से हूं। सलमान का परिवार मेरा परिवार है। आमिर का परिवार मेरा परिवार है। आमिर ने मजाकिया लहजे में कहा कि अब आपको पता चल गया होगा कि शाहरुख स्टार क्यों हैं, इस बात पर दर्शकों ने तालियां बजाईं। आमिर ने यह भी कहा कि उन तीनों में से वह शायद सबसे ज्यादा अनिच्छुक स्टार हैं। शाहरुख ने बाद में तीनों के एक साथ काम करने का संकेत दिया।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#War #Entertainment Life #Politics #MNS #blogger #news #historicalfacts #poet #shortstory #writer #literarycritic #journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #WorldHistoryofOctober22 #Iran #RajThackeray #ZairaWasim #ShahrukhKhan #SalmanKhan #AamirKhan

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ