Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जल्द सुनवाई करने, मुकदमे निपटाने, प्रभावी पैरवी करने, बकाया वसूलने को सख्ती करने, बकाएदारों की सूची प्रदर्शित करने के दिए निर्देश DM Nitin Singh Bhadoria gave instructions to conduct hearings quickly, settle cases, effectively plead, strictly recover dues and display the list of defaulters



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 30 अक्टूबर (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने गुरूवार को जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक में उप जिलाधिकारियों को नियमित न्यायालय में बैठकर लम्बित वादों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पुराने वादों को प्राथमिकता से निस्तारण किया जाये। जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत राजस्व वसूली के करने के निर्देश दिये साथ ही कहा कि बड़े बकायदारो से कड़ाई से राजस्व वसूली की जाय व बड़े बकायदारो की सूची तहसीलो के साथ ही नगर निकायों में भी लगाने के निर्देश दिये।        

       जिलाधिकारी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में कानून व्यवस्था और बेहतर बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने जनपद के सभी क्षेत्रों में गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिये। उन्होने न्यायालयों में अभियोजन पक्ष द्वारा पैरवी प्रभावी तरीके से रखने के निर्देश दिये ताकि पीड़ितों को समय से न्याय मिल सके। उन्होने वादों के साक्ष्य प्रस्तुत करने व निस्तरण में देरी का कारण भी लिखित रूप में देने के निर्देश दिये।

      जिलाधिकारी ने सम्मन तामिल कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए शतप्रतिशत सम्मन तामील कराने के निर्देश दिये। उन्होने उप जिलाधिकारियों को मजिट्रीयल जांच समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने अभियोजन व पुलिस आपस में समन्वय बनाते हुए कार्य करे व व्हाटसप ग्रुप बनाकर कही कोई कठिनाई आती है तो साझा कर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी रिपोर्ट जनपद मुख्यालय को भेजी जाती है उसे अपने स्तर पर परीक्षण करने के उपरांत ही भेजे। उन्होने कहा कि पुलिस व अभियोजन विभाग की कमी के कारण कोई अपराधी कोर्ट से दोसमुक्त न हो इसका ध्यान रखे।

डीएम भदौरिया ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए शतप्रतिशत राजस्व वसूली करने के निर्देश दिये। उन्होने बड़े राजस्व बकायेदारों की सूची प्रत्येक तहसील व नगर निकाय में लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने आबकारी अधिकारी को कच्ची शराब व अवैध मदिरा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने हेतु नियमित छापेमारी करने के निर्देश भी दिये। उन्होने जनपद में अवैध खनन व भंडारण पर पूर्ण रोक लगाने के निर्देश उप जिलाधिकारियों व खनन अधिकारी को दिये साथ ही नियमित छापेमारी संयुक्त रूप के करने के निर्देश भी दिये।

        जिलाधिकारी ने पूर्ति अधिकारी को नियमानुसार ससमय राशन वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होने अभिहित अधिकारी को खाद्य पदार्थो, दुग्ध उत्पाद, तेल, मसाले, रेस्टोरेंट, ढाबों को नियमित जांच छापेमारी कर सैम्पल लेते हुए लैब से जांच रिपोर्ट भी शीघ्रता से मंगवाने के निर्देश दिये। उन्होने सीएम हेल्पलाइन, सीएम जन समर्पण पोर्टल, आयोग के सन्दर्भो, रिट याचिका सन्दर्भो, ऑडिट आपत्तियों, पेंशन प्रकरणों आदि की आख्या रिपोर्टिंग को समय सीमा के भीतर भेजने के निर्देश दिये। उन्होने सीएम हैल्प लाईन व जन समर्पण पोर्टल में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये समय से निस्तारण करने व शिकायतकर्ता से स्वयं वार्ता भी करने के निर्देश भी दिये।      

        बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, डॉ.अमृता शर्मा, ऋचा सिंह, तुषार सैनी, अभय प्रताप सिंह, रविंद्र जुआठा, गौरव पांडेय, पूलिस उपाधीक्षक प्रशांत कुमार, संयुक्त निदेशक अभियोजन पीएस जंगपांगी, डीजीसी मनोज कुमार तिवारी, बरीत सिंह, एआरटीओ मोहित कोठारी, पूजा नयाल, जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह सहित तहसीलदार व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

 #Journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #Dehradun #IndiraGandhi #WorldCitiesDay #WorldLemurDay #WorldhistoryonOctober31 #Halloween #AmritaPritam #ParnoMitra #AdamBouska #WillowSmith #CraigRodwell #AdolfHitler #BenitoMussolini #MichaelLandon #JohnPople #WilliamHMcNeill #NatalieCliffordBarney #SardarVallabhPatel #SamaireArmstrong #Airtel #Indiragandhi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ