Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मुख्य सचिव उत्तराखंड आनंद बर्द्धन ने कुंभ मेला 2027 विषयक कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर करोड़ों के निर्माण कार्यों की दीमंजूरी, गुणवत्ता, समयबद्धता का ध्यान रखने की दी हिदायत Uttarakhand Chief Secretary Anand Bardhan reviewed the progress of works related to Kumbh Mela 2027 and directed to pay attention to the approval, quality and timeliness of construction works worth crores



देहरादून (उत्तराखंड) 31 अक्टूबर 2025। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सचिवालय में कुंभ मेला 2027 के लिए प्रस्तावित कार्यों की उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के प्रस्तावों को संस्तुति प्रदान की गई। मुख्य सचिव ने कुंभ मेला 2027 से संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने फेज-1 में अतिआवश्यक प्रकृति के कार्यों को प्राथमिकता पर लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि कार्यों को समय से पूर्ण कराए जाने हेतु लगातार मॉनिटरिेंग की जाए। जिन कार्यों के शासनादेश जारी नहीं हुए हैं, शीघ्र शासनादेश जारी किए जाएं। जिनके शासनादेश जारी हो गए हैं और टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है, उन कार्यों को शीघ्र शुरू कराया जाए। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मनसा देवी मंदिर के फेज-1 का कार्य शीघ्र शुरू कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक माह के अंदर इसका शासनादेश जारी किया जाए। उन्होंने कांगड़ा घाट में महिलाओं के लिए घाट की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि घाटों पर श्रद्धालुओं का प्रवेश और निकास अलग-अलग स्थान पर होता है, जिससे जूते और सामान वापस लेने के लिए श्रद्धालुओं को फिर से वहीं वापस आना पड़ता है, जिससे अनावश्यक भीड़ होती है। उन्होंने घाटों के समीप श्रद्धालुओं के जूते और सामान रखने के लिए एक ऐसा मैकेनिज्म तैयार किए जाने निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को निकासी पॉइन्ट पर उनके जूते और सामान मिल जाए। उन्होंने सचिव, लोनिवि को इसकी जिम्मेदारी सौंपी। मुख्य सचिव ने पंतद्वीप और चमगादड़ टापू का ड्रेनेज प्लान सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किये जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चैक के जल भराव की समस्या का समाधान निकालते हुए शीघ्र प्रस्ताव तैयार करे। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने हरिद्वार में घाटों के लिए वेस्ट मैनेजमेंट प्लान तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने इसका स्थायी समाधान निकाले जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हर की पैड़ी का वेस्ट मैनेजमेंट गंगा सभा करती है। अन्य घाटों के लिए भी वेस्ट मैनेजमेंट प्लान तैयार किया जाए।

मुख्य सचिव ने कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए थर्ड पार्टी मूल्यांकन किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता की लगातार जांच की जाए, मूल्यांकन एजेन्सी से साप्ताहिक रिपोर्ट संकलित की जाए एवं उसका अध्ययन कराया जाए।

बैठक में सचिव नितेश कुमार झा, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, दिलीप जावलकर, डॉ. आर. राजेश कुमार, श्रीधर बाबू अद्धांकी, युगल किशोर पंत एवं मेलाधिकारी सोनिका सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

 #Journalism #peoplesfriend #APBharati #udhamsinghnagar #Uttarakhand #Rudrapur #Dehradun #IndiraGandhi #WorldCitiesDay #WorldLemurDay #WorldhistoryonOctober31 #Halloween #AmritaPritam #ParnoMitra #AdamBouska #WillowSmith #CraigRodwell #AdolfHitler #BenitoMussolini #MichaelLandon #JohnPople #WilliamHMcNeill #NatalieCliffordBarney #SardarVallabhPatel #SamaireArmstrong #Airtel #Indiragandhi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ