Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

किरण देसाई को किनारे कर हंगरी-ब्रिटिश लेखक डेविड स्जेले के फ्लेश को मिला मेन बुकर पुरस्कार 2025 Hungarian-British author David Szalay's Flesh wins the Man Booker Prize 2025, beating Kiran Desai



लंदन। हंगरी-ब्रिटिश लेखक डेविड स्जेले को उनके उपन्यास फ्लेश के लिए बुकर पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। उन्होंने भारतीय मूल की लेखिका किरण देसाई के उपन्यास द लोनलीनेस ऑफ सोनिया एंड सनी को पीछे छोड़ते हुए यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किया। गुजरे सोमवार की रात लंदन में आयोजित समारोह में 51 वर्षीय डेविड स्जेले को यह पुरस्कार और 50,000 पाउंड की राशि पिछले वर्ष की विजेता सामंथा हार्वे के हाथों प्रदान करवाई गई। डेविड स्जेले का उपन्यास एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो जीवन की अप्रत्याशित घटनाओं से जूझते हुए भावनात्मक रूप से बिखर जाता है। बुकर जूरी ने कहा कि सरल लेकिन प्रभावशाली भाषा में लिखा यह उपन्यास एक व्यक्ति के आंतरिक संसार का संवेदनशील और गहरा चित्रण करता है।

किरण देसाई दूसरी बार यह पुरस्कार जीतने से चूक गईं। बुकर पुरस्कार के 56 साल के इतिहास में अब तक सिर्फ पांच लेखकों ने दो बार यह सम्मान जीता है। देसाई ने वर्ष 2006 में द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया था। अपने नए उपन्यास के बारे में देसाई ने कहा, मैंने वैश्विक एकाकीपन को एक अधूरी प्रेम कहानी के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है। आज की दुनिया में प्रेम कहानियां सीमाओं, वर्गों और धर्मों से परे होकर कई दिशाओं में फैल रही हैं। जूरी ने 667 पृष्ठों वाले इस उपन्यास को प्रेम और परिवार, भारत और अमेरिका, परंपरा और आधुनिकता का महाकाव्य बताया है, जो भारतीय युवाओं सोनिया और सनी के जीवन पर आधारित है।

डेविड स्जेले ने अपने उपन्यास फ्लेश के लिए 2025 का बुकर पुरस्कार जीता, और यह पुरस्कार जीतने वाले हंगरी मूल के पहले लेखक बन गए। निर्णायकों ने उपन्यास की प्रशंसा करते हुए इसे एक सम्मोहनकारी, तनावपूर्ण और सम्मोहक और एक गहन लेकिन पढ़ने में आनंददायक कहानी बताया। स्जेले एक हंगेरियन-ब्रिटिश लेखक हैं, जिनकी रचनाएँ विस्थापन और पहचान के विषयों पर केंद्रित हैं, जो उनकी अपनी ट्रांसअटलांटिक पृष्ठभूमि से प्रभावित हैं।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

#ImportantHistoricaleventsofnovember15 #RaisinBranCerealDay #ImprisonedWritersDay #BirsaMunda #AlJazeera #MarianneMoore #Quotes #Motivation #Inspiration #Facts #Truth #Nature #Science #Politics #Economy #World #Uttarakhand #DaljeetKaur #VinobaBhave #Indianindependencemovement #Freedomfighter #Adiwasi #Tribal #Literature

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ