Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

14 बच्चों के पिता, कई महिलाओं के पति, प्रेमी शीर्ष अमीर एलन मस्क की एक लाइफ पार्टनर शिवॉन ज़िलिस आधी भारतीय Father of 14 children, husband of many women, lover of top rich man Elon Musk, one of his life partners Shivon Zilis is half Indian



ऑस्टिन (टेक्सास, अमेरिका)। एक्स (पूर्व नाम ट्विटर), टेस्ला और स्पेस्एक्स के मालिक एलन मस्क ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के पॉडकास्ट में कई रोचक बातें बताईं। उन्होंने अपनी पार्टनर शिवॉन जिलिस के भारतीय मूल से जुड़े होने की जानकारी दी। मस्क ने बताया कि मेरी पार्टनर शिवॉन आधी भारतीय हैं और इसी वजह से उन्होंने अपने एक बेटे के मध्य नाम में शेखर शामिल किया है। भौतिक विज्ञानी सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर के नाम पर रखा गया है। सुब्रह्मण्यन चंद्रशेखर को 1983 में भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार मिला था और उन्होंने तारों की संरचना और विकास पर महत्वपूर्ण शोध किया था।

अमीर उद्यमी मस्क ने स्पष्ट किया कि शिवॉन का भारत से संबंध पैतृक है, परवरिश से नहीं। बचपन में ही उन्हें गोद ले लिया गया था। उनके जैविक पिता एक विदेशी छात्र थे जो संभवतः भारत से आए थे। शिवॉन कनाडा में पली-बढ़ीं और येल यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र व दर्शनशास्त्र में अध्ययन किया। वर्तमान में शिवॉन मस्क की ब्रेन-टेक कंपनी न्यूरालिंक में ऑपरेशन्स और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की डायरेक्टर हैं। इससे पहले वह ओपेनएआई और टेस्ला में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रह चुकी हैं। शिवॉन लंबे समय से टेक और एआई क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने ब्लूमबर्ग और वेंचर कैपिटल फर्मों में काम किया। 2016 में एआई पर फोकस करते हुए उन्होंने ओपेनएआई जॉइन किया और बोर्ड की सबसे युवा सदस्य बनीं। 2017 में वह न्यूरालिंक से जुड़ीं।

टेक दिग्गज मस्क ने बताया कि दोनों के चार बच्चे हैं जुड़वां स्ट्राइडर और अजूर, बेटी आर्केडिया और बेटा सेल्डन लिकरगस। मस्क ने स्वीकार किया कि परिवार और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन दोनों मिलकर इसे निभाते हैं।

अमीर कारोबारी और राजनेता पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2024 में चुनाव जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले डोनाल्ड ट्रंप के खास सलाहकार रहे मस्क ने अमेरिका में भारतीय पेशेवरों की भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रतिभा ने अमेरिका को बहुत लाभ पहुँचाया है। मस्क ने माना कि इस कार्यक्रम का कुछ जगह दुरुपयोग हुआ है, लेकिन इसे बंद करना “बहुत बड़ा नुकसान” होगा। उन्होंने सुझाव दिया कि सिस्टम का दुरुपयोग रोकना चाहिए, पर भ्-1ठ वीजा जारी रहना जरूरी है।

28 जून 1971 को प्रिटोरिया, साउथ अफ्रीका में जन्मे एलन रीव मस्क विश्व के चोटी के बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर हैं जो टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स और एक्सएआई की लीडरशिप के लिए जाने जाते हैं। मस्क 2021 से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, अक्टूबर 2025 तक फोर्ब्स का अनुमान है कि उनकी नेट वर्थ लगभग 500 बिलियन डालर है। 

8 फरवरी 1986 मार्खम, कनाडा में जन्मी शिवॉन ज़िलिस भी एलन मस्क की पार्टनर हैं। आधिकारिक रूप से उन्होंने संभवतः मस्क से विवाह नहीं किया है। क्योंकि इंटरनेट पर इस बावत कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। एलन मस्क की दो पत्नियों के नाम दर्ज हैं उनमें से एक तुलुलाह रिले दो बार और जस्टिन विल्सन एक बार मस्क से विवाहित रही हैं। जस्टिन 6 बच्चों की मां हैं और शिवॉन के 4। मस्क कुल जमा 14 बच्चों के पिता हैं। पत्नियों के अलावा मस्क की कई प्रेमिकाएं रही हैं जिनमें से ग्राइम्स के तीन बच्चे हैं।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

# ElonMusk #ShivonZilis #WorldSoilDay #InternationalVolunteerDayforEconomicandSocialDevelopment #InternationalSweaterVestival #WorldHistoryofDecember5 #PayalRajput #ChristopherColumbus #MajazLakhnavi #AlexandreDumas #Quotes #Motivation #Inspiration #Facts #Truth #Nature #Science #Politics #Economy #World #Business #jobs #Inflation #Uttarakhand #Rudrapur #Udhamsinghnagar #JoshMalihabadi #Nadira

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ