Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

उर्फी जावेद ने बिग बॉस 19 में जो किया उसके लोगों ने लिए खूब मजे, जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर दर्शकों की नजरें जमीं Urfi Javed's antics on Bigg Boss 19 were a hit with viewers, keeping them glued to JioHotstar and Colors TV Mumbai Entertainment



मुंबई। बेहद बोल्ड उर्फी जावेद की शो में एंट्री से बिग बॉस 19 के एपिसोड में नया ट्विस्ट आ गया। उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर रही हैं, उर्फी ने बिग बॉस के घर में कदम रखते ही माहौल पूरी तरह बदल दिया। उनके आते ही घर में हंसी-ठिठोली के साथ-साथ तकरार, सवाल-जवाब और रोमांस का भी तड़का लग गया। जियो हॉटस्टार ने शो का नया प्रोमो जारी किया, जिसमें उर्फी की एंट्री बेहद एनर्जेटिक और मस्ती भरे अंदाज से होती नजर आ रही है। वह घरवालों को दिलचस्प टास्क देती हैं। इस टास्क के तहत वह दो कंटेस्टेंट्स अमाल मलिक और तान्या मित्तल को लेकर एक सवाल पूछती हैं, इन दोनों में से किसका रिश्ता पहले टूटेगा?

घरवालों ने खुलकर अपनी राय रखी और ज्यादातर ने तान्या मित्तल का नाम लिया। इस पर तान्या थोड़ी असहज भी नजर आईं, लेकिन माहौल मजेदार बना रहा। उर्फी ने इस मौके को रोमांटिक बनाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अमाल मलिक से कहा कि वे तान्या के लिए एक रोमांटिक गाना गाएं। अमाल ने बिना हिचके क्यों दुनिया में आया हूं गाया और तान्या के साथ थिरकते भी नजर आए। तान्या शर्माने लगीं, जिसने सभी का ध्यान खींचा।

उर्फी जावेद ने भी मजाकिया अंदाज में तान्या को छेड़ते हुए पूछा, इतना क्यों शर्मा रही हो? उर्फी जावेद की मौजूदगी ने घरवालों को भी एक नए तरीके से सोचने और खुद को साबित करने का मौका दिया।

टास्क के बीच में हल्की-फुल्की नोकझोंक भी हुई, लेकिन उर्फी ने स्थिति को कंट्रोल में रखा। उर्फी ने कंटेस्टेंट्स से उनके रिश्तों, टास्क और गेम स्ट्रेटजी पर सवाल किए और यह जानने की कोशिश की कि कौन वाकई गेम खेल रहा है और कौन सिर्फ शो में टिके रहने की कोशिश कर रहा है। उनकी मौजूदगी ने दर्शकों ने भी खूब मजे लिए। सोशल मीडिया पर फैंस उर्फी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मालूम हो कि उर्फी जावेद चर्चित मीडिया पर्सनैलिटी, खूबसूरत, काफी बोल्ड टेलीविजन, फिल्म अभिनेत्री और मॉडल हैं। उर्फी अपने अनोखे फैशन सेंस और सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी के लिए जानी जाने वाली जावेद को फेमस होने के लिए फेमस भी कहा जाता है। 2025 में जीक्यू ने उन्हें 35 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयों की सूची में शामिल किया। उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर 1997 लखनऊ में हुआ था। उर्फी अभिनीत चर्चित फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 थी।

उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत सोप ओपेरा में अभिनय से की और 2021 में वूट के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 1 में आने के बाद मशहूर हो गईं। 2024 में, उन्होंने फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 में अभिनय किया और फॉलो कर लो यार नाम की एक रियलिटी सीरीज में भी काम किया। वह रियलिटी शो द ट्रेइटर्स इंडिया की विजेता भी हैं। उर्फी अपने बोल्ड, सैक्सी अंदाज से सोशल मीडिया, मनोरंजन जगत में सनसनी पैदा करती और लोगों का ध्यान आकर्षित करती रही हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 5.2 मिलियन फॉलोअर हैं।

बिग बॉस 19 को बिग बॉस: इस बार चलेगी घरवालों की सरकार नाम दिया गया है। भारतीय हिंदी रियलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस का उन्नीसवाँ सीजन है। यह 24 अगस्त 2025 से जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा है। सलमान खान सोलहवीं बार बिग बॉस शो को होस्ट कर रहे हैं।

प्रस्तुति: एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड, रुद्रपुर, उत्तराखंड व्हाट्सऐप 9411175848)

कृपया हमारी Facebook Profile https://www.facebook.com/ap.bharati.journalist देखिए, अपने सुझाव दीजिए ! धन्यवाद !

प्रेस / मीडिया विशेष - आप अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, समाचार पत्र, पत्रिका पंजीयन, सोशल मीडिया, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, कंटेंट राइटिंग इत्यादि प्रेस/मीडिया विषयक कार्यों हेतु व्हाट्सऐप 9411175848 पर संपर्क करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ