ब्रेकिंग न्यूज़

5 मई का इतिहास: 1500 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई अहम घटनाओं और प्रसिद्ध हस्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी History of May 5: Information about important events and birth and death days of famous personalities in India and the world in 1500 years

553 कॉन्स्टेंटिनोपल की दूसरी परिषद पूर्वी रूढ़िवादी चर्च और कैथोलिक चर्च दोनों द्वारा मान्यता प्राप्त पहली सात विश्वव्यापी परिषदों में से पांचवीं का गठन हुआ। इसे सेकेंड काउंसिल ऑफ कॉन्स्टेंटिनोपल कहा गया और इसका आयोजन बीजान्टिन सम्राट जस्टिनियन प्रथम ने किया जिसमें कॉन्स्टेंटिनोपल के पैट्रिआर्क यूटिचियस को अध्यक्ष बनाया गया। 5 मई से 2 जून 553 तक आयोजित इस परिषद में पूर्वी बिशप, पश्चिमी बिशप इलीरिकम बिशप और अफ्रीकी बिशप सहित कुल 152 थे लेकिन इटली से कोई नहीं था।

1215 विद्रोही सरदारों ने इंग्लैंड के राजा जॉन के प्रति अपनी निष्ठा का परित्याग करने का ऐलान किया।

1260 कुबलई खां मंगोल साम्राज्य का शासक बना। कुबलई खान मंगोल साम्राज्य का पाँचवा खागान हुआ। कुबलई खान ने 1294 तक शासन किया। वह पूर्वी एशिया में युआन वंश का संस्थापक था। उसका राज्य प्रशांत महासागर से लेकर यूराल और साइबेरिया से अफगानिस्तान तक था। यह विश्व के रहने योग्य क्षेत्रफल का करीब 20 प्रतिशत है।

1479 पंजाब के गोविंदवाल साहिब में तेज भान भल्ला और भक्त कौर के बेटे का जन्म हुआ। यह आगे चलकर सिखों का तीसरा गुरु अमरदास कहलाए।



1494 न्यू वर्ल्ड की अपनी दूसरी यात्रा के दौरान इतालवी खोजी, नाविक और यात्री क्रिस्टोफर कोलंबस ने जमैका को देखा, डिस्कवरी खाड़ी में उतरे और जमैका को स्पेनिश साम्राज्य की संपत्ति घोषित किया। जमैका एक कैरेबियाई द्वीप राष्ट्र है पहाड़ों, वर्षावनों और चट्टान-रेखांकित समुद्र तटों की एक हरा-भरा। इसके अनेक रिसॉर्ट ब्रिटिश-औपनिवेशिक वास्तुकला वाले मोंटेगो बे और डाइविंग और स्नॉर्कलिंग साइटों के लिए सुपरिचित नेग्रिल में स्थित हैं। जमैका रेगे संगीत के जन्मस्थान के रूप में प्रसिद्ध है, और इसकी राजधानी किंग्स्टन बॉब मार्ले संग्रहालय का घर है, जो प्रसिद्ध गायक को समर्पित है। जमैका क मुद्रा जमैका डॉलर है और यह उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में स्थित है। यह विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है।

1609 जापान के दक्षिणी क्यूशू में सत्सुमा डोमेन के डेम्यो (भगवान) शिमाजु तदात्सुने ने ओकिनावा में रयूक्यो साम्राज्य पर सफल आक्रमण किया।

1762 रूस और प्रशा ने सेंट पीटर्सबर्ग शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।

1809 रेशम और धागे के साथ पुआल की टोपी बुनाई की तकनीक विकसित करने के लिए पहली अमेरिकी महिला मैरी कीज को अमेरिकी पेटेंट मिला।



1818 प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक, लेखक, पत्रकार, अर्थशास्त्री और सामाजिक वैज्ञानिक, समाजवादी शासन का दर्शन देने वाले, शोषितों, वंचितों के मसीहा, पहली समाजवादी क्रांति ‘पेरिस कम्यून’ के नेता कार्ल मार्क्स का जन्म हुआ। उन्होंने द कम्युनिस्ट मेनीफेस्टो और दास कैपीटल जैसी किताबें लिख कर दुनिया में तहलका मचा दिया और दुनिया को नये तरीके से देखने का नजरिया दिया। वे विश्व इतिहास के सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्ति हुए।

1826 ग्रेनाडा, स्पेन में डोना मारिया यूजेनिया इग्नासिया अगस्टिना डी पलाफॉक्स वाई किर्कपैट्रिक का जन्म हुआ। जो टेबा की 19वीं काउंटेस, अर्डेल्स की 16वीं मार्कि्वस यूजिनी डी मोंटिजो की महारानी थीं। 30 जनवरी 1853 को नेपोलियन तृतीय से विवाह से लेकर 4 सितंबर 1870 को सम्राट के अपदस्थ होने तक फ्रांस की रानी रहीं। 28 जुलाई से 4 सितंबर 1870 तक वह फ्रांस की वास्तविक राष्ट्र प्रमुख थीं।

1835 महाद्वीपीय यूरोप में पहला रेलवे बेल्जियम के ब्रुसेल्स और मेकलेन के बीच संचालित हुआ।

1821 फ्रांस के सर्वोच्च सैन्य अधिकारी और शक्तिशाली शासन प्रमुख रहे नेपोलियन बोनापार्ट का सेंट हेलेना द्वीप पर बीमारी के कारण निधन हुआ। इसी दिन 1821 में द मैनचेस्टर गार्जियन (बाद में द गार्जियन) का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ।

1883 स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सुरेंद्र नाथ बनर्जी जेल जाने वाले पहले पत्रकार बने।

1886 मिल्वौकी, विस्कॉन्सिन, अमेरिका में आठ घंटे के कार्यदिवस के लिए मार्च कर रहे कार्यकर्ताओं पर विस्कॉन्सिन नेशनल गार्ड्समैन ने गोलीबारी की बे व्यू नरसंहार के रूप में जाना जाता है। विस्कॉन्सिन ने आठ घंटे के कार्य दिवस को लागू करने की मांग करते हुए अपने नियोक्ताओं के खिलाफ हड़ताल की। इसमें कम से कम सात लोगों की मृत्यु हो गई, जिनमें एक तेरह वर्षीय लड़का भी शामिल था। विरोध प्रदर्शन के दौरान तमाम प्रदर्शनकारी  घायल हो गए। कम से कम 7 मौतें विशिष्ट नामों फ्रैंक कुंकेल, फ्रैंक नोवार्जिक, जॉन मार्श, रॉबर्ट एर्डमैन, जोहान जज्का, मार्टिन जानकोवियाक और माइकल रुचाल्स्की की प्रमाणित हुईं।

1891 न्यूयॉर्क शहर में म्यूजिक हॉल (बाद में कार्नेगी हॉल) का भव्य उद्घाटन और पहला सार्वजनिक प्रदर्शन हुआ, जिसमें त्चिकोवस्की (रोमांटिक काल के विख्यात रूसी संगीतकार, प्योत्र इलिच त्चिकोवस्की) अतिथि कंडक्टर थे।

1903 प्रसिद्ध भारतीय अधिवक्ता, गांधीवादी नेता, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानी अविनाशलिंगम चेट्टियार का जन्म हुआ।

1911 बंगाल की स्वतंत्रता सेनानी प्रीतिलता वादेदार जन्म हुआ।

1912 स्वीडन के स्टॉकहोम में पाँचवें ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई। इसके साथ ही ओलंपिक खेलों के उद्घाटन और समापन के लिए समारोह आयोजित करने की परंपरा शुरु हुई। 1912 में  इसी दिन सोवियत कम्युनिस्ट पार्टी के बोल्शेविक अखबार प्रावदा को पहली बार रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में प्रकाशित किया गया।

1916 भारत के सातवें राष्ट्रपति हुए ज्ञानी जैल सिंह जन्म संधवां, फरीदकोट, पंजाब में हुआ।

1919 पेरिस में रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना हुई।

1922 तमिल सिनेमा की प्रथम स्वपन सुंदरी कही गई अभिनेत्री तंजावुर राधाकृष्णन राजायी यानी टीआर राजकुमारी का जन्म तंजावुर में हुआ। इसी दिन ब्रोंक्स में यांकी स्टेडियम का निर्माण शुरू हुआ। 

1926 पहली बार जर्मनी में आइंसटीन की फिल्म बैटलशिप पोटेमकिन दिखाई गई।

1929 प्रसिद्ध क्रांतिकारी अब्दुल हमीद कैसर का जन्म हुआ।

1932 जापान और चीन के मध्य शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

1934 प्रसिद्ध बांग्ला फिल्म, थिएटर एवं टेलीविजन अभिनेत्री और नृत्यांगना तथा माॅडल चित्रा सेन का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1935 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हिंदी-गुजराती साहित्यकार, कार्टूनिस्ट आबिद सुरती का जन्म हुआ।

1936 इटली के सैनिकों ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पर कब्जा किया।

1944 महात्मा गांधी को जेल से रिहा किया गया।

1949 झारखंड पार्टी की स्थापना हुई।

1951 खेलने के लिए बनाया गया पहला कंप्यूटर ब्रिटेन में प्रदर्शित किया गया।

1953 प्रथम भारतीय वित्त मंत्री आर. के. शनमुखम चेट्टी का निधन हुआ।

1954 हरियाणा के वर्तमान पूर्व मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता मनोहर लाल खट्टर का जन्म हुआ।

1956 संगीत और मनोरंजन जगत के प्रमुख कारोबारी सुपर कैसेट इंडस्ट्री और टी-सीरिज के मुखिया गुलशन कुमार दुआ का जन्म दिल्ली में हुआ।

1959 हजारों करोड़ बैंक धोखाधड़ी कर विदेश भाग जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मित्र, जिन्होंने कभी उन्हें ‘अपने मेहुल भाई’ कहा था, मेहुल चोकसी का जन्म मुंबई में हुआ।

1961 गणितज्ञ, हिंदी विश्वकोश के संपादक तथा हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य के बहुप्रतिभाशाली लेखक गोरख प्रसाद का निधन हुआ। इसी दिन अमेरिका के पहले अंतरिक्ष यात्री कमांडर ऐलन शेपर्ड अपने अंतरिक्ष यान से अटलांटिक महासागर में उतरे। उन्हें एक हेलीकाप्टर ने पानी से बाहर निकाला और शेपर्ड ने अपनी इस यात्रा को शानदार सैर करार दिया।

1963 भारत राष्ट्र समिति की नेता एवं तेलंगाना सरकार में शिक्षा मंत्री रहीं पट्टोला सबिता इंदिरा रेड्डी का जन्म मेडक में हुआ।

1970 भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज समरेश जंग का जन्म हुआ।

1973 जाने माने गीतकार, पत्रकार, रेडियो स्टोरीटेलर, लेखक नीलेश मिश्रा का जन्म हुआ।



1977 जानी मानी भारतीय चक्का फेंक खिलाड़ी यानी डिस्कस थ्रोअर और राजस्थान विधान सभा की सदस्य रहीं कृष्णा पूनिया का जन्म अग्रोहा में हुआ।

1980 लंदन स्थित ईरानी दूतावास को कुछ हमलावरों से ब्रिटिश पुलिस ने आजाद कराया गया था। इसमें कई हमलावर मारे गये।

1981 ब्रिटेन से आजादी की मांग करने वाले प्रोविजनल आयरिश रिपब्लिकन आर्मी (आईआरए) के सदस्य रॉबर्ट जेरार्ड सैंड्स की 66 दिन भूख हड़ताल करने के बाद उत्तरी आयरलैंड में एचएम जेल मृत्यु हो गई।

1984 पर्वतारोही फू दोरजी बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट फतह करने वाले पहले भारतीय बने।



1985 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगू फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल शेरिन श्रिंगार का जन्म बंगलौर में हुआ।



1986 जानी मानी माॅडल, अभिनेत्री और मनोरंजन कारोबारी विशाखा सिंह का जन्म आबु धाबी, संयुक्त अरब अमीरात में हुआ।

1988 एवरेस्ट की चोटी से पहला टेलीविजन प्रसारण किया गया।

1989 दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री राई लक्ष्मी यानी लक्ष्मी राय का जन्म हुआ।

1994 ब्रिटेन में स्थानीय चुनाव में लेबर पार्टी ने कंजरवेटिव पार्टी को हराया।

1999 रोजाने प्रोदी यूरोपीय संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बने।

2003 भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की बैठक सिलहट में शुरू हुई और इसी दिन बेल्जियम में गुय वेरहोफ्सराड के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का पतन हुआ।

2005 ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।

2006 भारत के प्रमुख फिल्म संगीत निर्देशक नौशाद अली का निधन हुआ। इसी दिन सूडान सरकार ने विद्रोही समूह सूडान लिबरेशन आर्मी के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।

2007 कैमरून के डौआला में डौआला अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद केन्या एयरवेज की उड़ान 507 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें सवार सभी 114 लोगों की मौत हो गई। यह कैमरून में सबसे घातक विमान दुर्घटना बन गई।

2008 एनटीपीसी के रिहंद सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट को लगातार तीसरे वर्ष ग्रीनटेक गोल्ड सेफ्टी अवार्ड मिला। 2008 में इसी दिन शास्त्रीय गायक, संगीतज्ञ पद्मविभूषण पं. किशन महाराज का अंतिम संस्कार हुआ। इसी दिन डिस्पोजल सीरिंज के आविष्कारक न्यूजीलैंड के कोलिन मार्डोक का निधन हुआ।

2009 पाकिस्तान की स्वात घाटी को तालिबान उग्रवादियों के कब्जे से मुक्त कराने के लिए प्रस्तावित सैन्य कार्रवाई को देखते हुए इलाके के हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

2010 आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से इसरो द्वारा विकसित नई पीढ़ी के उच्च क्षमता वाले साउंडिंग रॉकेट को परीक्षण उड़ान पर भेजा गया।। इसे देसी रॉकेटों में तब तक का सबसे भारी रॉकेट बताया गया, जिसमें एयर ब्रीथिंग तकनीक वाले स्क्रैमजेट इंजन मॉड्यूल का इस्तेमाल किया गया। 2010 में इसी दिन राजस्थान सरकार द्वारा गुर्जरों को 1 प्रतिशत आरक्षण तत्काल और 4 प्रतिशत का बैकलॉग रखने के समझौते के बाद गुर्जरों ने आंदोलन समाप्त किया। इसी दिन 2010 में सर्वोच्च न्यायालय ने संदिग्ध अपराधियों पर किए जाने वाले नारको एनालिसिस, ब्रेन मैपिंग अथवा पोलीग्राफ टेस्ट जैसी जांच को अस्वीकार कर दिया और इसे निजी स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताया। 2010 में इसी दिन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सभी कोर्सों में सेक्स वर्कर्स और उनके आश्रितों की फीस माफ करने की घोषणा की।

2010 नाइजीरियाई अकादमिक और राजनीतिज्ञ, नाइजीरिया के 13वें राष्ट्रपति उमरु मूसा यारश्अदुआ का निधन हुआ।

2011 योसेफ मेरिमोविच, इजरायली फुटबॉलर और मैनेजर तथा डाना विंटर, ब्रिटिश अभिनेत्री का निधन हुआ।

2012 प्रसिद्ध सुरेंद्रनाथ, भारतीय क्रिकेटर कार्ल जोहान बर्नाडोटे, काउंट ऑफ विस्बोर्ग, एटोस एर्को, फिनिश पत्रकार और प्रकाशक, जॉर्ज नोबेल, डच फुटबॉलर, कोच और मैनेजर एवं रॉय पदायाची, दक्षिण अफ्रीकी वकील और राजनीतिज्ञ, दक्षिण अफ्रीकी संचार मंत्री का निधन हुआ।

2013 सारा किर्श, जर्मन कवियत्रि और लेखिका तथा रॉबर्ट रेस्लर, अमेरिकी एफबीआई एजेंट और लेखक का निधन हुआ।

2014 माइकल ओटेडोला, नाइजीरियाई पत्रकार और राजनीतिज्ञ, लागोस राज्य के 9वें गवर्नर का निधन हुआ।

2015 जॉबस्ट ब्रांट, अमेरिकी साइकिल चालक, इंजीनियर और लेखक तथा हंस जानसन, डच भाषाविद्, अकादमिक और राजनीतिज्ञ का निधन हुआ।

2017 साउथ एशिया सैटेलाइट इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इसी दिन भारत के सर्वोच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश लीला सेठ का निधन हुआ।

2022 गुजरात के वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवानी को मेसहाणा की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट से तीन महीने की कैद की सजा सुनाये जाने के बाद कांग्रेस पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को अपने बयान में कहा, क्या गुजरात के अंदर दलितों की आवाज बनना, उनके अधिकार उठाना, उनके लिए न्याय का मार्च निकालना अब अपराध है? क्या दशकों से गरीब दलित की जमीन पर जिन लोगों ने कब्जा कर लिया है उसे छुड़वा कर गरीब साथियों को दोबारा जमीन दिलवाने की मांग करना अपराध है? लगता है प्रधानमन्त्री मोदी के गुजरात में अब यह अपराध हो गया है। क्योंकि बापू के गुजरात में यह अपराध नहीं हो सकता, सरदार वल्लभ भाई पटेल के गुजरात में यह कभी अपराध नहीं हो सकता। गुजरात तो न्याय की धरती है और उस न्याय की धरती पर आज जिग्नेश मेवानी को इसलिए जेल भेजा जा रहा है क्योंकि उन्होंने धनेरा में न्याय मार्च निकाले जहां पर दलितों की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा, हुक्मरान जान लें जो दिल्ली और गुजरात में बैठे हुए हैं, हम न डरेंगे, हम न झुकेंगे अगर दलित की आवाज बनना और उसके लिए न्याय मांगना अपराध है तो हम सब जिग्नेश मेवाणी के साथ यह अपराध बार-बार करेंगे। यही संविधान की मांग भी है और यही गुजरात की परिपाटी भी है।

2023 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 महामारी के वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की समाप्ति की घोषणा की। इसी दिन पटना से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष प्रसाद ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जातीय जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग है और यह हो कर रहेगा। उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि भाजपा बहुसंख्यक पिछड़ों की गणना से डरती क्यों है? लालू यादव ने आगे लिखा कि जो जातीय गणना के विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी एवं ऊंच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक व आर्थिक भेदभाव का समर्थक है। देश की जनता जातिगत जनगणना पर भाजपा की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है। इसी दिन हरियाणा के सोनीपत जिले के गांव आंवली की परवीन रानी ने इंग्लैंड के बोरहैमवुड, केनिलवर्थ में लेबर पार्टी के टिकट पर काउंसलर चुनाव में शानदार जीत हासिल कर एक बार फिर से भारत का नाम रौशन किया है। शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे यह सूचना मिली तो क्षेत्र में लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। आंवली गांव में जश्न मनाया गया। इंग्लैंड में इस पद पर पहुंचने वाली परवीन हरियाणा की पहली महिला हैं। इसी दिन रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड में 5 मई को इंटरार्क बिल्डिंग प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल पंतनगर एवं किच्छा के प्रबंधन द्वारा कंपनी में कार्यरत 32 मजदूरों को गैरकानूनी रूप से उत्तराखंड राज्य से बाहर ट्रांसफर करने, गेटबंदी करने और प्रशासन की मध्यस्थता में हुए समझौते को लागू न करने के विरोध में मजदूर संगठनों ने 7 मई को विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है इस आयोजन में सहयोग के लिए इंटरार्क मजदूर संगठन ने सभी श्रमिक संगठनों, जन संगठनों, किसान संगठनों और इन्साफपसंद लोगों से अपील है कि वे मार्च में शामिल होकर न्याय दिलाने में सहभागी बनें।


नमस्ते जी ! 

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#MayDay #InternationalWorkers'Day #InternationalHarryPotterDay #WorldTunaDay #InternationalSunDay #WorldPressFreedomDay #WorldGiveDay #StarWarsDay #worldhistoryofmay5 #InternationalDayoftheMidwife

I Love INDIA & The World !


History of May 5: Information about important events and birth and death days of famous personalities in India and the world in 1500 years.

553 The Second Council of Constantinople formed the fifth of the first seven ecumenical councils recognized by both the Eastern Orthodox Church and the Catholic Church. It was called the Second Council of Constantinople and was organized by the Byzantine Emperor Justinian I, with Patriarch Eutychius of Constantinople as president. The council, held from 5 May to 2 June 553, had a total of 152 attendees, including Eastern bishops, Western bishops, the Illyricum bishops and African bishops but none from Italy.

1215 The rebel chieftains announced their abandonment of their allegiance to King John of England.

1260 Kublai Khan became the ruler of the Mongol Empire. Kublai Khan became the fifth Khagan of the Mongol Empire. Kublai Khan ruled until 1294. He was the founder of the Yuan dynasty in East Asia. His kingdom extended from the Pacific Ocean to the Urals and from Siberia to Afghanistan. This is about 20 percent of the world's habitable area.

1479 Born in Govindwal Sahib, Punjab, son of Tej Bhan Bhalla and Bhakta Kaur. He would later be called Amardas, the third Guru of the Sikhs.

1494 Italian explorer, sailor and traveler Christopher Columbus, during his second voyage to the New World, sighted Jamaica, landed at Discovery Bay, and declared Jamaica the property of the Spanish Empire. Jamaica is a Caribbean island nation a lush expanse of mountains, rainforests and cliff-lined beaches. Many of its resorts are located in Montego Bay, home to British-colonial architecture, and Negril, known for its diving and snorkeling sites. Jamaica is famous as the birthplace of reggae music, and its capital Kingston is home to the Bob Marley Museum, dedicated to the famous singer. The currency of Jamaica is the Jamaican dollar and it is located in the continent of North America. This is a world famous tourist destination.

1609 Shimazu Tadatsune, daimyō (lord) of Satsuma Domain in southern Kyushu, Japan, successfully invades the Ryukyu Kingdom in Okinawa.

1762 Russia and Prussia signed the St. Petersburg Peace Agreement.

1809 Mary Keyes, the first American woman, receives a US patent for developing the technique of weaving straw hats with silk and thread.

1818 Karl Marx, the famous German philosopher, writer, journalist, economist and social scientist, the giver of the philosophy of socialist rule, the messiah of the exploited and the deprived, the leader of the first socialist revolution 'Paris Commune', was born. He created a stir in the world by writing books like The Communist Manifesto and Das Kapital and gave a new way of looking at the world. He was the most influential person in world history.

1826 Dona Maria Eugenia Ignacia Agustina de Palafox y Kirkpatrick is born in Granada, Spain. Who was the queen of Eugenie de Montijo, 19th Countess of Teba, 16th Marquis of Ardales. She was Queen of France from her marriage to Napoleon III on January 30, 1853, until his overthrow on September 4, 1870. From 28 July to 4 September 1870, she was the de facto head of state of France.

1835 The first railway in continental Europe operated between Brussels and Mechelen, Belgium.

1821 Napoleon Bonaparte, France's supreme military officer and powerful head of government, died due to illness on the island of St. Helena. On this day in 1821, the first edition of The Manchester Guardian (later The Guardian) was published.

Surendra Nath Banerjee became the first journalist to go to jail during the 1883 independence movement.

1886 Wisconsin National Guardsmen open fire on workers marching for an eight-hour workday in Milwaukee, Wisconsin, US, in what is known as the Bay View Massacre. Wisconsin strikes against its employers demanding enforcement of the eight-hour work day. At least seven people died, including a thirteen-year-old boy. Many protesters were injured during the protest. At least 7 deaths were confirmed with the specific names Frank Kunkel, Frank Novarczyk, John Marsh, Robert Erdman, Johann Jajka, Martin Jankowiak and Michael Ruchalski.

1891 The grand opening and first public performance of Music Hall (later Carnegie Hall) takes place in New York City, with Tchaikovsky (the noted Russian composer of the Romantic period, Pyotr Ilyich Tchaikovsky) as guest conductor.

1903 Avinashalingam Chettiar, famous Indian lawyer, Gandhian leader, politician and freedom fighter, was born.

1911 Pritilata Vadedar, Bengali freedom fighter, was born.

1912 The fifth Olympic Games begin in Stockholm, Sweden. With this, the tradition of organizing ceremonies for the opening and closing of the Olympic Games began. 1912 On this day, the Soviet Communist Party's Bolshevik newspaper Pravda was first published in St. Petersburg, Russia.

1916 Giani Zail Singh, the seventh President of India, was born in Sandhwan, Faridkot, Punjab.

1919 Red Cross Society was established in Paris.

1922 Thanjavur Radhakrishnan Rajayi i.e. TR Rajkumari, the actress who is considered the first dream beauty of Tamil cinema, was born in Thanjavur. On this day, construction of Yankee Stadium began in the Bronx.

1926 Einstein's film Battleship Potemkin was shown for the first time in Germany.

1929 Famous revolutionary Abdul Hamid Qaiser was born.

1932 Peace agreement signed between Japan and China.

1934 Chitra Sen, famous Bengali film, theater and television actress, dancer and model, was born in Calcutta.

1935 National award-winning Hindi-Gujarati litterateur and cartoonist Abid Surti was born.

1936 Italian troops captured Addis Ababa, the capital of Ethiopia.

1944 Mahatma Gandhi was released from jail.

1949 Jharkhand Party was established.

1951 The first computer designed for gaming is demonstrated in Britain.

1953 First Indian Finance Minister R. Of. Shanmukham Chetty passed away.

1954 Manohar Lal Khattar, current former Chief Minister of Haryana and leader of Bharatiya Janata Party, was born.

1956 Gulshan Kumar Dua, a prominent businessman in the music and entertainment world, head of Super Cassette Industry and T-Series, was born in Delhi.

1959 Mehul Choksi, a friend of Prime Minister Narendra Modi, who had fled abroad after committing a bank fraud worth thousands of crores, and who once called him 'his Mehul Bhai', was born in Mumbai.

1961 Gorakh Prasad, mathematician, editor of Hindi encyclopedia and multi-talented writer of scientific literature in Hindi, passed away. On this day, America's first astronaut Commander Alan Shepard landed in the Atlantic Ocean from his spacecraft. They were pulled out of the water by a helicopter and Shepard described the trip as a wonderful trip.

1963 Pattola Sabita Indira Reddy, leader of Bharat Rashtra Samithi and education minister in Telangana government, was born in Medak.

1970 India's famous shooter Samaresh Jung was born.

1973 Well-known lyricist, journalist, radio storyteller, writer Nilesh Mishra was born.

1977 Krishna Poonia, a well-known Indian discus thrower and member of the Rajasthan Legislative Assembly, was born in Agroha.

1980 The Iranian Embassy in London was liberated by British police from some attackers. Many attackers were killed in this.

1981 Robert Gerard Sands, a member of the Provisional Irish Republican Army (IRA) seeking independence from Britain, dies in HM Prison in Northern Ireland after a 66-day hunger strike.

1984 Mountaineer Phu Dorji became the first Indian to climb Everest without oxygen.

1985 Well-known, beautiful, bold Kannada, Tamil, Malayalam, Telugu film actress and model Sherin Shringar was born in Bangalore.

1986 Vishakha Singh, a well-known model, actress and entertainer, was born in Abu Dhabi, United Arab Emirates.

1988 The first television broadcast from the summit of Everest is made.

1989 Popular actress of South Indian cinema Rai Lakshmi i.e. Lakshmi Rai was born.

1994 The Labor Party defeated the Conservative Party in the local elections in Britain.

1999 Rosane Prodi becomes executive president of the European Union.

2003 India-Bangladesh Joint Rivers Commission meeting begins in Sylhet and on the same day the coalition government led by Guy Verhofstadt in Belgium collapses.

2005 Labor Party leader Tony Blair becomes Prime Minister for the third time in Britain.

2006 Naushad Ali, India's leading film music director, passed away. On the same day, the Sudanese government signed an agreement with the rebel group Sudan Liberation Army.

2007 Kenya Airways Flight 507 crashes after taking off from Douala International Airport in Douala, Cameroon, killing all 114 on board. It became the deadliest plane crash in Cameroon.

2008 NTPC's Rihand Super Thermal Power Project received the Greentech Gold Safety Award for the third consecutive year. On this day in 2008, the funeral of classical singer and musician Padmavibhushan Pt. Kishan Maharaj took place. On this day, New Zealand's Colin Murdoch, the inventor of disposable syringes, passed away.

2009 Thousands of people in the area were evacuated to safe places in view of the proposed military action to liberate Pakistan's Swat Valley from the occupation of Taliban militants.

2010 The new generation high capacity sounding rocket developed by ISRO was sent on a test flight from Sri Harikota Space Centre, Andhra Pradesh. It was said to be the heaviest rocket among the indigenous rockets till then, in which scramjet engine module with air breathing technology was used. On this day in 2010, the Gujjars ended their agitation after the Rajasthan government agreed to give 1 percent immediate reservation to the Gujjars and keep a backlog of 4 percent. On the same day in 2010, the Supreme Court rejected investigations like narco analysis, brain mapping or polygraph test on suspected criminals and called it a violation of the fundamental right to personal liberty. On this day in 2010, Indira Gandhi National Open University (IGNOU) announced fee waiver for sex workers and their dependents in all courses.

2010 Umaru Musa Yars'Adua, Nigerian academic and politician, 13th President of Nigeria, dies.

2011 Yosef Merimovich, Israeli footballer and manager, and Dana Winter, British actress, died.

2012 Famous Surendranath, Indian cricketer Carl Johan Bernadotte, Count of Wisborg, Atos Erko, Finnish journalist and publisher, George Nobel, Dutch footballer, coach and manager and Roy Padayachi, South African lawyer and politician, South African Minister of Communications passed away.

2013 Sara Kirsch, German poet and author, and Robert Ressler, American FBI agent and author, died.

2014 Michael Otedola, Nigerian journalist and politician, 9th Governor of Lagos State, dies.

2015 Jobst Brandt, American cyclist, engineer and author, and Hans Jansen, Dutch linguist, academic and politician, died.

2017 South Asia Satellite ISRO successfully launched. On this day, the first woman judge of the Supreme Court of India, Leila Seth, passed away.

2022 After Jignesh Mevani, MLA from Vadgam, Gujarat, was sentenced to three months imprisonment by a magistrate court in Meshana, Congress party leader Randeep Singh Surjewala said in his statement on Thursday, Is becoming the voice of Dalits within Gujarat, their rights? Is it now a crime to pick up, take out a march for justice for them? Is it a crime to demand the release of the people who have encroached on the land of poor Dalits for decades and to get the land back to the poor friends? It seems this has now become a crime in Prime Minister Modi's Gujarat. Because this crime could never have happened in Bapu's Gujarat, this crime could never have happened in Sardar Vallabhbhai Patel's Gujarat. Gujarat is the land of justice and in that land of justice, today Jignesh Mevani is being sent to jail because he took out justice march in Dhanera where the land of Dalits is being encroached upon. Congress leader Surjewala warned the Bharatiya Janata Party and said, let the rulers know who are sitting in Delhi and Gujarat, we will not be afraid, we will not bow down. If it is a crime to become the voice of Dalit and demand justice for him, then we all will join hands with Jignesh Mevani. And will commit this crime again and again. This is the demand of the Constitution and this is also the tradition of Gujarat.

2023 The World Health Organization declares the end of the global health emergency of the COVID-19 pandemic. On the same day, Rashtriya Janata Dal President from Patna, Prasad, while targeting BJP on Friday, tweeted from his Twitter account that caste census is the demand of the majority of the people and it will happen. He questioned why BJP is afraid of counting the majority backward classes? Lalu Yadav further wrote that the one who is against caste census is against equality, humanity, equality and is a supporter of high-low, poverty, unemployment, backwardness, social and economic discrimination. The people of the country have understood the devious tactics and cunningness of the BJP on the caste census. On the same day, Parveen Rani of village Aanwali in Sonipat district of Haryana has once again brought glory to India by winning the councilor election on Labor Party ticket in Borehamwood, Kenilworth, England. When this information was received around 9 am on Friday morning, there was a wave of happiness among the people in the area. Celebration was held in Aanwali village. Parveen is the first woman from Haryana to reach this post in England. On the same day, on May 5, in Rudrapur (Udham Singh Nagar), Uttarakhand, the management of Interarch Building Products Pvt. Ltd. Sidcul Pantnagar and Kichha signed an agreement to illegally transfer 32 laborers working in the company out of the state of Uttarakhand, closed the gate and brokered the administration. In protest against the non-implementation of the Act, labor organizations have announced to take out a protest march on May 7. For cooperation in this event, Interarch Labor Organization has appealed to all labor organizations, people's organizations, farmer organizations and justice-loving people to join the march. Become a partner in providing justice.

No comments

Thank you for your valuable feedback