ब्रेकिंग न्यूज़

जावेद अख्तर बोले, मुझे प्रेरणादायक वक्तव्य देना पसंद नहीं, जो युवा सोच सकते हैं, मैं नहीं सोच सकता, युवाओं को ही तय करने दें Javed Akhtar said in Nehru Yuva Kendra Mumbai I do not like to give inspirational statements, whatever the youth can think, I cannot think, let the youth decide



मुंबई। सौ में सत्तर आदमी जब इस हाल में नासाद हैं, दिल पे रख के हाथ कहिए मुल्क क्या आजाद है, यह नई पीढ़ी पे मवनी है वही जजमेंट दे, फलसफा गांधी का मौजू या कि नक्सलवाद है, किसी शायर ने कभी यह नज्म लिखी थी। फिल्मी दुनिया की नामी हस्ती जावेद अख्तर भी मानते हैं कि युवा तय करें कि उन्हें क्या सही लगता है। सरकारें और समाज बातें तो युवाओं को आगे बढ़ाने की करते हैं लेकिन फिर उस पर अपनी मर्जी थोपते हैं। शायद अख्तर ऐसा नहीं सोचते। नेहरू केंद्र में मुंबई कला मेले के उद्घाटन समारोह में शायर और गीतकार जावेद अख्तर ने कहा कि उन्हें कई कार्यक्रमों की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया जाता है, लेकिन उन्हें वहां प्रेरणादायक वक्तव्य देना बिल्कुल पसंद नहीं है। मीडिया से बातचीत करते हुए गीतकार ने कहा, मुझे वास्तव में प्रेरणादायक स्पीच देना पसंद नहीं है। ये बहुत ही संरक्षण देने वाली चीजें हैं। मुझे वास्तव में ऐसा करना पसंद नहीं है, मेरे मन में युवाओं के लिए बहुत सम्मान है।

जावेद अख्तर ने कहा कि मुझे लगता है कि वे अपने तरीके ढूंढ रहे हैं। वे वह सोचेंगे जो मैं नहीं सोच सकता, वे वह देखेंगे जो मैं नहीं देख सकता। उनकी आंखें एक चित्रकार की तरह हैं, वे आपको दिखाते हैं कि आपने क्या खो दिया। मीडिया ने जब अख्तर से मेले में सबसे अच्छी कलाकृति के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, आप यह नहीं कह सकते कि यह कलाकृति सबसे अच्छी है। अलग-अलग कलाकार होते हैं, जिनका सौंदर्यशास्त्र अलग होता है, संवेदनाएं अलग होती है और समझ अलग होती है।

मुखर शायर और वक्ता अख्तर ने कहा कि लेकिन, मैं आपको बता सकता हूं कि ऐसे बहुत से लोग हैं, उनमें से कुछ लोग असाधारण रूप से अच्छे हैं। जीवन के हर क्षेत्र में ऐसा ही है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो काम करते हैं, कुछ अच्छे हैं, कुछ सचमुच अच्छे हैं और कुछ सीख रहे हैं। कलाकार से चित्रकार बनीं सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी मुंबई कला मेले के उद्घाटन दिवस पर अपनी पेंटिंग का प्रदर्शन किया।


नमस्ते जी ! 

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#MayDay #InternationalWorkers'Day #InternationalHarryPotterDay #WorldTunaDay #InternationalSunDay #WorldPressFreedomDay #worldhistoryofmay4 #WorldGiveDay #StarWarsDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback