30 मई का इतिहास: 2000 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी History of May 30: Information about important events that happened in India and the world in 2000 years and birth and death days of famous people
70 टाइटस और उसके रोमन सैनिकों ने यरूशलेम की दूसरी दीवार तोड़ दी। रोमनों ने पंद्रह किलोमीटर के भीतर सभी पेड़ों को काटकर एक घेरा बनाकर नगर की मजबूत घेराबंदी की।
1381 इंग्लैंड के एसेक्स में किसान विद्रोह शुरु हुआ।
1416 कोन्स्टैंज, बिशपिक ऑफ कॉन्स्टेंस पवित्र रोमन साम्राज्य में चेक विद्वान दार्शनिक और धर्मशास्त्री जेरोम ऑफ प्राग को कॉन्स्टेंस सम्राट सिगिस्मंड की परिषद में विधर्मी करार देकर जीवित जला कर मार डाला गया।
1423 लिंज के पास प्यूरबाक, ऑस्ट्रिया की डची, पवित्र रोमन साम्राज्य में जॉर्ज वॉन प्यूरबाक का जन्म हुआ। प्यूरबाक प्रमुख, विख्यात ऑस्ट्रियाई खगोलशास्त्री, कवि, गणितज्ञ और उपकरण निर्माता थे, जिन्हें थियोरिका नोवे प्लेनेटारम में टॉलेमिक खगोल विज्ञान की सुव्यवस्थित प्रस्तुति के लिए जाना जाता है। प्यूरबाक ने पुनर्जागरण और उसके बाद यूरोपीय लोगों के लिए खगोल विज्ञान, गणित और साहित्य को सरल और सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
1431 अंग्रेजों से फ्रांस की रक्षा करने वाली वीरांगना जॉन ऑफ आर्क को धर्मविरोधी होने का आरोप लगाकर मौत की सजा दे दी गई। उसके साथ घोर अन्याय, अपमान किया गया और जिंदा जलाकर अधजला शव सीन नदी में फेंक दिया गया। इससे फ्रांस में व्यापक विद्रोह फैला और बाद में जोन ऑफ आर्क पर लगाए गये आरोपों का पुनर्परीक्षण किया गया कि उस पर लगाए गये सभी आरोप मिथ्या और राजनीति से प्रेरित थे। जोन ऑफ आर्क को बाद में महान संत, नारी सशक्तिकरण की प्रतीक और बहुत से सम्मान प्रदान किये गये।
1498 इतालवी खोजी और नाविक क्रिस्टोफर कोलंबस तीसरी बार 6 जहाजों के साथ अमेरिका की यात्रा पर निकले। मालूम हो कि कोलंबस ने 1492 में अमेरिका खोजा था। बाद के सालों में अमेरिका के मूल निवासियांे का बड़े पैमाने पर कत्लेआम किया गया क्योंकि अमेरिका में काफी कीमती प्राकृतिक संपदा थी। अमेरिका की खोज और वहां काफी माल होने की जानकारी होने पर यूरोप के देश आपसी लड़ाइयां बंद कर अमेरिका को लूटने में लग गये। कोलंबस की पहली ही अमेरिका यात्रा के समय 3 रेड इंडियन पकड़कर ले जाए गये थे, उनके पैरों में बेड़ियां डालकर कोलंबस की उपलब्धि का जुलूस स्पेन में निकाला गया जिसमें प्रमाण के रूप में बेड़ी जकड़े रेड इंडियंस जूलूस में शामिल किया गया। बाद में बेड़ी जकड़े इन रेड इंडियंस की आकृति स्पेन की महारानी के राजमुकुट में दर्शाई गई। करीब 500 साल अमेरिका ब्रिटेन का गुलाम रहा। अमेरिका के अनेक हिस्सों में फ्रांस, स्पेन और कई अन्य देशों का भी कब्जा रहा।
1539 स्पेन के खोजी हर्नांडो डी सोटो ने अमेरिका की धरती पर फ्लोरिडा की खोज की।
1593 विख्यात अंग्रेजी नाटककार, कवि और अनुवादक क्रिस्टोफर मार्लो की इनग्राम फ्रेजर ने डिप्टफोर्ड, केंट, इंग्लैंड में हत्या कर दी।
1606 सिखों के पांचवें गुरू अर्जन देव का निधन हुआ।
1631 पहला फ्रांसीसी समाचार पत्र गजेट डी फ्रांस का प्रकाशन। फ्रेंच उच्चारण ला गजेट वास्तव में गजेट डी फ्रांस, फ्रांस में प्रकाशित होने वाली पहली साप्ताहिक पत्रिका की स्थापना थियोफ्रेस्ट रेनॉडॉट ने की।
1646 स्पेन और नीदरलैंड ने युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1778 महान फ्रांसीसी दार्शनिक और लेखक वॉल्तेयर का निधन 30 मई 1778 को हुआ। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अथक संघर्ष करने वाले वॉल्तेयर ने कहा था, सरकार के गलत होने पर सही ठहराना खतरनाक है। उनका एक और विचार है, मूर्खों को उन बेड़ियों से आजाद करा पाना बेहद कठिन है, जिसकी वे इज्जत करते हैं। वॉल्तेयर को सबसे ज्यादा उनके इस वक्तव्य के लिए उद्धृत किया जाता है, हो सकता है मैं आपकी कही बातों से सहमत न रहूं, मगर मैं जीवन भर आपकी इस असहमति का सम्मान करुंगा।
1815 ईस्ट इंडियामैन अर्निस्टन जहाज (वर्तमान दक्षिण अफ्रीका) केप अगुलहास के पास वेनहुइस्क्रांस में आए तूफान के दौरान तबाह हो गया, जिसमें 372 लोगों की जान चली गई। अर्निस्टन एक ईस्ट इंडियामैन था जिसने ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी (ईआईसी) के लिए आठ यात्राएँ कीं। उसमें सवार केवल छह लोग ही बच पाए थे। अर्निस्टन को सैन्य जहाज के रूप में किराए पर लिया गया था और वह कैंडियन युद्धों से घायल सैनिकों को वापस लाने के लिए सीलोन से इंग्लैंड की यात्रा पर जा रहा था।
1826 भारत में पत्रकारिता दिवस 30 मई को मनाया जाता है। यह भारत के पहले हिंदी के अखबार के निकलने से संबंधित है। हालांकि अखबार इससे पहले भी छप रहे थे। जनवरी 1780 में इंग्लैंड से आए अंग्रेज जेम्स आगस्टस हिकी ने पहला भारतीय अखबार बंगाल गजट प्रकाशित किया था। यह अंग्रेज अफसरों की काली करतूतों को उजागर करता था। ब्रिटिश अंग्रेज सरकार ने हिकी को भी बहुत प्रताड़ित किया। ये भारत के साथ ही एशियाई उपमहाद्वीप का किसी भी भाषा का पहला समाचार पत्र था। 30 मई 1826 को हिंदी भाषा का पहला समाचार पत्र उदंत मार्तंड (यानी उगता सूरज) कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था। 8 पेज का ये अखबार हर मंगलवार को निकलता था। कानपुर में जन्मे और पेशे से वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल इसके संपादक थे। उदंत मार्तंड ईस्ट इंडिया कंपनी की दमनकारी नीतियों के खिलाफ मुखर होकर लिखता था। इस वजह से अखबार कंपनी सरकार की आंखों में खटकने लगा और सरकार ने अखबार के प्रकाशन में कानूनी अड़ंगे लगाना शुरू कर दिए। कंपनी सरकार ने मिशनरियों के पत्र को तो डाक वगैरह की सुविधा दे रखी थी, लेकिन उदंत मार्तंड को यह सुविधा नहीं मिली। तमाम आर्थिक और कानूनी उल्झनों के बाद 19 दिसंबर 1827 को केवल 19 महीनों के बाद ही अखबार को बंद करना पड़ा। आज 2023 में भारत में मेनस्ट्रीम मीडिया का 99 प्रतिशत हिस्सा सत्ता का गुलाम है, उसके फासीवादी एजेंडे का घोर समर्थक और वाहक और है। सत्ता, व्यवस्था से असहमति रखने वाले पत्रकारों, लेखकों, आलोचकों, स्वतंत्र विचारकों को तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है। प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 150वें स्थान पर है, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भी खराब हालत में। मोदी राज के करीब 10 सालों में अभिव्यक्ति और प्रेस की आजादी को काफी हद तक खत्म किया गया है।
1842 जॉन फ्रांसिस ने रानी विक्टोरिया की हत्या का प्रयास किया जब वह प्रिंस अल्बर्ट के साथ लंदन में कॉन्स्टिट्यूशन हिल से नीचे जा रही थीं।
1883 न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज पर भगदड़ में 12 लोगों की मौत हुई। भगदड़ की वजह ब्रिज टूटने की अफवाह थी।
1867 उत्तर प्रदेश के देवबंद में मुस्लिमों के एक धड़े के धर्मगुरु द्वारा इस्लामिक धार्मिक निकाय दार-उल-उलूम की स्थापना की गई। आपको आमतौर पर दो में से कोई एक मुस्लिम मिलेंगे देवबंदी या बरेलवी। मुहम्मद कासिम नानोटवी ने दारुल उलूम की स्थापना की। वह एक इस्लामी विद्वान थे और उत्कृष्टता के केंद्र की स्थापना के लिए जिम्मेदार मुख्य व्यक्ति जहां इस्लाम की सच्ची शिक्षा दी जाती है। दारुल उलूम एक अरबी शब्द है जिसका शाब्दिक अर्थ है ज्ञान का घर।
1889 पेरिस फैशन शो में फ्रांस की हर्मिनी केडल ने आधुनिक ब्रा पेश की। इसके पहले महिलाएं कोर्सेट पहनती थीं। कोर्सेट में नरम लकड़ी के टुकड़े का इस्तेमाल किया जाता था, जिसे पीछे कमर पर कई सारी डोरियों से बांधा जाता था। केडल ने कोर्सेट को दो पीस में बांट दिया और इस तरह मॉडर्न ब्रा की शुरुआत हुई। 1914 में न्यूयॉर्क की मेरी फेल्पस ने 2 रुमाल और 1 रिबन की मदद से ब्रा बनाई। उन्होंने इसका पेटेंट भी हासिल किया और इसे बैकलेस ब्रा कहा गया। ये हल्की, नरम और ज्यादा आरामदायक थी। उसके बाद जरूरतों के मुताबिक ब्रा में कई बदलाव होते गए।
1896 तीस मई को ही इतिहास की पहली सड़क दुर्घटना हुई थी। न्यूयॉर्क के हेनरी वेल्स की कार गाड़ी बेकाबू होकर और सामने से आ रही एबलिंग थॉमस की साइकिल से जा टकराई। इस टक्कर से थॉमस का पैर फ्रैक्चर हो गया।
1919 जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में रबींद्रनाथ टैगोर ने ब्रिटिश सरकार द्वारा दी गई नाइटहुड की उपाधि लौटा दी।
1920 ब्रिटिश भारत में प्रमुख बंगाली लेखक और समाज सुधारक मिर्जा मुहम्मद यूसुफ अली का निधन हुआ।
1922 अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को समर्पित लिंकन स्मारक डिस्ट्रिक्ट आॅफ कोलंबिया वॉशिंगटन (डीसी) में लोकार्पित किया गया। अमेरिका से गुलामी खत्म करने से खफा लोगों मंे से एक जाॅन वाइक्स बूथ ने रात में एक थिएटर में नाटक देख रहे लिंकन को 14 अप्रैल 1865 को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
1925 घटना में शंघाई में ब्रिटिश पुलिस ने काम की बेहतर स्थितियों की मांग कर रहे 12 श्रमिकों की गोली मार कर हत्या कर दी जिस चीन में राष्ट्रव्यापी हड़ताल और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।
1935 भारत के प्रख्यात सितार वादक देबू चौधरी का जन्म हुआ।
1955 एनएम जोशी (नारायण मल्हार जोशी जन्म 5 जून, 1879) भारत में कर्मचारी संगठन या ट्रेड यूनियन आंदोलन के जन्मदाता का निधन 30 मई, 1955 को हुआ। उन्होंने 1920 में अखिल भारतीय ट्रेड युनियन कांग्रेस की स्थाना की और 1929 तक उसके सचिव रहे। कांग्रेस में साम्यवादियों के प्रभाव के कारण उन्होंने कांग्रेस छोड़कर ट्रेड यूनियन परिसंघ नामक एक नया संगठन बनाया था। वे केंद्रीय विधानसभा, दिल्ली के निर्वाचित सदस्य भी रहे थे। इसी दिन 1955 में जाने माने फिल्म अभिनेता, हास्य कलाकार, फिल्म निर्माता परेश रावल का जन्म हुआ।
1968 सेंट-जीन-डी-लूज, फ्रांस में जकारियास मौसावी का जन्म हुआ जो उग्रवादी संगठन अल-कायदा का फ्रांसीसी सदस्य, 9/11 हमलों के हिस्से के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिकों को मारने की साजिश रचने के लिए अमेरिकी संघीय अदालत में दोषी ठहराया। वह फ्लोरेंस, कोलोराडो में संघीय एडीएक्स सुपरमैक्स जेल में पैरोल की सुविधा के बिना आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। मौसावी 11 सितंबर के हमलों के सिलसिले में अमेरिकी अदालत में दोषी ठहराए जाने वाला एकमात्र व्यक्ति है। न्यूयॉर्क शहर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की इमारत 11 सितंबर 2001 को दो हवाई जहाज टकराकर ध्वस्त कर दी गई थी। विमानों और इमारत में सैकड़ों लो मारे गये थे।
1981 बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान और उनके 8 सहयोगियों की हत्या उन्हीं के सैनिकों ने कर दी। इसके बाद देश में आपातकाल लगा दिया गया।
1985 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड बाॅलीवुड फिल्म अभिनेत्री और माॅडल जेनिफर विंगेट का जन्म बंबई में हुआ। 1985 में इसी दिन बाॅलीवुड की जानी मानी, खूबसूरत और बोल्ड फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल कीर्ति कुल्हरी का झुंझुनू, राजस्थान में जन्म हुआ।
1987 गोवा को राज्य का दर्जा मिला। गोवा भारत का 26वां राज्य बना।
1989 कांग्रेस के प्रमुख नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीर बहादुर सिंह का निधन हुआ। 1989 में इसी दिन तियानमेन छात्र प्रदर्शनकारियों ने तियानमेन स्क्वायर में 10 मीटर ऊंची लोकतंत्र की देवी प्रतिमा का अनावरण किया गया।
1996 तिब्बत के 6 वर्षीय बालक गेधुन चोकी नाइया को नया पंचेन लामा चुना गया।
1998 पाकिस्तान ने एक और यानी छठा परमाणु परीक्षण किया। इसी दिन अफगानिस्तान में आए बहुत विनाशकारी भूकंप से 5000 से अधिक लोग मरे।
2000 सुप्रसिद्ध आलोचक, निबंधकार, विचारक एवं कवि रामविलास शर्मा का निधन हुआ।
2003 नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री लोकेंद्र बहादुर चंद ने इस्तीफा दिया। 2003 में इसी दिन डेपायिन नरसंहार में बर्मा में सरकार प्रायोजित भीड़ ने नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी से जुड़े कम से कम 70 लोगों की हत्या कर दी गई। आंग सान सू की घटनास्थल से भाग गईं, लेकिन जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
2004 सऊदी अरब में बंधक संकट समाप्त हुआ, लेकिन दो भारतीयों सहित 22 की हत्या कर दी गई।
2007 अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक दिवस पर 107 शांति रक्षक पुरस्कृत किए गये।
2008 अफगानिस्तान में एक जिले पर तालिबान ने कब्जा किया। 2008 में इसी दिन सुजाना मेटल प्रोडक्ट लि. ने विशाखापट्टनम में 180 करोड़ रुपये की लागत से तीन स्टील इकाईयों का अधिग्रहण किया।
2011 न्यूयॉर्क शहर में रोजलिन सुस्मान यालो का निधन हुआ। रोजलिन सुस्मान यालो जानी मानी अमेरिकी चिकित्सा भौतिक विज्ञानी और रेडियोइम्यूनोसे तकनीक के विकास के लिए 1977 के फिजियोलॉजी या मेडिसिन में नोबेल पुरस्कार की सह-विजेता (रोजर गुइलेमिन और एंड्रयू स्काली के साथ) थीं।
2012 भारत के विश्वनाथन आनंद पांचवीं बार विश्व शतरंज चैंपियन बने। इसी दिन लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति चार्ल्स टेलर को सियरा लिओन के गृह युद्ध में किए गए अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए दोषी ठहराते हुए 50 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई गई।
2013 बंगाली फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता ऋतुपर्णो घोष का निधन हुआ। 2013 में इसी दिन नाइजीरिया ने समलैंगिक विवाह को प्रतिबंधित करने वाला कानून पारित किया।
2015 इंग्लिश बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
2019 नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
2020 क्रू ड्रैगन डेमो-2 कैनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ। 2011 के बाद से संयुक्त राज्य अमेरिका से लॉन्च होने वाला पहला चालक दल वाला अंतरिक्ष यान बन गया और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पहली वाणिज्यिक उड़ान थी।
विशेष - इंटरनेशनल हग योर कैट डे 30 मई को मनाया जाता है जो मनुष्य द्वारा शौकिया तौर पर मुख्य रूप से पाले जाने वाले जानवर बिल्ली के प्रति प्यार के लिए है।
History of May 30: Information about important events that happened in India and the world in 2000 years and birth and death days of famous people
70 Titus and his Roman soldiers broke the second wall of Jerusalem. The Romans made a strong siege of the city by cutting down all the trees within fifteen kilometers and forming a circle.
1381 Peasant revolt started in Essex, England.
1416 In Konstanz, Bishopric of Constance, Holy Roman Empire, Czech scholar philosopher and theologian Jerome of Prague was declared a heretic in the Council of Constance Emperor Sigismund and was burned alive.
1423 Georg von Peuerbach was born in Peuerbach, Duchy of Austria, Holy Roman Empire, near Linz. Peuerbach was a prominent, renowned Austrian astronomer, poet, mathematician and instrument maker, known for his systematic presentation of Ptolemaic astronomy in Theorica Novae Planetarum. Purebach played an important role in making astronomy, mathematics and literature simple and accessible to Europeans during the Renaissance and thereafter.
1431 The heroic Joan of Arc, who protected France from the British, was sentenced to death on the charge of being a heretic. She was subjected to grave injustice, humiliation and was burnt alive and her half-burnt body was thrown into the Seine River. This led to widespread rebellion in France and later the charges against Joan of Arc were re-examined and it was found that all the charges against her were false and politically motivated. Joan of Arc was later declared a great saint, a symbol of women empowerment and was given many honours.
1498 Italian explorer and navigator Christopher Columbus set out on a journey to America for the third time with 6 ships. It is known that Columbus discovered America in 1492. In the following years, the natives of America were massacred on a large scale because America had very valuable natural wealth. After the discovery of America and knowing that there were a lot of goods there, the countries of Europe stopped fighting among themselves and started looting America. During Columbus's first visit to America, 3 Red Indians were captured and taken away. They were shackled and a procession was taken out in Spain to celebrate Columbus' achievement. The shackled Red Indians were included in the procession as proof. Later, the figure of these shackled Red Indians was depicted in the crown of the Queen of Spain. America remained a slave of Britain for about 500 years. Many parts of America were also occupied by France, Spain and many other countries.
1539 Spanish explorer Hernando de Soto discovered Florida on American soil.
1593 Famous English playwright, poet and translator Christopher Marlow was murdered by Ingram Fraser in Deptford, Kent, England.
1606 Fifth Sikh Guru Arjan Dev died.
1631 Publication of the first French newspaper Gazette de France. French pronunciation La Gazette is actually Gazette de France, the first weekly magazine published in France was founded by Theophraste Renaudot. 1646 Spain and the Netherlands signed a ceasefire agreement.
1778 The great French philosopher and writer Voltaire died on 30 May 1778. Voltaire, who tirelessly fought for freedom of expression, said that it is dangerous to justify the government when it is wrong. He also said that it is very difficult to free fools from the chains they respect. Voltaire is most often quoted for his statement, I may not agree with what you say, but I will respect your disagreement all my life.
1815 The East Indiaman Arniston was wrecked during a storm at Venhuiskrans near Cape Agulhas (present-day South Africa), killing 372 people. Arniston was an East Indiaman that made eight voyages for the British East India Company (EIC). Only six people aboard survived. Arniston was chartered as a military ship and was travelling from Ceylon to England to bring back wounded soldiers from the Kandyan Wars.
1826 Journalism Day is celebrated on 30 May in India. It is related to the publication of India's first Hindi newspaper. However, newspapers were being printed even before this. In January 1780, James Augustus Hickey, an Englishman who came from England, published the first Indian newspaper Bengal Gazette. It exposed the misdeeds of British officers. The British British government also tortured Hickey a lot. This was the first newspaper in any language in India as well as the Asian subcontinent. On 30 May 1826, the first Hindi language newspaper Udant Martand (ie rising sun) started as a weekly paper from Calcutta. This 8-page newspaper was published every Tuesday. Pandit Jugal Kishore Shukla, born in Kanpur and a lawyer by profession, was its editor. Udant Martand used to write openly against the oppressive policies of the East India Company. Due to this, the newspaper became a thorn in the eyes of the Company Government and the government started creating legal hurdles in the publication of the newspaper. The Company Government had provided postal facilities to the letters of the missionaries, but Udant Martand did not get this facility. After all the financial and legal complications, the newspaper had to be closed on 19 December 1827 after only 19 months. Today in 2023, 99 percent of the mainstream media in India is a slave of the government, a staunch supporter and carrier of its fascist agenda. The government harasses journalists, writers, critics, independent thinkers who disagree with the system in various ways.
1842 John Francis attempted to assassinate Queen Victoria as she was walking down Constitution Hill in London with Prince Albert.
1883 12 people died in a stampede on Brooklyn Bridge in New York. The stampede was caused by a rumour that the bridge was collapsing.
1867 Dar-ul-Uloom, an Islamic religious body, was founded by the religious leader of a sect of Muslims in Deoband, Uttar Pradesh. You will usually find one of two types of Muslims, Deobandi or Barelvi. Muhammad Qasim Nanotvi founded Darul Uloom. He was an Islamic scholar and the main person responsible for establishing a centre of excellence where true teachings of Islam are imparted. Darul Uloom is an Arabic word which literally means house of knowledge.
1889 Herminie Cadal of France introduced the modern bra at a Paris fashion show. Prior to this, women used to wear corsets. Corsets used a piece of soft wood which was tied at the waist at the back with a number of cords. Cadell divided the corset into two pieces and thus the modern bra was started. In 1914, Mary Phelps of New York made a bra with the help of 2 handkerchiefs and 1 ribbon. She also got its patent and it was called backless bra. It was light, soft and more comfortable. After that, many changes were made in the bra according to the needs.
The first road accident in history took place on 30th May 1896. Henry Wells' car of New York went out of control and collided with the bicycle of Abeling Thomas coming from the front. Thomas's leg got fractured due to this collision.
1919 In protest against the Jallianwala Bagh massacre, Rabindranath Tagore returned the title of knighthood given by the British government.
1920 Mirza Muhammad Yusuf Ali, a prominent Bengali writer and social reformer in British India, died.
1922 The Lincoln Memorial dedicated to the 16th President of America, Abraham Lincoln, was inaugurated in the District of Columbia, Washington (DC). John Wilkes Booth, one of the people angry with the abolition of slavery from America, shot and killed Lincoln on 14 April 1865 while he was watching a play in a theatre at night.
1925 In an incident, British police in Shanghai shot and killed 12 workers demanding better working conditions, which led to nationwide strikes and protests in China.
1935 India's famous sitar player Debu Choudhary was born.
1955 NM Joshi (Narayan Malhar Joshi, born 5 June 1879), the founder of the employee organization or trade union movement in India, died on 30 May 1955. He founded the All India Trade Union Congress in 1920 and remained its secretary till 1929. Due to the influence of communists in the Congress, he left the Congress and formed a new organization called Trade Union Confederation. He was also an elected member of the Central Assembly, Delhi. On this day in 1955, famous film actor, comedian, film producer Paresh Rawal was born.
1968 Zacarias Mousavi, a French member of the extremist organization Al-Qaeda, was born in Saint-Jean-de-Luz, France. He pleaded guilty in a US federal court to conspiring to kill citizens of the United States as part of the 9/11 attacks. He is serving a life sentence without parole at the federal ADX Supermax prison in Florence, Colorado. Mousavi is the only person to be convicted in a US court in connection with the September 11 attacks. The World Trade Center building in New York City was destroyed on September 11, 2001 after two airplanes collided. Hundreds of people were killed in the planes and the building.
1981 Bangladesh President Ziaur Rahman and his 8 aides were assassinated by his own soldiers. After this, an emergency was imposed in the country.
1985 Famous, beautiful, bold Bollywood film actress and model Jennifer Winget was born in Bombay. On this day in 1985, famous, beautiful and bold Bollywood film actress and model Kirti Kulhari was born in Jhunjhunu, Rajasthan.
1987 Goa got the status of a state. Goa became the 26th state of India.
1989 Veer Bahadur Singh, prominent Congress leader and Chief Minister of Uttar Pradesh, died. On this day in 1989, Tiananmen student protesters unveiled a 10-meter-high statue of the Goddess of Democracy in Tiananmen Square.
1996 6-year-old Tibetan boy Gedhun Choki Naiya was chosen as the new Panchen Lama.
1998 Pakistan conducted another, i.e., sixth nuclear test. On this day in Afghanistan, more than 5000 people died in a very devastating earthquake. 2000 Renowned critic, essayist, thinker and poet Ram Vilas Sharma passed away.
2003 Acting Prime Minister of Nepal Lokendra Bahadur Chand resigned. On this day in 2003, at least 70 people belonging to the National League for Democracy were killed by a government-sponsored mob in Burma in the Depayin massacre. Aung San Suu Kyi fled from the scene but was soon arrested.
2004 The hostage crisis in Saudi Arabia ended, but 22 people including two Indians were killed.
2007 107 peacekeepers were awarded on International United Nations Peacekeepers Day.
2008 Taliban captured a district in Afghanistan. On this day in 2008, Sujana Metal Products Ltd. acquired three steel units in Visakhapatnam at a cost of Rs 180 crore.
2011 Rosalyn Sussman Yalow died in New York City. Rosalyn Sussman Yalow was a well-known American medical physicist and co-winner (with Roger Guillemin and Andrew Scali) of the 1977 Nobel Prize in Physiology or Medicine for the development of radioimmunoassay techniques.
2012 India's Viswanathan Anand became the world chess champion for the fifth time. On this day, former Liberian President Charles Taylor was convicted and sentenced to 50 years in prison for crimes committed during Sierra Leone's civil war and crimes against humanity.
2013 Famous Bengali film director, writer and actor Rituparno Ghosh died. On this day in 2013, Nigeria passed a law banning gay marriage.
2015 English batsman Alastair Cook became the highest run-scorer for England in Test cricket.
2019 Narendra Modi took oath as the Prime Minister of India for the second time.
2020 Crew Dragon Demo-2 launched from Kennedy Space Center. It became the first crewed spacecraft to launch from the United States since 2011 and was the first commercial flight to the International Space Station.
Special - International Hug Your Cat Day is celebrated on May 30 for the love of cats, an animal mainly kept by humans as a hobby.
An appeal to the readers -
If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !
#worldhistoryofmay30 #InternationalHugYourCatDay
I Love INDIA & The World !
No comments
Thank you for your valuable feedback