ब्रेकिंग न्यूज़

27 मई का इतिहास : भारत एवं विश्व में 1000 वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा मशहूर हस्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी History of May 27 : Information about important events and birth and death days of famous personalities in India and the world in 1000 years

1096 काउंट एमिचो ने मेन्ज में प्रवेश किया, जहां उनके अनुयायियों ने यहूदी नागरिकों का नरसंहार किया। कम से कम 600 यहूदी मारे गये। 11वीं सदी के अंत में एमिचो राइनलैंड में काउंट या बड़े जागीरदार थे। 1096 में वह राइनलैंड नरसंहार 1096 का जर्मन धर्मयुद्ध का नेता था पीपुल्स क्रूसेड के तहत भारी संख्या में यहूदियों की सामूहिक हत्याओं की एक श्रृंखला चलाई।

1120 कैपुआ के रिचर्ड तृतीय को उनकी असामयिक मृत्यु हुई। उसे दो सप्ताह पहले राजकुमार नियुक्त किया गया था।

1153 मेलकॉलम चतुर्थ को 12 वर्ष की उम्र में स्कॉटलैंड का राजा नियुक्त किया गया।

1199 जॉन इंग्लैंड के राजा नियुक्त हुए, तमाम लड़ाइयां लड़ते हुए यह 1216 तक पद पर रहे।

1257 रिचर्ड ऑफ कॉर्नवाल के और उनकी पत्नी सांचिया ऑफ प्रोवेंस को आचेन कैथेड्रल में जर्मनों के राजा और रानी का ताज पहनाया गया।

1332 इब्न खल्दून का जन्म हुआ। खल्दून उत्तरी अफ्रीका के बहुमुखी प्रतिभावान, अरब और अफ्रीकी मामलों के मुस्लिम इतिहासकार थे। इन्हें आधुनिक समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र का पिता माना जाता हैं। उन्होंने साहित्य, धर्म, ज्योतिष, अर्थशास्त्र आदि अनेक विषयों में महत्त्वपूर्ण काम किए।

1378 प्रसिद्ध चीनी सैन्य कमांडर, इतिहासकार और नाटककार झू क्वान का जन्म हुआ।

1444 समरसेट के प्रथम ड्यूक, अंग्रेज कमांडर जॉन ब्यूफोर्ट का निधन हुआ।

1519 विख्यात इतालवी इतिहासकार, संगीत विशेषज्ञ, मानवतावादी गिरोलामो मेई का जन्म हुआ। गिरोलामो मेई संगीत इतिहास में फ्लोरेंटाइन कैमराटा को बौद्धिक प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध थे, जिसने प्राचीन ग्रीक संगीत नाटक को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया। उनका जन्म फ्लोरेंस में हुआ उनकी मृत्यु रोम में जुलाई 1594 में हुई। उन्होंने छद्म नाम डेसीमो कोरिनेला दा पेरेटोला का भी इस्तेमाल किया।

1584 प्रसिद्ध जर्मन धर्मशास्त्री और संगीतकार माइकल अल्टेनबर्ग का जन्म हुआ।

1644 मांचू रीजेंट डोर्गन ने शांहाई दर्रे की लड़ाई में शुन राजवंश के विद्रोही नेता ली जिचेंग को हराया, जिससे मंचू को बीजिंग प्रवेश करने और जीतने की सुविधा मिली।



1703 रूस के जार (राजा) पीटर ने नेवा नदी के तट पर रूस की सांस्कृतिक राजधानी सेंट पीटर्सबर्ग की नींव रखी। इसे 1917 की रूसी क्रांति के गवाह के तौर पर पहचान मिली। ये रूस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

1813 अमेरिका ने फोर्ट जाॅर्ज, कनाडा पर कब्जा किया।

1857 निर्वासित मराठा पेशवा बाजी राव द्वितीय के दत्तक पुत्र नाना साहब नाम से प्रसिद्ध धोंदू पंत ने 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान कानपुर विद्रोह का नेतृत्व किया था, को कानपुर में पुलिस ने पकड़ लिया।

1894 ख्यातिप्राप्त आलोचक तथा निबंधकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का जन्म हुआ।

1895 विख्यात ब्रिटिश अविष्कारक बर्ट एक्रेस ने फिल्म कैमरा-प्रोजेक्टर का पेटेंट कराया।

1896 जार निकोलस द्वितीय रूस के सम्राट नियुक्त हुए। यह अंतिम सम्राट हुए। इसके बाद रूस में राजशाही समाप्त हो गई। 1896 में इसी दिन सेंट लुइस, मिसौरी और ईस्ट सेंट लुइस, इलिनोइस में एफ4-स्ट्रेंथ सेंट लुइस-ईस्ट सेंट लुइस बवंडर ने कहर बरपाया जिसमें कम से कम 255 लोग मारे गए और तब के 10 मिलियन डॉलर से अधिक की क्षति हुई।

1906 महाराष्ट्र साहित्य परिषद की स्थापना पुणे में की गई थी। महाराष्ट्र साहित्य परिषद मराठी भाषा और साहित्य की उन्नति के उद्देश्य से बेहतरीन साहित्यिक संस्थान है। भारतीय साहित्य का विश्वकोश इसे मराठी का पहला प्रतिनिधि साहित्यिक निकाय मानता है।

1908 मौलाना हकीम नुरूद्दीन अहमदिया मुस्लिम समुदाय के पहले खलीफा बने।



1909 एल कोबरे, ताचिरा, वेनेजुएला में जुआन विसेंट पेरेज मोरा का जन्म हुआ जो वेनेजुएला के एक सुपर शताब्दी व्यक्ति बने, 114 वर्ष, 311 दिन इनकी जीवन यात्रा रही। निधन 2 अप्रैल 2024 को हुआ। स्पेन के सैटर्निनो डी की मृत्यु के बाद दुनिया के सबसे बुजुर्ग सत्यापित जीवित व्यक्ति जुआन विसेंट पेरेज मोरा ही थे।

अपनी मृत्यु के समय, वह इनाह कैनाबारो लुकास के बाद दूसरे सबसे उम्रदराज जीवित लैटिन अमेरिकी थे, और मारिया ब्रान्यास, टोमिको इटूका और इनाह कैनाबारो लुकास के बाद दुनिया के चैथे सबसे उम्रदराज जीवित व्यक्ति थे।

1919 तेलुगु भाषा के प्रसिद्ध विद्वान कंदुकूरी वीरेशलिंगम का निधन हुआ, उन्हें आधुनिक तेलुगु साहित्य में गद्य ब्रह्मा के नाम से ख्याति मिली।

1921 ब्रिटेन के नियंत्रण के 84 साल बाद अफगानिस्तान संप्रभु देश बना।

1923 क्यू क्लक्स क्लैन ने अपने सदस्यों के प्रकाशन कानून की किसी आवश्यकता से इनकार किया।

1927 चीन के गृह युद्ध में जापानी सेना भी शामिल हो गई।

1928 प्रसिद्ध इतिहासकार बिपिन चंद्र का जन्म हुआ।

1931 विख्यात मलयालम कवि, साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले ओट्टपलाक्कल नीलकंठन वेलु कुरूप का जन्म हुआ।

1933 भारत रत्न और भारत के संविधान के लेखक डॉ. भीमराव अंबेडकर की पहली पत्नी रमाबाई अंबेडकर का निधन हुआ। इसी दिन वॉल्ड डिज्नी ने दि थ्री लिटिल पिग्स नाम की एनिमेडेट शॉर्ट फिल्म रिलीज की। ये कार्टून और इसका गाना दोनों बहुत मशहूर हुए।

1941 जर्मन जंगी जहाज बिस्मार्क को ब्रिटिश नौसेना ने समुद्र में डुबो दिया।

1948 महात्मा गांधी की हत्या का मुकदमा शुरू हुआ, गांधी की हत्या 30 जनवरी 1948 को आरएसएस से जुड़े विनायक सावरकर के शिष्य नाथूराम ने कर दी थी।

1951 मछलियों के एक बड़े संग्रह के तौर पर विख्यात बंबई में तारापोरवाला मछली घर का उद्घाटन हुआ। यहां देश दुनिया की बहुत सी प्रजातियों की मछलियां और अन्य समुद्री जीव रखे गए हैं।

1954 प्रख्यात हिंदी कवि, पत्रकार एवं पत्रकारिता के प्राध्यापक हेमंत जोशी का जन्म हुआ।

1957 कारोबारी और भाजपा नेता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नागपुर में जन्म हुआ। इसी दिन भारत सरकार ने कॉपीराइट विधेयक को मंजूरी दी गई। इसे 21 जनवरी 1958 को लागू किया गया।

1962 प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर और बाद में कमेंटेटर के रूप में ख्याति अर्जित करने वाले रवि शास्त्री का जन्म हुआ।

1963 भारत के हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में शांतनु नारायण का जन्म हुआ। वे अमेरिका में जाने माने कारोबारी और तकनीकी कंपनी एडोब इंक के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी हैं।



1964 प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, विश्व नेता एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का निधन हुआ। आधुनिक भारत के निर्माता नेहरू के निधन का समाचार दोपहर दो बजे के रेडियो समाचार बुलेटिन में दिया गया। खबर फैलते ही प्रधानमंत्री आवास के बाहर लाखों लोगों की भीड़ जुट गई। कहते हैं कि उस दौर में भी करीब ढाई लाख लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए थे।

1971 डहलराऊ ट्रेन दुर्घटना, पश्चिम जर्मनी की सबसे भीषण रेल दुर्घटना हुई जिसमें वुपर्टल के पास 46 लोग मारे गए और 25 घायल हुए। इसी दिन 1971 में पाकिस्तानी सेना ने बागबती नरसंहार में 200 से अधिक बंगाली हिंदू लोगों की हत्या कर दी।

1975 इंग्लैंड के उत्तरी यॉर्कशायर में ग्रासिंगटन के पास डिबल्स ब्रिज कोच दुर्घटना में 33 लोगों की मौत हुई। यह यूनाइटेड किंगडम में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की तब तक की सबसे बड़ी संख्या थी।

1977 पैन एम और केएलएम के दो विमान टकराए, 582 की लोगों की मौत हुई।

1980 दक्षिण कोरियाई पुलिस ने जन आंदोलन को कुचला, 2000 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी।

1986 इक्का सिंह के नाम से मशहूर गायक, रैपर, संगीतकार और गीतकार अंकित सिंह फतियाल का जन्म कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में हुआ।

1991 आस्ट्रिया के बोइंग विमान में विस्फोट हुआ, 223 लोग मारे गये।



1993 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड मराठी, तमिल, कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल वैभवी शांडिल्य का जन्म पुणे में हुआ। इसी दिन जाने माने भारतीय फुटबाल खिलाड़ी अमरिंदर रंजीत सिंह का जन्म पंजाब के माहिलपुर में हुआ।

1994 नोबेल साहित्य पुरस्कार विजेता रूसी लेखक एलेक्जेंडर सोल्जेनित्सिन पश्चिम में 20 वर्ष का निर्वासन समाप्त कर स्वदेश लौटे।

1995 जाने माने भारतीय क्रिकेटर शाहरुख खान का जन्म चेन्नई में हुआ।

1999 बोत्सवाना की सुंदरी पुले क्वेलागोव को वर्ष 1999 की मिस यूनिवर्स चुनाा गया। इसी दिन विश्व का सबसे बड़ा पर्यावरण पुरस्कार (सोफी पुरस्कार) डरमन हेली (अमेरिका) तथा थॉमस केयरी (भारत) को प्रदान किया गया। इसी दिन सर्विया के राष्ट्रपति स्लोबोदान मिलोसेविच को नीदरलैंड के हेग स्थित अंतर्राष्ट्रीय न्यायाधिकरण ने युद्ध अपराधी घोषित किया। 1999 में इसी दिन स्पेस शटल डिस्कवरी को एसटीए96 पर लॉन्च किया गया, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के साथ डॉक करने वाला पहला शटल मिशन था। 1999 में इसी दिन न्यूली-सुर-सीन, फ्रांस में लिली-रोज मेलोडी डेप का जन्म हुआ जो खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय फ्रांसीसी-अमेरिकी अभिनेत्री और फैशन मॉडल हैं। यह कम उम्र में अपने काम से बहुत मशहूर हुईं और मतदान की उम्र न होने के बावजूद 2016 में लिली-रोज मेलोडी डेप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्राइमरी चुनावों के दौरान बर्नी सैंडर्स का समर्थन किया।

2001 एक इस्लामवादी अलगाववादी समूह, अबू सय्याफ के सदस्यों ने फिलीपींस में पलावन के एक समृद्ध द्वीप रिजॉर्ट से बीस बंधकों को पकड़ लिया। जून 2002 तक बंधक संकट का समाधान नहीं हो पाया।

2002 नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को 3 साल के लिए पार्टी से निकाला गया।

2005 दक्षिण अफ्रीका की राजधानी प्रिटोरिया का नाम बदलकर श्वाने करने का निर्णय लिया गया।

2006 इंडोनेशिया में आये विनाशकारी भूकंप में कम से कम 2900 लोग मारे गये और हजारों लोग घायल हुए। 2006 में इसी दिन हॉलीवुड की चार फिल्मों में सुपरमैन की भूमिका निभाने वाले क्रिस्टोफर रीव घोड़े से गिरे। गर्दन से नीचे के हिस्से में पक्षाघात हुआ।

1997 महिलाओं का पहला दल उत्तरी ध्रुवव पर पहुंचा। इस दल में केवल और केवल महिलाएं ही थीं, 20 ब्रिटिश महिलाएं।

2008 भारत की केंद्र सरकार ने सीमेंट के निर्यात पर लागू प्रतिबंध हटाया।

2010 भारत ने उड़ीसा के चांदीपुर (बालसोर जिला) में परमाणु तकनीक से लैस धनुष और पृथ्वी 2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इसी दिन 2010 में राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा सिंह पाटिल की चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ तथा प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ से हुई मुलाकात के बाद चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत के प्रति समर्थन जताया। इसी दिन 2010 में रूस के दक्षिणी शहर टारवोपोल में एक बम विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 40 घायल लोग घायल हुए। 2010 में इसी दिन तिब्बतियों के धर्मगुरु दलाई लामा ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन पटना रेलवे जंक्शन के पास 22 एकड़ जमीन पर 125 करोड़ रुपए की लागत से बने 200 फीट ऊँचे स्तूप वाले एक भव्य बुद्ध स्मृति पार्क को जनता को समर्पित किया।

2011 विश्व के सबसे बड़े इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने भारतीय शहरों की हर गली-नुक्कड़ की तस्वीरें इंटरनेट पर दिखाने की घोषणा की। गूगल अर्थ के जरिए जहाँ अब तक आप धरती के विभिन्न हिस्सों की सैटलाइट तस्वीरें देख सकते थे, दूसरी ओर गूगल के नए फीचर स्ट्रीट व्यू से गली-नुक्कड़ तक को देखा जा सकेगा।

2016 बराक ओबामा ने हिरोशिमा पीस मेमोरियल पार्क का दौरा किया और हिबाकुशा से मिलने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने। बम की चपेट में आने के बावजूद बचे व्यक्ति या रेडियोधर्मिता के संपर्क में आने से प्रभावित व्यक्ति को हिबाकुशा कहा जाता है। यह जापानी मूल का एक शब्द है जो आम तौर पर द्वितीय विश्व युद्ध के अंत में हिरोशिमा और नागासाकी के परमाणु बम विस्फोटों से प्रभावित लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

2017 रोना एम्ब्रोस के बाद एंड्रयू शीर ने कनाडा की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के रूप में पदभार संभाला। इसी दिन ग्रेग ऑलमैन नामक प्रसिद्ध अमेरिकी संगीतकार, गायक और गीतकार का निधन हुआ।

2018 गार्डनर डोजोइस नामक प्रसिद्ध अमेरिकी विज्ञान कथा लेखक और संपादक का निधन हुआ। इसी दिन 2018 में अमेरिका के मैरीलैंड बाढ़ घटना प्राकृतिक आपदा में पूरे पटप्सको घाटी में बाढ़ आई, जिससे एक की मौत हो गई, एलिकोट सिटी में मेन स्ट्रीट पर इमारतों की पूरी पहली मंजिल नष्ट हो गई और कारें पलट गईं।

2020 भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,000 से ज्यादा नये मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 1.5 लाख से ज्यादा हो गयी। संक्रमण से ठीक होने की दर भी बढ़कर 42 प्रतिशत से अधिक हो गयी, जबकि मरने वालों की संख्या 4,337 आधिकारिक रूप से हुई। इसी दिन प्रसिद्ध अमेरिकी नाटककार, सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिवक्ता और एलजीबीटी अधिकार कार्यकर्ता का निधन हुआ।

2021 डेनमार्क के राजनेता और प्रधानमंत्री रहे पॉल श्लुटर का निधन हुआ।


History of May 27: Information about important events and birth and death days of famous personalities in India and the world in 1000 years.

1096 Count Emicho entered Mainz, where his followers massacred the Jewish citizens. At least 600 Jews were killed. The Emeichos were counts or major vassals in the Rhineland at the end of the 11th century. In 1096 he was the leader of the Rhineland Massacre of 1096, a German crusade that carried out a series of mass killings of large numbers of Jews as part of the People's Crusade.

1120 Richard III of Capua meets his untimely death. He was appointed prince two weeks ago.

1153 Malcolm IV is crowned King of Scotland at the age of 12.

1199 John was appointed king of England, fighting many battles and remaining in office till 1216.

1257 Richard of Cornwall and his wife Sancia of Provence are crowned King and Queen of the Germans in Aachen Cathedral.

1332 Ibn Khaldun was born. Khaldun was a versatile North African, Muslim historian of Arab and African affairs. He is considered the father of modern sociology and economics. He did important work in many subjects like literature, religion, astrology, economics etc.

1378 Zhu Quan, famous Chinese military commander, historian and playwright, was born.

1444 English commander John Beaufort, 1st Duke of Somerset, died.

1519 Girolamo Mei, renowned Italian historian, music expert, humanist, was born. Girolamo Mei was famous in music history for providing intellectual stimulation to the Florentine Camerata, which attempted to revive ancient Greek musical drama. He was born in Florence and died in Rome in July 1594. He also used the pseudonym Decimo Corinella da Peretola.

1584 Michael Altenberg, famous German theologian and musician, was born.

1644 Manchu regent Dorgon defeats Shun dynasty rebel leader Li Jicheng at the Battle of Shanhai Pass, allowing the Manchus to enter and conquer Beijing.

1703 Czar (King) Peter of Russia laid the foundation of St. Petersburg, the cultural capital of Russia, on the banks of the Neva River. It is recognized as a witness to the Russian Revolution of 1917. It is the second largest city of Russia.

1813 America captured Fort George, Canada.

1857 Dhondu Pant, popularly known as Nana Saheb, the adopted son of the exiled Maratha Peshwa Baji Rao II, who led the Kanpur rebellion during the Indian Rebellion of 1857, is captured by the police in Kanpur.

1894 Famous critic and essayist Padumlal Punnalal Bakshi was born.

1895 Famous British inventor Bert Acres patented the film camera-projector.

1896 Czar Nicholas II is appointed Emperor of Russia. He became the last emperor. After this the monarchy ended in Russia. On this day in 1896, the F4-strength St. Louis-East St. Louis tornado struck St. Louis, Missouri, and East St. Louis, Illinois, killing at least 255 people and causing more than $10 million in damage.

1906 Maharashtra Sahitya Parishad was established in Pune. Maharashtra Sahitya Parishad is an excellent literary institute aimed at the advancement of Marathi language and literature. The Encyclopedia of Indian Literature considers it the first representative literary body of Marathi.

1908 Maulana Hakim Nuruddin became the first Caliph of the Ahmadiyya Muslim community.

1909 Juan Vicente Pérez Mora was born in El Cobre, Tachira, Venezuela, becoming a Venezuelan super centenarian, living 114 years, 311 days. Died on 2 April 2024. The world's oldest verified living person was Juan Vicente Pérez Mora after the death of Spain's Saturnino D.

At the time of his death, he was the second oldest living Latin American, behind Inah Canabaro Lucas, and the fourth oldest living person in the world, after María Branyas, Tomiko Itsuka, and Inah Canabaro Lucas.

1919 Kandukuri Veeresalingam, a famous scholar of Telugu language, died, known as Gadya Brahma in modern Telugu literature.

1921 Afghanistan becomes a sovereign country after 84 years of British control.

1923 The Ku Klux Klan denies any requirement of the publication law to its members.

1927 Japanese army also gets involved in the Chinese Civil War.

1928 Famous historian Bipin Chandra was born.

1931 Ottapalakkal Neelakanthan Velu Kurup, renowned Malayalam poet and Sahitya Akademi Award winner, was born.

1933 Ramabai Ambedkar, the first wife of Bharat Ratna and author of the Constitution of India, Dr. Bhimrao Ambedkar, passed away. On the same day, Walt Disney released an animated short film named The Three Little Pigs. Both this cartoon and its song became very famous.

1941 The German warship Bismarck was sunk in the sea by the British Navy.

1948 Mahatma Gandhi's assassination trial began, Gandhi was assassinated on 30 January 1948 by Nathuram, a disciple of Vinayak Savarkar, associated with the RSS.

1951 Taraporewala Aquarium, famous for its large collection of fish, was inaugurated in Bombay. Many species of fish and other marine creatures from around the country and the world are kept here.

1954 Famous Hindi poet, journalist and journalism professor Hemant Joshi was born.

1957 Businessman and BJP leader Union Minister Nitin Gadkari was born in Nagpur. On the same day, the Copyright Bill was approved by the Government of India. It was implemented on 21 January 1958.

1962 Ravi Shastri, a famous Indian cricketer and later a commentator, was born.

1963 Shantanu Narayan was born in Hyderabad, Andhra Pradesh, India. He is the President and Chief Operating Officer of Adobe Inc., a well-known American business and technology company.

1964 Jawaharlal Nehru, famous Indian freedom fighter, world leader and first Prime Minister of independent India, passed away. The news of the demise of Nehru, the creator of modern India, was given in the 2 o'clock radio news bulletin. As soon as the news spread, a crowd of lakhs of people gathered outside the Prime Minister's residence. It is said that even during that period, about 2.5 lakh people had seen him for the last time.

1971 Dahlrau train crash, West Germany's worst rail disaster, occurs near Wuppertal, killing 46 people and injuring 25. On this day in 1971, the Pakistani Army killed more than 200 Bengali Hindu people in the Baghbati massacre.

1975 The Dibbles Bridge coach crash near Grassington, North Yorkshire, England, kills 33. This was the highest number of deaths in a road accident in the United Kingdom till then.

1977 Two Pan Am and KLM planes collide, killing 582 people.

1980 South Korean police crushed the people's movement, killing more than 2000 people.

1986 Singer, rapper, musician and lyricist Ankit Singh Fatiyal, known as Ikka Singh, was born in Kangra, Himachal Pradesh.

1991 Austria's Boeing plane explodes, 223 people killed.

1993 Well-known beautiful, bold Marathi, Tamil, Kannada film actress and model Vaibhavi Shandilya was born in Pune. On this day, famous Indian football player Amrinder Ranjit Singh was born in Mahilpur, Punjab.

1994 Nobel Literature Prize-winning Russian writer Alexander Solzhenitsyn returned home after 20 years of exile in the West.

1995 Famous Indian cricketer Shahrukh Khan was born in Chennai.

1999 Botswana's Miss Pule Kwelagoa was chosen Miss Universe 1999. On the same day, the world's biggest environmental award (Sophie Award) was awarded to Darman Haley (America) and Thomas Carey (India). On the same day, Serbia's President Slobodan Milosevic was declared a war criminal by the International Tribunal in The Hague, Netherlands. On this day in 1999, Space Shuttle Discovery launched on STA96, the first shuttle mission to dock with the International Space Station. On this day in 1999, Lily-Rose Melody Depp was born in Neuilly-sur-Seine, France, who is a beautiful, bold, popular French-American actress and fashion model. She became very famous for her work at a young age and despite not being of voting age, in 2016 Lily-Rose Melody Depp supported Bernie Sanders during the Democratic Party presidential primaries.

2001 Members of Abu Sayyaf, an Islamist separatist group, capture twenty hostages at an upscale island resort in Palawan in the Philippines. The hostage crisis was not resolved until June 2002.

2002 Nepal's Prime Minister Sher Bahadur Deuba was expelled from the party for 3 years.

2005 It was decided to change the name of Pretoria, the capital of South Africa, to Tshwane.

The devastating 2006 Indonesia earthquake killed at least 2,900 people and injured thousands. On this day in 2006, Christopher Reeve, who played the role of Superman in four Hollywood films, fell from a horse. Paralysis occurred from the neck down.

1997 The first team of women reached the North Pole. There were only and only women in this team, 20 British women.

2008 The Central Government of India lifted the ban on export of cement.

2010 India successfully test-fired nuclear-tipped Dhanush and Prithvi 2 missiles at Chandipur (Balasore district), Orissa. On the same day in 2010, after the meeting of President Smt. Pratibha Singh Patil with Chinese President Hu Jintao and Prime Minister Wen Jiabao, China expressed support for India for permanent membership in the United Nations Security Council. On the same day in 2010, a bomb exploded in the southern Russian city of Tarvepol, killing at least six people and injuring 40. On the same day in 2010, Tibetan religious leader Dalai Lama dedicated to the public a grand Buddha Smriti Park with a 200 feet high stupa built at a cost of Rs 125 crore on 22 acres of land near Patna Railway Junction on the day of Buddha Purnima.

2011 Google, the world's largest internet search engine, announced to show pictures of every street and corner of Indian cities on the internet. Where till now you could see satellite images of different parts of the earth through Google Earth, on the other hand, with Google's new feature Street View, every street can be seen.

2016 Barack Obama visited the Hiroshima Peace Memorial Park and became the first President of the United States to meet hibakusha. A person who survives a bomb or is affected by radioactivity is called a hibakusha. It is a term of Japanese origin that is generally used to refer to people affected by the atomic bombings of Hiroshima and Nagasaki at the end of World War II.

2017 Andrew Scheer takes over as leader of the Conservative Party of Canada, succeeding Rona Ambrose. On this day, famous American musician, singer and songwriter named Gregg Allman passed away.

2018 Gardner Dozois, a famous American science fiction writer and editor, passed away. On the same day in 2018, the Maryland, United States flood event natural disaster flooded the entire Patapsco Valley, killing one person, destroying entire first floors of buildings on Main Street in Ellicott City, and overturning cars.

2020 According to the Health Ministry of India, the number of infected people has increased to more than 1.5 lakh with more than 6,000 new cases of corona virus reported in the country in the last 24 hours. The recovery rate from the infection also rose to more than 42 percent, while the death toll officially stood at 4,337. On this day, the famous American playwright, public health advocate and LGBT rights activist passed away.

2021 Danish politician and Prime Minister Paul Schlutter passed away.

An appeal to the readers -

If you find this information interesting then please share it as much as possible to arouse people's interest in knowing more and support us. Thank you !

#worldhistoryofmay27 #PeaceMemorialDay

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback