ब्रेकिंग न्यूज़

हेमांगी कवि को कलाकार बनने हेतु थिएटर से मजबूत आधार मिला, अभिनय, संगीत, नृत्य, दृश्य कला कौशल निखरा Hemangi Kavi got a strong foundation from theater to become an artist, his acting, music, dance and visual arts skills improved



मुंबई। अगर ठीक-ठाक थिएटर में ठीक-ठाक लोगों के बीच काम किया हो तो थिएटर से जुड़े कलाकारों और अन्य लोगों में मनुष्यता यानी समाज के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाती है। थिएटर से फिल्मों अथवा टेलीविजन में गये अभिनेता और अभिनेत्रियों के काम-काज, व्यवहार में यह एक दम स्पष्ट परिर्लिक्षत होता है। जैसे गिरीश कर्नाड, उत्पल दत्त, अमोल पालेकर, बलराज साहनी, नसीरुद्दीन शाह, आशा लता, शबाना आजमी, स्वरा भास्कर आदि बहुत से नाम हैं। अब टेलीविजन अभिनेत्री हेमांगी कवि ने थिएटर के प्रति अपने लगाव के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्होंने टेलीविजन पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने से पहले एक कलाकार बनने के लिए मजबूत आधार तैयार किया था। हेमांगी का कहना है कि यह रंगमंच ही था, जिसके जरिए उन्होंने संगीत, नृत्य और दृश्य कला जैसे विविध कला रूपों में प्रवेश करके अपनी कौशल को निखारा, जिससे उनकी कलात्मक संवेदनाएं समृद्ध हुईं। वह फिलहाल शो कैसे मुझे तुम मिल गए में भवानी के किरदार में नजर आ रही हैं।

हेमांगी ने बताया कि मुझे अभी भी याद है, जब मैं कॉलेज में थी तो मुझे थिएटर के प्रति अपने जुनून का एहसास हुआ, जिसने मुझे अभिनय को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया। वास्तव में थिएटर ने मुझे मानवीय भावनाओं की गहराई का पता लगाने और दर्शकों से जुड़ने की अनुमति दी। हेमांगी ने बताया कि मेरी थिएटर की पृष्ठभूमि ने मुझे अपने संकोच से मुक्त होने और कैसे मुझे तुम मिल गए में भवानी जैसे विविध किरदारों को सहजता से अपनाने में मदद की है। मुझे लगता है कि यदि आप थिएटर से शुरुआत करते हैं, तो आप अपने करियर के लिए एक मजबूत आधार बनाते हैं। कैसे मुझे तुम मिल गए जी टीवी पर प्रसारित होता है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#EdibleBookday #FossilFoolsDay #AprilFoolsDay #InternationalChildren'sBookDay #WorldAutismAwarenessDay #WorldPartyDay #MineAwarenessDay #worldhistoryofApril4

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback