ब्रेकिंग न्यूज़

चुनाव सत्ता और जनता के बीच, सरकार दलितों, वंचितों के खिलाफ साजिश कर रही: दीपांकर भट्टाचार्य Election is between power and public, government is conspiring against Dalits and deprived: CPI (ML) Dipankar Bhattacharya



पटना। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी-लिबरेशन) भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि इस बार चुनाव सत्ता और जनता के बीच है। पटना में पार्टी के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में आए लोगों को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में कोरोना काल की बिल्कुल विपरीत परिस्थितियों में डबल इंजन की सरकार को लगभग सत्ता से बाहर कर दिया गया था, इसलिए भाजपा का 400 पार का दावा लफ्फाजी मात्र है।

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सही अर्थों में ये सत्ताधारी लोग अंदर से डरे हुए हैं। इंडिया गठबंधन के तहत आरा, काराकाट, नालंदा और कोडरमा की सीटों पर हमें जीत का चैका लगाना है। भाजपा के इलेक्टोरल बॉन्ड से जमा अकूत संपत्ति के खिलाफ हम कूपन और जनबल से यह चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

भाकपा (माले) कार्यकर्ता कन्वेंशन को संबोधित करते हुए जेएनयू छात्र संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धनंजय ने कहा, भाजपा के खिलाफ बिहार से जो मैसेज निकल रहा है, उसे जेएनयूएसयू सहित पूरे देश में लेकर जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह सरकार दलितों, वंचितों के खिलाफ लगातार साजिश कर रही है, शिक्षा और रोजगार से वंचित कर रही है। जेएनयू को लगातार कमजोर और बदनाम करने की साजिशों के बावजूद एक बार फिर जेएनयू के छात्रों ने हम पर भरोसा किया है। हम सब मिलकर सरकार की तानाशाही को खत्म करेंगे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#EdibleBookday #FossilFoolsDay #AprilFoolsDay #InternationalChildren'sBookDay #WorldAutismAwarenessDay #WorldPartyDay #MineAwarenessDay #worldhistoryofApril4

I Love INDIA & The World !

No comments

Thank you for your valuable feedback