ब्रेकिंग न्यूज़

28 फरवरी का इतिहास - भारत एवं दुनिया में 1800 वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 28 February - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 1800 years

202 ईसा पूर्व विद्रोही नेता लियू बैंग ने चीन के पहले शाही राजवंश, किन राजवंश को उखाड़ फेंकने के बाद हानाफ्ट के सम्राट गोजू के रूप में खुद को पदारूढ़ किया।

1572 मेवाड़ के शासक और महाराणा प्रताप के पिता राणा उदयसिंह का निधन हुआ।

1580 गोवा से पहला ईसाई मिशनरी मुगल शासक अकबर के फतेहपुर सीकरी स्थित दरबार में पहुंचा।

1728 पालखेड की लड़ाई में मराठा पेशवा बाजीराव प्रथम ने दक्कन के मुगल गवर्नर, कमर-उद-दीन खान, आसिफ याह, निजाम-उल-मुल्क को पराजित किया।

1749 हेनरी फिल्डिंग्स के पहले संस्करण टॉम जोन्स का प्रकाशन किया गया।

1759 पोप क्लेमेंट बारहवें ने बाइबल को विभिन्न भाषाओं में अनुवाद करने की इजाजत दी।

1767 थाकसिन थाईलैंड के राजा बने तथा उन्होंने थोनबुरी को अपनी राजधानी बनाया।

1784 संयुक्त राज्य अमेरिका में मेथोडिस्ट चर्च के लिए जॉन वेस्ले ने मंत्रियों को नियुक्त किया।

1819 सर स्टैमफोर्ड रैफल्स ने सिंगापुर की खोज की। यह अब गणराज्य भी है, शहर भी और दक्षिण ऐशिया का प्रमुख कारोबारी, समृद्ध नगर है।



1844 बांग्ला थिएटर के स्वर्णिम काल के विख्यात कलाकार, लेखक, नाट्य निर्देशक, नट, पेशेवर नाट्य संस्था ग्रेट नेशनल थिएटर के संस्थापक गिरीश चंद्र घोष का जन्म बागबाजार, कलकत्ता में हुआ। 1844 में इसी दिन  पोटोमैक नदी पर एक पिकनिक यात्रा के दौरान स्टीम युद्धपोत यूएसएस प्रिंसटन पर एक बंदूक विस्फोट हो गया, जिसमें राज्य सचिव हाबिल उपशूर सहित छह लोग मारे गए। राष्ट्रपति जॉन टायलर बेदाग बच गये।

1847 अमेरिका ने सेंकरामेंटो के युद्ध में मेक्सिको को पराजित किया.

1913 हिंदी के प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं संपादक पंडित नरेंद्र शर्मा का जन्म हुआ।

1919 अमानुल्ला खान अफगानिस्तान के बादशाह बने।

1922 मिस्र को ब्रिटेन से पुनः स्वतंत्रता प्राप्त हुई।

1927 भारत के जाने माने कांग्रेस नेता और उपराष्ट्रपति रहे कृष्ण कांत का जन्म कोट मोहम्मद खान, पंजाब में हुआ।

1928 विख्यात भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रमन ने रमन प्रभाव का पता लगाया। जिसके लिए उन्हें नोबेल पुरुस्कार दिया गया और इसी दिन को हर साल भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।

1930 भारतीय शास्त्रीय संगीत’ के विश्वविख्यात गायक पंडित जसराज का जन्म हुआ।

1936 स्वतंत्रता सेनानी और बाद में भारत के पहले प्रधानमंत्री हुए जवाहर लाल नेहरु की पत्नी कमला नेहरु का स्विटजरलैंड में निधन हुआ।

1942 दूसरे विश्व युद्ध के दौरान जापान की सेना ने जावा द्वीप पर कब्जा किया। यह द्वीप 1945 तक जापान के कब्जे में रहा।

1943 कोलकाता का हावड़ा पुल (रविंद्र सेतु) शुरू हुआ।



1944 प्रसिद्ध संगीतकार और गायक रवींद्र जैन का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ। रामानंद सागर के सीरियल रामायण के अलावा सहित चोर मचाए शोर, गीत गाता चल, चितचोर और अंखियों के झरोखे से जैसी तमाम लोकप्रिय फिल्मों में रवींद्र जैन ने संगीत दिया।

1947 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हुए और वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह का जन्म हुआ। इसी दिन प्रमुख कांग्रेस नेता हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र कांग्रेस नेता, लोकसभा सदस्य और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे विजय बहुगुणा का जन्म इलाहाबाद में हुआ।

1948 भारत की आजादी के तकरीबन छह माह बाद ब्रिटिश सेना की अंतिम टुकड़ी स्वदेश ब्रिटेन लौट गई।

1949 बुखारेस्ट, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ रोमानिया में जोइया चाउसेस्कु (कम्युनिस्ट नेता निकोले चाउसेस्कु और उनकी पत्नी ऐलेना की बेटी) का जन्म हुआ। वह जानी मानी रोमानियाई गणितज्ञ उन्हें तोवरासा जोइया (कॉमरेड जोइया) कह कर पुकारा जाता था।

1950 द पीक डिस्ट्रिक्ट ब्रिटेन का पहला राष्ट्रीय पार्क बना।

1953 जेम्स डी वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक ने डीएनए के केमिकल स्ट्रक्चर की खोज की। इस खोज के लिए उन्हें सन 1962 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

1959 खूबसूरत, बोल्ड लोकप्रिय कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री, माॅडल, सामाजिक कार्यकर्ता और कर्नाटक सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं कांग्रेस राजनेत्री जयमाला का दक्षिण कन्नड़ में हुआ।



1968 1980 और 90 की जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड बाॅलीवुड हिंदी, मराठी फिल्म अभिनेत्री, गायिका एवं माॅडल वर्षा उस्गांवकर का जन्म उस्गांव, गोवा में हुआ। इसी दिन मुंबई में हुसैन जैदी का जन्म हुआ। वे खोजी पत्रकार, लेखक, पुस्तक प्रकाशक हैं और बंबई के माफियाओं पर उन्होंने काफी लिखा है। आपराधिक मामलों के वे भारत के प्रमुख विशेषज्ञ लेखक हैं और ब्लू साल्ट इंप्रिंट प्रकाशन कंपनी चलाते हैं।

1972 दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के सिख नेता, विधायक रहे मनजिंदर सिंह सिरसा का जन्म सिरसा हरियाणा में हुआ।

1974 खूबसूरत, बोल्ड, लोकप्रिय ब्रिटिश फिल्म अभिनेत्री, माॅडल सर आर्थर कानन डायल के उपन्यासों पर बनी बीबीसी सीरीज इत्यादि में शानदार अभिनय के लिए सुविख्यात अमांडा अब्बिंगटन का जन्म उत्तरी लंदन में हुआ।

1975 अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल में परमाणु परीक्षण किया.



1980 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड माॅडल, भरतनाट्यम नृत्यांगना और लोकप्रिय तेलुगू फिल्म अभिनेत्री पद्मप्रिया जानकीरमन का जन्म दिल्ली में हुआ।

1985 जाने माने भारतीय फुटबाॅलर बलवंत सिंह का जन्म होशियारपुर, पंजाब में हुआ।

1986 स्वीडन के प्रधानमंत्री ओलोफ पाल्मे की हत्या हुई। हमले के वक्त ओलोफ अपनी पत्नी लिस्बेथ पाल्मे के साथ फिल्म देखकर घर लौट रहे थे तब एक बंदूकधारी ने उन्हें ताबड़-तोड़ गोलियां मार दीं।

1987 आॅल इंडिया बकचोद हास्य एवं आलोचना कंपनी के प्रमुख सदस्य, भारत के जाने माने स्टेंडअप काॅमेडियन, टेलीविजन शो प्रस्तोता और यूट्यूबर अवीश मैथ्यू का जन्म नौएडा में हुआ। इसी दिन आंध्र प्रदेश में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री, भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना सुदीपा पिंकी का जन्म हुआ। इसी दिन 1987 में खूबसूरत, बोल्ड जानी मानी भारतीय, ब्रिटिश माॅडल और टेलीविजन तथा फिल्म अभिनेत्री हेजेल कीच का जन्म एसेक्स, लंदन में हुआ। इन्होंने प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह से विवाह किया है। 

1988 जाने माने भारतीय फुटबाॅलर केसी विनीत का जन्म कानपुर में हुआ।

1990 लोकप्रिय, खूबसूरत, बोल्ड अमेरिकी थिएटर, मंच, फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल एलिस क्रेमेलबर्ग का जन्म लाॅन्ग आइसलैंड, न्यू याॅर्क में हुआ।

1992 ब्रिटेन एवं भारत के बीच आतंकवाद के विरुद्ध सहयोग के समझौते पर हस्ताक्षर हुए।

1993 ईरान में आई भारी बाढ़ से करीब 500 लोगों की मौत हुई हजारों बेघर हुए और अरबों-खरबों की संपत्ति नष्ट हुई। इसे देश की अब तक की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा कहा गया। इसी दिन अल्कोहल, तंबाकू और आग्नेयास्त्र ब्यूरो (एटीएफ) एजेंटों ने अपराधी समूह के नेता डेविड कोरेश को गिरफ्तार करने के वारंट के साथ टेक्सास के वाको में डेविडियन चर्च में छापेमारी की। इससे पहले तमाम लोग छापेमारी का विरोध कर रहे थे।

1996 क्लिंटन प्रशासन ने पाकिस्तान को 35.6 करोड़ डॉलर के हथियार आपूर्ति न करने का फैसला किया।

1997 18 वर्ष से कम उम्र के धूम्रपान करने वालों को अमेरिका में सिगरेट बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया।

1999 ब्रिटेन के एंडी एल्सन एवं कोलीन प्रेसकोट ने 233 घंटे 55 मिनट तक गुब्बारे की मदद से आकाश में रहने का विश्व रिकार्ड बनाया।

2000 अंतर्राष्ट्रीय दोहरावदार तनाव चोट जागरूकता दिवस की स्थापना कैथरीन फेनेच ने की जिन्होंने कनाडा में बेहतर कार्यस्थल सुरक्षा की वकालत की है। उन्होंने 2000 में पहला उत्सव शुरू किया और 29 फरवरी को कैलेंडर पर एकमात्र गैर-दोहराव वाला दिन चुना। गैर-लीप वर्षों के दौरान, 28 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय दोहराव तनाव चोट जागरूकता दिवस मनाया जाता है।

2002 यूरोपीए देशों यानी यूरो जोन के देशों में उनकी अपनी राष्ट्रीय मुद्रा के चलन का अंतिम दिन था 28 फरवरी। अगले दिन यानी एक मार्च से सभी देशों की मुद्रा यूरो हो गई। इसी दिन गुजरात में सरकार समर्थित धार्मिक हिंसा के दौरान नरोदा पाटिया मुस्लिम नरसंहार में 97 और गुलबर्ग सोसायटी नरसंहार में 69 लोग मारे गये।

2003 संयुक्त राष्ट्र के मुख्य हथियार निरीक्षक हेंस ब्लिक ने कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि इराक के पास सामूहिक विनाश के कोई हथियार थे। जबकि यह आरोप लगाकर अमेरिका और ब्रिटेन ने इराक को तबाह कर दिया। इसी दिन 2003 में नामीबिया के राष्ट्रपति सैम नुजोमा भारत की चार दिवसीय राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे, भारत की स्थायी सदस्यता वाला विधेयक अमेरिकी संसद में पेश किया गया।

2005 पुर्तगाल के सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई बम विस्फोट के आरोपी अबू सलेम के प्रत्यर्पण की इजाजत दी। 2005 में इसी दिन मिलियन डालर बेबी फिल्म को चार आस्कर पुरस्कार मिले।

2008 वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने आर्थिक समीक्षा संसद में पेश की। इसी दिन उत्तर प्रदेश के राज्यपाल टी.पी. राजेश्वर ने वस्तु एवं सेवाकर वैट विथेयक को अपनी मंजूरी दी। इसी दिन नेपाल में सरकार और संयुक्त मधेशी लोकतांत्रिक मोर्चा के बीच शांति समझौता हुआ।

2011 टॉम हूपर की फिल्म द किंग्स स्पीच को हॉलीवुड कोडैक थियेटर में आयोजित ऑस्कर समारोह में सर्वश्रेष्ठ चलचित्र का पुरस्कार दिया गया। इसी दिन 2011 में प्रथम विश्व युद्ध के अंतिम जीवित व्यक्ति फ्रेंक बकल्स का 110 साल की उम्र में चार्ल्स टाउन, वेस्ट वर्जीनिया, अमेरिका में निधन हुआ।

2012 अमेरिकी कंप्यूटर निर्माता कंपनी आईबीएम ने घोषणा की कि वह दुनिया का पहला क्वांटम कंप्यूटर बनाने के करीब है।

2013 पोप बेनेडिक्ट 16 ने इस्तीफा दिया। करीब 600 साल में यह पहला मौका था जब पोप ने अपना पद खुद छोड़ा। उसके बाद अर्जेंटीना के जाॅर्ज मारियो बरगोग्लियो पोप चुने गये। इस समय वही पोप फ्रांसिस कहे जाते हैं।

2018 हिंदुओं के सर्वोच्च धर्मगुरु कांची कामकोटि पीठ के प्रमुख और शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती का निधन हुआ। इससे पहले वे एक हत्या के आरोप में एक साल से अधिक जेल में रहे।

2019 प्रसिद्ध जर्मन-अमेरिकी पियानोवादक, कंडक्टर और संगीतकार आंद्रे प्रेविन का निधन हुआ।

2020 ब्रिटिश मूल के प्रसिद्ध अमेरिकी भौतिक विज्ञानी और गणितज्ञ फ्रीमैन डायसन का निधन हुआ और इसी दिन 2020 में कोरोना वायरस से दुनियाभर में 83,000 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए।

2023 यूनान में टेंपे की घाटी के दक्षिण में दो रेलें टकरा गईं, जिससे कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई और 58 लापता हो गए और 85 घायल हो गए।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation #RoseDay #InternationalDentist'sDay #ProposeDay #InternationalDayofDentists #ZeroHungerworld #WorldPulsesDay #InternationalDayofWomenandGirlsinScience #RedHandDay #worldradioday #Valentine'sday #InternationalChildhoodCancerDay #InnovationDay #WorldSpiritDay #InternationalTugofWarDay #WorldSocialJusticeDay #InternationalMotherLanguageDay #WorldThinkingDay  #WorldPeaceandUnderstandingDay #WorldBartenderDay #PeoplePowerRevolutionDayPhilippines #CarpeDiemDay  #WorldNGODay #INTERNATIONALREPETITIVE STRAININJURYAWARENESSDAY #worldhistoryoffebruary28 #NationalScienceDay

I Love INDIA & The World !


World History of 28 February - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 1800 years

202 BC Rebel leader Liu Bang enthroned himself as Emperor Gaozu of Han after overthrowing China's first imperial dynasty, the Qin dynasty.

1572 Rana Udai Singh, the ruler of Mewar and father of Maharana Pratap, died.

1580 The first Christian missionary from Goa reached the court of Mughal ruler Akbar at Fatehpur Sikri.

1728 In the Battle of Palkhed, Maratha Peshwa Bajirao I defeated the Mughal governors of Deccan, Qamar-ud-din Khan, Asif Yah, Nizam-ul-Mulk.

1749 The first edition of Henry Fielding's Tom Jones is published.

1759 Pope Clement XII allows the Bible to be translated into different languages.

1767 Thaksin became the king of Thailand and made Thonburi his capital.

1784 John Wesley ordained ministers for the Methodist Church in the United States.

1819 Sir Stamford Raffles discovered Singapore. It is now a republic as well as a city and a major trading and prosperous city in South Asia.

1844 Girish Chandra Ghosh, a renowned artist, writer, theater director, acrobat, founder of the professional theater institution Great National Theatre, of the golden period of Bengali theatre, was born in Bagbazar, Calcutta. On this day in 1844, a gun exploded on the steam battleship USS Princeton during a picnic trip on the Potomac River, killing six people, including Secretary of State Abel Upshur. President John Tyler escaped unscathed.

1847 America defeated Mexico in the Battle of Sacramento.

1913 Famous Hindi poet, writer and editor Pandit Narendra Sharma was born.

1919 Amanullah Khan became the king of Afghanistan.

1922 Egypt regained independence from Britain.

1927 Krishna Kant, a well-known Congress leader and Vice President of India, was born in Kot Mohammad Khan, Punjab.

1928 Noted Indian scientist Chandrashekhar Venkata Raman discovered the Raman effect. For which he was given the Nobel Prize and this day is celebrated every year as National Science Day in India.

1930 Pandit Jasraj, world famous singer of Indian classical music, was born.

1936 Kamala Nehru, wife of freedom fighter and later India's first Prime Minister Jawaharlal Nehru, died in Switzerland.

1942 During the Second World War, Japanese forces captured the island of Java. The island remained under Japanese occupation until 1945.

1943 Howrah Bridge (Ravindra Setu) of Kolkata opened.

1944 Famous musician and singer Ravindra Jain was born in Aligarh, Uttar Pradesh. Apart from Ramanand Sagar's serial Ramayan, Ravindra Jain gave music in many popular films like Chor Machaye Shor, Geet Gaata Chal, Chitchor and Ankhiyon Ke Jharokhe Se.

1947 Chief Minister of Madhya Pradesh and currently senior leader of the Indian National Congress, Rajya Sabha MP Digvijay Singh was born. On the same day, Congress leader, Lok Sabha member and Chief Minister of Uttarakhand, Vijay Bahuguna, son of prominent Congress leader Hemwati Nandan Bahuguna, was born in Allahabad.

1948: Almost six months after India's independence, the last contingent of the British Army returned home to Britain.

1949 Zoë Ceaușescu (daughter of communist leader Nicolae Ceaușescu and his wife Elena) is born in Bucharest, People's Republic of Romania. The well-known Romanian mathematician was known as Tovarasa Joia (Comrade Joia).

1950 The Peak District becomes Britain's first national park.

1953 James D. Watson and Francis Crick discovered the chemical structure of DNA. For this discovery he was awarded the Nobel Prize in 1962.

1959 Jayamala, a beautiful, bold and popular Kannada film actress, model, social worker and Congress politician who was the Minister of Women and Child Development in the Government of Karnataka, was born in Dakshina Kannada.

1968 Varsha Usgaonkar, a well-known beautiful, bold Bollywood Hindi, Marathi film actress, singer and model of the 1980s and 90s, was born in Usgaon, Goa. Hussain Zaidi was born on this day in Mumbai. He is an investigative journalist, author, book publisher and has written extensively on the mafias of Bombay. He is India's leading expert writer on criminal matters and runs the Blue Salt imprint publishing company.

1972 Manjinder Singh Sirsa, Sikh leader and MLA of Bharatiya Janata Party in Delhi, was born in Sirsa, Haryana.

1974 Amanda Abbington, a beautiful, bold, popular British film actress and model, best known for her brilliant acting in the BBC series based on the novels of Sir Arthur Conan Dial, etc., was born in North London.

1975 America conducted nuclear tests at the Nevada Test Site.

1980 Well-known beautiful, bold model, Bharatanatyam dancer and popular Telugu film actress Padmapriya Janakiraman was born in Delhi.

1985 Famous Indian footballer Balwant Singh was born in Hoshiarpur, Punjab.

1986 Sweden's Prime Minister Olof Palme was assassinated. At the time of the attack, Olof was returning home after watching a movie with his wife Lisbeth Palme when a gunman shot him in rapid succession.

1987 Avish Mathew, a prominent member of the All India Bakchod Comedy and Criticism Company, India's famous standup comedian, television show presenter and YouTuber, was born in Noida. On this day in Andhra Pradesh, South Indian actress and Indian classical dancer Sudeepa Pinky was born. On this day in 1987, beautiful, bold, well-known Indian, British model and television and film actress Hazel Keech was born in Essex, London. She is married to famous Indian cricketer Yuvraj Singh.

1988 Famous Indian footballer KC Vineet was born in Kanpur.

1990 Alice Kremmelberg, popular, beautiful, bold American theatre, stage, film and television actress and model, was born in Long Island, New York.

1992 Agreement on cooperation against terrorism was signed between Britain and India.

1993: Due to heavy flood in Iran, about 500 people died, thousands were made homeless and property worth billions of rupees was destroyed. It was called the country's deadliest natural disaster ever. The same day, Bureau of Alcohol, Tobacco and Firearms (ATF) agents raided the Davidian Church in Waco, Texas, with a warrant to arrest gang leader David Koresh. Earlier, many people were opposing the raid.

1996 The Clinton administration decided not to supply arms worth $356 million to Pakistan.

1997 The sale of cigarettes to smokers under the age of 18 is banned in the US.

1999 Britain's Andy Elson and Colleen Prescott set a world record by staying in the sky with the help of a balloon for 233 hours and 55 minutes.

2000 International Repetitive Strain Injury Awareness Day was founded by Katherine Fenech who has advocated for better workplace safety in Canada. He started the first celebration in 2000 and chose 29 February as the only non-repeating day on the calendar. During non-leap years, International Repetitive Strain Injury Awareness Day is observed on 28 February.

In 2002, the last day of circulation of their own national currency in Europa countries i.e. Euro Zone countries was 28 February. From the next day i.e. March 1, the currency of all countries became Euro. On the same day, 97 people were killed in the Naroda Patiya Muslim massacre and 69 people were killed in the Gulberg Society massacre during government-backed religious violence in Gujarat.

2003 Hannes Blick, the UN's chief weapons inspector, said there was no evidence that Iraq had any weapons of mass destruction. Whereas by making this allegation, America and Britain destroyed Iraq. On this day in 2003, when Namibian President Sam Nujoma reached New Delhi on a four-day state visit to India, India's permanent membership bill was introduced in the US Parliament.

2005 The Supreme Court of Portugal allowed the extradition of Mumbai bomb blast accused Abu Salem. On this day in 2005, the film Million Dollar Baby received four Oscar awards.

2008 Finance Minister P. Chidambaram presented the economic review in Parliament. On the same day, Uttar Pradesh Governor T.P. Rajeshwar gave his approval to the Goods and Services Tax VAT Bill. On the same day, a peace agreement was signed between the government and the United Madhesi Democratic Front in Nepal.

2011 Tom Hooper's film The King's Speech was awarded Best Picture at the Oscar ceremony held at the Hollywood Kodak Theatre. On this day in 2011, Frank Buckles, the last survivor of World War I, died in Charlestown, West Virginia, USA, at the age of 110.

2012 American computer manufacturer IBM announced that it is close to creating the world's first quantum computer.

2013 Pope Benedict XVI resigns. This was the first time in nearly 600 years that the Pope himself left his post. After that, Jorge Mario Bergoglio of Argentina was elected Pope. At this time he is called Pope Francis.

2018 Supreme religious leader of Hindus, head of Kanchi Kamakoti Peeth and Shankaracharya Jayendra Saraswati passed away. Before this he had been in jail for more than a year on a murder charge.

2019 André Previn, renowned German-American pianist, conductor and composer, passes away.

2020 Freeman Dyson, the famous British-born American physicist and mathematician, died and on the same day in 2020, more than 83,000 people across the world were found infected with the Corona virus.

2023 Two trains collide in the valley south of Tempe, Greece, killing at least 57 people with 58 missing and 85 injured.

No comments

Thank you for your valuable feedback