ब्रेकिंग न्यूज़

26 फरवरी का विश्व इतिहास - भारत विश्व में 2700 वर्षों में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों जानकारी World History of 26 February - India Information about important events that took place in the world in the last 2700 years and the birth and death days of famous people

747 टॉलेमी के अनुसार, ईसा पूर्व 747 में बेबीलोन के राजा नबोनासर का शासन शुरू हुआ और इसके साथ, कालानुक्रमिक रूप से सटीक ऐतिहासिक अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव की शुरुआत हुई।

320 ऐसा माना जाता है कि चंद्रगुप्त प्रथम को पाटलिपुत्र का शासक बनाया गया। गुप्त राजवंश का यह महाराजाधिराज चंद्रगुप्त घटोत्कच का पुत्र था। चंद्रगुप्त की मौत 335 ईस्वी में हुई।

1233 मंगोल-जिन युद्ध में मंगोलों ने महीनों तक चीन में घेराबंदी किये रखने के बाद जिन राजवंश की राजधानी काफेंग पर कब्जा कर लिया।

1266 बेनेवेंटो युद्ध में चार्ल्स, काउंट ऑफ अंजु के नेतृत्व में एक सेना ने सिसिली के राजा मैनफ्रेड के नेतृत्व वाली संयुक्त जर्मन और सिसिली सेना को हराया। युद्ध में मैनफ्रेड मारा गया और पोप क्लेमेंट चतुर्थ ने चार्ल्स को सिसिली और नेपल्स का राजा नियुक्त किया।

1365 बर्मा में अवा साम्राज्य और शाही शहर अवा (इनवा) की स्थापना राजा थादो मिनब्या ने की।

1712 दिल्ली में सातवें मुगल बादशाह बहादुर शाह प्रथम का निधन हुआ।

1802 विख्यात और महान फ्रांसीसी कवि एवं लेखक, चिंतक और राजनीतिज्ञ विक्टर ह्यूगो का जन्म हुआ।

1815 फॉनटेनब्लियो की संधि पर हस्ताक्षर करने के बाद इटली के तट से दूर एक द्वीप एल्बा पर निर्वासित जीवन बिता रहा पूर्व फ्रांसीसी शासक नेपोलियन बोनापार्ट द्वीप एल्बा से फरार हो गया।

1832 पोलैंड के संविधान को अमान्य घोषित किया गया।



1857 ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ बहरामपुर में भारतीय सैनिकों ने विद्रोह कर दिया। ब्रिटिश सरकार ने दिसंबर-1856 में पुरानी बंदूकों के स्थान पर नई एनफील्ड राइफल का प्रयोग शुरू किया। इसके कारतूस पर लगे कागज को मुंह से काटना पड़ता था। बंगाल के बहरामपुर में ब्रिटिश सेना में तैनात भारतीय सैनिकों के बीच खबर फैली कि इस कारतूस में गाय और सूअर की चर्बी मिली हुई है। इससे हिंदू और मुस्लिम दोनों तरह के फौजी बिदक गये। 26 फरवरी 1857 को इसके खिलाफ बहरामपुर में ही सैनिकों ने विद्रोह कर दिया। आगे चलकर मार्च 1857 में मंगल पांडे के नेतृत्व में कुछ सिपाहियों ने ब्रिटिश अफसरों पर हमला कर दिया। यह विद्रोह दबा दिया गया। मंगल पांडे को गिरफ्तार कर अप्रैल में फांसी पर चढ़ा दिया गया। इसके बाद धीरे-धीरे इस क्रांति ने मेरठ और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में पैठ बनाई। ब्रिटिश सेनाओं ने औपचारिक रूप से 8 जुलाई 1859 को विद्रोह को पूरी तरह कुचल दिया और कथित तौर पर शांति स्थापित की। यह दौर ईस्ट इंडिया कंपनी का था। इस विद्रोह को कुचलने के बाद भारत को ब्रिटिश सरकार ने सीधे अपने नियंत्रण में ले लिया।

1858 पियाली बरुआ और दीवान मणिराम दत्ता को असम के शाही परिवार को फिर से गद्दी पर बिठाने के प्रयासों के आरोप में फांसी दी गई।

1863 अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अमेरिकी मुद्रा अधिनियम पर हस्ताक्षर किये।

1886 गुजराती भाषा के युग प्रवर्तक कहे गये रचनाकार नर्मद का निधन हुआ।

1887 नामचीन भारतीय प्रशासनिक अधिकारी, न्यायविद और राजनीतिज्ञ बेनेगल नरसिंह राउ का जन्म हुआ। 1887 में इसी दिन भारत की प्रथम महिला डॉक्टर आनंदी गोपाल जोशी का निधन हुआ। 

1903 द्वितीय विश्व युद्ध में ब्रिटेन के सैन्य अधिकारी मेजर जनरल ओर्डे विंगेट ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इनका जन्म 26 फरवरी 903 को नैनीताल में हुआ। भारत के दसवें मुख्य न्यायाधीश बने कैलाश नाथ वांचू का जन्म हुआ।

1908 इसी दिन विख्यात बांग्ला साहित्यकार लीला मजूमदार का जन्म हुआ।

1917 पाकिस्तान सरकार में मुख्य सचिव रहे विख्यात पाकिस्तानी नौकरशाह और लेखक क़ुदरत उल्लाह साहब का जन्म गिलगिट में हुआ। इसी दिन न्यू ऑरलियन्स अमेरिका के ओरिजिनल डिक्सीलैंड जस बैंड ने लाइवेस्टेबल ब्ल्यूज रिकॉर्ड किया, जो पहला जैज सिंगल हुआ।

1922 प्रख्यात अमेरिकी अर्थशास्त्री विलियम बौमॉल का जन्म हुआ। 1922 में इसी तारीख को ब्रिटिश फिल्म अभिनेत्री मार्गरेट लीटन का जन्म हुआ। इसी दिन पहले फिजिक्स के प्रोफेसर रहे जाने माने भारतीय फिल्म अभिनेता, निर्देशक और लेखक मनमोहन कृष्ण का जन्म लाहौर में हुआ। साहिर लुधियानवी का लिखा गीत धूल का फूल फिल्म में मनमोहन कृष्ण पर फिल्माया गया है, तू हिंदू बनेगा न मुसलमान बनेगा।

1928 इसरायल के प्रधानमंत्री हुए एरियल शेरॉन का जन्म हुआ।

1932 विख्यात अमेरिकी गायक जॉनी कैश का जन्म हुआ।

1936 इम्पीरियल जापानी सेना के 1400 से अधिक सैनिकों ने जापान में तख्तापलट कर टोक्यो पर कब्जा कर लिया और वित्त मंत्री ताकाहाशी कोरिय्यो और कई अन्य प्रमुख राजनेताओं की हत्या कर दी।

1937 जाने माने भारतीय फिल्मकार मनमोहन देसाई का जन्म बंबई में हुआ।

1944 खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा के संस्थापक सदस्य और प्रमुख खालिस्तानी आतंकी नेता तलविंदर सिंह परमार का जन्म कपूरथला के पास एक गांव में हुआ।



1946 जानी मानी लेखिका, कथाकार, पत्रकार एवं दूरदर्शन तथा आकाशवाणी यानी प्रसार भारती की मुखिया और वामा, साप्ताहिक हिंदुस्तान, दैनिक हिंदुस्तान प्रमुख संपादक रहीं मृणाल पांडे का जन्म हुआ।

1957 भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास का जन्म तमिलनाडु में हुआ।

1958 पाकिस्तान के प्रदेश सिंध में एक जगह प्राचीन सभ्यता के अवशेष पाए, जिनके परीक्षण के बाद बताया गया कि यह मेहनजोदड़ो की सभ्यता से करीब तीन सौ वर्ष पुराने हो सकते हैं।

1959 महाराष्ट्र में प्रमुख भाजपा नेता, केंद्र में शिक्षा मंत्री रहे संजय शामराव धोत्रे का जन्म अकोला में हुआ।

1960 आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के जाने माने कांग्रेस राजनेता, लोकसभा सदस्य, इंजीनियर और कारोबारी कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी का जन्म हैदराबाद में हुआ।

1962 तेलुगू फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता एवं माॅडल शिवाजी राजा का जन्म भीमावरम में हुआ।

1965 भारत में जन्मे उद्यमी स्पूनी सिंह सुंदर ने अपने हॉलीवुड वैक्स म्यूजियम की शुरुआत की। विनायक दामोदर सावरकर का निधन हुआ। सावरकर सामंती हिंदूवादी विचारक, लेखक, नेतृत्वकर्ता थे।

1972 महाराष्ट्र में वर्धा के निकट आरवी में स्थित विक्रम अर्थ सेटेलाइट स्टेशन को भारत के चतुर्थ राष्ट्रपति वीवी गिरि ने देश को समर्पित किया।

1975 गुजरात के अहमदाबाद में देश का पहला पतंग संग्रहालय शंकर केन्द्र स्थापित किया गया।

1983 जाने माने टेलीविजन अभिनेता एवं माॅडल प्रवेश राणा का जन्म बड़ौत, मेरठ में हुआ।



1986 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल जिसे आपने कुमकुम भाग्य इत्यादि धारावाहिकों में देखा होगा, स्रीति झा का जन्म बिहार के बेगुसराय में हुआ। इसी दिन आॅस्ट्रेलिया की खूबसूरत, बोल्ड लोकप्रिय फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल टेरेसा मैरी पाल्मर का जन्म एडिलेड में हुआ। इसी दिन जाने माने टेलीविजन अभिनेता और माॅडल सेहबान अज़ीम का जन्म दिल्ली में हुआ।

1988 प्रख्यात अंग्रेजी उपन्यासकार सुदीप नागरकर का जन्म बंबई में हुआ।



1989 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड बाॅलीवुड संगीतज्ञ, मंच परफोर्मर, अभिनेत्री एवं गायिका पायल देव का जन्म रामगढ़ कैंटोनमेंट में हुआ। इसी दिन तेलुगू फिल्मों और टेलीविजन की जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री, कुचिपुड़ी नृत्यांगना, माॅडल और टेलीविजन शो प्रस्तोता हरि तेजा का जन्म तिरुपति में हुआ।

1991 इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने कुवैत से अपने सैनिकों को इराकी रेडियो पर वापसी की घोषणा की। इसी दिन ब्रिटिश कंप्यूटर प्रोग्रामर टिम बर्नर्स-ली ने वर्ल्डवाइडवेब, दुनिया का पहला वेब ब्राउजर ॅल्ैप्ॅल्ळ भ्ज्डस् एडिटर पेश किया।

1993 आतंकियों ने न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के अंडरग्राउंड गैरेज में बम ब्लास्ट किए थे। इस हमले में 6 लोग मारे गए थे। एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इससे बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई थी, जिसकी बाद में मरम्मत की गई थी।

1994 जाने माने भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया का जन्म हरियाणा के झज्झर जिले में हुआ।

1995 लंदन में सबसे पुराना मर्चेंट बैंक, बारिंग्स बैंक को सिंगापुर में अपने प्रमुख डेरिवेटिव व्यापारी निक लेसन से टकराव के बाद वायदा कारोबार पर अनधिकृत सट्टा व्यापार के कारण 827 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ। इससे शेयर बाजार धड़ाम हो गया। कॉपीराइट मुद्दे पर इसी दिन चीन तथा अमेरिका के मध्य समझौता हुआ।

1999 पांच ग्रैमी अवार्ड जीतकर अमेरिकी अश्वेत अभिनेत्री, रैप गायिका और गीत लेख्किा लॉरिन हिल ने नया रिकार्ड बनाया।

2001 उग्रपंथी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान के बामियान में बुद्ध की दो विशाल मूर्तियों को नष्ट कर दिया।

2004 महाराष्ट्र के प्रमुख राजनेता और मुख्यमंत्री रहे शंकरराव चव्हाण का निधन हुआ। 2004 में इसी तारीख को मकदुनिया के राष्ट्रपति बेरिस ट्रेज कोवस्की की विमान दुर्घटना में मृत्यु हुई।

2006 परमाणु परिशोधन पर रूस और ईरान में समझौता हुआ।

2007 नई नेपाल सरकार ने राजशाही की संपत्ति का राष्ट्रीयकरण करने की घोषणा की।

2011 अल्जीरिया के राष्ट्रपति ने अरब देशों की बदलती राजनीतिक स्थिति के कारण देश में 19 साल पहले लगाए गए आपातकाल को आधिकारिक रूप से समाप्त किया।

2014 आईएनएस सिंधुरत्न पनडुब्बी में आग लगने से दो अधिकारियों की मौत हो गई। इस पर भारत के नेवी चीफ एडमिरल डीके जोशी ने अपना इस्तीफा दे दिया।

2015 थिओडोर हेसबर्ग, प्रसिद्ध अमेरिकी पुजारी, धर्मशास्त्री, शिक्षक और अकादमिक, अर्ल लॉयड, अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी और कोच एवं टॉम श्वेइच, प्रसिद्ध अमेरिकी वकील और राजनीतिज्ञ, मिसौरी के 36वें राज्य लेखा परीक्षक का निधन हुआ।

2016 एंडी बाथगेट, कनाडाई आइस हॉकी खिलाड़ी, कोच और मैनेजर एवं डॉन गेटी, कनाडाई फुटबॉल खिलाड़ी और राजनीतिज्ञ, अलबर्टा के 11वें प्रीमियर का निधन हुआ।

2017 लोकप्रिय अमेरिकी न्यायाधीश और टीवी व्यक्तित्व जोसेफ वैपनर का निधन हुआ।

2019 भारतीय वायु सेना के मिराज-2000 विमानों ने रात के अंधेरे में यानी तड़के 3 बजे करीब नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के पूर्वोत्तर इलाके खैबर पख्तूनख्वाह के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कथित ट्रेनिंग कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इसके बाद भारत के तत्कालीन विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि इस स्ट्राइक में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी, उनको प्रशिक्षण देने वाले, संगठन के बड़े कमांडर और फिदायीन हमलों के लिए तैयार हो रहे जिहादियों को खत्म कर दिया गया। हालांकि घटना स्थल पर पहुंचे अंतरराष्ट्रीय समाचार माध्यमों ने पाया कि भारतीय दावों से वास्तविक सच्चाई अलग थी। वहां किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, न ही भवन गिरे। कुछ पेड़ अलबत्ता उखड़ गये, और कुछ कच्चे घरों को मामूली नुक्सान हुआ। मौके पर कवरेज पर जाने से पहले विदेशी मीडिया ने सुबह के वक्त पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भारत के दावों के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि आपके लिए हैलीकाॅप्टर तैयार हैं, आप खुद मौके पर जाइये और भारत के झूठ का पर्दाफाश करिये। 

2021 नाइजीरिया के जमफारा राज्य में जमफारा अपहरण में डाकुओं ने 10 से 17 वर्ष की आयु की कुल 279 छात्राओं का अपहरण कर लिया।

2022 दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित बौद्धिक संपदा अधिकार विवाद पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने कहा कि न्यायिक बुनियादी ढांचे में सुधार की जरूरत है। दुर्भाग्य से, हम इस क्षेत्र में बुनियादी न्यूनतम मानकों को भी पूरा नहीं कर रहे हैं। भारत के प्रधान न्यायाधीश का पद संभालने के बाद से मेरा यह प्रयास रहा है कि न्यायिक बुनियादी ढांचे में सुधार और समन्वय के लिए एक संस्थागत तंत्र स्थापित किया जाए। दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी. एन. पटेल भी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं। प्रधान न्यायाधीश रमना ने कहा कि केवल धन का आवंटन पर्याप्त नहीं है। चुनौती उपलब्ध संसाधनों को इष्टतम उपयोग में लाने की है। मैं सरकार की ओर से केंद्र और राज्यों दोनों में वैधानिक प्राधिकरण स्थापित कराने के लिए प्रयास कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बौद्धिक संपदा अधिकारों के दावों का न्याय करते समय, न्यायाधीशों को समकालीन दावों को भावी पीढ़ियों के स्थायी हितों के साथ संतुलित करना चाहिए। इसी दिन बलरामपुर उत्तर प्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की निराशाजनक स्थिति के लिए जाति और धर्म की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि विकास के केवल बड़े दावे किए गए, लेकिन पिछले 30 वर्षों से केवल जाति और धर्म की राजनीति हो रही है। कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष किया कि वह राज्य के किसानों के सामने आवारा पशुओं की वजह से उत्पन्न समस्या से अनभिज्ञ हैं। उन्होंने भाजपा पर विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सब भाजपा के हैं लेकिन यहां विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसी स्थिति क्यों हुई और जवाब दिया कि इसका सीधा जवाब है कि पिछले 30 वर्षों से जाति और धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले आपने बसपा को आजमाया, फिर सपा और अब भाजपा पिछले पांच सालों से सत्ता में है लेकिन कोई काम नहीं हुआ है। इसी दिन काबुल से खबर थी कि अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर काबिज होने के बाद से तालिबान द्वारा बंद सभी शैक्षिक संस्थानों में से कुछ को आंशिक रूप से खोल दिया गया है। करीब 6 महीने गुजरने के बाद सरकारी विश्वविद्यालय 26 फरवरी को फिर से खुल गए। चीन की वैश्विक समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया टोलो न्यूज टीवी के हवाले से बताया कि उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा पूर्व में घोषित एक योजना के आधार पर, ठंडे जलवायु क्षेत्रों में सार्वजनिक विश्वविद्यालय आज फिर से खुल गए। पुरुष और महिला छात्र अलग-अलग बैठकर काबुल विश्वविद्यालय में कक्षाओं में भाग ले रहे हैं। बलरामपुर में ही एक चुनावी सभा में उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है और अगर भाजपा चुनाव जीत गयी तो वह लोकतंत्र और संविधान को खत्म कर देगी। यादव ने कहा कि भाजपा सरकारी संस्थाओं को बेच कर आरक्षण खत्म करने की कोशिश कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए यादव ने कहा, बाबा मुख्यमंत्री मुझे दंगेश कहते हैं, लेकिन अपना चेहरा शीशे में नहीं देखते, अगर शीशे में अपना चेहरा देखें तो पता चल जाएगा कि दंगेश कौन है।

2023 शहीद वीर नारायण सिंह नगर (रायपुर) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि अडाणी समूह से जुड़े मामले की सच्चाई सामने आने तक उनकी पार्टी सवाल पूछती रहेगी। उन्होंने पार्टी के 85वें अधिवेशन में संबोधन के दौरान आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी एक ही हैं। राहुल गांधी ने भविष्य में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तरह के किसी अन्य कार्यक्रम का संकेत देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तपस्या का कार्यक्रम बनाएं, उसमें सभी लोग शामिल होंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि कांग्रेस के लोग सत्याग्रही हैं, जबकि भाजपा-आरएसएस के लोग सत्ताग्रही हैं। राहुल गांधी ने अडाणी मामले का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि अडाणी और मोदी एक ही हैं और पूरा धन एक ही व्यक्ति के पास जा रहा है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल ने कहा, संसद की कार्यवाही से हमारी बातों को हटा दिया गया..हम सवाल पूछते रहेंगे। हम एक बार नहीं, हजार बार सवाल पूछेंगे। जब तक अडाणी जी की सच्चाई नहीं सामने आएगी तब तक सवाल पूछते रहेंगे। राहुल गांधी ने महाधिवेशन में कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने श्रीनगर में भाजपा के महज 15-20 लोगों के साथ तिरंगा फहराया था, लेकिन हमने कश्मीर के लाखों युवाओं के जरिये तिरंगा फहराया। उन्होंने चीन के संदर्भ में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, ‘जो आपसे कमजोर है उससे ही लड़ोगे तो इसे कायरता कहा जाता है, यह राष्ट्रवाद नहीं है।

26 फरवरी को अमेरिका और इंग्लैंड तक कई देशों में कार्पे डायम डे मनाया जाता है। यह जीवन की चुनौतियों से जूझने, योजना बनाने इत्यादि के संबंध में है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation #RoseDay #InternationalDentist'sDay #ProposeDay #InternationalDayofDentists #ZeroHungerworld #WorldPulsesDay #InternationalDayofWomenandGirlsinScience #RedHandDay #worldradioday #Valentine'sday #InternationalChildhoodCancerDay #InnovationDay #WorldSpiritDay #InternationalTugofWarDay #WorldSocialJusticeDay #InternationalMotherLanguageDay #WorldThinkingDay  #WorldPeaceandUnderstandingDay #WorldBartenderDay #PeoplePowerRevolutionDayPhilippines #worldhistoryoffebruary26 #CarpeDiemDay

I Love INDIA & The World !


World History of 26 February - India Information about important events that took place in the world in the last 2700 years and the birth and death days of famous people

747 According to Ptolemy, the reign of the Babylonian king Nabonasar began in 747 BC, and with it, the systematic maintenance of chronologically accurate historical records began.

320 It is believed that Chandragupta I was made the ruler of Pataliputra. This Maharajadhiraja of the Gupta dynasty was the son of Chandragupta Ghatotkacha. Chandragupta died in 335 AD.

In the 1233 Mongol–Jin War, the Mongols captured Kaifeng, the capital of the Jin dynasty, after laying siege to China for months.

1266 At the Battle of Benevento an army led by Charles, Count of Anjou defeated a combined German and Sicilian army led by King Manfred of Sicily. Manfred was killed in the battle and Pope Clement IV appointed Charles as King of Sicily and Naples.

1365 The Kingdom of Ava and the royal city of Ava (Inwa) in Burma are founded by King Thado Minbya.

1712 The seventh Mughal emperor Bahadur Shah I died in Delhi.

1802 Victor Hugo, the famous and great French poet, writer, thinker and politician, was born.

1815 Former French ruler Napoleon Bonaparte, who was living in exile on Elba, an island off the coast of Italy, escaped from the island of Elba after the signing of the Treaty of Fontainebleau.

1832 Constitution of Poland declared invalid.

1857 Indian soldiers in Baharampur rebelled against the British East India Company. The British government started using the new Enfield rifle in place of the old guns in December 1856. The paper on its cartridge had to be cut with the mouth. The news spread among the Indian soldiers stationed in the British Army in Baharampur, Bengal that the fat of cow and pig was mixed in this cartridge. Due to this, both Hindu and Muslim soldiers were dismayed. On 26 February 1857, the soldiers revolted against it in Baharampur itself. Later, in March 1857, some soldiers under the leadership of Mangal Pandey attacked British officers. This rebellion was suppressed. Mangal Pandey was arrested and hanged in April. After this, this revolution gradually made inroads in Meerut and other parts of North India. British forces formally crushed the rebellion on 8 July 1859 and reportedly established peace. This was the era of East India Company. After crushing this rebellion, the British government took direct control of India.

1858 Piyali Barua and Dewan Maniram Dutta were hanged for attempting to restore the royal family of Assam to the throne.

1863 America's sixteenth President Abraham Lincoln signed the American Currency Act.

1886 Narmad, the creator who was considered the pioneer of Gujarati language, passed away.

1887 Benegal Narsingh Rau, a renowned Indian administrative officer, jurist and politician, was born. On this day in 1887, India's first female doctor Anandi Gopal Joshi died.

1903 British military officer Major General Orde Wingate played an important role in the Second World War. He was born on 26 February 903 in Nainital. Kailash Nath Wanchoo, the tenth Chief Justice of India, was born.

1908 On this day, famous Bengali litterateur Leela Majumdar was born.

1917 Qudrat Ullah Saheb, a famous Pakistani bureaucrat and writer who was the Chief Secretary in the Government of Pakistan, was born in Gilgit. On the same day, the Original Dixieland Jus Band of New Orleans, USA, recorded Livestable Blues, the first jazz single.

1922 Noted American economist William Baumol was born. On this date in 1922, British film actress Margaret Leighton was born. On this day, famous Indian film actor, director and writer Manmohan Krishna, who was previously a Physics professor, was born in Lahore. The song written by Sahir Ludhianvi has been picturized on Manmohan Krishna in the film Dhool Ka Phool, Tu Hindu Banega Na Muslim Banega.

1928 Ariel Sharon, Prime Minister of Israel, was born.

1932 Famous American singer Johnny Cash was born.

1936 More than 1,400 soldiers of the Imperial Japanese Army stage a coup in Japan, occupy Tokyo, and assassinate Finance Minister Takahashi Koryo and several other leading politicians.

1937 Famous Indian filmmaker Manmohan Desai was born in Bombay.

1944 Talwinder Singh Parmar, a founding member of the Khalistani terrorist organization Babbar Khalsa and a prominent Khalistani terrorist leader, was born in a village near Kapurthala.

1946 Mrinal Pandey, a well-known writer, storyteller, journalist and head of Doordarshan and Akashvani i.e. Prasar Bharati and editor-in-chief of Vama, Saptahik Hindustan, Dainik Hindustan, was born.

1957 Shaktikanta Das, Governor of the Reserve Bank of India, was born in Tamil Nadu.

1958 Remains of an ancient civilization were found at a place in Sindh province of Pakistan, after testing which it was said that they could be about three hundred years older than the civilization of Mehenjodaro.

1959 Sanjay Shamrao Dhotre, a prominent BJP leader in Maharashtra and Education Minister at the Centre, was born in Akola.

1960 Konda Vishweshwar Reddy, a well-known Congress politician from Andhra Pradesh, Telangana, Lok Sabha member, engineer and businessman, was born in Hyderabad.

1962 Popular Telugu film actor and model Shivaji Raja was born in Bhimavaram.

1965 Indian-born entrepreneur Spoony Singh Sundar opens his Hollywood Wax Museum. Vinayak Damodar Savarkar passed away. Savarkar was a feudal Hindu thinker, writer and leader.

1972 Vikram Earth Satellite Station located in RV near Wardha in Maharashtra was dedicated to the country by the fourth President of India VV Giri.

1975 The country's first kite museum, Shankar Kendra, was established in Ahmedabad, Gujarat.

1983 Well-known television actor and model Pravesh Rana was born in Baraut, Meerut.

1986 Sriti Jha, a well-known beautiful, bold Indian television actress and model whom you might have seen in serials like Kumkum Bhagya, was born in Begusarai, Bihar. On this day, Australia's beautiful, bold and popular film actress and model Teresa Mary Palmer was born in Adelaide. On this day, well-known television actor and model Sehban Azim was born in Delhi.

1988 Noted English novelist Sudip Nagarkar was born in Bombay.

1989 Well-known beautiful, bold Bollywood musician, stage performer, actress and singer Payal Dev was born in Ramgarh Cantonment. On this day, Hari Teja, a well-known beautiful and bold actress of Telugu films and television, Kuchipudi dancer, model and television show presenter, was born in Tirupati.

1991 Iraqi President Saddam Hussein announces the withdrawal of his troops from Kuwait over Iraqi radio. On the same day, British computer programmer Tim Berners-Lee introduced the World Wide Web, the world's first web browser with a built-in HTML editor.

1993 Terrorists blasted bombs in the underground garage of New York's World Trade Center. 6 people were killed in this attack. More than a thousand people were injured. This weakened the foundation of the building, which was later repaired.

1994 Famous Indian wrestler Bajrang Punia was born in Jhajjar district of Haryana.

1995 Barings Bank, the oldest merchant bank in London, loses £827 million due to unauthorized speculative trading on futures trading after a confrontation with its chief derivatives trader Nick Leeson in Singapore. Due to this the stock market crashed. On the same day, an agreement was reached between China and America on the copyright issue.

1999 American black actress, rap singer and songwriter Lauryn Hill created a new record by winning five Grammy Awards.

2001 The extremist organization Taliban destroyed two huge statues of Buddha in Bamiyan, Afghanistan.

2004 Shankarrao Chavan, a prominent politician and Chief Minister of Maharashtra, passed away. On this date in 2004, Macedonian President Boris Trezkovski died in a plane crash.

2006 Russia and Iran reach agreement on nuclear decommissioning.

2007 The new Nepal government announced the nationalization of the monarchy's assets.

2011 The President of Algeria officially ends the state of emergency imposed in the country 19 years ago due to the changing political situation in the Arab world.

2014 Two officers died in a fire aboard the INS Sindhuratna submarine. On this, Indian Navy Chief Admiral DK Joshi tendered his resignation.

2015 Theodore Hesburgh, renowned American priest, theologian, teacher and academic, Earl Lloyd, American basketball player and coach and Tom Schweich, renowned American lawyer and politician, 36th State Auditor of Missouri, died.

2016 Andy Bathgate, Canadian ice hockey player, coach and manager and Don Getty, Canadian football player and politician, 11th Premier of Alberta, died.

2017 Popular American judge and TV personality Joseph Wapner passes away.

2019 Mirage-2000 aircraft of the Indian Air Force crossed the Line of Control in the dark of the night i.e. at around 3 am and conducted a surgical strike on the alleged training camps of Jaish-e-Mohammed in Balakot, Khyber Pakhtunkhwa, in the north-eastern region of Pakistan. After this, India's then Foreign Secretary Vijay Gokhale said that in this strike, a large number of Jaish-e-Mohammed terrorists, their trainers, top commanders of the organization and jihadis who were preparing for suicide attacks were eliminated. However, international news media that reached the incident site found that the actual truth was different from Indian claims. No person died there, nor did any building collapse. Some trees were, however, uprooted, and some kutcha houses suffered minor damage. Before going to the spot for coverage, foreign media asked Pakistani Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi about India's claims in the morning and he clearly said that helicopters are ready for you, you go to the spot yourself and expose India's lies. .

2021 Bandits abducted a total of 279 female students aged between 10 to 17 years in the Zamfara kidnapping in Zamfara state of Nigeria.

Speaking at the 2022 National Seminar on Intellectual Property Rights Disputes organized by the Delhi High Court, Chief Justice NV Ramana said there is a need to improve the judicial infrastructure. Unfortunately, we are not meeting even the basic minimum standards in this area. It has been my endeavor since assuming the office of Chief Justice of India to establish an institutional mechanism for improving and coordinating the judicial infrastructure. Chief Justice of Delhi High Court D.N. Patel and Union Finance Minister Nirmala Sitharaman were also present in the programme. Chief Justice Ramana said mere allocation of funds is not enough. The challenge is to make optimum use of the available resources. On behalf of the government, I am making efforts to establish statutory authorities both at the Center and in the states. I hope to get a positive response soon. He emphasized that when adjudicating intellectual property rights claims, judges must balance contemporary claims with the enduring interests of future generations. On the same day in Balrampur, Uttar Pradesh, General Secretary of the Indian National Congress and in-charge of Uttar Pradesh, Priyanka Gandhi Vadra blamed the politics of caste and religion for the dismal condition of Uttar Pradesh and said that only big claims of development were made, but for the last 30 years Only politics of caste and religion is taking place. The Congress leader also took a dig at Prime Minister Narendra Modi for being unaware of the problem faced by the farmers of the state due to stray animals. Accusing the BJP of spending crores of rupees on advertisements, he said that the Prime Minister and the Chief Minister all belong to the BJP but there is nothing in the name of development here. He raised the question why such a situation happened and replied that the simple answer is that politics has been going on in the name of caste and religion for the last 30 years. He said that first you tried BSP, then SP and now BJP has been in power for the last five years but no work has been done. On the same day, there was news from Kabul that some of the educational institutions closed by the Taliban since they took over Afghanistan in August 2021 have been partially opened. After almost 6 months, government universities reopened on 26 February. Based on a plan previously announced by the Ministry of Higher Education, public universities in cold climate areas reopened today, China's global news agency Xinhua quoted local media Tolo News TV as saying. Male and female students are attending classes at Kabul University, sitting separately. In an election meeting in Balrampur itself, National President of Samajwadi Party of Uttar Pradesh, Akhilesh Yadav said that this is an election to save democracy and the Constitution and if BJP wins the election, it will destroy democracy and the Constitution. Yadav said that BJP is trying to end reservation by selling government institutions. Hitting back at Chief Minister Yogi Adityanath, Yadav said, Baba Chief Minister calls me Dangesh, but he does not look at his face in the mirror. If you look at your face in the mirror, you will know who Dangesh is.

2023 Shaheed Veer Narayan Singh Nagar (Raipur) Congress leader Rahul Gandhi in Chhattisgarh said that his party will keep asking questions until the truth of the case related to Adani Group comes out. During his address at the 85th convention of the party, he alleged that Prime Minister Narendra Modi and industrialist Gautam Adani were one and the same. Hinting at another program like 'Bharat Jodo Yatra' in the future, Rahul Gandhi said that Congress President Mallikarjun Kharge should make a program of penance, in which everyone will participate. Congress leader Rahul Gandhi claimed that Congress people are Satyagrahis, while BJP-RSS people are in power. Referring to the Adani case, Rahul Gandhi alleged that Adani and Modi are one and the same and all the money is going to one person. Rahul, MP from Wayanad, Kerala, said, our views were removed from the Parliament proceedings...we will keep asking questions. We will ask questions not once but a thousand times. We will keep asking questions until Adani ji's truth comes out. Rahul Gandhi said in the convention that Narendra Modi ji had hoisted the tricolor in Srinagar with only 15-20 people of BJP, but we hoisted the tricolor with lakhs of youth of Kashmir. In the context of China, he asked Foreign Minister S. Quoting a statement of Jaishankar, he said, 'If you fight only those who are weaker than you, then it is called cowardice, it is not nationalism.

Carpe Diem Day is celebrated on 26 February in many countries including America and England. It is about coping with life's challenges, making plans, etc.

No comments

Thank you for your valuable feedback