ब्रेकिंग न्यूज़

25 फरवरी का इतिहास - 1900 वर्ष में भारत एवं विश्व में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं और प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 25 February - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the year 1900

138 रोमन सम्राट हैड्रियन ने एंटोनिनस पायस को अपने बेटे के रूप में गोद लिया। जिससे वह प्रभावी रूप से अपना उत्तराधिकारी बन। हैड्रियन 117 ई से 138 ई तक रोमन सम्राट था। हैड्रियन द्वारा गोद लिए गये टाइटस एलियस हैड्रियनस एंटोनिनस पायस 138 ई. से 161 ई. तक रोमन सम्राट रहे। वह नेरवा-एंटोनिन राजवंश के पांच अच्छे सम्राटों में से चौथे थे। एक सीनेटरियल परिवार में जन्मे, एंटोनिनस ने सम्राट हैड्रियन के शासनकाल के दौरान विभिन्न पदों पर कार्य किया।

628 सासैनियन साम्राज्य, ईरान के अंतिम महान राजा खुशरो द्वितीय को उनके बेटे कावड द्वितीय ने सत्ता से बेदखल किया।

1336 पिलेनाई के 4000 रक्षकों ने ट्यूटनिक लड़ाकों द्वारा बंदी बनाये जाने के बाद सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह स्थान लिथुआनिया के ग्रैंड डची का पहाड़ी किला है।

1570 पोप पायस पंचम ने इंग्लैंड के चर्च में महारानी एलिजाबेथ प्रथम और उनके अनुयायियों को बहिष्कृत करने के लिए एक्सेलस में पीपुल बैल रेगन जारी किया।

1586 मुगल शासक अकबर महान के दरबारी नवरत्नों में से एक बीरबल यूसुफजई के साथ लड़ाई में मारे गये।

1707 इटली के विश्व प्रसिद्ध नाटककार कार्लो गोल्दोनी का जन्म हुआ।

1788 पिट्स रेग्यूलेट्री एक्ट पारित किया गया।



1836 अमेरिकी आविष्कारक और उद्योगपति सैमुअल कोल्ट को रिवॉल्विंग गन के लिए मंजूरी मिली, जिसे बाद में रिवॉल्वर के रूप में जाना गया।

1837 थॉमस डेवनपोर्ट ने पहला अमेरिकी इलेक्ट्रिक प्रिंटिंग प्रेस पेटेंट कराया गया।

1843 लॉर्ड जॉर्ज पॉलेट ने ग्रेट ब्रिटेन के नाम पर अमेरिका के हवाई द्वीप पर कब्जा कर लिया।

1859 ब्रज, हिंदी और संस्कृत के नाटककार राधाचरण गोस्वामी का जन्म हुआ।

1884 रविशंकर व्यास या रविशंकर महाराज का जन्म खेड़ा, गुजरात में हुआ। वे स्वतंत्रता सेनानी, गांधीवादी, अंधश्रद्धा निवारक, सामाजिक कार्यकर्ता हुए।

1894 एक चर्चित आध्यात्मिक गुरु, स्वयं को युग अवतार और भगवान बताने वाले मेहर बाबा का जन्म पुणे में हुआ।

1897 प्रख्यात भारतीय लेखक, चिंतक और शिक्षा शास्त्री अमरनाथ झा का जन्म हुआ।

1899 पंबाब के प्रमुख राजनेता और मुख्यमंत्री हुए गुरनाम सिंह का जन्म हुआ।

1921 जार्जिया की राजधानी तिब्लिसी पर रूस ने कब्जा किया।

1916 प्रख्यात भारतीय मूर्तिकार और कला मर्मज्ञ शंखो चौधरी का जन्म हुआ।

1925 जापान और पूर्व सोवियत संघ के बीच राजनयिक रिश्ते कायम हुये।

1945 द्वितीय विश्व युद्ध में तुर्की ने जर्मनी के ख्लिाफ युद्ध की घोषणा की।

1948 विख्यात और कुख्यात भारतीय फिल्म अभिनेता और फिल्मकार डैनी डेन्जोंगपा का जन्म हुआ। इन्होंने दोयम दर्जे की फिल्मों के लिए ध्यान आकर्षित किया, जैसे, अंधेरेी रात में, दिया तेरे हाथ में।

1949 विख्यात मलयाली कवि और आलोचक वी. मधुसूदन नायर का जन्म हुआ।

1952 नार्वे की राजधानी ओस्लो में छठे शीतकालीन ओलंपिक खेलों का समापन हुआ।

1760 लॉर्ड क्लाइव ने पहली बार भारत छोड़ा और 1765 में वापस लौटे। रॉबर्ट क्लाइव ईस्ट इंडिया कंपनी की तरफ से भारत के पहले गवर्नर जनरल थे।

1962 देश के तीसरे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई और जवाहरलाल नेहरू तीसरी बार प्रधानमंत्री बने।

1966 केरल की जानी मानी सामाजिक सामाजिक कार्यकर्ता के.वी. राबिया का जन्म मल्लपुरम में हुआ।

1970 केरल के प्रसिद्ध समाज सुधारक मन्नत्तु पद्मनाभन का निधन हुआ।

1971 स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ और असम के मुख्यमंत्री रहे विमल प्रसाद चालिहा का निधन हुआ।

1972 जानी मानी स्टाइलिश भारतीय फैशन डिजाइनर, माॅडल एवं अभिनेत्री अनैता श्राॅफ अदजानिया का जन्म हुआ।

1973 जाने माने हिंदी एवं तमिल, तेलुगू और अन्य दक्षिण भारतीय भाषाओं के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक गौतम वासुदेव मेनन का जन्म ओट्टापलम, केरल में हुआ।



1974 बीसवीं सदी के आठवें दशक की लोकप्रिय अभिनेत्री दिव्या भारती का जन्म बंबई में हुआ। बहुत कम समय में यह बेहद चर्चित और सर्वाधिक पारिश्रमिक लेने वाल अभिनेत्री बनीं। अप्रैल 1993 में बहुमंजिला इमारत से गिरकर इनकी मौत हो गई। 

1975 लिविंगस्टन, न्यू जर्सी में जन्म हुआ चेल्सी जॉय हैंडलर का। चेल्सी प्रसिद्ध अमेरिकी स्टैंड-अप कॉमेडियन, अभिनेत्री, लेखिका, टेलीविजन होस्ट, निर्माता, अभिव्यक्ति के अधिकार की पैरोकार, गर्भपात की आजादी की मुखर समर्थक, डोनाल्ड ट्रंप की कटु आलोचक और हिलेरी क्लिंटन की समर्थक हैं। इसी दिन सऊदी अरब के तत्कालीन शासक शाह फैसल की उनके ही भतीजे फैसल बिन मुसाद ने हत्या कर दी।

1980 ब्रिटेन ओलंपिक संघ ने ब्रितानी सरकार के विरोध और दबाव के बावजूद उसी वर्ष जुलाई में मॉस्को में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल होने का फैसला किया था।

1981 जाने माने बाॅलीवुड हिंदी फिल्म अभिनेता तथा माॅडल शाहिद कपूर का दिल्ली में जन्म हुआ।

1986 मारिया कोराजोन अकीनो के फिलीपिंस की राष्ट्रपति बनने के साथ ही देश में 20 वर्ष से काबिज तानाशाह फर्डिनांड मार्कोस का शासन भी खत्म हो गया। 22 फरवरी को मेट्रो मनीला में एपिफानियो डी लॉस सैंटोस एवेन्यू नामक एक प्रसिद्ध एवेन्यू पर मार्कोस के कुशासन के खिलाफ व्यापक शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की एक श्रृंखला शुरु हुई जिसके बाद 25 फरवरी को मार्कोस ने सत्ता छोड़ने के साथ देश से भी पलायन कर लिया। इस विरोध में सरकारी कार्मिक और सेना भी शामिल थी। 25 फरवरी को पीपुल्स पावर रिवोल्यूशन डे पूरे फिलीपींस में उत्साह और उमंग साथ मनाया जाता है। जिसमें सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना होती है। फिलीपींस के वर्तमान राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते से भी जनता परेशान है।

1987 फिर मिलोगे कभी इस बात का वादा कर लो.. जैसे तमाम लोकप्रिय फिल्मी गीतों के रचयिता शम्शुल हुदा बिहारी का निधन हुआ।

1988 सतह से सतह तक मार करने वाली भारत की प्रथम मिसाइल पृथ्वी का सफल प्रक्षेपण हुआ।

1991 जाने माने टेलीविजन और फिल्म अभिनेता तथा माॅडल अली गोनी का जन्म जम्मू एवं कश्मीर के भद्रवाह में हुआ।



1992 जानी मानी, खूबसूरत और बोल्ड फिल्म अभिनेत्री तथा माॅडल सान्या मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन रूस के करीब नागोर्नो-करबाख युद्ध में अर्मेनियाई सशस्त्र बलों ने अजरबैजान के नागोर्नो-करबाखग्रियन के खोजाली शहर से 613 जातीय अजरबैजान नागरिकों की हत्या की गई।

1993 जाने माने भारतीय फुटबाॅल खिलाड़ी प्रोनाय हल्दर का जन्म बैरकपुर, पश्चिम बंगाल में हुआ।



1994 मिस दिवा यूनिवर्स 2015, खूबसूरत, बोल्ड माॅडल तथा अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का जन्म कोटद्वार, गढ़वाल, उत्तराखंड में हुआ। 1994 में इसी दिन इजरायली चिकित्सक बरूच गोल्डस्टीन ने हेब्रोन मस्जिद में एके47 बंदूक से अंधाधुंध नमाजियों पर गोलीबारी की जिसमें 29 लोग मारे गए और 125 अन्य घायल हो गए। इसके बाद घटना के विरोध करने जुटे प्रदर्शनकारियों पर सेना की फायरिंग में दर्जनों लोग मारे गये।

1995 असम में ट्रेन में दो बम ब्लास्ट हुए। सेना के 22 जवानों की मौत हुई।

1998 40वें ग्रैमी अवार्ड्स में प्रमुख पुरस्कार शॉन कॉल्विन, बॉब डिलन, सारा मैक्लाक्लन और एल्ला जॉन को मिले।

2000 रूस की निचली संसद ड्यूमा ने भारत के साथ द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि का अनुमोदन।

2001 क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन का 92 साल की उम्र निधन हुआ। टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के 99.94 एवरेज का रिकॉर्ड आज भी कायम है तथा ऐसा माना जाता है कि इस रिकॉर्ड का टूटना करीब नामुमकिन है। 27 अगस्त 1908 को न्यू साउथ वेल्स में जन्मे डोनाल्ड जॉर्ज ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए 1928 से 1948 तक 20 साल खेले। अपने 52 टेस्ट के करियर में ब्रैडमैन ने 99.94 के अविश्वसनीय एवरेज से 10 बार नॉट आउट रहते हुए 6,996 रन बनाए। इसमें 29 शतक और 13 अर्धशतक शामिल थे। टेस्ट क्रिकेट में अब तक कोई भी बल्लेबाज ब्रैडमैन के एवरेज के आसपास भी नहीं पहुंच पाया है। ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे ऊंचा एवरेज ऑस्ट्रेलिया के एडम वोग्स (61.87) का है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर का एवरेज भी 53.78 रहा है। साथ ही टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन के नाम 12 डबल सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। ब्रैडमैन ने 234 फर्स्ट क्लास मैचों में 117 शतकों और 69 अर्धशतकों की मदद से 28,067 रन बनाए थे।

2003 गुटनिरपेक्ष आन्दोलन के 13वें शिखर सम्मेलन में क्वालालंपुर घोषणा स्वीकृत किया गया।

2004 दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक बी. नागी रेड्डी का निधन हुआ।

2005 रेडियो कनाडा इंटरनेशनल ने अपनी स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मनाई।

2006 दीपा मेहता की फिल्म वाटर को गोल्डेन किन्नारी पुरस्कार मिला।

2008 एचडीएफसी बैंक व सेंचुरियन बैंक ऑफ पंजाब के विलय के लिए शेयर अनुपात को मंजूरी दी गई। फिल्म नो कंट्री फॉर ओल्ड मैन को 80वें आस्कर एकेडमी में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया। इसी दिन 2008 में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश हुए प्रसिद्ध न्यायवादी हंस राज खन्ना का निधन हुआ।

2009 पूर्व सैन्य अधिकारी धीरज मल्होत्रा आईपीएल टूर्नामेंट के निदेशक नियुक्त हुए।

2010 सन 2008 के मुंबई हमले के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच बात हुई।

2011 भारतीय सेना ने झारखंड में आयोजि 34वें राष्ट्रीय खेलों में 62 स्वर्ण पदकों के साथ तालिका में पहला स्थान बनाया,दूसरा स्थान मणिपुर को मिला।

2013 रूस ने स्कूलों, स्कूलों के आसपास और उपमार्गों पर धूम्रपान प्रतिबंध संबंधी कानून बनाया।

2014 ब्राजील की सरकार ने नये वित्त वर्ष में अपने खर्च में लगभग 19 बिलियन डॉलर की कटौती करने की योजना बनाई। देश के ऋण और मुद्रास्फीति की वृद्धि को कम करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया। देश आर्थिक संकट से प्रभावित है।

2015 पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में हिमस्खलन में 310 से अधिक लोग मारे गये।

2016 न्यूटन और हेस्टन के छोटे कैनसस शहरों में गोलीबारी की एक श्रृंखला में 3 लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए।

2017 बिल पैक्सटन, प्रसिद्ध अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता का निधन हुआ।

2020 दिमित्री याजोव, सोवियत संघ के अंतिम मार्शल का निधन हुआ।

2022 लोकप्रिय, खूबसूरत, बोल्ड अमेरिकी फिल्म अभिनेत्री एवं मॉडल फराह फोर्के का निधन हुआ। 2022 में इसी दिन प्रतिष्ठित ब्रिटिश अंग्रेजी लेखक और चित्रकार शर्ली ह्यूजेस का निधन हुआ। 

2023 प्रसिद्ध कनाडाई अभिनेता, निर्देशक और पटकथा लेखक गॉर्डन पिंसेंट का निधन हुआ।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation #RoseDay #InternationalDentist'sDay #ProposeDay #InternationalDayofDentists #ZeroHungerworld #WorldPulsesDay #InternationalDayofWomenandGirlsinScience #RedHandDay #worldradioday #Valentine'sday #InternationalChildhoodCancerDay #InnovationDay #WorldSpiritDay #InternationalTugofWarDay #WorldSocialJusticeDay #InternationalMotherLanguageDay #WorldThinkingDay  #WorldPeaceandUnderstandingDay #WorldBartenderDay #worldhistoryoffebruary25 #PeoplePowerRevolutionDayPhilippines

I Love INDIA & The World !


World History of 25 February - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in the year 1900

138 The Roman Emperor Hadrian adopted Antoninus Pius as his son. So that he effectively becomes his successor. Hadrian was the Roman emperor from 117 AD to 138 AD. Titus Aelius Hadrianus Antoninus Pius, adopted by Hadrian, was Roman emperor from 138 AD to 161 AD. He was the fourth of the Five Good Emperors of the Nerva-Antonine dynasty. Born into a senatorial family, Antoninus served in various positions during the reign of Emperor Hadrian.

628 Khusro II, the last great king of the Sasanian Empire, Iran, is ousted from power by his son Kavad II.

1336 The 4,000 defenders of Pileni committed mass suicide after being captured by Teutonic warriors. This place is a hill fortress of the Grand Duchy of Lithuania.

1570 Pope Pius V issues the papal bull Regan in Excelsis excommunicating Queen Elizabeth I and her followers in the Church of England.

1586 Birbal, one of the court gems of Mughal emperor Akbar the Great, was killed in a battle with Yousafzai.

1707 Italy's world famous playwright Carlo Goldoni was born.

1788 Pitt's Regulatory Act was passed.

1836 American inventor and industrialist Samuel Colt receives approval for a revolving gun, later known as the revolver.

1837 Thomas Davenport patents the first American electric printing press.

1843 Lord George Paulet captured the Hawaiian Islands from America in the name of Great Britain.

1859 Braj, Hindi and Sanskrit playwright Radha Charan Goswami was born.

1884 Ravi Shankar Vyas or Ravi Shankar Maharaj was born in Kheda, Gujarat. He was a freedom fighter, Gandhian, anti-superstition and social worker.

1894 Mehar Baba, a well-known spiritual guru, who described himself as the incarnation of the era and God, was born in Pune.

1897 Amarnath Jha, famous Indian writer, thinker and educationist, was born.

1899 Gurnam Singh, prominent politician and Chief Minister of Punjab, was born.

1921 Russia captured Georgia's capital Tiblisi.

1916 Shankho Chaudhary, renowned Indian sculptor and art connoisseur, was born.

1925 Diplomatic relations were established between Japan and the former Soviet Union.

1945 Turkey declared war against Germany in World War II.

1948 Danny Denzongpa, famous and notorious Indian film actor and filmmaker, was born. He attracted attention for second-rate films like, Andeki Raat Mein, Diya Tere Haath Mein.

1949 V. Madhusudan Nair, famous Malayalam poet and critic, was born.

1952 The sixth Winter Olympic Games concluded in the Norwegian capital Oslo.

1760 Lord Clive left India for the first time and returned in 1765. Robert Clive was the first Governor General of India on behalf of the East India Company.

1962 Congress won the country's third Lok Sabha election and Jawaharlal Nehru became Prime Minister for the third time.

1966 Kerala's well-known social activist K.V. Rabiya was born in Mallapuram.

1970 Kerala's famous social reformer Mannattu Padmanabhan passed away.

1971 Vimal Prasad Chaliha, freedom fighter, politician and Chief Minister of Assam, passed away.

1972 Famous stylish Indian fashion designer, model and actress Anaita Shroff Adajania was born.

1973 Gautham Vasudev Menon, a renowned film director of Hindi, Tamil, Telugu and other South Indian languages, was born in Ottapalam, Kerala.

1974 Divya Bharti, a popular actress of the eighties of the twentieth century, was born in Bombay. In a very short time, she became a very popular and highest paid actress. He died after falling from a multi-storey building in April 1993.

1975 Chelsea Joy Handler is born in Livingston, New Jersey. Chelsea is a famous American stand-up comedian, actress, writer, television host, producer, advocate of the right to expression, vocal supporter of abortion freedom, harsh critic of Donald Trump and supporter of Hillary Clinton. On the same day, the then ruler of Saudi Arabia, Shah Faisal, was assassinated by his own nephew Faisal bin Mussad.

1980 The British Olympic Association decided to participate in the Olympic Games to be held in Moscow in July of that year, despite opposition and pressure from the British government.

1981 Well-known Bollywood Hindi film actor and model Shahid Kapoor was born in Delhi.

1986 With Maria Corazon Aquino becoming the President of the Philippines, the 20-year-long rule of dictator Ferdinand Marcos in the country also ended. On February 22, a series of mass peaceful demonstrations against Marcos' misrule began on Epifanio de los Santos Avenue, a famous avenue in Metro Manila, leading to Marcos abdicating power and fleeing the country on February 25. Government personnel and the army were also involved in this protest. On February 25, People Power Revolution Day is celebrated with enthusiasm and excitement throughout the Philippines. In which the anti-people policies of the government are criticized. The public is also upset with the current President of the Philippines, Rodrigo Duterte.

1987 Promise that we will meet again sometime... Shamshul Huda Bihari, the creator of many popular film songs, passed away.

1988: India's first surface-to-surface missile Prithvi was successfully launched.

1991 Ali Goni, well-known television and film actor and model, was born in Bhaderwah, Jammu and Kashmir.

1992 Well-known, beautiful and bold film actress and model Sanya Malhotra was born in Delhi. On the same day, in the Nagorno-Karabakh war near Russia, Armenian armed forces massacred 613 ethnic Azerbaijani civilians in the city of Khojaly in Nagorno-Karabakh region of Azerbaijan.

1993 Famous Indian football player Pronay Halder was born in Barrackpore, West Bengal.

1994 Miss Diva Universe 2015, beautiful, bold model and actress Urvashi Rautela was born in Kotdwar, Garhwal, Uttarakhand. On this day in 1994, Israeli doctor Baruch Goldstein opened fire indiscriminately on worshipers in the Hebron Mosque with an AK47 gun, killing 29 people and injuring 125 others. After this, dozens of people were killed in the army firing on the protesters who gathered to protest against the incident.

1995 Two bomb blasts took place in a train in Assam. 22 army soldiers died.

Major awards at the 40th Grammy Awards in 1998 went to Shawn Colvin, Bob Dylan, Sarah McLachlan and Ella John.

2000 The Duma, Russia's lower parliament, ratifies a bilateral extradition treaty with India.

2001 Cricket's greatest batsman Sir Don Bradman died at the age of 92. Bradman's record of 99.94 average in Test cricket still stands and it is believed that this record is almost impossible to break. Born on 27 August 1908 in New South Wales, Donald George Bradman played for Australia for 20 years from 1928 to 1948. In his 52 Test career, Bradman scored 6,996 runs at an incredible average of 99.94, remaining not out 10 times. This included 29 centuries and 13 half-centuries. Till now no batsman has been able to reach even close to Bradman's average in Test cricket. After Bradman, Australia's Adam Voges (61.87) has the highest average in Test cricket. Sachin Tendulkar, who scored the most runs in Test cricket, also has an average of 53.78. Apart from this, Bradman also holds the world record of 12 double centuries in Test cricket. Bradman scored 28,067 runs in 234 first class matches with the help of 117 centuries and 69 half-centuries.

2003 The Kuala Lumpur Declaration was adopted at the 13th Summit of the Non-Aligned Movement.

2004 Famous producer-director of South Indian cinema B. Nagi Reddy passed away.

2005 Radio Canada International celebrated the 60th anniversary of its founding.

2006 Deepa Mehta's film Water received the Golden Kinnari Award.

2008 The share ratio for the merger of HDFC Bank and Centurion Bank of Punjab was approved. The film No Country for Old Men was chosen as the best film of the year at the 80th Oscar Academy. On this day in 2008, famous jurist Hans Raj Khanna, who became a judge of the Supreme Court, passed away.

2009 Former army officer Dheeraj Malhotra was appointed IPL tournament director.

2010 For the first time after the 2008 Mumbai attacks, talks took place between the foreign ministers of India and Pakistan.

2011 Indian Army stood first in the 34th National Games held in Jharkhand with 62 gold medals, Manipur got the second position.

2013 Russia legislates a smoking ban in schools, around schools and on subways.

2014 The Brazilian government planned to cut its spending by about $19 billion in the new fiscal year. This was done with the aim of reducing the growth of the country's debt and inflation. The country is affected by economic crisis.

2015 An avalanche in northeastern Afghanistan kills more than 310 people.

2016 3 people are killed and 14 others are injured in a series of shootings in the small Kansas towns of Newton and Hesston.

2017 Bill Paxton, famous American actor and filmmaker passed away.

2020 Dmitry Yazov, the last Marshal of the Soviet Union, passes away.

2022 Popular, beautiful, bold American film actress and model Farrah Forke passed away. On this day in 2022, iconic British English writer and illustrator Shirley Hughes passed away.

2023 Gordon Pinsent, renowned Canadian actor, director and screenwriter, passes away.

No comments

Thank you for your valuable feedback