ब्रेकिंग न्यूज़

18 फरवरी का इतिहास - 800 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 18 February - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 800 years

1201 तुस, खुरासान, ख्वारज्मिद साम्राज्य में मुहम्मद इब्न मुहम्मद इब्न अल-हसन अल-तुसी का जन्म हुआ जिन्हें नासिर अल-दीन अल-तुसी के नाम से भी जाना जाता है। वह विख्यात फारसी बहुश्रुत, वास्तुकार, दार्शनिक, चिकित्सक, वैज्ञानिक और धर्मशास्त्री थे। नासिर अल-दीन अल-तुसी ने गणित, इंजीनियरिंग, गद्य और रहस्यवाद के विषयों पर भी लिखा।

1266 मामलुक साम्राज्य (गुलाम वंश) के आठवें सुल्तान नसीरुद्दीन मोहम्मद शाह का दिल्ली में निधन हुआ। नसीरुद्दीन टोपियां सिल कर तथा कुरान की प्रतियां लिखकर अपने खर्च चलाते थे।

1294 मंगोल बादशाह कुबलई खान का निधन हुआ। कुबलई खान मंगोल साम्राज्य का पाँचवा खागान (सबसे बड़ा खान शासक) था। उसने 1260 से 1294 तक शासन किया। वह पूर्वी एशिया में युआन वंश का संस्थापक था। उसका राज्य प्रशांत महासागर से लेकर यूराल तक और साइबेरिया से वर्तमान अफगानिस्तान तक फैला हुआ था जो विश्व के रहने योग्य क्षेत्रफल का 20 प्रतिशत है। कुबलई खान मंगोल साम्राज्य के संस्थापक चंगेज खान का पोता और उसके सबसे छोटे बेटे तोलुइ खान का बेटा था।

1405 तिमूर या तैमूर लंग का निधन हुआ। तैमूर लंग जिसे तैमूर लंगड़ा भी कहा जाता है (जन्म 8 अप्रैल 1336) चौदहवी शताब्दी का एक शासक था जिसने तैमूरी राजवंश की स्थापना की थी। उसका राज्य पश्चिम एशिया से लेकर मध्य एशिया होते हुए भारत तक फैला था। वह बरलस तुर्क खानदान में पैदा हुआ था।

1486 भक्तिकाल के प्रमुख संतों में से एक चैतन्य महाप्रभु का जन्म हुआ।



1546 विश्व प्रसिद्ध जर्मन धार्मिक, सामाजिक सुधारक मार्टिन लूथर का निधन हुआ। मार्टिन लूथर इसाई धर्म में प्रोटेस्टेंटवाद नामक सुधारात्मक आन्दोलन चलाने के लिये विख्यात हैं। वे जर्मन भिक्षु, धर्मशास्त्री, विश्वविद्यालय में प्राध्यापक, पादरी एवं चर्च-सुधारक हुए। इन्होंने इसाई धर्म में व्याप्त शोषण, उत्पीड़न, दमन और अनेक जन विरोधी बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई। इनके आंदोलन में लाखों की संख्या में लोग जुड़े और बाद में इसाई धर्म में एक अलग धड़ा बना जिसे प्रोटेस्टेंट कहते हैं।

1614 मुगल शहंशाह जहांगीर ने मेवाड़ पर कब्जा किया।

1637 इंग्लैंड के कॉर्नवॉल के अस्सी साल के युद्ध-विराम के बाद, एक अज्ञात बेड़े ने 6 युद्धपोतों में से 44 वीसेल्स के एक महत्वपूर्ण एंग्लो-डच व्यापारी काफिले को ध्वस्त कर दिया, जिनमें से 20 जहाजों को नष्ट कर दिया या कब्जा कर लिया।

1695 फ्रांसीसी खोजकर्ता, उपनिवेश्वादी ला सेले ने टेक्सास में बस्ती बसाई।

1823 महाराष्ट्र के प्रसिद्ध हिंदू विचारक, समाज सुधारक, लेखक गोपाल हरि देशमुख का जन्म पुणे में हुआ।

1836 विवेकानन्द के गुरु रामकृष्ण परमहंस उर्फ गदाधर चटर्जी का जन्म हुआ।

1884 चार्ल्स गोल्डेन के नेतृत्व में ब्रिटिश फौजें सूडान पहुँची।

1894 स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता, प्रखर वक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता हुए रफी अहमद किदवई का जन्म हुआ।

1899 स्वतन्त्रता सेनानी जयनारायण व्यास का जन्म हुआ।

1900 दक्षिण अफ्रीकी युद्ध में पाई क्रोन्स ने ब्रिटिश फौजों के सामने हथियार डाल दिए।

1905 श्यामजी कृष्ण वर्मा ने इंडिया होमरूल सोसायटी की स्थापना लंदन में की।

1911 भारतीय हवाई डाक की पहली आधिकारिक उड़ान इलाहाबाद में हुई, जो 10 कि.मी. की थी। विमान से पहली बार डाक पहुँचाने का काम भारत में हुआ, जिसमें 6500 पत्र नैनी ले जाए गये।

1914 मशहूर उर्दू शायर, गीतकार जांनिसार अख्तर का जन्म ग्वालियर में हुआ।

1915 प्रथम विश्वयुद्ध में जर्मनी ने इंग्लैंड की नाकेबन्दी की।

1925 साहित्य अकादमी पुरस्कार तथा ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त प्रख्यात प्रसिद्ध भारतीय हिंदी कथाकार तथा निबंध लेखिका कृष्णा सोबती का जन्म जलालपुर, सोबतियान, पाकिस्तान में हुआ।

1926 भारतीय सिनेमा जगत की सुन्दरतम एवं लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक नलिनी जयवंत का जन्म हुआ।

1927 हिंदी सिनेमा के सबसे सम्मानित संगीतकारों में से एक खय्याम के नाम से मशहूर मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी का जन्म राहों, पंजाब, पाकिस्तान में हुआ।

सौरमंडल के नौवे ग्रह रहे प्लूटो की खोज

1930 सौरमंडल के नौवे ग्रह रहे प्लूटो की खोज क्लाइड टॉमबामग ने की। इसके नामकरण में एक छात्रा का रोल है। 11वीं की एक छात्रा ने सुझाव दिया कि रोम में अंधेरे का देवता प्लूटो है। यह ग्रह भी अंधेरे में रहता है, इस वजह से इसे भी प्लूटो नाम देना ठीक होगा। ऐसे नाम तय हो गया और 2006 तक उसे सौरमंडल के 9 ग्रहों में गिना गया। 1992 में खगोलविदों में प्लूटो को लेकर बहस शुरु हो गई। उनको सौरमंडल के सिरे पर प्लूटो जैसे और भी ऑब्जेक्ट्स मिलने लगे। इससे सवाल उठा कि प्लूटो को ग्रह माना जाए या सौरमंडल के सिरे पर सूर्य का चक्कर लगाने वाले कई बर्फीले ऑब्जेक्ट्स में से एक। कुछ वैज्ञानिकों का कहना था कि प्लूटो बहुत छोटा है। हमारे चांद से भी बहुत छोटा। इसलिए इसे ग्रह नहीं माना जा सकता। 2006 में खगोलीय संरचनाओं को नाम देने वाले ग्रुप इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन की मीटिंग में तय हुआ कि किसे ग्रह कहा जाए और किसे नहीं। नई परिभाषा में तय हुआ कि कोई ऐसी खगोलीय संरचना जो सूर्य के गोलाकार मार्ग पर चक्कर लगाए और अपने आसपास की सफाई करती चले। यह जो आखिरी शर्त थी, इसने ही प्लूटो से ग्रह का तमगा छीन लिया। बताया गया कि प्लूटो इतना छोटा है कि वह सूर्य का चक्कर लगाने के दौरान अपने रास्ते में आने वाले पत्थरों और अन्य कचरे को हटा नहीं पाता। तब प्लूटो को ड्वार्फ प्लैनेट, यानी बौना ग्रह कहा गया। प्लूटो पर अब भी कई वैज्ञानिक यह साबित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि प्लूटो ग्रह है, बौना ग्रह नहीं। हाल ही में साइंटिफिक जर्नल इकॉरस में प्रकाशित एक शोध के अनुसार प्लूटो को ग्रह से डाउनग्रेड नहीं किया जाना चाहिए था। हर कुछ दिनों में कोई न कोई बयान या स्टडी आ ही जाती है, जो कहती है कि प्लूटो को फिर से ग्रह घोषित किया जाए। एरिजोना की जिस लॉवेल ऑब्जर्वेटरी में क्लाइड टॉमबॉग ने इस ग्रह को खोज निकाला था, उसने तो इस साल भी 13 से 18 फरवरी तक प्लूटो फेस्टिवल मनाया। इसमें वर्चुअल एक्टिविटीज हुईं और कई एस्ट्रोनॉमर्स और वैज्ञानिकों ने दोहराया कि प्लूटो को फिर ग्रह घोषित करने का वक्त आ गया है।

1931 पंजाब के जालंधर में स्वराज पाॅल का जन्म हुआ। यह ब्रिटेन के बड़े अमीर और राजनीतिक सामाजिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति हैं।

1933 भारतीय हिंदी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री निम्मी का जन्म हुआ। हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग कहे गये समय 1950 और 60 के दशकों की खूबसूरत और बोल्ड चर्चित अभिनेत्री तथा माॅडल निम्मी यानी नवाब बानो का जन्म आगरा उत्तर प्रदेश में हुआ।

1941 प्रख्यात अमेरिकी गायक इमा थॉमस का जन्म हुआ।

1943 जर्मनी के क्रूर तानाशाह हिटलर की नाजी सेना ने व्हाइट रोज आन्दोलन के सदस्यों को गिरफ्तार किया। इसी दिन हिटलर के प्रचार मंत्री जोसेफ गोएबल्स ने जर्मन लोगों को प्रेरित करने के लिए स्पोर्टलैपस्ट भाषण दिया जब द्वितीय विश्व युद्ध का ज्वार जर्मनी के खिलाफ चल रहा था। हिटलर की आत्महत्या के कुछ ही घंटों बाद जोसेफ और उसकी पत्नी मैग्डा ने अपने 6 बच्चों को मार कर अपने-आप को खत्म कर लिया था। उसका ही कहना है कि एक झूठ को अनेक बार बोलो तो वह सच लगने लगता है। गोएबल्स ने लोगों को झूठ बोलना सिखाया। हिटलर की तरह गोएबल्स ने भी अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या कर खुद आत्महत्या कर ली थी। संभवतः उसी के पद चिन्हों पर चलते वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सहयोगी झूठ बोलकर जनता को गुमराह करते हैं। देश को इन्होंने कंगाल बना दिया है लेकिन देश की मजबूती के झूठे दावे कर रहे हैं।

1945 द्वितीय विश्वयुद्ध में इवा जिमा के लिए लड़ाई शुरू हुई।



1946 की 17 फरवरी को रॉयल इंडियन नेवी (नौसेना) बंबई में विद्रोह हुआ। 18 फरवरी को घटिया भोजन, भेदभाव और नस्ली अपमान के विरोध में नाविकों द्वारा की गयी भूख हड़ताल के रूप में हुई। उनकी माँगे बेहतर भोजन तथा अंग्रेज और भारतीय नाविकों के लिए समान वेतन की थीं। आजाद हिन्द फौज के सैनिकों व अन्य राजनीतिक कैदियों की रिहाई तथा इण्डोनेशिया से सैनिकों को वापस बुलाये जाने की राजनीतिक माँगे भी थीं। ये सिगनल्स प्रशिक्षण प्रतिष्ठान तलवार के नाविक थे। 19 फरवरी को हड़ताल कैसल और फोर्ट बैरकों सहित बंबई बंदरगाह के 22 समुद्री जहाजों में फैल गयी थी। अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति को धता बताते हुए समुद्री बेड़े के मस्तूलों पर तिरंगे, चांद और हसिये-हथौड़े वाले झण्डे एकसाथ लहराते दिखे। नाविकों ने जल्द ही चुनाव के माध्यम से एक नौसेना केन्द्रीय हड़ताल समिति का गठन किया जिसके प्रमुख एम.एस. खान थे। तमाम दबावों के बीच 20 फरवरी को नौसैनिकों ने अपने-अपने जहाज पर लौट जाने के आदेश का पालन किया। वहाँ पर सेना के गार्डों ने उन्हें घेर लिया। 21 फरवरी को जब कैसल बैरकों में नौसैनिकों ने घेरा तोड़ने का प्रयास किया तो लड़ाई छिड़ गयी। पर्याप्त गोला-बारूद जहाज से मिल ही रहा था। एडमिरल गॉडफ्रे द्वारा नौसेना को विमान भेजकर नष्ट करने की धमकी दी गयी। दोपहर बाद लोगों की भारी भीड़ नौसैनिकों से स्नेह और एकता को प्रदर्शित करते हुए गेटवे ऑफ इण्डिया पर जुट गयी। इनमें बड़ी संख्या में गोदी मजदूर, नागरिक और दुकानदार शामिल थे। उनके पास नौसैनिकों के लिए भोजन भी था। 22 फरवरी तक हड़ताल देश भर के नौसेना केन्द्रों और समुद्र में खड़े जहाजों तक फैल गयी। इस वक्त तक हड़ताल में 78 जहाज और 20 तटीय प्रतिष्ठान शामिल थे। लगभग 20,000 नाविकों ने इन कार्रवाइयों में हिस्सेदारी की। आंदोलन के समर्थन में आए हिंदू-मुसलमान मेहनतकश मजदूरों, विद्यार्थियों और नागरिकों की पुलिस व सेना के साथ हिंसक झडपें हुईं। 22 फरवरी को नाविकों के समर्थन में 3,00,000 मजदूर काम पर नहीं गये। सड़कों पर बैरिकेड खड़े करके जनता ने पुलिस और सेना से लोहा लिया। कानून व्यवस्था को बहाल करने के नाम पर अलग से दो सैनिक टुकड़ियाँ लगानी पड़ीं। सरकारी आकलन के मुताबिक ही 228 लोग मारे गए और 1,046 घायल हुए। जबकि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक है। 1946 की 18 फरवरी को ही जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी नेता, कश्मीरियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले मोहम्मद यूसुफ शाह यानी सय्यद सलाहुद्दीन का जन्म हुआ। 



1950 जाने माने भारतीय फिल्मकार आनंद पटवर्धन का जन्म मुंबई में हुआ। वे भारतीय वृत्तचित्र फिल्म निर्माता है। उनकी सामाजिक-राजनीतिक, मानवाधिकार-उन्मुख फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी कुछ फिल्में भारत में धार्मिक कट्टरवाद, संप्रदायवाद और जातिवाद के सवाल उठाती हैं।

1952 यूनान और तुर्की उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन में शामिल हुए।

1954 पहले चर्च आफ साइंटोलॉजी की स्थापना कैलिफोर्निया में की गई।

1965 गांबिया देश को ब्रिटेन से स्वाधीनता मिली और इस दिन को गांबिया का राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया। इसी दिन 1965 में चीन द्वारा पाकिस्तान को 60 करोड़ डॉलर का ब्याजमुक्त कर्ज देने के समझौते पर दोनो देशों के प्रतिनिधियों ने कराची में दस्तख्त किए।

1966 जाने माने भारतीय फिल्मकार साजिद नडियाडवाला का जन्म बंबई में हुआ। इसी दिन बाॅलीवुड के जाने माने फिल्म अभिनेता और फिल्म निर्माता सुमित सैगल का जन्म हुआ।

1970 फिलिपींस में युवकों ने अमेरिकी सैन्य अड्डों के विरोध में अमेरिकी दूतावास पर धावा बोला।

1971 भारत ने अरवी सैटेलाइट स्टेशन के जरिये ब्रिटेन के साथ पहला उपग्रह सम्पर्क कायम किया।

1977 विख्यात अमेरिकी अभिनेता एंडी डिवाइन की मृत्यु हो गई।

1979 अमेरिका ने भारत को 1664 करोड़ रुपये का चेक दिया जो कि दुनिया में सबसे बड़ी रकम का चेक माना जाता है। इसी दिन सहारा रेगिस्तान में पहला और अब तक का भारी हिमपात हुआ। 

1983 अमेरिका के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी लूट की ऐसी घटना हुई, जिसमें 13 लोग मारे गये।



1986 भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री जिया माणेक का जन्म अहमदाबाद, गुजरात में हुआ।

1988 विख्यात खूबसूरत, बोल्ड अमेरिकी फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री, गायिका एवं माॅडल मायरा वाल्स का जन्म सिएटल में हुआ। इसी दिन बोरिस येल्तसिन सत्तारूढ़ कम्यूनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो से हटाए गए।

1989 अफगान सरकार ने आपातकाल की घोषणा की।

1991 आयरिश रिपब्लिकन आर्मी ने विक्टोरिया स्टेशन पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए।



1994 गुजरात के अहमदाबाद में व्रुशिका मेहता का जन्म हुआ। वे जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड नृत्यांगना, फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री तथा माॅडल हैं।

1998 सी. सुब्रह्मण्यम को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वह 1964 से 1966 के बीच भारत के कृषि मंत्री रहे। हरित क्रांति में उनका प्रमुख योगदान है।

1999 भारत और बांग्लादेश के बीच बस सेवा पर समझौता हुआ। इसी दिन 1999 में अमेरिका हथियार निर्यातक देशों की सूची में प्रथम स्थान पर घोषित। इसी दिन महाराष्ट्र के पोल्ट्री फार्म में भारत का पहला फ्लू केस दर्ज हुआ। इसी दिन भारत व पाकिस्तान के बीच थार एक्सप्रेस आरम्भ हुई।

2001 अमेरिकी गुप्तचर सेवा एफबीआई एजेंट रॉबर्ट हैनसेन को सोवियत संघ के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोषी ठहराये जाने के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गयी।

2002 भारत की प्रसिद्ध एयर पिस्टल शूटर, निशानेबाज मनु भास्कर का जन्म गोरिया, हरियाणा में हुआ। इसी दिन फिजी के विद्रोही नेता जार्ज स्पेट की फांसी की सजा को राष्ट्रपति ने आजीवन कारावास में बदला।

2003 दक्षिण कोरिया के प्रमुख शहर ताएगु में एक मेट्रो ट्रेन में आग लग जाने से 134 लोग मारे गये।

2006 फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने हमास नेता इस्माइल हीनया को नई सरकार का गठन करने को कहा। 

2007 दिल्ली से लाहौर जा रही समझौता एक्सप्रेस में बम धमाके में 68 लोग मारे गए।

2008 भारतीय रिजर्व बैंक ने स्विस बैंक यूडीएक एजी को देश में कारोबार करने की अनुमति दी। इसी दिन पाकिस्तान में लंबे सैनिक, जनरल परवेज मुशर्रफ शासन के बाद हुए चुनाव में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की 120 सीट पर जीत। नवाज शरीफ की पार्टी को 90 और राष्ट्रपति मुशर्रफ की पार्टी को 51 सीटें मिलीं।

2009 लोकसभा में केंद्रीय विश्वविद्यालय विधेयक 2009 पेश हुआ।

2014 आंध्र प्रदेश का विभाजन करके तेलंगाना के रूप में देश के 29वें राज्य की स्थापना का प्रस्ताव लोकसभा में पारित हुआ। इसी दिन 2014 में प्रसिद्ध शीतल पेय उत्पादक कंपनी कोका-कोला ’ने कीमतें कम करने की घोषणा की ताकि वह अपनी धीमी मांग का मुकाबला कर सके। 2014 में इसी दिन यूक्रेन की राजधानी कीव में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में कम से कम 76 लोगों की मौत और सैंकड़ों लोग घायल।

2016 पद्म भूषण से सम्मानित हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक अब्दुल राशिद खान का निधन हुआ।

2017 पापुआ न्यू गिनी के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ सर माइकल ओजियो की मौत हो गई।

2018 ईरान एसेमान एयरलाइंस की उड़ान 3704 के ईरान के जाग्रोस पर्वत के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त होने से 66 लोगों की मौत हो गई।

2021 नासा के मंगल 2020 मिशन के हिस्से के रूप में मंगल ग्रह पर जेजेरो क्रेटर का पता लगाने के लिए डिजाइन किया गया एक मार्स रोवर दृढ़ता, सफलतापूर्वक उतरा।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation #RoseDay #InternationalDentist'sDay #ProposeDay #InternationalDayofDentists #ZeroHungerworld #WorldPulsesDay #InternationalDayofWomenandGirlsinScience #RedHandDay #worldradioday #Valentine'sday #InternationalChildhoodCancerDay #InnovationDay #worldhistoryoffebruary17

I Love INDIA & The World !

World History of 18 February - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 800 years

1201 Muhammad ibn Muhammad ibn al-Hasan al-Tusi, also known as Nasir al-Din al-Tusi, was born in Tus, Khorasan, Khwarazmid Empire. He was a renowned Persian polymath, architect, philosopher, physician, scientist and theologian. Nasir al-Din al-Tusi also wrote on the subjects of mathematics, engineering, prose, and mysticism.

1266 Naseeruddin Mohammad Shah, the eighth Sultan of the Mamluk Empire (Ghulam Dynasty), died in Delhi. Naseeruddin used to meet his expenses by sewing caps and writing copies of the Quran.

1294 Mongol emperor Kublai Khan died. Kublai Khan was the fifth Khagan (the greatest Khan ruler) of the Mongol Empire. He ruled from 1260 to 1294. He was the founder of the Yuan dynasty in East Asia. His kingdom extended from the Pacific Ocean to the Urals and from Siberia to present-day Afghanistan, which is 20 percent of the world's habitable area. Kublai Khan was the grandson of Genghis Khan, founder of the Mongol Empire, and the son of his youngest son Tolui Khan.

1405 Timur or Taimur Lang died. Tamerlane, also known as Tamerlane (born 8 April 1336), was a fourteenth-century ruler who founded the Timurid dynasty. His kingdom extended from West Asia to India via Central Asia. He was born in a Barlas Turk family.

1486 Chaitanya Mahaprabhu, one of the prominent saints of the Bhakti period, was born.

1546 World famous German religious and social reformer Martin Luther passed away. Martin Luther is famous for starting a reform movement in Christianity called Protestantism. He became a German monk, theologian, university professor, pastor and church reformer. He raised his voice against the exploitation, oppression, repression and many anti-people evils prevalent in Christianity. Lakhs of people joined their movement and later a separate sect was formed in Christianity which is called Protestant.

1614 Mughal emperor Jahangir captured Mewar.

1637 Following the Eighty Years' War off Cornwall, England, an unknown fleet raids an important Anglo-Dutch merchant convoy of 44 vessels consisting of 6 warships, destroying or capturing 20 of the ships.

1695 French explorer and colonist La Salle establishes a settlement in Texas.

1823 Maharashtra's famous Hindu thinker, social reformer, writer Gopal Hari Deshmukh was born in Pune.

1836 Vivekananda's guru Ramakrishna Paramahamsa alias Gadadhar Chatterjee was born.

1884 British troops under the leadership of Charles Golden reached Sudan.

1894 Rafi Ahmed Kidwai, freedom fighter, politician, powerful orator, social worker, was born.

1899 Freedom fighter Jayanarayan Vyas was born.

In the 1900 South African War, the Pie Crones surrendered to British forces.

1905 Shyamji Krishna Verma established the India Home Rule Society in London.

1911 The first official flight of the Indian Air Mail took place in Allahabad, covering a distance of 10 km. Was done. For the first time, mail was delivered by plane in India, in which 6500 letters were taken to Naini.

1914 Famous Urdu poet and lyricist Janisar Akhtar was born in Gwalior.

1915 Germany blockaded England in the First World War.

Famous Indian Hindi storyteller and essayist Krishna Sobti, who received the Sahitya Akademi Award and Jnanpith Award in 1925, was born in Jalalpur, Sobtian, Pakistan.

1926 Nalini Jaywant, one of the most beautiful and popular actresses of Indian cinema, was born.

1927 Mohammad Zahoor Khayyam Hashmi, better known as Khayyam, one of the most respected composers of Hindi cinema, was born in Rahon, Punjab, Pakistan.

1930 Pluto, the ninth planet in the solar system, was discovered by Clyde Tombaugh. A girl student has a role in its naming. An 11th class student suggested that the god of darkness in Rome was Pluto. This planet also remains in darkness, hence it would be better to name it Pluto. This name was decided and by 2006 it was counted among the 9 planets of the solar system. In 1992, a debate started among astronomers about Pluto. They started finding more objects like Pluto at the edge of the solar system. This raised the question of whether Pluto should be considered a planet or one of several icy objects orbiting the Sun at the edge of the Solar System. Some scientists said that Pluto is very small. Much smaller than our moon. Therefore it cannot be considered a planet. In 2006, at the meeting of the International Astronomical Union, the group that names celestial structures, it was decided which should be called a planet and which should not. In the new definition, it was decided that there is any celestial structure which revolves around the circular path of the Sun and keeps cleaning its surroundings. This last condition took away the title of planet from Pluto. It was told that Pluto is so small that it is not able to remove the stones and other debris that come in its path while revolving around the Sun. Then Pluto was called a dwarf planet. Many scientists on Pluto are still trying their best to prove that Pluto is a planet and not a dwarf planet. Pluto should not have been downgraded to a planet, according to research recently published in the scientific journal Icorus. Every few days, some statement or study comes out, which says that Pluto should be declared a planet again. The Lowell Observatory in Arizona, where Clyde Tombaugh discovered this planet, celebrated the Pluto Festival from 13 to 18 February this year too. There were virtual activities in this and many astronomers and scientists reiterated that the time has come to declare Pluto a planet again.

1931 Swaraj Paul was born in Jalandhar, Punjab. He is a very rich and politically socially influential person of Britain.

1933 Nimmi, a famous Indian Hindi film actress, was born. Nimmi i.e. Nawab Bano, the beautiful and bold famous actress and model of the 1950s and 60s, the time called the golden age of Hindi cinema, was born in Agra, Uttar Pradesh.

1941 Famous American singer Ima Thomas was born.

1943 The Nazi army of Germany's cruel dictator Hitler arrested members of the White Rose movement. On the same day, Hitler's propaganda minister Joseph Goebbels gave the Sportlapst speech to inspire the German people when the tide of World War II was turning against Germany. Just hours after Hitler's suicide, Joseph and his wife Magda committed suicide by killing their six children. He himself says that if you tell a lie many times, it starts appearing true. Goebbels taught people to lie. Like Hitler, Goebbels also committed suicide by killing his wife and children. Probably following in his footsteps, current Prime Minister Narendra Modi and his associates mislead the public by telling lies. They have made the country poor but are making false claims of strengthening the country.

1945 The battle for Iwa Jima begins in World War II.

On 17 February 1946, there was a mutiny in the Royal Indian Navy (Navy) Bombay. A hunger strike by seafarers took place on 18 February in protest against poor food, discrimination and racial insults. Their demands were for better food and equal pay for British and Indian sailors. There were also political demands for the release of Azad Hind Fauj soldiers and other political prisoners and withdrawal of troops from Indonesia. These were the sailors of the Signals Training Establishment Sword. On 19 February the strike spread to 22 ships in Bombay harbour, including Castle and Fort Barracks. Defying the British policy of divide and rule, the tricolor, moon and sickle-hammer flags were seen waving together on the masts of the naval fleet. The sailors soon formed a Naval Central Strike Committee through elections with M.S. Was Khan. Amidst all the pressure, on 20 February, the sailors followed orders to return to their respective ships. There the army guards surrounded him. On 21 February, fighting broke out when the Marines attempted to break the siege of Castle Barracks. Adequate ammunition was being supplied from the ship. Admiral Godfrey threatened to destroy the Navy by sending planes. In the afternoon, a huge crowd of people gathered at the Gateway of India showing affection and unity with the naval personnel. These included a large number of dock workers, citizens and shopkeepers. They also had food for the marines. By 22 February the strike spread to naval bases and ships at sea across the country. By this time 78 ships and 20 coastal establishments were involved in the strike. Approximately 20,000 sailors took part in these actions. There were violent clashes with the police and army between Hindu-Muslim laborers, students and citizens who came in support of the movement. On 22 February, 3,00,000 workers did not go to work in support of the sailors. The public fought the police and army by erecting barricades on the roads. In the name of restoring law and order, two separate military contingents had to be deployed. According to government estimates, 228 people were killed and 1,046 were injured. Whereas the actual number is much higher. On February 18, 1946, Mohammad Yusuf Shah i.e. Syed Salahuddin, the separatist leader of Jammu and Kashmir and who fought for the rights of Kashmiris, was born.

1950 Famous Indian filmmaker Anand Patwardhan was born in Mumbai. He is an Indian documentary filmmaker. Known for his socio-political, human rights-oriented films. Some of his films raise questions of religious fundamentalism, communalism and casteism in India.

1952 Greece and Türkiye join the North Atlantic Treaty Organization.

1954 The first Church of Scientology was established in California.

1965 The country of Gambia got independence from Britain and this day was declared the National Day of Gambia. On this day in 1965, representatives of both the countries signed an agreement in Karachi for China to give an interest-free loan of 600 million dollars to Pakistan.

1966 Famous Indian filmmaker Sajid Nadiadwala was born in Bombay. On this day, famous Bollywood film actor and film producer Sumit Saigal was born.

1970 Youth in the Philippines stormed the American Embassy to protest against American military bases.

1971 India established the first satellite link with Britain through Arvi Satellite Station.

1977 Noted American actor Andy Devine died.

1979 America gave a check of Rs 1664 crore to India, which is considered to be the largest check amount in the world. On this day, the first and so far heaviest snowfall occurred in the Sahara Desert.

In 1983, the biggest robbery in the history of America took place, in which 13 people were killed.

1986 Indian film and television actress Jiya Manek was born in Ahmedabad, Gujarat.

1988 Famous beautiful, bold American film and television actress, singer and model Myra Walls was born in Seattle. On the same day, Boris Yeltsin was removed from the Politburo of the ruling Communist Party.

1989 The Afghan government declared a state of emergency.

1991 The Irish Republican Army claimed responsibility for the Victoria Station bombing, which resulted in several casualties.

1994 Vrushika Mehta was born in Ahmedabad, Gujarat. She is a well-known beautiful, bold dancer, film and television actress and model.

1998 C. Subramaniam was awarded Bharat Ratna. He was the Agriculture Minister of India between 1964 and 1966. His major contribution is in the Green Revolution.

1999 Agreement on bus service between India and Bangladesh. On this day in 1999, America was declared at first place in the list of arms exporting countries. On the same day, India's first flu case was registered in a poultry farm in Maharashtra. On this day, Thar Express started between India and Pakistan.

2001 American intelligence service FBI agent Robert Hanssen is arrested for spying for the Soviet Union. After being convicted he was sentenced to life imprisonment.

2002 Manu Bhaskar, India's famous air pistol shooter, was born in Goria, Haryana. On the same day, the President commuted the death sentence of Fijian rebel leader George Spate to life imprisonment.

2003 134 people died when a metro train caught fire in Taegu, a major city in South Korea.

2006 Palestinian President asks Hamas leader Ismail Hinaya to form a new government.

2007: 68 people were killed in a bomb blast on the Samjhauta Express going from Delhi to Lahore.

2008 The Reserve Bank of India allows Swiss bank UDAC AG to do business in the country. On the same day, Pakistan Peoples Party won 120 seats in the elections held after the long military, General Pervez Musharraf rule in Pakistan. Nawaz Sharif's party got 90 seats and President Musharraf's party got 51 seats.

2009 Central Universities Bill 2009 introduced in Lok Sabha.

2014 The proposal to establish the country's 29th state as Telangana by dividing Andhra Pradesh was passed in the Lok Sabha. On the same day in 2014, the famous soft drink producing company 'Coca-Cola' announced to reduce the prices so that it could compete with its slow demand. On this day in 2014, at least 76 people died and hundreds were injured in clashes between police and protesters in Kiev, the capital of Ukraine.

2016 Padma Bhushan awarded Hindustani classical singer Abdul Rashid Khan passed away.

2017 Sir Michael Ojio, a prominent Papua New Guinean politician, died.

2018 Iran Aceman Airlines Flight 3704 crashes in Iran's Zagros Mountains, killing 66 people.

2021 Perseverance, a Mars rover designed to explore Jezero Crater on Mars as part of NASA's Mars 2020 mission, successfully lands.

No comments

Thank you for your valuable feedback