ब्रेकिंग न्यूज़

17 फरवरी का इतिहास - 700 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 17 February - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 700 years

1370 रुडाउ युद्ध में जर्मनी ने लिथुआनिया को हराया। रुडाऊ की लड़ाई (जर्मन - रुडाऊ, लिथुआनियाई रुदावोस मेइस) एक मध्यकालीन युद्ध था जो जो 17 - 18 फरवरी 1370 को टुटोनिक नाइट्स और लिथुआनिया के ग्रैंड डची के बीच लड़ी गई थी। कोनिग्सबर्ग (अब कैलिनिनग्राद क्षेत्र में मेलनिकोवो गांव)। मारबर्ग के ट्यूटनिक इतिहासकार विगैंड और हरमन डी वार्टबर्ग के लिवोनियन क्रॉनिकल के अनुसार, लिथुआनियाई लोगों को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

1411 ओटोमन इंटररेग्नम अभियानों के बाद बायजिद प्रथम का बेटा मूसा सेलेबी वैलाचिया के मिर्सिया प्रथम के समर्थन से ओटोमन साम्राज्य का सुल्तान बना।

1471, हंपी में स्मारकों के समूह, हंपी में कृष्णदेवराय (1509 से 1529 तक शासन करने वाले विजयनगर साम्राज्य के सम्राट) का जन्म हुआ। वह तुलुवा राजवंश के तीसरे राजा थे, और उन्हें भारतीय इतिहास के सबसे महान शासकों में से एक माना जाता है। उन्होंने इस्लामिक दिल्ली सल्तनत के पतन के बाद भारत के सबसे बड़े साम्राज्य पर शासन किया।



1600 हेलियोसेंट्रिज्म के प्रणेता विश्व विख्यात इटालियन दार्शनिक एवं खगोलविद गियोर्दानो ब्रूनो को रोमन शासन ने धर्म विरोधी बताकर जिंदा जला दिया। मृत्यु देने का न्यायिक जूरी का निर्णय सुनकर, गियोर्दानो ब्रूनो ने इन्क्विजितरों यानी जूरी से शांतिपूर्वक कहा था, आप दंड देने वाले हैं और मैं अपराधी हूँ, मगर अजीब बात है कि कृपासिंधु भगवान के नाम पर अपना फैसला सुनाते हुए आपका हृदय मुझसे कहीं अधिक डर रहा है। इन्क्विजिशन यानी तथाकथित न्याय व्यवस्था की यह प्रथा थी कि वह निर्णय पाखंडपूर्ण शब्दों में सुनाता था, पवित्र धर्म इस अपराधी को बिना खून बहाये मृत्युदंड देने की प्रार्थना करता है। इसका अर्थ होता था भयानक मृत्युदंड, यानी जिंदा जला देना। ब्रूनो ने कहा था, धर्म वह है, जिसमें सभी धर्मों के अनुयायी आपस में एक-दूसरे के धर्म के बारे में खुलकर चर्चा कर सकें। ब्रूनो का विचार था कि- हर तारे का वैसा ही अपना परिवार होता है जैसा कि हमारा सौर परिवार है। सूर्य की तरह ही हर तारा अपने परिवार का केंद्र होता है। ब्रूनो का कहना था कि आकाश उतना भर नहीं है जितना हम मानते हैं, वह अनंत है। उन्होंने खगोलीय-वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कुछ धार्मिक विश्वासों को चुनौती दी थी, जिससे तत्कालीन सामाजिक, और प्रशासनिक व्यवस्था ने उन्हें धर्म विरोधी करार दिया था और धार्मिक विश्वासों असहमत होने वालों को मौत की सजा दी जाती थी।

1670 शिवाजी ने मुगलों के कब्जे वाले सिंहगढ़ किले पर कब्जा किया।

1698 मुगल बादशाह औरंगजेब ने जिंजी के किले पर कब्जा किया।

1720 द हेग की संधि में स्पेन, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रिया और डच गणराज्य ने हस्ताक्षर किए जिसके बाद आपस में चल रहा युद्ध समाप्त हुआ।

1772 पोलैंड के पहले विभाजन पर ऑस्ट्रिया, प्रशिया और रूस ने इटली के वियना में हस्ताक्षर किए।

1776 एडवर्ड गिब्बन ने रोमन साम्राज्य की गिरावट और पतन के इतिहास का पहला खंड प्रकाशित किया।

1781 स्टेथोस्कोप के आविष्कारक रेने थियोफाइल हायसिंथे लायनेक का जन्म फ्रांस के कुइंपर में हुआ। रेने जब 5 साल के थे, तभी उनकी मां गुजर गईं। उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई अपने चाचा की देखरेख में की, लेकिन बाद में उनके पिता ने उन्हें डॉक्टरी की पढ़ाई करने से मना कर दिया। 1799 में रेने ने दोबारा मेडिकल की पढ़ाई शुरू की। पढ़ाई पूरी होने के बाद रेने पेरिस के नेक्कर अस्पताल में काम करने लगे। एक दिन रेने के पास एक महिला अपना इलाज कराने पहुंची। उस समय स्टेथोस्कोप नहीं हुआ करता था, इसलिए डॉक्टर मरीज की छाती पर कान लगाकर उनकी धड़कन सुना करते थे। रेने को ये सब बहुत अजीब लगा। उन्होंने कागज को रोल किया और फिर महिला की धड़कन सुनी। इसी से उन्हें स्टेथोस्कोप बनाने का विचार आया। रेने ने 1816 में स्टेथोस्कोप का आविष्कार किया। पहला स्टेथोस्कोप लकड़ी का था। रेने डॉक्टर होने के साथ-साथ संगीतज्ञ भी थे। उन्हें बांसुरी बजाने का शौक था और बांसुरी की तरह ही उन्होंने स्टेथोस्कोप को डिजाइन किया। 1820 के दशक में रेने के बनाए स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल फ्रांस, जर्मनी, इटली और इंग्लैंड में होने लगा। उस समय कुछ डॉक्टर ऐसे भी थे, जो इसका मजाक उड़ाते थे। 1885 में एक डॉक्टर ने कहा था कि जब हमारे पास सुनने के लिए कान हैं, तो फिर स्टेथोस्कोप का इस्तेमाल क्यों करें ? डॉक्टर की पहचान माने जाने वाले स्टेथोस्कोप का आविष्कार करने वाले रेने 45 साल ही जी सके। 13 अगस्त 1826 को उनकी टीबी से मौत हो गई। आज जो स्टेथोस्कोप डॉक्टर इस्तेमाल करते हैं, उसे 1851 में आयरलैंड के डॉक्टर आर्थर लियर्ड ने बनाया था।

1813 प्रसिया ने फ्रांस के विरुद्ध युद्ध की घोषणा की।

1852 फ्रांस में प्रेस पर सेंसरशिप के साथ ही अनेक दमनात्मक कदम उठाए गये।

1863 जिनेवा के नागरिकों के एक समूह ने युद्ध में घायल लोगों की मदद करने को एक अंतर्राष्ट्रीय समिति की स्थापना की, जिसे बाद में रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति के रूप में जाना गया।

1864 अमेरिकी गृहयुद्ध के दौरान एच.एल. हनली नामक पनडुब्बी ने पहली बार एक युद्धपोत को नष्ट किया।

1865 अमेरिका में गृह युद्ध के दौरान कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट को जला दिया गया।

1867 जहाजों के आवागमन के लिए बनाई गई स्वेज नहर से पहला जहाज गुजरा।

1878 अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर में पहली बार टेलीफोन एक्सचेंज खोला गया।

1881 पूर्णसिंह का जन्म हुआ। वे भारत के विशिष्ठ निबंधकारों में से एक हुए।

1882 आॅस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट मैच खेला गया।



1883 क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी, किसानों की दुर्दशा के विरुद्ध आवाज उठाने वाले और सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव बलवंत फडके का अदन, यमन की जेल में निधन हुआ।

1899 रबिंद्रनाथ टैगोर के बाद काफी पढ़े गये और चर्चित हुए बांग्ला कवि एवं लेखक जीवनानंद दास का जन्म बांग्लादेश के ढाका में हुआ। उन्हें मरणोपरांत साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया।

1904 इटली के प्रसिद्ध संगीतकार गियाकोमो पुक्विनी की संगीतमय नाट्य प्रस्तुति मैडम बटरफ्लाई का मिलान में ला स्काला में प्रीमियर हुआ, काफी आलोचनाओं और समीक्षा होने के बाद यह ओपेरा संशोधित कर पुनः लेखन के लिए मजबूर होना पड़ा।

1909 अमेरिकी साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष छेड़ने वाले अश्वेत अपाचे योद्धा जेरेनिमो का निधन हुआ।

1915 महात्मा गांधी ने पहली बार शांतिनिकेतन का दौरा किया।

1927 हवाई जहाज बनाने वाली विश्व की प्रथम कंपनी की स्थापना विलियम बोइंग और एल्बर्ट हबार्ड द्वारा की गयी। इसी दिन वीर वामनराव जोशी द्वारा लिखित रणदुंदुभी नाटक का मुंबई में मंचन हुआ, इसमें दीनानाथ मंगेशकर ने तेजस्विनी की भूमिका अदा की।

1931 वायसराय लॉर्ड इरविन ने महात्मा गांधी गांधी का स्वागत वायसराय निवास में किया।

1933 अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध साप्ताहिक समाचार पत्रिका न्यूज वीक का प्रकाशन प्रारंभ हुआ।

1934 पर्वतारोहण के दौरान बेल्जियम नरेश अल्बर्ट प्रथम की मौत हुई।

1935 रवि टंडन का जन्म हुआ। वे जाने माने भारतीय फिल्म निर्देशक हुए।

1943 भारतीय रिजर्व बैंक के प्रथम उप-गवर्नर जेम्स ब्रेड टेलर का निधन हुआ।

1944 द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एनीवेटोक का युद्ध शुरू हुआ जिसमें अमेरिकी सैनिकों ने जीत हासिल की।

1945 सोवियत जवाबी कार्रवाई के दबाव में राकेट विशेषज्ञ वर्नर वान ब्राउन और अन्यों को वी-12 राकेट केंद्र जर्मनी को खाली करना पड़ा।

1947 सोवियत संघ में अमेरिकी रेडियो समाचार सेवा वायस आॅफ अमेरिका का प्रसारण शुरू किया गया।

1949 चौम वीजमैन ने इजराइल के पहले राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया।



1951 जानी मानी भारतीय अमेरिकी कवियत्री, लेखिका, शिक्षिका मीना एलेक्जेंडर का जन्म इलाहाबाद में हुआ।

1954 के. चन्द्रशेखर राव का जन्म हुआ। वे भारत के नवगठित 29वें राज्य तेलंगाना के प्रथम मुख्यमंत्री हुए।

1958 क्रांतिकारी और बाद में गाँधी जी की अनुयायी पेरीन बेन का निधन हुआ।

1959 वेनगार्ड 2 नामक पहला मौसम उपग्रह कक्षा में प्रक्षेपित किया गया।

1962 जर्मनी के हैम्बर्ग में तूफान से 265 लोगों की मौत हुई।

1964 अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने नागरिक अधिकारों पर बने कानून को स्वीकार किया।

1968 कैलाश नाथ काटजू का निधन हुआ। वे प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री हुए।

1972 ब्रिटिश संसद ने यूरोपीय समुदाय में शामिल होने का प्रस्ताव पारित किया।

1976 मकाऊ ने संविधान को अंगीकार किया।

1979 चीन की सेना ने वियतनाम पर हमला बोला।

1982 प्रभावशाली और प्रतिष्ठित तमिल फिल्म निर्माता एवं सिनेमाटोग्राफर जोमोन टी आईएससी का का जन्म चर्थला में हुआ। इसी दिन जिम्बाव्वे के प्रधानमंत्री राबर्ट मुगाबे ने सरकार के विरुद्ध साजिश के आरोप में जोशुआ एन्कोमी को सरकार से निकाल दिया।

1983 नीदरलैंड ने संविधान को अंगीकार किया। इसी दिन भारत में कांग्रेस के प्रमुख नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हुए अर्जुन सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह का जन्म हुआ। अरुणोदय फिल्म अभिनेता हैं।



1984 सदा के नाम से सुपरिचित खूबसूरत, बोल्ड जानी मानी तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री तथा माॅडल सदा सदफ मोहम्मद सैयद का जन्म महाराष्ट्र के रत्नागिरी में हुआ।

1985 दिव्यदर्शिनी के नाम से सुपरिचित खूबसूरत, बोल्ड, बहुप्रतिभावान तमिल टेलीविजन अभिनेत्री, एंकर एवं माॅडल दिव्यदर्शिनी डीडी नीलकंदन का जन्म चेन्नई में हुआ।

1986 जिद्दू कृष्णमूर्ति अर्थात जे कृष्णमूर्ति का निधन हुआ। वे प्रमुख भारतीय दार्शनिक हुए।

1987 भारत के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता, भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले व्यंग्य कार्टूनिस्ट असीम त्रिवेदी का जन्म शुक्लागंज, कानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। इसी दिन ब्रिटेन में शरण लेने पहुंचे श्रीलंका के कुछ तमिलों ने हीथ्रो एयरपोर्ट पर निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया।

1988 कर्पूरी ठाकुर का निधन हुआ। वे स्वतंत्रता सेनानी एवं बिहार के मुख्यमंत्री, लोकप्रिय जन नेता हुए। 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने थोक के भाव भारत रत्न दिए जाने का एक के बाद एक ऐलान किया जिसमें कर्पूरी ठाकुर, भाजपा नेता लालकृष्ण आडवानी, चौधरी चरण सिंह और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन शामिल।

1990 चेकोस्लोवाकिया की कम्यूनिस्ट पार्टी ने सोवियत हमले के बाद सत्ता में आने से पूर्व राष्ट्रपति गुस्ताव हसाक, पूर्व प्रधानमंत्री लुबीमिर स्ट्रोगल सहित 20 अन्य नेताओं को निष्कासित कर दिया।

1993 भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी रानी गाइदिनल्यू का निधन हुआ।

1994 चिमनभाई पटेल का निधन हुआ। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री रहे।

1996 रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर गैरी कास्पोरोव ने डीप ब्लू नामक एक सुपरकम्प्यूटर को इस खेल में परास्त किया।

1997 नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने।

1999 प्रीति बंसल (भारतीय मूल की) न्यूयार्क प्रांत की सॉलिसिटर जनरल बनीं। इसी दिन पाकिस्तान के सभी सैनिक अदालतों को पाकिस्तान सर्वोच्च न्यायालय ने अमान्य घोषित किया।

2000 संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक विकास संगठन ने बांग्लादेश के अनुरोध पर 21 फरवरी को सम्पूर्ण विश्व में मातृभाषा दिवस मनाने का निश्चय किया।

2001 आठवां अंतर्राष्ट्रीय जहाजी बेड़ा पुनरीक्षण मुंबई में शुरू हुआ, इसी दिन अमेरिकी व ब्रिटिश विमानों द्वारा इराक पर बमबारी की गई, इराक ने मुकाबला करने की घोषणा की। भारत ने इराक पर हमलों का विरोध किया। इस्रायल से संघर्ष में दो फिलिस्तीनी मारे गये, 46 घायल हुए।

2002 आतंकी संगठन लश्कर के आतंकवादियों ने जम्मू के राजौरी जिले के नरला गांव में एक ही परिवार के आठ लोगों की हत्या कर दी। इसी दिन नेपाल में माओवादियों के एक बड़े हमले में सेना व पुलिस के 129 जवानों सहित 138 की मौत हुई, सरकार की जवाबी कार्रवाई में 100 से अधिक विद्रोही और आम नागरिक मारे गये।

2003 वर्ल्ड स्प्रिट डे की स्थापना संगीतकार और व्हाट्स द पॉइंट नामक पुस्तक के प्रेरणादायक लेखक माइकल लेवी ने की थी। पुस्तक मन, शरीर और आत्मा पर एक परिप्रेक्ष्य प्रदान करती है जो पाठक को स्वास्थ्य, धन, खुशी और बहुत कुछ जैसे विषयों पर जीवन के अर्थ के सबसे सरल उत्तरों पर विचार करने प्रेरित करती है। पुस्तक की नींव धार्मिक विचार के कबला स्कूल से है जिसकी जड़ें यहूदी रहस्यवाद में हैं।

2004 दश्यु सुंदरी फूलन देवी हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त शमशेर सिंह राणा तिहाड़ जेल से फरार हुआ। इसी दिन मेक्सिको के राष्ट्रपति जोस लोपेज पोरेटील्लो का निधन हुआ।

2005 बांग्लादेश की लेखिका तसलीमा नसरीन ने भारत से नागरिकता देने की मांग की।

2006 अमेरिका ने पाकिस्तान को आतंकवादी शिविर बंद करने को कहा।

2007 जानी मानी महिला उत्थानवादी गांधीवादी श्रीमती अरुणावेन देसाई का गुजरात में निधन हुआ। इसी दिन अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने इराक से सैनिकों को वापस बुलाये जाने की घोषणा की।

2008 कोसोवो ने सर्बिया से स्वतंत्र होने की घोषणा की। इसी दिन अनिल अंबानी ग्रुप ने रिलायंस पावर के सभी नान-प्रमोटर शेयर थारकों को मुफ्त बोनस शेयर देने पर विचार करने की घोषण की। इसी दिन भारत संचार निगम लिमिटेड ने ओरेकल सोल्युशंस के साथ समझौता लिया। इसी दिन अमीर सुल्तान के निर्देशन में बनी तमिल फिल्म चारुथिवीरन को 58वें बर्लिन अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्पेशल मेंशन सम्मान से नवाजा गया।

2009 केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अंतिम चरण के मतदान समाप्त होने तक एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक लगा दी।

2011 अरब स्प्रिंग के दौरान बहरीन में सरकारी सुरक्षा बलों ने मनामा में पर्ल राउंडअबाउट में प्रदर्शनकारियों पर सुबह-सुबह घातक हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गये सैकड़ों जख्मी हुए। यह दिन खूनी गुरुवार के नाम से जाना जाता है।

2014 सऊदी अरब की सोमाया जिबार्ती देश की पहली महिला मुख्य संपादक बनीं। उन्हें सऊदी गजट अखबार का मुख्य संपादक बनाया गया।

2016 तुर्की की राजधानी अंकारा में कुर्द आतंकवादियों के कार बम धमाके में 28 लोगों की मौत हुई।

2017 लोकप्रिय जासूसी और मनोरंजक उपन्यासकार वेद प्रकाश शर्मा का निधन हुआ। इस साहित्य को बाजारू या लुगती साहित्य कहा जाता है।

2020 अमेरिका के प्रमुख कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी टेस्लर का निधन हुआ।

2021 कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री रहे सतीश शर्मा एवं भारत के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक संजय राजाराम का निधन हुआ।

2022 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पंजाब विधान सभा चुनाव 2022 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया, जिसमें महिलाओं को प्रतिमाह 1,100 रुपये, प्रति वर्ष 8 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और एक लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया गया है। घोषणा पत्र को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रेस के सामने जारी किया। पंजाब कांग्रेस ने शराब और बालू खनन की बिक्री के लिए निगम बनाकर माफियाराज को खत्म करने का भी वादा किया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पार्टी की सरकार किसानों से तिलहन, दलहन और मक्का खरीदेगी। इसी दिन सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार को आदेश दिया कि वह, दिसंबर 2019 में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रदर्शनकारियों द्वारा सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नष्ट करने के लिए उन पर लगाया गया जुर्माना वापस करे और उनकी अटैच की गयी संपत्ति रिलीज करे। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि दावा अधिकरण के सामने एक बार यह साबित हो जाने पर कि निजी और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान हुआ, राज्य सरकार नये कानून के तहत क्षति के लिए रकम वसूल सकती है। यूपी सरकार ने शीर्ष अदालत को बताया कि उसने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध शुरू की गयी कार्रवाई और 274 रिकवरी नोटिस वापस ले लिए हैं। सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति नष्ट करने के संबंध में यूपी सरकार ने 31 अगस्त 2020 को भरपाई कानून अधिसूचित किया था। इसी दिन समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद और अपने कार्यकाल में सिर्फ परिवार का ही भला करने के भाजपा के आरोपों पर शुक्रवार को जालौन में चुनाव प्रचार के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जिसके परिवार होता है, वही उसका दुख-दर्द समझ सकता है, जिनका कोई परिवार नहीं होता वह दुख-दर्द क्या जाने। मालूम हो कि, भाजपा ने समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को राज्य की कई जनसभाओं में कहा था कि सपा का मतलब स से संपत्ति और प से परिवारवाद है। अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले एक उद्योगपति 28 बैंकों का 22 हजार करोड़ से ज्यादा रुपये लेकर भाग गया। यह पहला उद्योगपति नहीं है जो पैसा लेकर भागा हो। भाजपा की जब से सरकार बनी है, बड़े-बड़े उद्योगपति बैंकों का पैसा लेकर भाग गये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि जो लोग गर्मी निकालने की बात कह रहे थे, वह नेता और उनके समर्थक पहले चरण के बाद ही ठंडे पड़ गये हैं। जो समर्थन हमको मिल रहा है उससे भाजपा के नेता सुन्न पड़ गये हैं।

2023 मुंबई में इनबॉक्स पिक्चर्स की प्रस्तुति आगामी थ्रिलर फिल्म इन कार के निमार्ताओं ने फिल्म के पहले पोस्टर का अनावरण किया। फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ऋतिका सिंह हैं। बताया जाता है कि सच्ची घटनाओं पर आधारित है और यह एक कॉलेज गर्ल की जीवन यात्रा को दिखाती है कि कैसे और किन परिस्थितियों में वो जिंदा रहने के लिए संघर्ष करती है। पोस्टर में ऋतिका सिंह, मनीष झांझोलिया, संदीप गोयत, सुनील सोनी और ज्ञान प्रकाश हैं। ऋतिका को एक कार के अंदर बैठे दिखाया गया है जिसमें उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं। उसे बंदूक की नोक पर पकड़ कर रखा गया है।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#NationalFreedomDay #WorldWetlandsDay #NationalWomenDoctor'sDay #WorldCancerDay #InternationalHumanFraternityDay #KashmirSolidarityDay #WorldNutellaDay #InternationalDayofZeroToleranceforFemaleGenitalMutilation #RoseDay #InternationalDentist'sDay #ProposeDay #InternationalDayofDentists #ZeroHungerworld #WorldPulsesDay #InternationalDayofWomenandGirlsinScience #RedHandDay #worldradioday #Valentine'sday #InternationalChildhoodCancerDay #InnovationDay #worldhistoryoffebruary17 #WorldSpiritDay

I Love INDIA & The World !


World History of 17 February - Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 700 years

1370 Germany defeats Lithuania in the Battle of Rudau. The Battle of Rudau (German – Rudau, Lithuanian Rudavos Meis) was a medieval battle fought between the Teutonic Knights and the Grand Duchy of Lithuania on 17 – 18 February 1370. Königsberg (now the village of Melnikovo in the Kaliningrad region). According to the Teutonic historian Wiegand of Marburg and the Livonian Chronicle of Hermann de Wartburg, the Lithuanians suffered a major defeat.

Following the 1411 Ottoman Interregnum campaigns, Bayezid I's son Musa Celebi became Sultan of the Ottoman Empire with the support of Mircea I of Wallachia.

1471, Group of monuments at Hampi, Krishnadevaraya (emperor of the Vijayanagara Empire, who ruled from 1509 to 1529) was born in Hampi. He was the third king of the Tuluva dynasty, and is considered one of the greatest rulers in Indian history. He ruled India's largest empire after the fall of the Islamic Delhi Sultanate.

1600 Giordano Bruno, the world famous Italian philosopher and astronomer who pioneered heliocentrism, was burnt alive by the Roman government on the grounds that he was anti-religious. On hearing the decision of the judicial jury to give him death, Giordano Bruno calmly said to the Inquisitors i.e. the jury, You are the punisher and I am the criminal, but the strange thing is that while giving your verdict in the name of Lord Kripasindhu, your heart is more afraid than mine. Used to be. It was the practice of the Inquisition, the so-called judicial system, to deliver its verdict in hypocritical terms; holy religion prayed for the death penalty for this criminal without shedding blood. This meant a terrible death penalty, i.e. burning alive. Bruno had said, religion is that in which followers of all religions can openly discuss among themselves about each other's religion. Bruno's idea was that every star has its own family, just like our solar family. Like the Sun, every star is the center of its family. Bruno said that the sky is not as limited as we believe, it is infinite. He challenged some religious beliefs from an astronomical-scientific perspective, due to which the then social and administrative system declared him anti-religious and those who disagreed with his religious beliefs were given the death penalty.

1670 Shivaji captured the Sinhagad fort held by the Mughals.

1698 Mughal emperor Aurangzeb captured the fort of Gingee.

1720 The Treaty of The Hague was signed by Spain, Britain, France, Austria and the Dutch Republic, after which the ongoing war among themselves ended.

1772 The First Partition of Poland is signed by Austria, Prussia, and Russia in Vienna, Italy.

1776 Edward Gibbon publishes the first volume of the History of the Decline and Fall of the Roman Empire.

1781 René Théophile Hyacinthe Lionac, inventor of the stethoscope, is born in Quimper, France. When Rene was 5 years old, his mother passed away. He studied medicine under the supervision of his uncle, but later his father forbade him from studying medicine. In 1799 René resumed medical studies. After completing his studies, Rene started working at the Neckar Hospital in Paris. One day a woman came to Rene for treatment. At that time there was no stethoscope, so doctors used to listen to the heartbeat of the patient by placing his ear on his chest. Rene found all this very strange. He rolled the paper and then heard the woman's heartbeat. This gave him the idea of making a stethoscope. René invented the stethoscope in 1816. The first stethoscope was wooden. Apart from being a doctor, René was also a musician. He was fond of playing the flute and designed a stethoscope just like the flute. In the 1820s, the stethoscope made by René started being used in France, Germany, Italy and England. At that time there were some doctors who used to make fun of it. In 1885, a doctor said that when we have ears to hear, then why use a stethoscope? René, who invented the stethoscope, considered the hallmark of a doctor, could live only 45 years. He died of TB on 13 August 1826. The stethoscope that doctors use today was invented in 1851 by Irish doctor Arthur Laird.

1813 Prussia declared war against France.

1852 Many repressive steps were taken along with censorship of the press in France.

1863 A group of citizens of Geneva founded an International Committee to Aid War Wounded, later known as the International Committee of the Red Cross.

1864 During the American Civil War, H.L. A submarine named Hanli destroyed a warship for the first time.

1865 The Columbia Supreme Court is burned during the American Civil War.

1867 The first ship passed through the Suez Canal, built for the movement of ships.

1878 The first telephone exchange was opened in San Francisco, America.

1881 Purnasingh was born. He became one of the distinguished essayists of India.

1882 The first Test match was played at the Sydney Cricket Ground in Australia.

1883 Vasudev Balwant Phadke, revolutionary, freedom fighter, who raised voice against the plight of farmers and social activist, died in jail in Aden, Yemen.

1899 After Rabindranath Tagore, Bengali poet and writer Jeevanand Das, who became widely read and discussed, was born in Dhaka, Bangladesh. He was posthumously given the Sahitya Akademi Award.

1904 The musical drama Madame Butterfly by the famous Italian composer Giacomo Puccini premiered at La Scala in Milan; after much criticism and reviews, the opera was forced to be revised and rewritten.

1909 Geronimo, the black Apache warrior who fought against the American Empire, died.

1915 Mahatma Gandhi visited Shantiniketan for the first time.

1927 The world's first company to manufacture airplanes was founded by William Boeing and Albert Hubbard. On the same day, the play Ranadundubhi written by Veer Vamanrao Joshi was staged in Mumbai, in which Dinanath Mangeshkar played the role of Tejaswini.

1931 Viceroy Lord Irwin welcomed Mahatma Gandhi at the Viceroy's residence.

1933 America's world famous weekly news magazine News Week began publication.

1934 Belgian King Albert I dies while mountaineering.

1935 Ravi Tandon was born. He became a well-known Indian film director.

1943 James Brad Taylor, first Deputy Governor of the Reserve Bank of India, passed away.

1944 The Battle of Eniwetok begins during World War II, in which American troops win.

1945 Under pressure from Soviet retaliation, rocket expert Wernher van Braun and others are forced to evacuate V-12 rocket centers to Germany.

1947 American radio news service Voice of America begins broadcasting in the Soviet Union.

1949 Chaum Weizmann begins his term as the first President of Israel.

1951 Well-known Indian American poet, writer, teacher Meena Alexander was born in Allahabad.

Of 1954. Chandrashekhar Rao was born. He became the first Chief Minister of Telangana, the newly formed 29th state of India.

1958 Revolutionary and later follower of Gandhiji, Perrin Benn passed away.

1959 The first weather satellite, Vanguard 2, is launched into orbit.

1962: 265 people died in a storm in Hamburg, Germany.

1964 The US House of Representatives accepted the law on civil rights.

1968 Kailash Nath Katju passed away. He was a famous politician and Chief Minister of Madhya Pradesh state.

1972 The British Parliament passed a motion to join the European Community.

1976 Macau adopts the Constitution.

1979 Chinese army attacked Vietnam.

1982 Jomon T isc Ka, influential and distinguished Tamil film producer and cinematographer, was born in Charthala. On the same day, Zimbabwe's Prime Minister Robert Mugabe expelled Joshua Nkomi from the government on charges of conspiracy against the government.

1983 Netherlands adopts the Constitution. On this day, Arunoday Singh, son of Arjun Singh, a prominent Congress leader in India and Chief Minister of Madhya Pradesh, was born. Arunoday is a film actor.

1984 Sada Sadaf Mohammad Syed, a beautiful, bold, well-known Tamil, Telugu, Kannada and other South Indian film actress and model, better known as Sada, was born in Ratnagiri, Maharashtra.

1985 Beautiful, bold, multitalented Tamil television actress, anchor and model Divyadarshini DD Neelakandan, better known as Divyadarshini, was born in Chennai.

1986 Jiddu Krishnamurthy aka J Krishnamurthy passed away. He was a prominent Indian philosopher.

1987 Aseem Trivedi, India's well-known social activist and satirical cartoonist who campaigns against corruption, was born in Shuklaganj, Kanpur, Uttar Pradesh. On the same day, some Sri Lankan Tamils who had come to Britain to seek refuge demonstrated naked at Heathrow Airport.

1988 Karpoori Thakur passed away. He was a freedom fighter and Chief Minister of Bihar, a popular public leader. In 2024, Prime Minister Modi announced the award of Bharat Ratna in bulk, which included Karpoori Thakur, BJP leader LK Advani, Chaudhary Charan Singh and agricultural scientist MS Swaminathan.

1990 Czechoslovakia's Communist Party expels former President Gustav Husak, former Prime Minister Lubimir Strugal, and 20 other leaders after coming to power following the Soviet invasion.

1993 Indian woman freedom fighter Rani Gaidinliu passed away.

1994 Chimanbhai Patel passed away. He was a leader of the Indian National Congress and the Chief Minister of Gujarat.

1996 Russian chess grandmaster Garry Kasparov defeated a supercomputer named Deep Blue in the game.

1997 Nawaz Sharif became the Prime Minister of Pakistan.

1999 Preeti Bansal (of Indian origin) became Solicitor General of New York State. On the same day, all the military courts of Pakistan were declared invalid by the Supreme Court of Pakistan.

2000 United Nations Educational, Scientific and Cultural Development Organization, on the request of Bangladesh, decided to celebrate Mother Language Day all over the world on 21 February.

2001 The eighth International Fleet Review began in Mumbai, on the same day Iraq was bombed by American and British aircraft, Iraq declared war. India opposed the attacks on Iraq. Two Palestinians killed, 46 injured in clashes with Israel.

2002 Terrorists of terrorist organization Lashkar killed eight people of the same family in Narla village of Rajouri district of Jammu. On the same day, 138 people, including 129 army and police personnel, were killed in a major attack by Maoists in Nepal; more than 100 rebels and civilians were killed in the government's retaliatory action.

2003 World Spirits Day was founded by Michael Levy, musician and inspirational author of the book What's the Point. The book offers a perspective on the mind, body, and spirit that inspires the reader to contemplate the simplest answers to the meaning of life on topics such as health, wealth, happiness, and much more. The foundation of the book comes from the Kabbalah school of religious thought which has its roots in Jewish mysticism.

2004 Shamsher Singh Rana, the main accused in the Dasyu Sundari Phoolan Devi murder case, escaped from Tihar Jail. On this day, Mexican President Jose Lopez Portillo died.

2005 Bangladeshi writer Taslima Nasreen demanded citizenship from India.

2006 America asked Pakistan to close terrorist camps.

2007 Well-known women's upliftment Gandhian Smt. Arunaven Desai passed away in Gujarat. On the same day, US Secretary of State Hillary Clinton announced the withdrawal of troops from Iraq.

2008 Kosovo declares independence from Serbia. On the same day, Anil Ambani Group announced its decision to consider giving free bonus shares to all non-promoter shareholders of Reliance Power. On the same day, Bharat Sanchar Nigam Limited entered into an agreement with Oracle Solutions. On the same day, the Tamil film Charuthiveeran, directed by Ameer Sultan, was awarded the Special Mention Award at the 58th Berlin International Film Festival.

2009 The Central Election Commission banned the telecast of exit polls until the final phase of voting is over.

During the 2011 Arab Spring, government security forces in Bahrain launched a deadly early-morning attack on protesters at the Pearl Roundabout in Manama, killing several and wounding hundreds. This day is known as Bloody Thursday.

2014 Saudi Arabia's Somaya Jibarti became the country's first female editor-in-chief. He was made the editor in chief of the Saudi Gazette newspaper.

2016: 28 people died in a car bomb blast by Kurdish terrorists in the Turkish capital Ankara.

2017 Popular detective and entertainment novelist Ved Prakash Sharma passes away. This literature is called Bazaru or Lugti literature.

2020 America's leading computer scientist Larry Tesler passed away.

2021 Congress leader and Union Minister Satish Sharma and India's famous agricultural scientist Sanjay Rajaram passed away.

2022 Indian National Congress released its manifesto for the Punjab Legislative Assembly election 2022, promising Rs 1,100 per month, 8 free LPG cylinders per year and one lakh government jobs for women. The manifesto was released in front of the press by Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu, Chief Minister Charanjit Singh Channi and senior Congress leaders. Punjab Congress has also promised to end mafia raj by forming a corporation for the sale of liquor and sand mining. Congress state president Navjot Singh Sidhu said that the party government will purchase oilseeds, pulses and maize from farmers. On the same day, the Supreme Court on Friday ordered the Uttar Pradesh government to refund the fine imposed on it for destroying public and private properties by anti-Citizenship Amendment Act (CAA) protesters in December 2019 and their attached properties. Release. The Supreme Court said that once it is proved before the claims tribunal that there was damage to private and public property, the state government can recover the amount for the damage under the new law. The UP government told the top court that it has withdrawn the action initiated against the protesters and 274 recovery notices. The UP government had notified the compensation law on 31 August 2020 regarding the destruction of public and private property. On the same day, on the BJP's allegations against the Samajwadi Party of nepotism and doing good only to the family during its tenure, during the election campaign in Jalaun on Friday, SP President Akhilesh Yadav said that only the one who has a family can understand their pain and suffering. Who knows the sorrow and pain of those who do not have any family? It is known that BJP has accused Samajwadi Party of nepotism. Union Home Minister Amit Shah had said in several public meetings in the state on Thursday that SP means property and SP means familyism. Akhilesh Yadav said that a few days ago an industrialist ran away with more than Rs 22 thousand crore from 28 banks. This is not the first industrialist who has run away with money. Ever since the BJP government was formed, big industrialists have fled with the money of the banks. Pointing towards Chief Minister Yogi Adityanath, the SP President said that those leaders and their supporters who were talking about taking out the heat, have cooled down after the first phase itself. BJP leaders have become numb with the support we are getting.

Inbox Pictures Presents in Mumbai 2023 The makers of the upcoming thriller film In Car unveiled the first poster of the film. The film stars National Award winning actress Ritika Singh. It is said to be based on true events and shows the life journey of a college girl and how she struggles to survive under what circumstances. The poster features Ritika Singh, Manish Jhanjholia, Sandeep Goyat, Sunil Soni and Gyan Prakash. Ritika is shown sitting inside a car with injury marks on her face. He is being held at gunpoint.

No comments

Thank you for your valuable feedback