19 जनवरी का इतिहास: 1700 वर्षों में भारत एवं दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं तथा प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिवसों की जानकारी World History of 19 January: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 1700 years
379 पश्चिमी रोमन सम्राट ग्रैटियन ने सिरमियम में फ्लेवियस थियोडोसियस को ऑगस्टस पद पर प्रोन्नत किया, और उसे रोमन साम्राज्य के सभी पूर्वी प्रांतों पर शासन करने का अधिकार दिया।
398 या 399 में 19 जनवरी को कांस्टेंटिनोपल (अब इस्तांबुल, तुर्की) में एलिया पुलचेरिया का जन्म हुआ। जो पूर्वी रोमन साम्राज्ञी बनी, जो अपने भाई सम्राट थियोडोसियस द्वितीय सलाहकार और नवंबर 450 से 453 में अपनी मृत्यु तक सम्राट मार्शियन की पत्नी रहीं। पुलचेरिया इफिसस की परिषद में शामिल हुई और चाल्सीडॉन की परिषद का मार्गदर्शन करके ईसाई चर्च और उसके धार्मिक विकास को आगे बढ़ाया। चर्च ने ईसाई मुद्दों पर शासन नियंत्रण और संबर्धन करने के कारण बाद में रोमन कैथोलिक चर्च और ईस्टर्न ऑर्थोडॉक्स चर्च ने पुलचेरिया को एक संत के रूप में मान्यता दी।
649 पश्चिमी तुर्कों के खिलाफ युद्ध में तांग राजवंश के जनरल आशिना शी के नेतृत्व में सेना ने घेराबंदी की हमलावर कूचा सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया जिससे शिनजियांग में उत्तरी तरीम बेसिन पर तांग का नियंत्रण स्थापित हुआ।
1597 मेवाड़ के सिसौदिया राजवंश के महाराणा प्रताप यानी प्रताप सिंह सिसौदिया का उदयपुर के चवंद में निधन हुआ।
1607 फिलीपींस की राजधानी मनीला में सैन अगस्टिन चर्च बनकर तैयार हुआ। यह फिलीपींस का सबसे पुराना चर्च है।
1668 स्पेन के बंटवारे को लेकर समझौते पर सम्राट लियोपेल्ड प्रथम एवं किंग लुईस 14वें ने हस्ताक्षर किये।
1649 इंग्लैंड नरेश चार्ल्स प्रथम के विरुद्ध मुकदमा शुरू हुआ।
1732 अवध के मशहूर नवाब हुए शुजा उद्दौला का दिल्ली में जन्म हुआ।
1736 भाप की शक्ति या ऊर्जा का पता लगाने वाले विख्यात स्कॉटिश आविष्कारक, मैकेनिकल इंजीनियर और कैमिस्ट जेम्स वाट का जन्म हुआ।
1746 द्वितीय जैकबाइट राइजिंग के दौरान, बोनी प्रिंस चार्ली ने स्टर्लिंग, स्कॉटलैंड के शहर पर कब्जा कर लिया, लेकिन महल पर कब्जा करने में विफल रहा।
1795 फ्रांस की सेनाओं ने हॉलैंड को बुरी तरह तबाह किया।
1798 विश्व विख्यात फ्रांसीसी विचारक, दार्शनिक अगस्त काम्टे पूरा नाम इसीदोर मैरी अगस्त फ्रांसिस्को जेवियर काम्टे का जन्म फ्रांस के मोंटेपेलिएर में हुआ।
1809 विश्व विख्यात अमेरिकन रोमांसवाद के कथाकार, अपनी रहस्मयी और डरावनी कहानियों के लिए मशहूर, कवि, आलोचक एवं लेखक तथा संपादक एडगर एलन पो का जन्म बोस्टन में हुआ।
1812 स्पेन ने बेलिंगटन के ड्यूक के नेतृत्व में कई महत्त्वपूर्ण शहरों पर कब्जा किया।
1835 ग्वालियर राजघराने में महाराजा हुए जयाजीराव सिंधिया का जन्म हुआ। इनके बेटे माधवराव सिंधिया कांग्रेस के प्रमुख नेता हुए।
1839 यमन के शहर अदन पर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने कब्जा किया।
1853 विख्यात उड़िया साहित्यकार एवं कवि मधुसूदन राव का जन्म हुआ।
1855 जाने माने भारतीय पत्रकार, स्वतंत्रता सेनानी, बुद्धिजीवी, लेखक और सामाजिक कार्यकता तथा प्रतिष्ठित अखबार द हिंदू के संस्थापक गणपति दीक्षितार सुब्रह्मण्यम अय्यर का तंजावूर में जन्म हुआ।
1883 लेट देयर बी लाइट के नाम से इस घटना को जाना जाता है जब रोसेले, न्यू जर्सी, ने तकनीकी इतिहास में अपना महत्वपूर्ण स्थान अर्जित किया जब ओवरहेड तारों को नियोजित करने वाली पहली विद्युत प्रकाश प्रणाली सेवा में आई। यह प्रणाली थॉमस एडिसन द्वारा एक प्रयोग के हिस्से के रूप में बनाई गई थी ताकि यह साबित किया जा सके कि पूरे समुदाय को बिजली से रोशन किया जा सकता है। इसी दिन उत्तरी सागर या नार्थ सी में जर्मन स्टीमर सिंब्रिया और ब्रिटिश स्टीमर सुल्तान एक दूसरे से टकरा गये जिससे 340 लोगों की मौत हुई।
1886 महान संगीतज्ञ अब्दुल करीम खान के शिष्य तथा भारत रत्न सम्मान प्राप्त शास्त्री संगीतज्ञ पं. भीमसेन जोशी के गुरु विख्यात हिंदुस्तान शास्त्रीय संगीतकार, मराठी रंगमंच के कलाकार सवाई गंधर्व का जन्म हुआ।
1898 मराठी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकार विष्णु सखाराम खांडेकर का जन्म हुआ।
1905 नोबेल पुरस्कार विजेता कविंद्र रबीन्द्रनाथ टैगोर के पिता और हिंदू चिंतक, विचारक, ब्रह्म समाज के अग्रणी कर्ता-धर्ता देबेंद्रनाथ टैगोर निधन हुआ।
1907 विख्यात ईरानी संगीतकार अमीनुल्ला हुसैन का तुर्कमानिस्तान में ईरानी परिवार में जन्म हुआ। 1907 में इसी दि पहली फिल्म समीक्षा वैरायटी मैग्जीन में छपी।
1910 बोलिविया तथा जर्मनी का वाणिज्यिक तथा दोस्ताना समझौता समाप्त।
1918 बोल्शेविकों ने पेट्रोगाड स्थित संविधान सभा को भंग कर दिया।
1920, लीमा, पेरू में जेवियर फेलिप रिकार्डो पेरेज डी कुएलर डे ला गुएरा का जन्म हुआ जो पेरू के राजनीतिज्ञ, 1982 से 1991 तक संयुक्त राष्ट्र के पांचवें महासचिव, 2000 से 2001 तक पेरू के प्रधानमंत्री रहे। इसी दिन फ्रांस में अलेक्जेंडर मिलरैंड ने सरकार का गठन किया। 1920 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र संघ के पाँचवें महासचिव जेवियर पेरिज डी कुईयार का जन्म हुआ।
1921 मध्य अमेरिकी देशों ग्वाटेमाला, अल सल्वाडोर, होंडुरस तथा कोस्टारिका ने समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1927 ब्रिटेन ने अपनी सेना को चीन भेजने का निर्णय लिया।
1929 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर, पत्रकार, अंतरराष्ट्रीय मामलों के समीक्षक और लेखक कृष्णास्वामी सुब्रमण्यम का जन्म तिरुचिरापल्ली में हुआ।
1930 न्यू उल्म, मिनेसोटा, अमेरिका में नथाली के टिप्पी हेड्रेन का जन्म हुआ। टिप्पी विख्यात अमेरिकन फैशन मॉडल, अभिनेत्री, समाजसेवी, परोपकारी एवं पशु अधिकार कार्यकत्री हुईं।
1933 संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त तमिल कर्नाटक शास्त्रीय संगीतकार सिरकाजी गोविंदराजन का जन्म हुआ।
1935 विख्यात बंगाली फिल्म अभिनेता सौमित्र चटर्जी का जन्म हुआ।
1936 बागमारा, बंगाल, ब्रिटिश भारत (राजशाही, बांग्लादेश) जियाउर रहमान का जन्म हुआ। (19 जनवरी 1936 - 30 मई 1981) रहमान बांग्लादेशी सैन्य अधिकारी और राजनीतिज्ञ थे, जिन्होंने 1977 से अपनी हत्या तक बांग्लादेश के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के संस्थापक थे और अपनी हत्या तक इसके अध्यक्ष रहे। इससे पहले उन्होंने 1975 से 1978 तक मामूली ब्रेक के साथ दूसरे सेनाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
1938 जनरल फ्रांसिस्को फ्रैंको के समर्थक सैनिकों ने वैलेसिया और बार्सीलोना शहरों पर बमबारी की, जिससे 900 लोग मारे गये।
1941 अफ्रीकी देश सूडान के कसलफ पर ब्रिटेन की सेना ने कब्जा किया।
1942 द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान ने बर्मा पर कब्जा किया।
1949 इजरायल को कैरेबियाई देश क्यूबा ने मान्यता दी।
1953 बंगाली सिनेमा के प्रतिष्ठित अभिनेता, निर्देशक, गायक एवं गीतकार अन्जान दत्त का कलकत्ता में जन्म हुआ।
1956 अरब लीग का नौंवा सदस्य सूडान बना।
1957 बंबई के चर्चित पुलिस आयुक्त, लेखक और वक्ता राकेश मारिया का जन्म हुआ।
1960 जापान और अमेरिका के बीच आपसी सुरक्षा समझौता हुआ।
1966 भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की इकलौती बेटी इंदिरा गांधी भारत की तृतीय प्रधानमंत्री बनीं।
1977 समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध अमेरिका के मिआमी शहर में पहली बार बर्फ गिरी।
1980 जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड मराठी एवं हिंदी फिल्म तथा टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल मानसी साल्वी का जन्म हुआ।
1981 ईरान तथा अमेरिकी के बीच हुए समझौते के तहत 55 अमेरिकी बंधकों को रिहा किया गया।
1984 मलयालम सिनेमा की जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड, बहुप्रतिभावान अभिनेत्री, माॅडल और फिल्म निर्मात्री रीमा कलिंगल का जन्म अय्यनथोल, त्रिसूर में हुआ। इसी दिन जाने माने भारतीय रेसिंग ड्राइवर तथा टेलीविजन शो प्रस्तोता करुण चंढोक का जन्म चेन्नई में हुआ।
1986 जाने माने तेलुगू फिल्म अभिनेता और गायक श्रीराम चंद्र माइनामपति का जन्म अद्दांकी में हुआ। इसी दिन पहला कम्प्यूटर वायरस सी.ब्रेन सक्रिय किया गया।
1987 जस्टिस नारायण दत्त ओझा सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त होने के दो घंटे बाद सेवानिवृत्त हुए।
1990 आचार्य रजनीश, ओशो और भगवान रजनीश के नाम से विश्व विख्यात भारतीय विचारक और आध्यात्मिक पथ प्रदर्शक चंद्रमोहन जैन का निधन हुआ। इसी दिन जाने माने भारतीय कुश्ती खिलाड़ी रोहित कुमार का जन्म निजामपुर, पानीपत में हुआ। इसी दिन तेलुगू फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं माॅडल कोनिडेला वरुण तेज का जन्म हैदराबाद में हुआ।
1991 दक्षिण भारतीय, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ आदि सिनेमा की खूबसूरत, बोल्ड और प्रसिद्ध अभिनेत्री तथा माॅडल सुषमा राज का जन्म बंगलौर में हुआ।
1994 परिवहन विमान पर हमले के बाद सरायेवो से लोगों को बाहर निकालने का काम राष्ट्रसंघ अधिकारियों ने स्थगित कर दिया।
1995 चेचन्या के अलगाववादी राष्ट्रपति भवन से भाग निकले और रूसी तोपखाने ने उसे नष्ट कर दिया। 1995 में इसी दिन मशहूर हिंदी एवं उर्दू साहित्यकार उपेंद्रनाथ अश्क का निधन हुआ।
2000 न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर पहला डब्ल्यूडब्ल्यूएफ रेस्टोरेंट खुला था।
2003 पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक सुधीर व्यास को प्रताड़ित किया गया।
2005 सानिया मिर्जा लॉन टेनिस के ‘आस्ट्रेलिया ओपन’ के तीसरे दौर में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
2006 स्लोवाकिया में स्लोवाक वायु सेना के एंटोनोव एन -24 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से जिसमें विमान मेें सवार 43 लोगों में से 42 लोग मारे गए। 2006 में इसी दिन अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का न्यू हॉराइजन स्पेसक्राफ्ट लॉन्च हुआ। यह प्लूटो ग्रह की जानकारी एकत्र करने के लिए इस मिशन को भेजा गया।
2007 ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद बिन तैमूर अल सईद को जवाहर लाल नेहरू पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय किया गया। 2007 में इसी दिन तुर्की-अर्मेनियाई पत्रकार ह्रंट डिंक की हत्या अर्मेनियाई नरसंहार पर उनकी अर्मेनियाई नरसंहार पर रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद कर दी गई। इसी दिन 2007 में चार सदस्यीय टीम एन2आई ने केवल स्की और पतंगों का उपयोग करते हुए 1965 के बाद पहली बार, यांत्रिक सहायता के बिना अंटार्कटिक दुर्गम ध्रुव तक पहुंचने के लिए 1,093 मील की यात्रा पूरी की।
2009 झारखंड में राजनीतिक अनिश्चितता को समाप्त करते हुए केन्द्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन लगाने का निर्णय किया। सूर्यशेखर गांगुली ने श्पार्श्वनाथ शतरंज खघ्तिाबश् जीता।
2010 कन्नड़ फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता केएस अशवाथ का निधन हुआ। इसी दिन पश्चिम बंगाल बिहार और उड़ीसा ने जैव संशोधित बीटी बैंगन का विरोध किया। देश के कुल बैंगन उत्पादन में इन तीन राज्यों का 60 प्रतिशत हिस्सा है। इसमें पश्चिम बंगाल 30 प्रतिशत, उड़ीसा 20 प्रतिशत व बिहार 11 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है।
2011 ट्यूनीशिया के राजनीतिक कैदियों को मुक्त किया गया और इसी दिन 2011 सोमालिया समुद्री डाकुओं ने ओमान के तट के पास से मंगोलियाई थोक वाहक जहाज का अपहरण कर लिया।
2012 प्रसिद्ध संगीतकार तथा भारतीय व पश्चिमी संगीत के उस्ताद एंथनी गोंजाल्विस का निधन हुआ। 2012 में इसी दिन प्रसिद्ध फिल्म और कैमरा कंपनी कोडक ने खुद के दिवालिया हो जाने की जानकारी दी।
2013 स्काटलैंड के ग्लेन कोए में हुए हिमस्खलन में चार पर्वतारोहियों की मौत हुई।
2014 ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में सर्बिया टेनिस खिलाड़ी और 2008 के फ्रेंच ओपन चैंपियन एना इवानोविच ने सेरेना विलियम्स को हराया। इसी दिन 2014 में पाकिस्तान के बन्नू शहर में सेना के काफिले पर बम हमले में कम से कम 26 सैनिक मारे गए और 38 अन्य घायल हो गए।
2015 विख्यात राजनीतिक विचारक, इतिहासज्ञ एवं लेखक रजनी कोठारी का निधन हुआ।
2020 विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले कप्तान बने। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिशेल स्टार्क की गेंद पर चैका लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। भारत ने परमाणु हमला करने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। आंध्र प्रदेश के समुद्री तट से दागी गई इस मिसाइल की मारक क्षमता 3,500 किलोमीटर है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव हेतु एक गारंटी कार्ड जारी किया, जिसे केजरीवाल गारंटी कार्ड नाम दिया गया। इस गारंटी कार्ड में दिल्ली के लोगों से 10 सूचीबद्ध वायदे किये गए।
2022 वैश्विक निकाय संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंटोनियो गुटेरेश ने जर्मनी की पूर्व चांसलर अंगेला मर्केल के सामने एक जिम्मेदारी का प्रस्ताव रखा था, जिसे मैर्कल ने अस्वीकार कर दिया। जानकारी मर्केल के दफ्तर और संयुक्त राष्ट्र के सूत्रों की ओर से दी गई। मर्केल के दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है, मर्केल ने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र के महासचिव से मुलाकात की थी. मर्केल ने यह प्रस्ताव दिए जाने के लिए शुक्रिया अदा किया और जानकारी दी कि वह अभी यह जिम्मेदारी स्वीकार नहीं कर पाएंगी। संयुक्त राष्ट्र के सूत्रों के मुताबिक गुटेरेश ने मर्केल के सामने श्वैश्विक सार्वजनिक सामग्रीश् पर संयुक्त राष्ट्र की एक शीर्ष समिति की अध्यक्षता करने का प्रस्ताव रखा था. यह सलाहकार समिति संयुक्त राष्ट्र की अहम सुधार परियोजनाओं में से एक है, जिसका प्रस्ताव गुटेरेश ने संयुक्त राष्ट्र में अपने दूसरे कार्यकाल में रखा था. इसकी शुरुआत जनवरी से हुई है. समिति सार्वजिनक रूप से इस्तेमाल होने वाले उन सामानों और दूसरी चीजों को चिह्नित करेगी, जहां बेहतर संचालन की सबसे ज्यादा जरूरत है. जर्मनी के मीडिया में संयुक्त राष्ट्र के सूत्रों के हवाले छपी खबरों की मुताबिक यह समिति अपनी ओर से विकल्प भी सुझाएगी कि जरूरत वाली जगहों पर कैसे बेहतर संचालन हो सकता है। वैश्विक सार्वजनिक इस्तेमाल की चीजों में ओजोन परत, वैक्सीन और वैश्विक व्यापार जैसी चीजें शामिल हैं।
2023 महज तीन मिनट में घुटने से सबसे ज्यादा किक मारकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले एमए मुर्तजा को गुड़गांव के कैनविन हाउस में पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने सम्मानित किया। मुर्तजा को सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधा भेंट किया गया। एमए मुर्तजा लंदन वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेशन से रिकॉर्ड धारक बन चुके हैं। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी उनका नाम दर्ज हुआ है। उन्होंने एक पैर से 280 बार घुटने से किक करने का रिकॉर्ड बनाया है। इसी दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के सिलसिले में लुधियाना पहुंचे। राहुल गांधी ने नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी लागू कर अर्थव्यवस्था को तबाह करने के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को आढ़े हाथ लिया। उन्होंने सरकार पर लघु उद्योग की कीमत पर अपने कुछ पसंदीदा अरबपति उद्योगपतियों को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी का दोषपूर्ण कार्यान्वयन देश में व्यापार और उद्योग को नष्ट करने के लिए भी जिम्मेदार था। उन्होंने सरकार पर व्यापार और उद्योग को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा केंद्र सरकार जिन अरबपति कारोबारियों को बढ़ावा और संरक्षण दे रही है, वे नौकरियां पैदा नहीं करने जा रहे हैं। नौकरियां केवल छोटे पैमाने के उद्योग ही पैदा कर सकते हैं लेकिन ये नोटबंदी और दोषपूर्ण जीएसटी से नष्ट हो गए हैं। राहुल ने दोहराया कि भारत जोड़ो यात्रा देश में जाति, समुदाय और धर्म के आधार पर सांप्रदायिक बंटवारे के खिलाफ है। उन्होंने भाजपा पर भाइयों को आपस में लड़ाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
#GlobalFamilyDay #WorldIntrovertDay #Motivation&InspirationDay #PerihelionDay #SavitribaiPhule #InternationalMind-BodyWellnessDay #WorldBrailleDay #TriviaDay #WorldDayofWarOrphans #I'mNotGoingtoTakeitAnymoreDay #Earth'sRotationsDay #PravasiBharatiyaDiwas #InternationalChoreographersDay #worldhindiday #NationalHouseplantAppreciationDay #nationalYouthDay #Lohri #makarsankranti #Uttarayani #Pongal #PoetryBreakDay #WorldLogicDay #MartinLutherKingJr.Day #ArmyDay #InternationalHotandSpicyFoodDay #MuseumSelfieDay #worldhistoryofjanuary19 #WorldQuarkDay
I Love INDIA & The World !
World History of 19 January: Information about important events and birth and death days of famous people in India and the world in 1700 years
379 The Western Roman emperor Gratian promoted Flavius Theodosius to the rank of Augustus in Sirmium, giving him authority to rule all the eastern provinces of the Roman Empire.
Aelia Pulcheria was born in Constantinople (now Istanbul, Turkey) on January 19 in 398 or 399. Who became Eastern Roman empress, advisor to her brother Emperor Theodosius II, and wife of Emperor Marcian from November 450 until her death in November 453. Pulcheria attended the Council of Ephesus and guided the Council of Chalcedon to advance the Christian Church and its theological development. The Roman Catholic Church and the Eastern Orthodox Church later canonized Pulcheria as a saint because of the church's governance and promotion of Christian issues.
649 In the war against the Western Turks, an army led by the Tang dynasty general Ashina Shi laid siege to the invading Kucha army and surrendered, establishing Tang control over the northern Tarim Basin in Xinjiang.
1597 Maharana Pratap i.e. Pratap Singh Sisodia of Sisodia dynasty of Mewar died in Chavand, Udaipur.
1607 San Agustin Church was completed in Manila, the capital of the Philippines. It is the oldest church in the Philippines.
1668 The agreement regarding the partition of Spain was signed by Emperor Leopold I and King Louis XIV.
1649 The trial against England's King Charles I began.
1732 Shuja Uddaula, the famous Nawab of Awadh, was born in Delhi.
1736 James Watt, the famous Scottish inventor, mechanical engineer and chemist who discovered steam power, was born.
During the 1746 Second Jacobite Rising, Bonnie Prince Charlie captured the town of Stirling, Scotland, but failed to capture the castle.
1795 French forces badly devastated Holland.
1798 World famous French thinker, philosopher August Comte, full name Isidore Marie August Francisco Xavier Comte, was born in Montpellier, France.
1809 Edgar Allan Poe, the world-renowned American Romanticist storyteller, famous for his mystery and horror stories, poet, critic, and writer and editor, was born in Boston.
1812 Spain captured many important cities under the leadership of the Duke of Wellington.
1835 Jayajirao Scindia, who became Maharaja in the Gwalior royal family, was born. His son Madhavrao Scindia became a prominent leader of Congress.
1839 Yemen's city Aden was captured by the British East India Company.
1853 Famous Oriya litterateur and poet Madhusudan Rao was born.
1855 Ganapati Dikshitar Subramaniam Iyer, a well-known Indian journalist, freedom fighter, intellectual, writer and social activist and founder of the prestigious newspaper The Hindu, was born in Thanjavur.
1883 The event known as Let There Be Light occurred when Roselle, New Jersey, earned its important place in technological history when the first electric lighting system employing overhead wires came into service. This system was built by Thomas Edison as part of an experiment to prove that an entire community could be illuminated with electricity. On the same day, the German steamer Simbria and the British steamer Sultan collided with each other in the North Sea, resulting in the death of 340 people.
1886 Sawai Gandharva, famous Hindustani classical musician and Marathi theater artiste, disciple of great musician Abdul Karim Khan and guru of Bharat Ratna awardee Shastri musician Pt. Bhimsen Joshi, was born.
1898 Vishnu Sakharam Khandekar, a famous Marathi language litterateur, was born.
1905 Debendranath Tagore, father of Nobel laureate Kavindra Rabindranath Tagore and Hindu thinker, philosopher and leading doer of Brahmo Samaj, passed away.
1907 Famous Iranian musician Aminullah Hossein was born in an Iranian family in Turkmenistan. In 1907, the first film review appeared in Variety magazine.
1910 Commercial and friendly agreement between Bolivia and Germany ends.
1918 The Bolsheviks dissolved the Constituent Assembly in Petrograd.
Javier Felipe Ricardo Pérez de Cuéllar de la Guerra (born 1920, Lima, Peru) is a Peruvian politician, the fifth Secretary-General of the United Nations from 1982 to 1991, and Prime Minister of Peru from 2000 to 2001. On this day, Alexander Millerand formed the government in France. On this day in 1920, Xavier Perez de Cuyar, the fifth Secretary General of the United Nations, was born.
1921 Central American countries Guatemala, El Salvador, Honduras and Costa Rica signed the agreement.
1927 Britain decided to send its army to China.
1929 Krishnaswami Subramaniam, Indian Administrative Service officer, journalist, international affairs critic and writer, was born in Tiruchirappalli.
1930 Nathalie Kay Tippi Hedren is born in New Ulm, Minnesota, USA. Tippi was a famous American fashion model, actress, social worker, philanthropist and animal rights activist.
1933 Sirkaji Govindarajan, Tamil Carnatic classical musician who received the Sangeet Natak Akademi Award, was born.
1935 Noted Bengali film actor Soumitra Chatterjee was born.
1936 Baghmara, Bengal, British India (Rajshahi, Bangladesh) Ziaur Rahman was born. (19 January 1936 – 30 May 1981) Rahman was a Bangladeshi military officer and politician who served as the President of Bangladesh from 1977 until his assassination. He was the founder of the Bangladesh Nationalist Party (BNP) and served as its president until his assassination. Earlier he had served as the second Army Chief from 1975 to 1978 with minor breaks.
1938 Troops supporting General Francisco Franco bombed the cities of Valencia and Barcelona, killing 900 people.
1941 British forces captured Kaslaf in the African country Sudan.
1942 Japan occupied Burma during World War II.
1949 Israel was recognized by the Caribbean country Cuba.
1953 Anjaan Dutt, the eminent actor, director, singer and lyricist of Bengali cinema, was born in Calcutta.
1956 Sudan became the ninth member of the Arab League.
1957 Rakesh Maria, the famous Bombay Police Commissioner, writer and speaker, was born.
1960 Mutual security agreement between Japan and America.
1966 Indira Gandhi, the only daughter of India's first Prime Minister Jawaharlal Nehru, became the third Prime Minister of India.
1977 Snow fell for the first time in Miami, America, famous for its beaches.
1980 Well-known, beautiful, bold Marathi and Hindi film and television actress and model Mansi Salvi was born.
1981 Under the agreement between Iran and America, 55 American hostages were released.
1984 Reema Kallingal, a well-known, beautiful, bold, multitalented actress, model and film producer of Malayalam cinema, was born in Ayyanthole, Thrissur. On this day, famous Indian racing driver and television show presenter Karun Chandhok was born in Chennai.
1986 Sriram Chandra Mainampathi, a well-known Telugu film actor and singer, was born in Addanki. On this day, the first computer virus C.Brain was activated.
1987 Justice Narayan Dutt Ojha retired two hours after being appointed a Supreme Court judge.
1990 Chandramohan Jain, the world famous Indian thinker and spiritual guide known as Acharya Rajneesh, Osho and Bhagwan Rajneesh, passed away. On this day, famous Indian wrestler Rohit Kumar was born in Nizampur, Panipat. On this day, famous Telugu film actor and model Konidela Varun Tej was born in Hyderabad.
1991 Sushma Raj, a beautiful, bold and famous actress and model of South Indian, Tamil, Telugu, Kannada etc. cinema, was born in Bangalore.
Following the 1994 attack on a transport plane, UN authorities suspended the evacuation of people from Bosnia and Herzegovina.
1995 Chechnya separatists escape from the presidential palace and it is destroyed by Russian artillery. On this day in 1995, famous Hindi and Urdu litterateur Upendranath Ashk died.
2000 The first WWF restaurant opened in New York's Time Square.
2003 Indian diplomat Sudhir Vyas was tortured in Pakistan.
2005 Sania Mirza became the first Indian woman to reach the third round of lawn tennis 'Australia Open'.
2006 Slovak Air Force Antonov An-24 aircraft crashes in Slovakia, killing 42 of the 43 people on board. On this day in 2006, American space agency NASA's New Horizon spacecraft was launched. This mission was sent to collect information about the planet Pluto.
2007 It was decided to confer the Jawaharlal Nehru Award on Sultan Qaboos bin Said bin Taimur Al Said of Oman. On this day in 2007, Turkish-Armenian journalist Hrant Dink was assassinated after publishing his report on the Armenian Genocide. On this day in 2007, four-member Team N2I completed a 1,093-mile journey to reach the Antarctic Antarctic Pole without mechanical assistance for the first time since 1965, using only skis and kites.
2009: Ending political uncertainty in Jharkhand, the Union Cabinet decided to impose President's rule. Suryashekhar Ganguly won the 'Parshvanath Chess Khagthiabash'.
2010 Famous Kannada film actor KS Ashwath passed away. On the same day, West Bengal, Bihar and Orissa protested against bio-modified Bt brinjal. These three states account for 60 percent of the country's total brinjal production. In this, West Bengal holds 30 percent stake, Orissa 20 percent and Bihar 11 percent.
2011 Tunisian political prisoners are freed and on the same day 2011 Somalian pirates hijack a Mongolian bulk carrier off the coast of Oman.
2012 Anthony Gonsalves, famous musician and master of Indian and Western music, passed away. On this day in 2012, the famous film and camera company Kodak announced its bankruptcy.
2013 Four climbers die in an avalanche in Glen Coe, Scotland.
Serbian tennis player and 2008 French Open champion Ana Ivanovic defeated Serena Williams in the fourth round of the 2014 Australian Open. On the same day in 2014, at least 26 soldiers were killed and 38 others were injured in a bomb attack on an army convoy in Bannu city of Pakistan.
2015 Renowned political thinker, historian and writer Rajni Kothari passed away.
2020 Virat Kohli became the fastest captain to score 5000 runs in ODI cricket. He achieved this feat by hitting a four off Mitchell Starc at the Chinnaswamy Stadium in Bengaluru in the third and deciding ODI against Australia. India successfully tested a ballistic missile capable of carrying out a nuclear attack. This missile, fired from the sea coast of Andhra Pradesh, has a range of 3,500 kilometers. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal issued a guarantee card for the Delhi Assembly elections, which was named Kejriwal Guarantee Card. In this guarantee card, 10 listed promises were made to the people of Delhi.
2022 Secretary-General of the global body United Nations, Antonio Guterres, had proposed a responsibility to former German Chancellor Angela Merkel, which Merkel rejected. The information was given by Merkel's office and United Nations sources. Information given by Merkel's office said, Merkel had met the Secretary General of the United Nations last week. Merkel thanked for giving this offer and informed that she would not be able to accept this responsibility right now. According to UN sources, Guterres had proposed to Merkel to chair a top UN committee on global public goods. This advisory committee is one of the important reform projects of the United Nations, which was proposed by Guterres in his second term in the United Nations. It started from January. The committee will identify those publicly used goods and other things where better management is most needed. According to reports published in the German media quoting UN sources, this committee will also suggest options on how better operations can be carried out at the places of need. Global public goods include things like the ozone layer, vaccines and global trade.
2023 MA Murtaza, who set the world record by giving the maximum number of kicks from the knee in just three minutes, was honored by Environmental Protection Department BJP Haryana Chief Naveen Goyal at Canwin House, Gurgaon. Murtaza was presented a sapling giving the message of respect and environmental protection. MA Murtaza has become a record holder from London World Record Certification. His name has also been registered in the Limca Book of World Records. He has made a record of knee kicking 280 times with one leg. On the same day, former Congress President Rahul Gandhi reached Ludhiana in connection with Bharat Jodo Yatra. Rahul Gandhi slammed the Bharatiya Janata Party government at the Center for destroying the economy through demonetization and wrongly implementing GST. He also accused the government of promoting some of its favorite billionaire industrialists at the expense of small-scale industries. Rahul Gandhi said that faulty implementation of GST was also responsible for destroying trade and industry in the country. He accused the government of harassing trade and industry. He said that the billionaire businessmen who are being promoted and protected by the central government are not going to create jobs. Jobs can be created only by small scale industries but these have been destroyed by demonetization and faulty GST. Rahul reiterated that Bharat Jodo Yatra is against communal division in the country on the basis of caste, community and religion. He accused BJP of trying to make brothers fight among themselves.
No comments
Thank you for your valuable feedback