ब्रेकिंग न्यूज़

सैनिकों के पुत्रों को सेना, नौ सेना, वायुसेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, जानें पात्रता और आवेदन के बारे में Organization of free pre-recruitment training camp for the sons of soldiers for recruitment in Army, Navy, Air Force and Police, know about eligibility and application



देहरादून 4 अगस्त (जि.सू.का)। जिला सैनिक कल्याण पुर्नवास अधिकारी देहरादून ले. कर्नल (अ.प्रा.) जीएस चंद बताया कि गढ़वाल मंडल जनपद देहरादून सैनिकों के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायुसेना एवं पुलिस में भर्ती हेतु 21 अगस्त 2023 से 56 दिनों का निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, देहरादून द्वारा किया जायेगा। जनपद देहरादून के प्रशिक्षणार्थियों का चयन 14 अगस्त से 19 अगस्त 2023 तक भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर राज्य सैनिक विश्राम गृह, 15 सी कालिदास मार्ग, हाथीबड़कला, देहरादून में किया जायेगा, शेष जनपदों का चयन सम्बंधित जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण पुर्नवास अधिकारी कि प्रशिक्षण के लिए आयु 17 से 21 वर्ष, शैक्षिक योग्यता मैट्रिक पास (45 प्रतिशत अंकों से) हो (भारतीय मूल के गोरखा हेतु केवल 10वीं पास) है। वनज-46 किग्रा तथा  सीना 77-82 सैमी होना चाहिए। उम्मीदवार के पास चिकित्या प्रमाणपत्र, पिता की डिस्चार्ज बुक, रिकार्डस आफिस का पार्ट-2 आर्डर एवं इंडेमिनिटी बॉडं साथ में लाना अनिवार्य हैै। पूर्ण जानकारी हेतु कार्यालय के 7895148803, 9410321614, 8192814463 मोबाइल नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust5th #NationalColoringBookDay #NationalIceCreamSandwichDay #InternationalBeerDay #WorldHangoverDay #InternationalTrafficLightDay

No comments

Thank you for your valuable feedback