ब्रेकिंग न्यूज़

सीडीओ झरना कमठान की बैंकों को सख्त हिदायत, सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता को लाभ दिलाने में गंभीरता से कार्य करें CDO Jharna Kamthan's strict instructions to the banks, work seriously in providing benefits to the people of government welfare schemes



देहरादून 28 अगस्त (जि.सू.का)। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला सलाहकार समिति/जिला स्तरीय समीक्षण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बैकों को सीडी रेशियो बढाने के लिए बैंक अपने स्तर पर कार्ययोजना बनाते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैंको के प्रतिनिधियों कहा कि बैठक में आकर औपचारिकताएं पूर्ण न करें बल्कि कार्ययोजना को धरातल पर उतारें।  

मुख्य विकास अधिकारी ने बैंको को सरकार की महत्वाकांशी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने एमएसवाई (मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना) में बैंको की न्यून प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए, प्रबंधक जिला अग्रणीय बैंक को निर्देश दिए कि न्यून प्रगति वालें बैंको को नोटिस प्रेषित किये जाए। बैठक में गैरहाजिर रहने वाले बैंको को नोटिस देने के निर्देश क्षेत्रीय प्रबधक जिला अग्रणीय बैंक को दिए। उन्होंने ने निर्देश दिए कि सभी बैंक सरकार की महत्वाकांशी योजनाओं की प्रगति बढाने हेतु कार्ययोजना बनाएं साथ ही क्षेत्रीय प्रबधक जिला अग्रणीय बैंक को व्यक्तिगत रूप से बैंको से समन्वय कर प्रगति बढाने को कहा। उन्होेंने निजी क्षेत्र के बैंको में योजनाओं की न्यून प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, इसका कारण बताने को भी कहा साथ ही निर्देश दिए कि बैंकों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं को प्राथमिकता से लेते हुए संबंधित विभाग से समन्वय करते हुए क्रियान्वयन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि किसान क्रेेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानों के खाते आधार से लिंक करने हेतु संबंधित बैंक अपनी ब्रांच के माध्यम से किसान से संपर्क करते हुए खातों का आधार से लिंक करायें। उन्होंने बैंको को वसूली बढाने के निर्देश दिए इसके लिए उप जिलाधिकारी तहसील स्तर पर होने वाली रिकवरी समीक्षा बैठक में प्रतिभाग करने को कहा।

क्षेत्रीय प्रबंधक अग्रणी बैंक ने अवगत कराया कि वर्ष 2023-24 में निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 5707.89 करोड़ के सापेक्ष जून 2023 तक (3625.43 करोड़)  63.52 प्रतिशत उपलब्धि रही, जिसमें कृषि क्षेत्र में 27.33 प्रतिशत एमएसएमई 87.29 प्रतिशत शिक्षा ऋण क्षेत्र में 6.68 प्रतिशत अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 13.80 प्रतिशत उपलब्धि रही। प्रधानमंत्री जनधन योजना, केन्द्र सरकार की महत्वकाक्षी बीमा योजना, अटल पेंशन,मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एमएसवाई नैनो, वीरचंद्र गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण एवं शहरी, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, एआईएफ, प्रधानमंत्री कृषि बीमायोजना आदि की समीक्षा की गई। निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधन अग्रणी बैंक संजय भाटिया, सहायक महाप्रबंधक भारतीय रिजर्व बैंक मीनाक्षी वर्मा, डीडीएम नाबार्ड पुनित कुमार, उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, डीजीएम डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक किशोर, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं बैकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust29 #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #entertainment #cinema #literature #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition #InternationalStrangeMusicDay #Science #NationalBananaSplitDay #Women'sEqualityDay #InternationalBatNight #bats #redwine #TeluguLanguageDay #InternationalDayagainstNuclearTests #NationalSportDay

No comments

Thank you for your valuable feedback