ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम सोनिका ने सुनी जनसमस्याएं, मौके पर कराए निस्तारण, अधिनस्थों को दी हिदायत, जनसमस्याओं का त्वरित करें समाधान DM Sonika listened to public problems, got them resolved on the spot, instructed subordinates, solve public problems quickly



देहरादून 28  अगस्त (जि.सू.का) जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 86 श्ेिाकायतें प्राप्त हुई। शिकायतों भूमि विवाद के अतिरिक्त आपसी विवाद, पारिवारिक वृद्धजनों के प्रकरणों से सम्बन्धित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त एमडीडीए, नगर निगम, लोनिवि, शिक्षा, सिंचाई, श्रम विभाग, वन, परिवहन आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों का आधार अपडेशन कार्यों को भी निस्तारण करते तथा उप जिलाधिकारियों अपने-अपने को लॉगिन को नियमित रूप से देखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूमि से ंसबंधित प्राप्त हो रही शिकायतों पर मौका मुआयना करते हुए जांच प्रस्तुत करने तथा भूमि फ्राड की शिकायतों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए।

डीएम सोनिका ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित शिकायतकर्ता से भी दूरभाष पर वार्ता करें तथा शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चत करें। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त वृद्धजनों की भरण पोषण आदि की श्किायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण की भी नियमित समीक्षा करें। होरावाला में अतिक्रमण चिन्हित होने के उपरांत भी अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही न किये जाने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार विकासनगर को आज ही अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ऋषिकेश में भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकान का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को दूरभाष पर निर्देश दिए जिसके क्रम में अवगत कराया गया कि मुआवजा राशि चैक संबंधित को आज ही उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यहां मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नंदन कुमार, विशेष भू अध्याप्ति अधिकारी के.एस नेगी, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंढियाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी, अधि0 अभि0 लोनिवि जितेन्द्र त्रिपाटी, अधि0 अभि0 विद्युत राकेश कुमार, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, तहसीलदार सदर मौ0 शादाब सहित एमडीडीए, नगर निगम, सिंचाई, परिवहन आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।

रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com

#worlhistoryofAugust29 #fact #news #nature #life #india #world #gk #truth #InternetDay #entertainment #cinema #literature #InternationalDayfortheRemembranceoftheSlaveTradeanditsAbolition #InternationalStrangeMusicDay #Science #NationalBananaSplitDay #Women'sEqualityDay #InternationalBatNight #bats #redwine #TeluguLanguageDay #InternationalDayagainstNuclearTests #NationalSportDay

No comments

Thank you for your valuable feedback