सीडीओ झरना कमठान ने भिक्षावृत्ति, बालश्रम, बाल विवाह, कूड़ा बीनने इत्यादि में संलग्न बच्चों के पुनर्वास, शिक्षा इत्यादि की व्यवस्थाएं करने के दिए निर्देश CDO Jharna Kamthan gave instructions to make arrangements for rehabilitation, education etc. of children engaged in begging, child labor, child marriage, garbage picking etc
देहरादून 3 अगस्त (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में सड़कों पर बच्चों की स्थिति एवं उनके पुर्नवास सहित भिक्षावृति/कूड़ा बीनने, बालश्रम, बाल विवाह के उन्नमूलन तथा रेसक्यू, पुर्नवास के संबंध में बैठक आयोजित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिला टास्क फोर्स द्वारा रेसक्यू किए गए बच्चों के पुर्नवास हेतु प्रभावी कदम उठाए जाएं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को निर्देशित किया कि रेसक्यू किए जा रहे बच्चों के आधार कार्ड बनवाने, बच्चों को विद्यालय/शिक्षा विभाग के छात्रावास/बालग्रह से जोड़ने हेतु सहायता करने एवं बच्चों के मैडिकल, राशन कार्ड आदि बनवाने के भी निर्देश दिए।
सीडीओ झरना कमठान ने अधिनस्थों को निर्देशित किया कि बच्चों को आरटीई एक्ट के तहत विद्यालयों में प्रवेश दिलाने के साथ ही विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देशित किया कि जनपद में बाल श्रमिकों का डेटा एकत्रित किया जाए तथा बालश्रम कराने वालों पर कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने जिला बाल सरक्षण ईकाई को निर्देशित किया कि विद्यालयोंध्मलीन बस्तियों में जन जागरूकता अभियान चलाएं ताकि विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ऐसे बच्चों को दिलाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन 82 बच्चों को बालश्रम में रेस्क्यू किया गया है उनके देखभाल और उनके खान-पान इत्यादि हेतु किए गए अद्यतन कार्यों की स्थिति को अगली बैठक में रखें।
बैठक में अपर नगर आयुक्त जगदीश लाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जे.एस एस रावत, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी विवेकशाह सहित श्रम विभाग, शिक्षा, पुलिस आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
#worlhistoryofAugust4th #NationalColoringBookDay #NationalIceCreamSandwichDay #InternationalBeerDay
No comments
Thank you for your valuable feedback