3 अगस्त का इतिहास: गुजरे 900 वर्ष में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी World History of August 3: Information about important events that happened in India and the world in the last 900 years
1108 लुई षष्टम फ्रांस के सम्राट नियुक्त हुए।
1347 अलाउद्दीन बहमन शाह ने दक्षिण भारत के दक्कन विजयनगरम में बहमनी सल्तनत (1317-1518) पहली स्वतंत्र मुस्लिम राजशाही की स्थापना की।
1492 स्पेन के शासन ने सभी यहूदियों को स्पेन से निकाल बाहर किया।
1492 विश्व विख्यात और कुख्यात इटली के नाविक और खोजी क्रिस्टोफर कोलंबस ने तीन स्पेनिश जहाजों के साथ स्पेन से भारत की खोज के लिए प्रस्थान किया। भारत की बजाय वह अमेरिकी धरती पर उतरा।
1645 अल्लेरशेइम के युद्ध में फ्रांस ने बावेरिया को हराया।
1670 राजस्थान के प्रसिद्ध इतिहासकार मुहणोत नैणसी का निधन हुआ।
1678 राबर्ट लासैले ने अमेरिका में पहले जहाज का निर्माण किया।
1749 फ्रांस के सहयोग से चंदा साहिब ने कर्नाटक के तत्कालीन नवाब अनवररुद्दीन को अंबर के युद्ध में परास्त कर उनकी हत्या की।
1780 मेजर पोफम की अगुआयी में कैप्टेन बू्रस ने सैन्य अभियान में ग्वालियर पर कब्जा किया।
1852 संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार आयोजित खेल कार्यक्रम का न्यू हैम्पशायर के लेकविनेपसाउकी में उद्घाटन किया गया।
1860 न्यूजीलैंड में दूसरा माओरी युद्ध शुरू हुआ।
1886 पंचवटी, यशोधरा, साकेत जैसी तमाम कालजयी रचनाओं के कवि मैथलीशरण गुप्त का जन्म चिरगांव, झांसी में हुआ।
1890 भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी और पाकिस्तान में प्रथम उच्चायुक्त हुए श्रीप्रकाश का जन्म हुआ।
1892 बुल्गारिया में प्लोवदिव मेले में पहला इलेक्ट्रिक प्रकाश बल्ब प्रयोग किया गया।
1900 ऑटोमोबाइल टायर के बड़े उत्पादन वाली कंपनी फायरस्टोन टायर और रबर कंपनी हार्वे फायरस्टोन ने ऑकॉन, ओहियो, अमेरिका में स्थापित की गई।
1908 प्रसिद्ध साहित्यकार, विचारक, लेखक, दार्शनिक, भाष्यकार और स्वतंत्रता सेनानी रहे रोहित मेहता का जन्म हुआ।
1913 अमेरिका के कैलिफोर्निया के व्हीटलैंड में कृषि श्रमिकों ने मालिकों द्वारा किये जाने वाले शोषण उत्पीड़न के खिलाफ बड़ी हड़ताल आयोजित की जो मालिकों और सरकार के संयुक्त दमन द्वारा समाप्त करा दी गई।
1914 प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की। इसी दिन पहला समुद्री जहाज पनामा नहर से गुजरा।
1916 बदायूं में प्रसिद्ध भारतीय फिल्मी गीतकार और शायर शकील बदायूँनी का जन्म हुआ। 1916 में इसी दिन ब्रिटेन से आयरलैंड की स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत आयरिश राष्ट्रवादी नेता सर रोजर केस को ईस्टर राइजिंग अभियान में अपनी भूमिका के लिए देशद्रोह के आरोप में लंदन के पेंटोनविले जेल में फांसी दी गई।
1919 भारतीय संगीतकार तथा बाल अभिनेता जयदेव का जन्म नैरोबी, केन्या में हुआ।
1922 प्रसिद्ध अमेरिकी इंजीलवादी और लेखक रॉबर्ट समनर का जन्म हुआ।
1923 अमेरिकी राष्ट्रपति हार्डिंग के आकस्मिक निधन के बाद कैल्विन कूलिज ने अमेरिका के 30वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।
1925 अमेरिका की अंतिम सैन्य टुकड़ी ने निकारागुआ से वापस प्रस्थान किया।
1928 प्रतिष्ठित अग्रणी कन्नड़ कथाकार यशवंत चित्ताल का जन्म हानेहल्ली, कर्नाटक में हुआ।
1933 मिकी माउस वॉच पहली बार पेश की गई।
1936 प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्रा का जन्म आजमगढ़ में हुआ। इसी दिन अफ्रीकी अमेरिकी धावक जेसी ओवेंस ने बर्लिन समर ओलंपिक में नाजी नेताओं के आर्यन वर्चस्व को डिगाते हुए चार पदक जीते।
1939 प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर अपूर्व सेनगुप्ता का जन्म हुआ।
1942 राज्यसभा सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरण और ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कारोबारी, भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक अनु आगा का जन्म बंबई में हुआ।
1946 9 बच्चों के पिता अमेरिका के लुई जे कोच ने सोचा कि उन्होंने रिटायरमेंट के बाद बच्चों के लिए एक पार्क शुरू करना चाहिए। अपने बच्चों से बात की तो बच्चों ने विचार दिया कि पार्क की एक थीम होनी चाहिए। विमर्श के बाद पार्क की थीम सांता क्लॉज चुनी गई और इसी थीम पर पार्क को सांता क्लॉज लैंड नाम दिया गया। इंडियाना में 3 अगस्त 1946 को ये पार्क शुरू हुआ। पार्क में बच्चों के लिए टॉय शॉप, रेस्टोरेंट, राइड्स और सांता क्लॉज बनाए गए। बच्चों को ये पसंद आने लगा और धीरे-धीरे यहां आने वाले बच्चों की संख्या बढ़ने लगी। 1955 में अमेरिकी राष्ट्रपति भी इस पार्क में घूमने आए। आज दुनिया भर के करोड़ों बच्चे, पर्यटक यह पार्क देखने आते हैं। 1984 में हैलोवीन और अमेरिकी इंडिपेंडेंस डे की थीम को भी जोड़ा गया और पार्क का नाम बदलकर हॉलिडे वर्ल्ड कर दिया गया।
1948 भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग की स्थापना हुई।
1948 वाणीश्री के नाम से सुप्रसिद्ध कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मलयालम आदि दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों की बहुप्रतिभावान, लोकप्रिय अभिनेत्री तथा माॅडल रत्ना कुमारी का जन्म नेल्लोर में हुआ।
1949 इंडोनेशिया ने युद्ध विराम की घोषणा की।
1955 भारत के प्रसिद्ध कंप्यूटर वैज्ञानिक चंद्रशेखरन मोहन का जन्म तमिलनाडु में हुआ।
1957 अब्दुल रहमान को मलेशिया का नया नेता चुना गया जिनके नेतृत्व में मलेशिया ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता हासिल की थी। इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुत्र और प्रसिद्ध पत्रकार देवदास गांधी का निधन हुआ।
1958 नॉटिलस सबमरीन को 21 जनवरी 1954 अमेरिकी नेवी में कमीशन किया गया था। ये न्यूक्लियर एनर्जी से चलने वाली दुनिया की पहली सबमरीन थी। 9 जून 1958 को नॉटिलस अपने मिशन पर निकली, लेकिन नॉर्थ पोल में एक बड़ी समुद्री चट्टान की वजह से मिशन रद्द करना पड़ा। 1 अगस्त को मिशन दोबारा शुरू किया गया। 3 अगस्त 1958 में नॉटिलस ने नॉर्थ पोल को पार किया। ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली सबमरीन बन गई थी। नॉर्थ पोल को पार करने के 96 घंटे बाद 7 अगस्त को सबमरीन ग्रीनलैंड पहुंची। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति आइजनहावर सबमरीन के क्रू का स्वागत करने मौजूद थे।
1959 प्रख्यात जापानी अभियंता कोइची तनक का जन्म हुआ।
1960 पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजर ने फ्रांस से स्वतंत्रता हासिल की। 1960 में इसी दिन भारतीय क्रिकेटर गोपाल शर्मा का जन्म हुआ।
1966 प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता फैजल खान का जन्म हुआ।
1967 प्रसिद्ध पंजाबी गायक मनमोहन वारिस का जन्म होशियारपुर में हुआ।
1968 फ्रांस ने मुरुओरा द्वीप पर परमाणु परीक्षण किया।
1977 जाने माने फिल्म तथा टेलीविजन अभिनेता, स्टेंडअप काॅमेडियन सुनील ग्रोवर का जन्म मंडी डबवाली हरियाणा में हुआ। इसी दिन दुनिया का पहला पर्सनल कंप्यूटर टीएसआर-80 मार्केट में आया। इसकी कीमत थी 599 डॉलर। इसमें एक लैंग्वेज इंटरप्रेटर, 4केबी रैम, 1.77 मेगाहर्ट्ज 80 प्रोसेसर, 12इंच मॉनिटर, कैसेट रिकॉर्डर और एक कैसेट टेप दी जाती गई। कैसेट में ब्लैकजेक और बैकगेमन नाम से दो गेम भी दिए गए।
1981 जाने माने टेलीविजन शो प्रस्तोता, अभिनेता, काॅमेडियन, निर्माता, निर्देशक, गायक और संगीतज्ञ मनीष पाॅल का जन्म दिल्ली में हुआ। इसी दिन फ्रांस ने प्रशांत महासागर में परमाणु परीक्षण किया।
1983 जानी मानी हिंदी, असमिया और दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री और माॅडल अशीमा भल्ला का जन्म असम में हुआ।
1984 भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री का जन्म हुआ था। इसी दिन 1984 में विख्यात अमेरिकी तैराक और ओलंपिक विजेता रियान लोक्टे का जन्म हुआ।
1985 प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता बाबा आम्टे को समाज सेवा के लिए रेमन मैगसेसे पुरस्कार प्रदान किया गया।
1990 स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा और मध्य प्रदेश के राज्यपाल हुए सी. एम. पुनाचा का निधन हुआ।
1992 जानी मानी फिल्म अभिनेत्री, अमेजन, क्लिनिक प्लस, कैडबरी, कोका-कोला इत्यादि तमाम कंपनियों, ब्रांडस की माॅडल बर्खा सिंह का जन्म बीकानेर, राजस्थान में हुआ।
1993 स्वतंत्रता सेनानी प्रेमकृष्ण खन्ना का शाहजहांपुर में निधन हुआ। यह हिदुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के प्रमुख सदस्य और शाहजहाँपुर के रेल विभाग में ठेकेदार थे। काकोरी कांड में प्रयुक्त माउजर पिस्तौल के कारतूस इन्हीं के शस्त्र-लाइसेंस पर खरीदे गये थे। खन्ना ब्रिटिश भारतीय सरकार ने माउजर पिस्तौल का लाइसेंस दे रखा था। इसी दिन प्रसिद्ध आध्यात्मिक चिंतक तथा वेदांत दर्शनशास्त्री स्वामी चिन्मयानंद का निधन हुआ।
1998 मुंबई के बांद्रा में इमारत ढहने से 35 व्यक्तियों की मौत हुई।
2000 ब्रिटेन की क्वीन मदर ने अपनी 100वीं वर्षगांठ मनायी। एलिजाबेथ एंजेला मॉर्गरीट बोवेस-ल्यों सम्राट जॉर्ज षष्ठम की पत्नी और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और राजकुमारी मार्गरेट की माँ थी। उनका विवाह 1936 में 1952 यूनाइटेड किंगडम की क्वीन कनसोर्ट रही, जिसके बाद उन्हे रानी माँ महारानी एलिजाबेथ का दर्जा मिला। एलिजाबेथ एंजेला मार्गुराइट बोवेस-ल्यों 11 दिसंबर 1936 से 6 फरवरी 1952 तक किंग जॉर्ज षष्ठम की पत्नी के रूप में यूनाइटेड किंगडम और ब्रिटिश राष्ट्रमंडल डोमिनियन की रानी थीं। अगस्त 1947 में ब्रिटिश राज भंग होने तक वह भारत की अंतिम महारानी थीं उनका जन्म सन 1900 में 4 अगस्त को और निधन 30 मार्च 2002 को हुआ।
2001 ऐनी जैकलीन हैथवे अभिनीत पहली फिल्म द प्रिंसेस डायरी संयुक्त राज्य अमेरिका में रिलीज की गई। पटकथा जीना वेंडकोस, निर्देशक गैरी मार्शल और निर्माण कंपनी वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स एवं ब्राउनहाउस प्रोडक्शंस हैं। ऐनी जैकलीन हैथवे बोल्ड, खूबसूरत, कुशल अभिनेत्री एवं माॅडल हैं। अकादमी पुरस्कार, ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार, गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और प्राइमटाइम एमी पुरस्कार विजेता ऐनी की फिल्मों ने दुनिया भर में 6.8 बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है, और वह 2009 में फोर्ब्स सेलिब्रिटी 100 की सूची में शामिल हुईं।
2003 अमेरिका के एंग्लिन चर्च ने एक समलैंगिक को बिशप नियुक्त करने को मंजूदी दी।
2004 2001 में अमेरिका में आतंकवादी हमले के बाद बंद किए गए स्टैच्यू आफ लिबर्टी को जनता के लिये दोबारा खोला गया। अमेरिकी अंतरिक्ष यान मैसेंजर बुध ग्रह के लिए 2004 में इसी दिन रवाना हुआ।
2005 चुनाव में जीत के बाद महमूद अहमदीनेजाद ईरान के राष्ट्रपति बने।
2006 अमेरिका ने भारत को यूरेनियम संवर्धन में सहायता नहीं देने का ऐलान किया। इसी दिन 2006 में इजराइल और लेबनान के बीच हुए युद्ध के बाद का सबसे बड़ा सीमा संघर्ष हुआ।
2007 इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए भेजा गया रूसी अंतरिक्ष यान प्रोग्रेस एम-61 सफलतापूर्वक अपनी कक्षा में पहुँचा।
2008 प्रसिद्ध रूसी इतिहासकार और लेखक एलेक्जेंडर सोलजेनित्सिन का निधन हुआ।
2009 एरिक एमर्सन श्मिट ने गूगल में नौकरी के लिए एप्पल इंक से इस्तीफा दिया।
2010 सूर्य में हुए कोरोनल मास इजेक्शन के कारण उत्त्पन्न हुई आवेशित चुंबकीय गैसीय बादलों की सुनामी पृथ्वी की कक्षा की ओर बढ़ने की खगोलविदों ने चेतावनी दी।
2012 भारत में कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के खिलाफ सुरक्षा विधेयक 2010 पारित हुआ। इसी दिन अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने लंदन ओलिंपिक में 17वां गोल्ड मेडल जीता। फेल्प्स के नाम ओलिंपिक के रिकॉर्ड 28 मेडल हैं, जिनमें 23 गोल्ड हैं।
2016 माओवादी नेता पुष्पकमल दहल प्रचंड नेपाल के 39 वें प्रधानमन्त्री बने।
2018 आंध्रप्रदेश में कुरनूल जिले में ग्रेनाइट की एक खदान में हुए विस्फोट में ग्यारह श्रमिक मारे गए। इसी दिन लोकसभा ने राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय विधेयक 2018 पारित किया। 2018 में इसी दिन अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पकतिया में एक मस्जिद पर आत्मघाती हमले में 29 लोग मारे गए और 80 लोग घायल हुए। इसी दिन बंबई शेयर बाजार 37 हजार 556 की नई ऊंचाई पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 11 हजार 361 पर पहुंच गया।
2022 दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई, जिसमें पतंगबाजी और संबंधित गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है। पतंग उड़ाने वाले खतरनाक धागे यानी माझा से हो रहे नुकसान को लेकर अधिवक्ता संसार पाल सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में पतंगबाजी से इंसानों और पक्षियों का जीवन और सुरक्षा खतरे में है। याचिका में पतंगों के उड़ने, बनाने, बेचने-खरीदने, भंडारण और परिवहन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा गया है कि यह एकमात्र समाधान है, क्योंकि मांझे से हादसा होने पर दोषियों को पकड़ना मुश्किल होता है। ऐसी घटनाएं होने पर कुछ मामलों में तो पतंग के मांझे से दुर्घटना होने पर आरोपी के बारे में पता लगना या उसकी जिम्मेदारी तय करने के लिए उसे पकड़ना कुल मिलाकर असंभव रहता है। याचिका के अनुसार पतंगबाजी की गतिविधि के दौरान प्रतियोगी एक-दूसरे की पतंग की डोरी काटने में लगे रहते हैं। वकील की ओर से दलील दी गई है कि अक्सर देखा जाता है कि पतंगबाज चाहता है कि कांच या धातु की परत वाले मांझे का इस्तेमाल करे, जो कि काफी खतरनाक है। याचिका में कहा गया है कि स्ट्रिंग को तोड़ना कठिन बनाने के लिए, उन्हें एक मजबूत स्ट्रिंग की आवश्यकता होती है, जिसे लोकप्रिय रूप से चीनी मांझा के रूप में जाना जाता है, जिसमें निर्माता एक कांच का लेप लगाते हैं, जो कई बार मनुष्यों और पक्षियों को चोट पहुंचाता है। याचिका में तर्क दिया गया है कि दिल्ली पुलिस अधिनियम, 1978 की धारा 94 के अनुसार पतंगबाजी की गतिविधि पहले से ही प्रतिबंधित है, जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि कोई भी व्यक्ति पतंग या ऐसी कोई अन्य चीज नहीं उड़ाएगा, जिससे व्यक्तियों, जानवरोंध्पक्षियों या संपत्ति को नुकसान पहुंच सकता है।
नमस्ते जी ! कृपया यह पोस्ट शेयर कर सहयोग दीजिए।
रुद्रपुर (उत्तराखंड, भारत) से प्रकाशित हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र पीपुल्स फ्रैंड एवं हिंदी समाचार वेबसाइट पीपुल्सफ्रैंड.इन के रिपोर्टर बनने, अपने समाचार, विज्ञापन, रचनाएं छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, वेबसाइट, समाचार पोर्टल बनवाने, अपनी पोस्ट, पोस्टर, विज्ञापन आदि लाइक, शेयर करवाने इत्यादि कार्यों हेतु संपर्क करें- व्हाट्ऐप, टेलीग्राम 9411175848 ईमेल peoplesfriend9@gmail.com
#worlhistoryof3rdAugust #NationalColoringBookDay #NationalIceCreamSandwichDay #NationalWaterlemonDay
World History of August 3: Information about important events that happened in India and the world in the last 900 years
1108 Louis VI is appointed Emperor of France.
1347 Alauddin Bahman Shah established the first independent Muslim monarchy, the Bahmani Sultanate (1317–1518) in Vizianagaram, the Deccan of South India.
1492 Spanish rule expels all Jews from Spain.
1492 World famous and notorious Italian navigator and explorer Christopher Columbus left Spain with three Spanish ships to search for India. Instead of India, he landed on American soil.
1645 France defeats Bavaria at Battle of Allersheim.
1670 Muhnot Nainasi, a famous historian of Rajasthan, passed away.
1678 Robert Lasalle built the first ship in America.
1749 With the help of France, Chanda Sahib defeated and killed the then Nawab of Karnataka Anwarruddin in the Battle of Amber.
1780 Under the leadership of Major Popham, Captain Bruce captured Gwalior in a military campaign.
1852 The first organized sporting event in the United States opens in Lakewinnepsaukee, New Hampshire.
1860 The Second Maori War begins in New Zealand.
1886 Maithili Sharan Gupta, the poet of many classical compositions like Panchavati, Yashodhara, Saket, was born in Chirgaon, Jhansi.
1890 Shri Prakash, India's famous revolutionary and first High Commissioner to Pakistan, was born.
1892 The first electric light bulb was used at the Plovdiv Fair in Bulgaria.
1900 The Firestone Tire and Rubber Company, a large manufacturer of automobile tires, is founded by Harvey Firestone in Akron, Ohio, US.
1908 Rohit Mehta, famous litterateur, thinker, writer, philosopher, commentator and freedom fighter, was born.
1913 Agricultural workers in the Wheatlands of California, USA, organized a major strike against the exploitation and oppression by the owners, which was ended by the joint repression of the owners and the government.
1914 Germany declares war on France during World War I. On this day the first ocean liner passed through the Panama Canal.
1916 Shakeel Badayuni, famous Indian film lyricist and poet, was born in Badayun. On this day in 1916, Sir Roger Case, an Irish nationalist leader fighting for Irish independence from Britain, was hanged at Pentonville Prison in London on charges of treason for his role in the Easter Rising campaign.
1919 Jaydev, Indian musician and child actor, was born in Nairobi, Kenya.
1922 Robert Sumner, American evangelist and author, was born.
1923 Calvin Coolidge is sworn in as the 30th President of the United States after the sudden death of President Harding.
1925 The last US troops leave Nicaragua.
1928 Yashwant Chittal, eminent Kannada pioneer storyteller, was born in Hanehalli, Karnataka.
1933 The Mickey Mouse Watch is first introduced.
1936 Chhannulal Mishra, famous Indian classical singer, was born in Azamgarh. On the same day, African American sprinter Jesse Owens won four medals at the Berlin Summer Olympics, defying the Aryan supremacy of Nazi leaders.
1939 Apoorva Sengupta, famous Indian cricketer, was born.
1942 Anu Aga, member of the Rajya Sabha, social activist, environmental and energy business leader, one of India's richest women, was born in Bombay.
1946 Louis J. Koch of America, father of 9 children, thought that he should start a park for children after retirement. Talking to my children, the children suggested that the park should have a theme. After discussion, the theme of the park was chosen as Santa Claus and on this theme the park was named Santa Claus Land. This park started on August 3, 1946 in Indiana. Toy shops, restaurants, rides and Santa Claus were made for the children in the park. Children started liking it and gradually the number of children coming here started increasing. In 1955, the US President also came to visit this park. Today crores of children and tourists from all over the world come to see this park. Halloween and American Independence Day themes were also added in 1984, and the park was renamed Holiday World.
1948 Indian Atomic Energy Commission was established.
1948 Rathna Kumari, multi-talented popular actress and model in Kannada, Telugu, Tamil, Malayalam etc. South Indian language films, better known as Vanishree, was born in Nellore.
1949 Indonesia declares ceasefire.
1955 Chandrasekaran Mohan, India's famous computer scientist, was born in Tamil Nadu.
1957 Abdul Rahman was elected the new leader of Malaysia, under whose leadership Malaysia achieved independence from Britain. Devdas Gandhi, the son of Father of the Nation Mahatma Gandhi and famous journalist Devdas Gandhi passed away on this day.
The 1958 Nautilus submarine was commissioned into the US Navy on 21 January 1954. It was the world's first submarine to run on nuclear energy. On 9 June 1958, the Nautilus set out on its mission, but the mission had to be canceled due to a large sea rock at the North Pole. The mission was resumed on 1 August. Nautilus crossed the North Pole on 3 August 1958. She became the first submariner in the world to do so. The submarine reached Greenland on 7 August, 96 hours after crossing the North Pole. US President Eisenhower was present here to welcome the crew of the submarine.
1959 Koichi Tanaka, noted Japanese engineer, was born.
1966 Faizal Khan, famous film actor, was born.
1967 Manmohan Waris, famous Punjabi singer, was born in Hoshiarpur.
1968 France conducts nuclear test on Muroora Island.
1977 Sunil Grover, noted film and television actor, stand-up comedian, was born in Mandi Dabwali, Haryana. On this day the world's first personal computer TSR-80 came in the market. Its price was 599 dollars. It was provided with a language interpreter, 4KB RAM, 1.77 MHz 80 processor, 12 inch monitor, cassette recorder and a cassette tape. The cassette also contained two games namely Blackjack and Backgammon.
1981 Manish Paul, well-known television show presenter, actor, comedian, producer, director, singer and musician, was born in Delhi. On this day, France conducted a nuclear test in the Pacific Ocean.
1983 Ashima Bhalla, noted Hindi, Assamese and South Indian film actress and model, was born in Assam.
1984 Sunil Chhetri, Indian footballer, was born. On this day in 1984, famous American swimmer and Olympic winner Ryan Lochte was born.
1985 Ramon Magsaysay Award for social service was given to famous social worker Baba Amte.
1990 C. M. Punacha, freedom fighter, politician and Governor of Odisha and Madhya Pradesh, passed away.
1992 Famous film actress, model of many companies, brands like Amazon, Clinic Plus, Cadbury, Coca-Cola etc. Barkha Singh was born in Bikaner, Rajasthan.
1993 Freedom fighter Premkrishna Khanna passed away in Shahjahanpur. He was a prominent member of the Hindustan Republican Association and a contractor in the Railway Department of Shahjahanpur. The cartridges of the Mauser pistol used in the Kakori incident were bought on his arms license. Khanna was given the license of Mauser pistol by the British Indian government. Famous spiritual thinker and Vedanta philosopher Swami Chinmayananda passed away on this day.
1998 35 people died in a building collapse in Bandra, Mumbai.
2000 Britain's Queen Mother celebrates her 100th birthday. Elizabeth Angela Marguerite Bowes-Lyon was the wife of King George VI and mother of Queen Elizabeth II and Princess Margaret. She was married in 1936 to 1952 Queen Consort of the United Kingdom, after which she attained the status of Queen Mother, Queen Elizabeth. Elizabeth Angela Marguerite Bowes-Lyon was Queen of the United Kingdom and the British Commonwealth Dominions from 11 December 1936 to 6 February 1952 as consort of King George VI. She was the last Queen of India until the dissolution of the British Raj in August 1947. She was born on 4 August in 1900 and died on 30 March 2002.
2001 The Princess Diaries, the first film starring Anne Jacqueline Hathaway, is released in the United States. Screenplay by Gina Vandkos, director Garry Marshall and production company Walt Disney Pictures and Brownhouse Productions. Anne Jacqueline Hathaway is bold, beautiful, skilled actress and model. An Academy Award, British Academy Film Award, Golden Globe Award, and Primetime Emmy Award winner, Anne's films have grossed over $6.8 billion worldwide, and she appeared on the Forbes Celebrity 100 list in 2009.
2003 The Anglican Church of America approves the appointment of a homosexual bishop.
In 2004, the Statue of Liberty, which was closed after the terrorist attack in America in 2001, was reopened to the public. US spacecraft Messenger left for Mercury on this day in 2004.
Mahmoud Ahmadinejad became the President of Iran after winning the 2005 election.
2006 America announced not to help India in uranium enrichment. On this day, the largest border conflict between Israel and Lebanon since the 2006 war took place.
2007 Russian spacecraft Progress M-61 sent to the International Space Station successfully reaches its orbit.
2008 Alexander Solzhenitsyn, famous Russian historian and writer, passed away.
2009 Eric Emerson Schmidt resigns from Apple Inc. for a job at Google.
2010 Astronomers warn of a tsunami of charged magnetized gaseous clouds moving towards Earth's orbit, caused by a coronal mass ejection from the Sun.
2012 The Protection of Women against Sexual Harassment at Workplace Bill 2010 was passed in India. On this day, American swimmer Michael Phelps won the 17th gold medal in the London Olympics. Phelps holds a record 28 Olympic medals, including 23 gold.
2016 Maoist leader Pushpakamal Dahal Prachanda becomes the 39th Prime Minister of Nepal.
2018 Eleven workers were killed in a granite mine explosion in Kurnool district in Andhra Pradesh. The Lok Sabha passed the National Sports University Bill 2018 on the same day. On this day in 2018, a suicide attack on a mosque in Afghanistan's eastern province of Paktia left 29 dead and 80 injured. On the same day the Bombay Stock Exchange closed at a new high of 37 thousand 556. National Stock Exchange reached 11 thousand 361.
2022 A Public Interest Litigation (PIL) was filed in the Delhi High Court, seeking a complete ban on kite flying and related activities. The PIL filed by advocate Sansar Pal Singh on the harm caused by the dangerous kite flying thread i.e. Majha, states that the life and safety of humans and birds are in danger due to kite flying in the national capital. In the petition, there is a demand for a complete ban on flying, making, selling, buying, storing and transporting kites.
Namaste Ji ! Please help me by sharing this post.
To become a reporter of Hindi weekly newspaper Peoples Friend and Hindi news website https://www.Peoplesfriend.in published from Rudrapur (Uttarakhand, India), get your news, advertisements, compositions published, make your own newspaper, magazine, YouTube channel, Facebook page, website, news portal, Contact for your post, poster, advertisement etc. like and share etc. - WhatsApp, Telegram 9411175848 Email peoplesfriend9@gmail.com
#worlhistoryof3rdAugust #NationalColoringBookDay #NationalIceCreamSandwichDay #NationalWaterlemonDay
No comments
Thank you for your valuable feedback