ब्रेकिंग न्यूज़

जिलाधिकारी सोनिका ने सुरक्षा के लिहाज से रास्ते दुरुस्त करने, लाइटिंग और गड्ढा भरान के दिए निर्देश District Magistrate Sonika gave instructions to repair roads, lighting and pit filling in terms of security



देहरादून 30 जून (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में आयोजित जिला स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन-2 क्षेत्र में स्पाॅट पर सुधारीकरण हेतु सुझाव प्राप्त हुए हैं उनको त्वरित गति से क्रियान्वयन करें। साथ ही जिन स्थानों पर सड़क सुरक्षा के लिहाज से लाईट लगाई जानी ऐसे कार्य एमडीडीए तथा जिन स्थानों पर लाईटें ठीक की जाने कार्य करने के निर्देश नगर निगम को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि पुराने ब्लैक स्पाॅट के सुरधारीकरण की वर्तमान स्थिति तथा नए ब्लैक स्पाॅट का चिन्हिकरण कर रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि अधिकारी पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित हो। पुलिस विभाग को पहाड़ी क्षेत्रों में एल्कोमीटर भेजे।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों सड़क सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए सड़क सुरक्षा में सुधारीकरण कार्यों को छोटे कार्यों को त्वरित करें तथा जिन कार्यों पर शासन स्तर से कार्य होेना के प्रस्ताव शासन को भेजें। उन्होंने स्कूल कालेज में जागरूकता कार्यक्रम करने के साथ ही पुलिस एवं आरटीओ को ओवर स्पीड एवं रफ ड्राविंग, ओवर लोडिंग पर नियमित कार्यवाही के निर्देश दिए। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि माह मई एवं जून में ओवर स्पीड पर 6 हजार चालान किये गए। उन्होंने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा हेतु नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक में अधि0अभि0 लोनिवि प्रवीण कुमार,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री विराटिया, एनएच, एमडीडीए, पुलिस, आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

एक अन्य कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका विभिन्न माध्यमों से प्राप्त जनमानस की समस्या पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निस्तारण की कार्यवाही कर रही है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्थाओं के साथ ही जनमानस से सीधे जुड़े हुए विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं  कि वह विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए अपने स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जनपद में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त सड़कों की गड्डो की सूचनाओं पर जिलाधिकारी द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश जारी कर रही है। बंजारावाला, गुरूनानक विहार रेसकोर्स, राजपुर रोड, हरिद्वार रोड आदि क्षेत्र में सड़को पर गड्डो की सूचना प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के लोनिवि, स्मार्ट सिटी एवं उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी ने सुधारीकरण की कार्यवाही की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभाग सड़क, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य आदि सभी मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त रखें तथा प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लें।

विशेष अपील - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप/टेलीग्राम  नंबर 9411175848 पर अथवा ईमेल- peoplesfriend9@gmail.com  पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत)

#WorldRefugeeDay #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay #WorldRainforest Day #InternationalWidowsDay #InternationalOlympicDay #UnitedNationsPublicServiceDay #PassportSevaDivas #InternationalDayofWomeninDiplomacy #InternationalDayoftheSeafarer #InternationalDrugandDrugProhibitionDay #InternationalDayoftheTropics #NationalStatisticsDay #InternationalDayofParliamentarism #SanthalHulDay #WorldSocialMediaDay #Internationaljokeday

No comments

Thank you for your valuable feedback