ब्रेकिंग न्यूज़

ई-चौपाल में जनसमस्याएं सुन सीडीओ विशाल मिश्रा ने अधिकारियों को निस्तारण के दिए निर्देश CDO Vishal Mishra gave instructions to the officers for redressal after listening to public problems in E-Choupal



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने शुक्रवार को जिला कार्यालय से ई-चौपाल के माध्यम से तहसील खटीमा के ग्राम नौसर की समस्याएं सुनी। गांव वासियों ने मुख्य विकास अधिकारी से सीधे किया संवाद। ई-चौपाल में कुल 30 समस्याएं दर्ज हुई जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर किया गया निस्तारण। ई-चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं किसान पेंशन, बिजली, आवास, सड़क, पानी,  राशन कार्ड आदि से सम्बन्धित थीं।

मुख्य विकास अधिकारी को नरेश कुमार, ओम प्रकाश, इंद्रजीत, सस्ती मौर्या, सोमनाथ मौर्या, लाल देवी, किशन सिंह, कृपाल सिंह, जांन मसीह, वाल सिंह ने किसान सम्मान निधि पेंशन न मिलने की समस्या रखी जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभी तत्काल आॅनलाईन चैक कर समस्या का समाधान करें। श्रीमती कस्तूरा देवी, भागीरथी, दुईजा देवी ने वृद्धा पेंशन की मांग रखी जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये की जांच कर पात्र लोगों का आवेदन पूर्ण कराते हुये योजना से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। श्रीमती बासमती देवी, रामसामुज, मनबहादुर, रामदुलारे, रविंद्र वर्मा ने विद्युत कनेक्शन व लो वोल्टेज, राम बिलास सिंह ने विद्युत मीटर ठीक करने की समस्यां से अवगत कराया जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मौके पर जांच कर आवश्यकतानुसार कार्यवाही करें।

सीडीओ के समक्ष राजकुमार, आशा देवी ने बताया कि राशन कार्ड आॅनलाईन दो जगह दर्शा रहा है और उम्र भी गलत है, मोहम्मद जावेद ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने, मो0 अजीम ने राशन कार्ड बनाने की मांग रखी जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जांच कर एक सप्ताह में समस्या का निस्तारण करें। रविन्द्र वर्मा ने ग्राम पंचायत में सीसी रोड निर्माण, खड़ंजा निर्माण, पशु चिकित्सालय का उच्चीकरण करने, पक्की सड़क निर्माण की मांग रखी जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि मौके पर जाकर जांच कर कार्ययोजना में शामिल करते हुये नियमानुसार कार्यवाही करें। सुभाष मौर्या ने पानी का कनेक्शन की मांग रखी जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पानी का कनेक्शन देकर योजना से लाभान्वित करें। मोहम्मद जावेद ने आवास, शौचालय, जल निकासी, गैस कनेक्शन की मांग रखी जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने तहसीलदार को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुये समस्या का निस्तारण करें।    

      मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी समस्या ई समाधान चौपाल में आयी है उसे प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें, जिससे की किसी को भी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये अनावश्यक ईधर-उधर चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि ई-चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों के साथ-साथ प्रशासन का भी समय और पैसा दोनों की हो रही बचत।

 ई-चौपाल में जिला प्रोबेशन अधिकारी व्यौमा जैन, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई सुशील कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।

विशेष अपील - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप/टेलीग्राम  नंबर 9411175848 पर अथवा ईमेल- peoplesfriend9@gmail.com  पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत)

#WorldRefugeeDay #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay #WorldRainforest Day #InternationalWidowsDay #InternationalOlympicDay #UnitedNationsPublicServiceDay #PassportSevaDivas #InternationalDayofWomeninDiplomacy #InternationalDayoftheSeafarer #InternationalDrugandDrugProhibitionDay #InternationalDayoftheTropics #NationalStatisticsDay #InternationalDayofParliamentarism #SanthalHulDay #WorldSocialMediaDay #Internationaljokeday

No comments

Thank you for your valuable feedback