ब्रेकिंग न्यूज़

9 जुलाई का इतिहास: 1600 साल में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं और प्रसिद्ध व्यक्तियों के जन्म, निधन दिनों की जानकारी History of July 9: Important events in India and the world in 1600 years and information about the birth and death days of famous people

455 रोम के सैन्य कमांडर एविटस को वेस्टवर्न रोमन साम्राज्य का सम्राट घोषित किया गया।

1793 कनाडा की उच्च पंचायत में गुलामी के खिलाफ अधिनियम पारित किया गया।

1805 मुहम्मद अली पाशा ने मिस्र में अपना राजवंश स्थापित किया।

1811 ब्रिटिश खोजकर्ता डेविड थॉम्पसन ने कोलंबिया और स्नेक नदियों (आधुनिक वाशिंगटन राज्य, अमेरिका में) के संगम पर ग्रेट ब्रिटेन का क्षेत्र होने का दावा किया।

1815 अमेरिका में पहले प्राकृतिक गैस के कुएं की खोज की गई। 1815 में इसी दिन बनावेंट के राजकुमार चार्ल्स मौरिस द टैलेरांड पेरिगोर्ड फ्रांस के प्रधानमंत्री चुने गए।

1816 दक्षिण अमेरिका के संयुक्त प्रांत अर्जेटीना ने स्पेन से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।



1875 बीएसई यानी बाॅम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई। 18वीं शताब्दी की शुरुआत से ही बॉम्बे व्यापारिक केंद्र के तौर पर उभर रहा था। समुद्र से जुड़े होने की वजह से माल की आवाजाही इस इलाके से खूब होती थी। बॉम्बे कई तरह के व्यापार के लिए सुविधाजनक जगह थी। यहां ट्रेडिंग का कारोबार भी शुरू हो गया था। कुछ व्यापारी बॉम्बे टाउन हॉल के सामने बरगद के पेड़ के नीचे ट्रेडिंग किया करते थे। इन व्यापारियों के कोई लिखित नियम-कानून नहीं थे न ही ट्रेडिंग करने के लिए स्थायी जगह थी। अपनी सहूलियत के हिसाब से ये लोग जगह बदलते रहते थे। 1870 के आसपास इन व्यापारियों ने ट्रेडिंग के लिए एक एसोसिएशन बनाने का विचार बनया ताकि ट्रेडिंग को व्यवस्थित रूप दिया जा सके। तय किया गया कि एसोसिएशन का सदस्य बनने के लिए 1 रुपए एंट्री फीस रखी जाए। 1875 में 9 जुलाई के दिन ये एसोसिएशन बनकर तैयार हुआ, नाम दिया गया - नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन। शुरुआत में 318 लोग एसोसिएशन के सदस्य थे। धीरे-धीरे लोग बढ़ते गए और ट्रेडिंग के लिए एक बिल्डिंग की जरूरत महसूस होने लगी। 1899 में एसोसिएशन ने दलाल स्ट्रीट पर एक हॉल किराए पर लिया जिसका किराया 100 रुपए महीना था। यह एसोसिएशन इतना किराया नहीं चुका सकता था, इसलिए दिनशॉ मानेकजी पेटिट ने ये जिम्मेदारी खुद ली और हॉल का नाम उनके नाम पर रखा गया। 31 अगस्त 1957 को भारत सरकार ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सिक्योरिटीज कॉन्ट्रैक्ट रेगुलेशन एक्ट के तहत मान्यता दी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ये मान्यता पाने वाला देश का पहला स्टॉक एक्सचेंज है। फिलहाल जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज स्थित है, उस बिल्डिंग को बनाने का काम 1973 में शुरू हुआ था। 1980 में सारा कारोबार यहां शिफ्ट किया गया और बिल्डिंग को बीएसई टॉवर्स नाम दिया गया। जिसे बाद में बदलकर फिरोज जीजीभाई टॉवर कर दिया गया। इसे दलाल स्ट्रीट भी कहा जाता है। बिल्डिंग पर दलाल स्ट्रीट लिखा हुआ है। दलाल स्ट्रीट नाम से एक शेयर एवं आर्थिक मामलों का अखबार भी छपता है। स्टॉक एक्सचेंज की पूरी परफार्मेंस को मापने के लिए एक इंडेक्स की जरूरत थी, इसलिए 1986 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सेंसेटिव इंडेक्स शुरू किया गया। 2 जनवरी 1986 को पहली बार स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड 30 कंपनियों का इंडेक्स जारी किया गया। बाद में इसका नाम बदलकर सेंसेक्स कर दिया गया। 1995 में ट्रेडिंग के तरीके में एक बड़ा बदलाव करते हुए ट्रेडिशनल तरीके की जगह इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग शुरू की गई। आज मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दुनिया का 9वां सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है और करीब 5000 कंपनियां इसमें पंजीकृत हैं।

1845 1905 से 1910 तक भारत के वाइसराय तथा गवर्नर-जनरल रहे ब्रिटिश अफसर लॉर्ड मिंटो (गिल्बर्ट जॉन इलियट-मरे-किन्नमाउंड, मिंट का अर्ल चतुर्थ) का जन्म लंदन में हुआ।

1852 कनाडा के मांट्रियल शहर में 1100 निर्माणाधीन स्थल भयानक आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गये।

1868 संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान में चौदहवें संशोधन, जिसमें नागरिकता खंड और समान सुरक्षा खंड शामिल है, को अट्ठाईस अमेरिकी राज्यों द्वारा निर्धारित किया गया।

1893 पहली ओपन हार्ट सर्जरी की गई। चिकित्सा क्षेत्र के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि थी और इस उपलब्धि को अंजाम देने वाले थे डॉक्टर डैन विलियम्स। डैन शिकागो के प्रोविडेंट हॉस्पिटल में डॉक्टर थे। वे अश्वेत थे और अमेरिका में वे पहले अश्वेत थे जिन्होंने अपना निजी अस्पताल स्थापित किया। एक रात वे हॉस्पिटल में ही अपनी सेवाएं दे रहे थे तभी कुछ लोग जेम्स कॉर्निश नामक एक व्यक्ति को लेकर आए। कॉर्निश की बार में किसी से लड़ाई हो गई थी और इसी लड़ाई में उन पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू उनके सीने पर लगा था हृदय क्षतिग्रस्त हो गया था। उस वक्त हार्ट का ऑपरेशन संभव नहीं माना जाता था, क्योंकि चिकित्सा जगत उस समय इतना विकसित नहीं हुआ था। लेकिन डैन ने ऑपरेशन करने का फैसला लिया। उन्होंने पसलियों के पास से एक चीरा लगाते हुए हार्ट तक पहुंचने का रास्ता बनाया। हालांकि हार्ट को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन आसपास की धमनी और पेरिकार्डियम में चाकू लगा था। विलियम ने ऑपरेशन खत्म किया और कॉर्निश को अगली सुबह होश आया। ऑपरेशन सफल रहा और इस ऑपरेशन को दुनिया की पहली ओपन हार्ट सर्जरी माना जाता है। ऑपरेशन के 51 दिन बाद कॉर्निश को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई।

1877 लंदन में पहली विबंलडन टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

1900 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता, संसदीय मामलों के मंत्री तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल हुए सत्य नारायण सिन्हा का जन्म हुआ।

1903 महान रूसी समाजवादी समाजवादी नेता जोसेफ स्टालिन को राजशाही शासन ने साइबेरिया में निर्वासित किया। महान समाजवादी चिंतक, लेखक, पत्रकार, संगठनकर्ता और सर्वहारा के पथप्रदशक व्लादिमीर इल्यिच लेनिन के नेतृत्व में हुई रूस की समाजवादी क्रांति में अग्रणी भूमिका स्टालिन ने निभाई और लेनिन की मृत्यु के बाद सोवियत संघ के शासक हुए। इसी दिन बटाला, पंजाब में इस्लामिक विद्वान गुलाम अहमद परवेज यानी अल्लामा परवेज का जन्म हुआ।

1918 प्रख्यात भारतीय आध्यात्मिक चिंतक यूजी कृष्णमूर्ति का जन्म हुआ।

1925 जिन्हें नाज है हिंद पर वो कहां हैं फिल्मी पर्दे पर गाकर देश की दुर्दशा को बयां करने वाले वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण अर्थात गुरुदत्त का जन्म 9 जुलाई 1925 को पादुकोण कर्नाटक में हुआ था, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अभिनय, फिल्म निर्माण, पटकथा लेखन और निर्देशन दोनों क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। गुरुदत्त की प्रतिभा विश्व चर्चित हुई। प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने गुरूदत्त की फिल्मों प्यासा और कागज के फूल को दुनिया की सौ बेहतरीन फिल्मों में जगह दी थी। चौदहवीं का चांद तथा साहब बीबी और गुलाम आदि अनेक फिल्में गुरुदत्त की बेहद सफल रहीं।

1930 दक्षिण भारतीय सिनेमा के प्रमुख फिल्म निर्माता, निर्देशक, और पटकथाकार, नाटककार, हास्य कलाकार के. बालाचंदर का जन्म हुआ।

1938 संजीव कुमार कुमार के नाम से सुपरिचित 1970 के दशक की सबसे ज्यादा चली फिल्म शोले में ठाकुर बल्देव सिंह की दमदार भूमिका निभाने वाले और हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले एक समर्थ अभिनेता हरिभाई जरीवाला का जन्म सूरत में हुआ।

1939 दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 6 हजार भारतीयों ने एक मीटिंग में रंगभेद और नस्लभेद के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया।

1944 1947 से बंबइया फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली चरित्र अभिनेत्री बाद में टेलीविजन शो प्रस्तोता और आजकल की जानी मानी यूट्यूबर तबस्सुम का जन्म बंबई में हुआ।

1951 भारत की प्रथम पंचवर्षीय योजना 1951-1956 की शुरुआत हुई।

1952 भारत के विकास की बड़ी शुरुआत प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू ने की। 15 मार्च 1950 के दिन नेहरू की अध्यक्षता में देश में योजना आयोग का गठन हुआ था। इस आयोग का काम देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं की प्लानिंग करना था। साथ ही पंचवर्षीय योजनाएं बनाने का जिम्मा भी इसी आयोग के पास था। आयोग ने बनने के साथ ही अपनी पहली पंचवर्षीय योजना पर काम करना शुरू किया। आयोग के अध्यक्ष खुद नेहरू थे और नेहरू उस समय सोवियत संघ के आर्थिक मॉडल से काफी प्रभावित थे। पंचवर्षीय योजनाएं बनाने का विचार भी सोवियत संघ से लिया गया था। योजना में कृषि को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया। क्योंकि उस दौरान खाद्यान्न की कमी गंभीर समस्या थी। योजना के लिए सरकार ने कुल 2,069 करोड़ रुपए आवंटित किए थे, जिसे बाद में बढ़ाकर 2,378 करोड़ कर दिया गया। इस राशि का 44 फीसदी हिस्सा कृषि और सिंचाई के लिए आवंटित किया गया था। नेहरू ने कहा था कि फैक्ट्रियां और बांध आजाद भारत के मंदिर होंगे, लिहाजा इस योजना में उन्हें भी तरजीह दी गई। भाखड़ा और हीराकुंड डैम का काम इसी दौरान शुरू किया गया। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यूजीसी की स्थापना की गई। 1956 में जब योजना खत्म हुई तब तक देश में तैयार हो चुके आईआईटी की संख्या 5 हो चुकी थी। दिसंबर 1951 में नेहरू ने पहली पंचवर्षीय योजना को संसद में पेश किया। इस योजना की अवधि 1951 से 1956 तक थी। करीब सात महीने बाद 1952 में 9 जुलाई के दिन योजना आयोग ने पहली पंचवर्षीय योजना को प्रकाशित किया था।



1960 बाॅलीवुड की 1980 के दशक की खूबसूरत, बोल्ड चर्चित फिल्म अभिनेत्री, माॅडल और मिस इंडिया 1980 संगीता बिजलानी का जन्म दिल्ली में हुआ।

1962 पंजाब के प्रमुख राजनेता, पूर्व उपमुख्यमंत्री और पंजाब की प्रमुख राजनीतिक पार्टी शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का जन्म हुआ। 1962 में इसी दिन संयुक्त राज्य अमेरिका ने स्टारफिश प्राइम परमाणु परीक्षण किया। यह अमेरिका द्वारा आयोजित एक उच्च ऊंचाई वाला परमाणु परीक्षण था। विस्फोट जमीन से 400 किमी ऊपर हुआ। इसे उच्च स्थान वाला परमाणु परीक्षण भी माना जाता था। आग की लपटों को लगभग 1450 किमी के बड़े क्षेत्र में देखा गया।

1969 वन्यजीव बोर्ड ने शेर को भारत का राष्ट्रीय पशु घोषित किया। 1973 में शेर के स्थान पर बाघ को राष्ट्रीय पशु घोषित किया गया। इसी दिन विख्यात क्रिकेट खिलाड़ी वेंकटपति राजू का जन्म हुआ।



1970 मद्रास में अनुराधा श्रीराम का जन्म हुआ। वे कर्नाटक संगीत और फिल्म संगीत, गायिका और अभिनेत्री हैं। करीब दर्जन भर से अधिक भाषाओं की 400 से अधिक फिल्मों के लिए काम किया है।

1973 ब्रिटेन के 300 साल पुराने उपनिवेश बहामास में ब्रिटिश साम्राज्य का अंत हुआ और यह बहामास स्वतंत्र हुआ।

1979 एकता कपूर के धारावाहिक कसौटी जिंदगी की प्रमुख अभिनेत्री, टेलीविजन एवं फिल्म कलाकार, बिग बाॅस प्रतिभागी तथा माॅडल उर्वशी ढोलकिया का जन्म हुआ।

1982 माग्रेट थैचर ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत की।

1986 न्यूजीलैंड की संसद द्वारा समलैंगिकता को वैध कर दिया गया। यह कानून उन व्यक्तियों पर लागू होता था जिनकी आयु 16 वर्ष या उससे अधिक थी। यह निर्णय दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया।

1990 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल धरती भट्ट का जन्म हैदराबाद में हुआ।

1991 दक्षिण अफ्रीका को ओलंपिक खेलों में दोबारा हिस्सा लेने की अनुमति मिली।

1997 जाने माने क्रिकेटर आर्यमान बिरला का जन्म हुआ। यह भारत के प्रमुख उद्योगपति और कारोबारी कुमार मंगलम बिरला के बेटे हैं।



2001 अमेरिका में स्वादिष्ट, मीठे और पौष्टिक व्यंजन को समर्पित राष्ट्रीय चीनी कुकी दिवस के 9 जुलाई को आयोजन लिए सरकारी मान्यता दे दी गई।

2002 आर्गेनाइजेशन आफ अफ्रीकन यूनिटी का नाम बदलकर अफ्रीकन यूनियन किया गया। इथोपिया की राजधानी आदिस अबाबा में अफ्रीकी संघ की स्थापना हुई और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति थाबो म्बेकी इसके पहले अध्यक्ष बने।

2004 एशियाई विकास बैंक ने आतंकवाद से लड़ने हेतु अपने 42 सदस्य देशों के लिए कोष बनाया।

2006 साइबेरिया के इरकुर्तसक हवाई अड्डे के रनवे पर शिबिर एयरलाइंस ए 310 के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम से कम 122 लोगों की मौत हुई।

2007 भारतीय मूल के अमेरिकी वैज्ञानिक हिमांशु जैन को ग्लास साइंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य हेतु ओट्टो स्कॉट रिसर्च पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी दिन लंदन में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर 208 रन बनाया। यह मैच ड्रॉ समाप्त हुआ।

2011 सूडान एक जनमत संग्रह के बाद अलग देश बन गया, 98.83 फीसदी लोगों ने अलग देश के समर्थन में वोट दिया।

विशेष अपील - सम्मानित पाठकों, हम आपके सहयोग के आभारी हैं। आपको जानकारियों से भरी हमारी यह दैनिक पोस्ट पसंद आती है। हमारा दावा है कि हम अधिकाधिक और प्रमाणिक, तथ्यात्मक जानकारी का समावेश इस आलेख में करते हैं। इंटरनेट पर मौजूद अन्य दैनिक इतिहास के आलेखों को देखकर आप हमारे आलेख की समीक्षा करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा। सभी तथ्यों का हम सही होने का दावा नहीं करते, हम यथासंभव ठीक-ठीक तथ्य प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं। आप अपने स्तर पर भी किताबों आदि का अध्ययन कर तथ्यों को चैक-क्रास चैक कर सकते हैं।

कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप/टेलीग्राम  नंबर 9411175848 पर अथवा ईमेल- peoplesfriend9@gmail.com  पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #WorldRefugeeDay #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay #WorldRainforest Day #InternationalWidowsDay #InternationalOlympicDay #UnitedNationsPublicServiceDay #PassportSevaDivas #InternationalDayofWomeninDiplomacy #InternationalDayoftheSeafarer #InternationalDrugandDrugProhibitionDay #InternationalDayoftheTropics #NationalStatisticsDay #InternationalDayofParliamentarism #SanthalHulDay #WorldSocialMediaDay #Internationaljokeday #WorldUFODay #WorldSportsJournalistsDay #8july #Nationalbikiniday #WorldZoonosesDay #WorldChocolateDay #NationalBlueberryDay #9july #Nationalbikiniday #WorldZoonosesDay #WorldChocolateDay #NationalBlueberryDay #NationalSugarCookieDay

History of July 9: Important events in India and the world in 1600 years and information about the birth and death days of famous people

455 Roman military commander Avitus is proclaimed emperor of the Western Roman Empire.

1793 The Act against slavery is passed in the Supreme Court of Canada.

1805 Muhammad Ali Pasha established his dynasty in Egypt.

1811 British explorer David Thompson claims territory at the confluence of the Columbia and Snake Rivers (in modern Washington State, US) as the territory of Great Britain.

1815 The first natural gas well was discovered in America. On this day in 1815, Prince Charles Maurice de Talleyrand of Périgord of Benavente was elected Prime Minister of France.

1816 Argentina, the United Provinces of South America, declares its independence from Spain.

1875 BSE i.e. Bombay Stock Exchange was established. Bombay was emerging as a trading center since the early 18th century. Being connected to the sea, there was a lot of movement of goods through this area. Bombay was a convenient place for many types of trade. Trading business had also started here. Some traders used to trade under the banyan tree in front of the Bombay Town Hall. These traders had no written rules and regulations, nor did they have a permanent place to trade. These people used to change places according to their convenience. Around 1870, these traders came up with the idea of forming an association for trading so that trading could be organized. It was decided that an entry fee of Re 1 should be kept for becoming a member of the association. In 1875, on July 9, this association was formed, named - Native Share and Stock Broker Association. Initially 318 people were the members of the association. Gradually people increased and the need for a building for trading was felt. In 1899, the association rented a hall on Dalal Street for a rent of 100 rupees a month. This association could not afford the rent, so Dinshaw Maneckji Petit took it upon himself and the hall was named after him. On 31 August 1957, the Government of India recognized the Bombay Stock Exchange under the Securities Contract Regulation Act. Bombay Stock Exchange is the first stock exchange in the country to get this recognition. The construction of the building that currently houses the Bombay Stock Exchange began in 1973. In 1980, all the business was shifted here and the building was named BSE Towers. Which was later changed to Feroze Jeejeebhai Tower. It is also called Dalal Street. Dalal Street is written on the building. A stock and economic affairs newspaper named Dalal Street is also published. There was a need for an index to measure the overall performance of the stock exchange, hence the Bombay Stock Exchange Sensitive Index was launched in 1986. On January 2, 1986, for the first time, an index of 30 companies listed on the stock exchange was released. Later its name was changed to Sensex. In 1995, making a major change in the way of trading, electronic trading was started instead of the traditional way. Today Bombay Stock Exchange is the 9th largest stock exchange in the world in terms of market capitalization and about 5000 companies are registered in it.

1845 Lord Minto (Gilbert John Elliot-Murray-Kinnemound, 4th Earl of Mint), British officer who was Viceroy and Governor-General of India from 1905 to 1910, was born in London.

1852 In the city of Montreal, Canada, 1100 construction sites were burnt to ashes due to the grip of a terrible fire.

1868 The Fourteenth Amendment to the United States Constitution, containing the Citizenship Clause and the Equal Protection Clause, is ratified by twenty-eight US states.

1893 The first open heart surgery was performed. This was a great achievement for the medical field and Dr. Dan Williams was the one to accomplish this achievement. Dan was a doctor at Provident Hospital in Chicago. He was black and he was the first black in America to establish his own private hospital. One night he was giving his services in the hospital itself when some people brought a man named James Cornish. Cornish got into a fight with someone in a bar and in the fight he was attacked with a knife. The knife was on his chest, the heart was damaged. Heart operation was not considered possible at that time, because the medical world was not so developed at that time. But Dan decided to have an operation. He made a way to reach the heart by making an incision near the ribs. Although the heart was not severely damaged, the surrounding artery and pericardium were punctured. William finishes the operation and Cornish regains consciousness the next morning. The operation was successful and this operation is considered to be the world's first open heart surgery. Cornish was discharged from the hospital 51 days after the operation.

1877 The first Wimbledon Tennis Championship was held in London.

1900 Satya Narayan Sinha, Indian National Congress politician, Minister of Parliamentary Affairs and Governor of Madhya Pradesh, was born.

1903 Great Russian socialist leader Joseph Stalin is exiled to Siberia by the monarchy. Stalin played a leading role in the socialist revolution in Russia led by Vladimir Ilyich Lenin, the great socialist thinker, writer, journalist, organizer and guide of the proletariat, and became the ruler of the Soviet Union after Lenin's death. On this day, Islamic scholar Ghulam Ahmad Parvez i.e. Allama Parvez was born in Batala, Punjab.

1918 UG Krishnamurti, eminent Indian spiritual thinker, was born.

1925 Janise naaz hai Hind par woh kahan hain Vasantkumar Shivshankar Padukone aka Guru Dutt, who sang on the film screen to describe the plight of the country, Padukone was born on July 9, 1925 in Karnataka, who acted in Hindi cinema, film production, script writing and direction Made a distinct identity in both the fields. Guru Dutt's talent became world famous. Guru Dutt's films Pyaasa and Kaagaz Ke Phool were listed among the 100 best films of the world by the prestigious Time magazine. Many films like Chaudhvin Ka Chand and Saheb Bibi Aur Ghulam etc. were very successful for Guru Dutt.

1930 Prominent filmmaker, director, and screenwriter of South Indian cinema, playwright, comedian K. Balachander was born.

1938 Haribhai Jariwala, a prolific actor best known as Sanjeev Kumar Kumar, best known for his powerful portrayal of Thakur Baldev Singh in the 1970s blockbuster Sholay, and one of the greatest actors in Hindi cinema, was born in Surat.

1939 In Johannesburg, South Africa, 6 thousand Indians decided to campaign against apartheid and apartheid in a meeting.

1944 Tabassum, character actress, later television show presenter and now well-known YouTuber, who made her acting debut as a child artist in Bombay films from 1947, was born in Bombay.

1951 India's first five-year plan 1951–1956 was launched.

1952 The first Prime Minister Pt. Jawahar Lal Nehru made a big beginning of India's development. On March 15, 1950, the Planning Commission was formed in the country under the chairmanship of Nehru. The work of this commission was to plan important schemes for the development of the country. Along with this, the responsibility of making five-year plans was also with this commission. With the formation of the commission, it started working on its first five-year plan. The chairman of the commission was Nehru himself and Nehru was greatly influenced by the economic model of the Soviet Union at that time. The idea of making five year plans was also taken from the Soviet Union. Agriculture was given utmost importance in the plan. Because food shortage was a serious problem during that time. The government had allocated a total of Rs 2,069 crore for the scheme, which was later increased to Rs 2,378 crore. 44 per cent of this amount was allocated for agriculture and irrigation. Nehru had said that factories and dams would be the temples of independent India, so they were also given priority in this plan. The work of Bhakra and Hirakud Dam was started during this period. The University Grants Commission (UGC) was established. By the time the plan ended in 1956, the number of IITs in the country had gone up to five. In December 1951, Nehru presented the first five-year plan in the Parliament. The duration of this plan was from 1951 to 1956. About seven months later, in 1952, on July 9, the Planning Commission published the first five-year plan.

1960 Bollywood's beautiful, bold famous film actress of 1980s, model and Miss India 1980 Sangeeta Bijlani was born in Delhi.

1962 Sukhbir Singh Badal, prominent politician of Punjab, former Deputy Chief Minister and President of the Shiromani Akali Dal, the principal political party of Punjab, was born. On this day in 1962, the United States conducted the Starfish Prime nuclear test. It was a high altitude nuclear test conducted by the US. The explosion occurred 400 km above the ground. It was also considered a high-altitude nuclear test. The flames were seen over a large area of about 1450 km.

1969 The Wildlife Board declared the lion as the national animal of India. In 1973, the tiger was declared the national animal in place of the lion. Renowned cricketer Venkatapathy Raju was born on this day.

1970 Anuradha Shriram was born in Madras. She is a Carnatic music and film composer, singer and actress. Has worked for more than 400 films in more than a dozen languages.

1973 The British Empire in the Bahamas, a 300-year-old colony of Britain, ended and the Bahamas became independent.

1979 Urvashi Dholakia, television and film actress, television and film actor, Big Boss contestant and model, lead actress of Ekta Kapoor's serial Kasauti Zindagi, was born.

1982 Margaret Thatcher begins her second term as Prime Minister of Britain.

1986 Homosexuality is legalized by the New Zealand Parliament. This law applied to persons who were 16 years of age or older. This decision became a topic of discussion around the world.

1990 Dharti Bhatt, well-known beautiful, bold television actress and model, was born in Hyderabad.

1991 South Africa is allowed to participate in the Olympic Games again.

1997: Aryaman Birla, noted cricketer, was born. He is the son of Kumar Mangalam Birla, India's leading industrialist and businessman.

In 2001, the United States officially recognized the celebration of National Sugar Cookie Day on July 9, dedicated to the delicious, sweet, and nutritious treat.

2002 The Organization of African Unity was renamed the African Union. The African Union was established in Addis Ababa, the capital of Ethiopia, and South African President Thabo Mbeki became its first president.

2004 The Asian Development Bank created a fund for its 42 member countries to fight terrorism.

2006 A Shibir Airlines A310 crashes on the runway at Irkutsk Airport in Siberia, killing at least 122 people.

2007 Indian-American scientist Himanshu Jain was awarded the Otto Schott Research Prize for his important work in the field of glass science. On the same day, in the third Test against India in London, England all-rounder Ian Botham scored his career-high 208 runs. This match ended in a draw.

2011 Sudan became a separate country after a referendum, 98.83 per cent voted in favor of a separate country.

Special Appeal - Respected readers, we are grateful for your cooperation. Hope you like our daily informative post. We claim that we include maximum and authentic, factual information in this article. It will be clear to you if you review our article by looking at other daily history articles on the internet. We do not claim that all the facts are correct, we try to present the facts as accurately as possible. You can check-cross-check the facts by studying books etc. at your own level.

Please help us by sharing and encouraging more and more people to read this. We will be grateful for your cooperation. You can send your suggestions, complaints, information etc. to us on our WhatsApp/Telegram number 9411175848 or email- You can also contact us by sending a message on the above number for getting your news, creations, advertisements printed, your newspaper, magazine, Facebook page, news website, YouTube channel etc. started / operated etc. Please leave your message, do not call. Just leave your details via message and we will get back to you accordingly. Thank you ! Gratitude ! Saprem, AP Bharti (Journalist, Editor People's Friend Hindi newspaper, Rudrapur, Uttarakhand, India)

Plz visit our Yutube Channel :  https://www.youtube.com/@apbharati7059

Plz Visit our facebook Profile :  https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

Plz Visit Our Quora Space :  https://peoplesfriendsspace.quora.com/

Plz Visit Our Twitter Profile :  https://twitter.com/Ayodhya090

Plz Visit our Hindi News Website : https://loknirnay11.blogspot.com

Plz Visit Our Instagram Profile : https://www.instagram.com/peoplesfriend9/

#WorldBloodDonorDay  #Globalwindday15june  #worldelderabuseawarenessday #InternationalDayofFamilyRemittances #WorldDaytoCombatDesertificationDrought #InternationalPicnicDay #Father'sDay #WorldRefugeeDay #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay #WorldRainforest Day #InternationalWidowsDay #InternationalOlympicDay #UnitedNationsPublicServiceDay #PassportSevaDivas #InternationalDayofWomeninDiplomacy #InternationalDayoftheSeafarer #InternationalDrugandDrugProhibitionDay #UnitedNationsInternationalDayinSupportofVictimsofTorture #MicroSmallandMediumSizedEnterprisesDay #msmeday #NationalInsuranceAwarenessDay #InternationalLightningSafetyDay #InternationalDayoftheTropics #NationalStatisticsDay #InternationalAsteroidDay #InternationalDayofParliamentarism #SanthalHulDay #WorldSocialMediaDay #Internationaljokeday #WorldUFODay #WorldSportsJournalistsDay #InternationalPlasticBagFreeDay #9july #Nationalbikiniday #WorldZoonosesDay #WorldChocolateDay #NationalBlueberryDay #NationalSugarCookieDay

No comments

Thank you for your valuable feedback