ब्रेकिंग न्यूज़

सरकारी योजना में सुधारिये अपना कौशल, मिलेगा स्टाइपेंड और विदेश में रोजगार, अपणी सरकार पोर्टल पर कीजिए रजिस्ट्रेशन Improve your skill in government scheme, you will get stipend and employment abroad, register on Apni Sarkar portal



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 20 जून। अगर आप युवा हैं, पढ़े-लिखे हैं और बेहतर कैरियर की तलाश में हैं तो केंद्र की एक योजना के तहत आपका कौशल निखारा जाएगा और खर्चे-पानी के साथ विदेश में रोजगार भी दिलाया जाएगा। इसके लिए आप सरकारी पोर्टल पर पंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसका उद्देश्य विदेशों मेें रोजगार करने के इच्छुक युवाओं का कौशल उन्नयन कर उन्हें विदेशों में रोजगार दिलाना है। उन्होने बताया कि योजना के अन्तर्गत द्वितीय चरण में भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम (ज्प्ज्च्) तहत योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों को जापान देश में केयर क्षेत्र में रोजगार अवसरो से जोड़े जाने हेतु द्वितीय बैच का मोबिलाइजेशन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि भारत-जापान तकनीकी इंटर्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को पांच साल इंटर्न के रूप में रखा जायेगा, जिसमे 90,000 लाख रु. से 1.50 लाख प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जायेगा।

     आरके पंत ने बताया कि ऐसे इच्छुक युवा जिनकी आयु 21 से 27 वर्ष एवं शैक्षिक योग्यता योग्यता Bsc. Nursing, GNM,ANM, one year certificate in AYUSH, skill traning in GDA (General Duuty Assistant) & Home health aide job role या अन्य heailh promotion courses उत्तीर्ण हैं वे अपने क्षेत्र के सेवायोजन कार्यालय में या अपणी सरकार पोर्टल पर स्वंय अपना पंजीकरण करा सकते है। उन्होने बताया कि पंजीकृत युवाओं को सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत विदेश प्रकोष्ठ कार्यालय सहसपुर देहरादून के माध्यम से तीन माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमे उनके कौशल उन्नयन हेतु जापानी भाषा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होने जनपद के समस्त नर्सिंग कॉलेज व समस्त प्रबंधक कौशल विकास केंद्र के प्रमुखों को कहा कि आपके केंद्रों से उक्त जॉब रोल में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को सूचित करें ताकि इच्छुक युवा विदेशों में रोजगार हेतु अपना पंजीकरण लिंक http://eservices.uk.gov.in/service/overseas-employmetn-registration (अपणी सरकार पोर्टल) करा सकें। उन्होने बताया कि कार्यक्रम की अधिक जानकारी हेतु टोल  फ्री नम्बर-18008914414 या 155267 पर संपर्क किया जा सकता है। पंजीयन की अन्तिम तिथि 24 जून, 2023 है।

SPECIAL NOTE - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप/टेलीग्राम  नंबर 9411175848 पर अथवा ईमेल- peoplesfriend9@gmail.com  पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #WorldRefugeeDay #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay

No comments

Thank you for your valuable feedback