ब्रेकिंग न्यूज़

22 जून का इतिहास: भारत और दुनिया में 500 में महत्वपूर्ण घटनाओं की संक्षिप्त जानकारी History of 22 June: Brief information of important events in India and 500 in the world



1555 मुगल शासन के संस्थापक जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर के बेटे और दूसरे मुगल सम्राट नसीरुद्दीन मोहम्मद हुमायूं ने अपने बेटे अबुल फतेह जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया।

1593 सिसाक की लड़ाई में ईसाइयों की संयुक्त सेना ने उस्मानी तुर्कों यानी ऑटोमन को हराया।

1740 पर्शिया के राजा फ्रेडरिक द्वितीय ने सरकारी अत्याचार समाप्त करने और प्रेस की स्वतंत्रता का वादा किया।

1844 येल विश्वविद्यालय में डेल्टा कप्पा एप्सिलन सोसायटी की स्थापना हुई।

1857 इंग्लैंड की महारानी विक्टोरिया द्वारा लंदन में विक्टोरिया और अल्बर्ट संग्रहालय आधिकारिक तौर पर जनता के लिए खोला गया।

1870 अमेरिकी कांग्रेस ने संयुक्त राज्य अमेरिकी न्याय विभाग की स्थापना की।

1897 स्वतंत्रता सेनानी चाफेकर बंधुओं ने पुणे में जिलाधिकारी वाल्टर चार्ल्स रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी।

1900 प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी गणेश घोष का जन्म हुआ।

1906 स्वीडन ने राष्ट्रीय ध्वज अपनाया।

1910 जाने माने ब्रिटिश सैन्य अधिकारी जाॅन हंट, बैराॅन हंट का जन्म शिमला हिमाचल प्रदेश में हुआ।

1911 जॉर्ज पांचवें को इंग्लैंड का राजा बनाया गया। इसी दिन जेक वी और मैरी ऑफ टेक को लंदन में वेस्टमिंस्टर एब्बे में किंग एंड द अनइनटेड किंगडम की रानी का ताज पहनाया गया।

1914 प्रसिद्ध पाकिस्तानी शीर्ष सैन्य अधिकारी हुए तुफैल मोहम्मद का जन्म होशियारपुर, पंजाब में हुआ।

1918 स्पैनिश फ्लू ने महामारी का रूप धारण किया, इससे 6 महीनों में 30 मिलियन से ज्यादा लोग मारे गये।

1922 फिलीपींस की विश्व विख्यात फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल मोना लिसा ग्लोरिया लेर्मा यात्को का जन्म हुआ

1932 प्रसिद्ध भारतीय सिनेमा के चरित्र अभिनेता और खलनायक अमरीश पुरी का जन्म नवाशहर पंजाब में हुआ।

1939 सुभाषचंद्र बोस ने कांग्रेस से अलग होकर अपनी अलग पार्टी फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की। इसी दिन पद्मभूषण सम्मान प्राप्त भारत के प्रमुख शिया इस्लामिक विद्वान कल्बे सादिक का जन्म हुआ।

1941 द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी ने सोवियत रूस पर आक्रमण किया। 1941 में इसी दिन लिथुआनिया में ऐतिहासिक जून विद्रोह शुरू हुआ।

1944 अमेरिका में सेवानिवृत सैनिकों की मदद के लिए कानून बनाया गया।

1946 इंग्लैंड और भारत के बीच लंदन के प्रसिद्ध लॉर्डस क्रिकेट मैदान में पहला क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू हुआ।

1948 ब्रिटिश सम्राट ने अपना इंपरर ऑफ इंडिया यानी भारत के सम्राट का पद खत्म किया।

1950 प्रसिद्ध भारतीय अंग्रेज रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता टॉम अल्टर का जन्म देहरादून जिले के मसूरी में हुआ।

1954 तमिलनाडु के जाने माने राजनेता और तेलुगू देशम पार्टी के विधायक देविनेनी नेहरू का जन्म हुआ।

1957 सोवियत संघ ने पहली बार अपनी आर-12 मिसाइल प्रक्षेपित की।

1958 जाने माने अमेरिकी लेखक और आलोचक एस. टी. जोशी का जन्म पुणे, महाराष्ट्र में हुआ।

1965 जाने माने भारतीय फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक अनुभव सिन्हा का जन्म इलाहाबाद में हुआ।

1974 खूबसूरत, बोल्ड जानी मानी भारतीय फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल देवयानी का जन्म बंबई में हुआ।

1974 प्रसिद्ध भारतीय फिल्म अभिनेता, पार्श्व गायक, निर्माता और माॅडल, ब्रांड अंबेस्डर जोसेफ विजय चंद्रशेखर का जन्म मद्रास भारत में हुआ।

1981 प्रसिद्ध अमेरिकी संगीतज्ञ जॉन लेनन के हत्यारे ने अपना अपराध स्वीकार किया।

1982 जाने माने भारतीय टेलीविजन कलाकार करन ग्रोवर का जन्म हुआ। 

1984 लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट से वर्जिन अटलांटिक एयरवेज ने पहली उड़ान भरी।



1986 अर्जेंटीना के विश्व विख्यात फुटबॉलर डिएगो माराडोना ने मैक्सिको सिटी में फीफा विश्व कप के अंतिम-फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हैंडगॉग गोल और गोल ऑफ द सेंचुरी बनाए।

1988 विख्यात बौद्ध भिक्षु, पालि भाषा के विद्वान एवं लेखक भदंत आनन्द कौसल्यायन का निधन हुआ।

1991 प्रसिद्ध भारतीय गायक पंडित बसवराज राजगुरु का निधन हुआ।

1992 माॅडल, अभिनेत्री प्रिया ओलिविया सेराओ का जन्म भारत में हुआ। वे 2019 में मिस यूनिवर्स आॅस्ट्रेलिया चुनी गईं।

1994 जाने माने सफल भारतीय फिल्मकार, निर्माता-निर्देशक और अभिनेता एल. वी. प्रसाद का निधन हुआ।

1995 भारत और अंतर्राष्ट्रीय मानव सेवा समिति रेड क्रॉस एक समझौता हुआ जिसके तहत रेड क्रॉस को भारत में तहत हिरासत में लिए गए संदिग्ध आतंकवादियों और अन्य प्रकार के आरोपियों के साथ बातचीत की सुविधा मिली। मानवाधिकारवादियों, मानवतावादियों द्वारा इस कार्रवाई की दुनिया भर में प्रशंसा हुई।



2000 प्रमुख प्रखर हिंदी कवि केदारनाथ अग्रवाल का निधन हुआ। इसी दिन 2002 में ईरान में भीषण भूकम्प में 500 से अधिक लोगों की मौत हुई।

2005 संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को ने इराक को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया।

2006 अमेरिका ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया।

2007 भारतीय मूल की विख्यात अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अपनी टीम के साथ अंतरिक्ष से धरती पर वापस लौटीं।

2008 सैय्यद फकीर हुसैन बालश्रम की केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये। 2008 मेें इसी दिन  ईंधन उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने तेल की कीमत बढ़ाकर 137 डॉलर प्रति बैरल किया।

2009 डिजिटल फोटोग्राफी के उभार से घटती बिक्री का हवाला देते हुए कैमरा और फोटोग्राफी उपकरण बनाने वाली ईस्टमैन कोडक कंपनी ने घोषणा की कि वह कोडाक्रोम रिवर्सल फिल्म की बिक्री को रद्द कर देगी, जो फोटोग्राफी आइकन के रूप में अपने 74 साल के सफर का समापन है। इसी दिन 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण भारत में दिखाई दिया। इसी दिन वाशिंगटन, डीसी में दो मेट्रो ट्रेनें टकराईं, नौ लोगों की मौत हो गई और 80 अन्य घायल हो गए।

2012 पराग्वे के राष्ट्रपति फर्नान्डो लुगो पर महाभियोग चलाकर पद से हटाया गया और फेडेरिको फ्रांको नये राष्ट्रपति बनाए गये।

2014 जाने माने भारतीय फिल्म निर्देशक और निर्माता राम नारायणन का निधन हुआ।

2015 अफगानिस्तान की राष्ट्रीय संसद भवन में आत्मघाती आतंकी हमला हुआ, हमलावर मारे गये, 18 अन्य लोग घायल हुए।

2016 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान इसरो ने अंतरिक्ष में 20 उपग्रह लॉन्च एक साथ कर कीर्तिमान बनाया।



2017 रेनफॉरेस्ट पार्टनरशिप संस्था द्वारा विश्व वर्षावन दिवस का आयोजन किया गया। वन जैव विविधता और पर्यावरण के लिए अनिवार्य रूप से महत्व हैं लेकिन भारत सहित दुनिया भर में वनों की कटाई और सर्वत्र पेड़ों की कटाई, नदियों, नालियों, तालाबों आदि की समाप्ति हुई है। कार्बन डाइआॅक्साइड सोखने के प्राकृतिक संसाधनों का विनाश हुआ है। प्रकृति के संरक्षण के लिए सरकारों, कंपनियों, स्वयं सेवी संगठनों और व्यक्तियों को प्रोत्साहित करने और तमाम तरह के विमर्श, जागरूकता आदि के लिए यह दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है।

2022 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सेना में अल्पकालिक भर्ती की नयी अग्निपथ योजना को देश एवं सेना के साथ मोदी सरकार का नया धोखा और सेना को कमजोर करने वाला कदम करार देते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीनों कृषि कानूनों की तरह इस योजना को वापस लेना पड़ेगा। उन्होंने उनसे ईडी की 5 दिनों की पूछताछ के दौरान एकजुटता प्रकट करने के लिए कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद भी दिया। इसी दिन केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने बैंक धोखाधड़ी मामले में डीएचएफएल, पूर्व चेयरमैन कपिल वधावन और धीरज वधावन आदि पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई में 17 बैंकों के समूह के साथ 34,615 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। यह एजेंसी की जांच दायरे में आई अब तक की सबसे बड़ी बैंक धोखा धड़ी है। सीबीआई के 50 से अधिक अधिकारियों की एक टीम ने आरोपियों के मुंबई में 12 ठिकानों की तलाशी ली।

विशेष अपील - सम्मानित पाठकों, हम आपके सहयोग के आभारी हैं। आपको जानकारियों से भरी हमारी यह दैनिक पोस्ट पसंद आती है। हमारा दावा है कि हम अधिकाधिक और प्रमाणिक, तथ्यात्मक जानकारी का समावेश इस आलेख में करते हैं। इंटरनेट पर मौजूद अन्य दैनिक इतिहास के आलेखों को देखकर आप हमारे आलेख की समीक्षा करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा। सभी तथ्यों का हम सही होने का दावा नहीं करते, हम यथासंभव ठीक-ठीक तथ्य प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं। आप अपने स्तर पर भी किताबों आदि का अध्ययन कर तथ्यों को चैक-क्रास चैक कर सकते हैं।

विशेष अपील - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप/टेलीग्राम  नंबर 9411175848 पर अथवा ईमेल- peoplesfriend9@gmail.com  पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #WorldRefugeeDay  #Worldyogaday #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay #WorldRainforest Day

History of 22 June: Brief information of important events in India and 500 in the world

1555 Nasiruddin Muhammad Humayun, son of Zahiruddin Muhammad Babur, the founder of the Mughal Empire, and second Mughal emperor Nasiruddin Muhammad Humayun, declared his son Abul Fateh Jalaluddin Muhammad Akbar as his successor.

In the Battle of Sisak in 1593, the combined army of Christians defeated the Osmani Turks i.e. Ottomans.

1740 King Frederick II of Prussia promises an end to government tyranny and freedom of the press.

1844 Delta Kappa Epsilon Society was founded at Yale University.

1857 The Victoria and Albert Museum in London is officially opened to the public by Queen Victoria of England.

1870 The US Congress established the United States Department of Justice.

1897 The Chapekar brothers, freedom fighters, shot dead District Magistrate Walter Charles Rand in Pune.

1900 Ganesh Ghosh, famous Indian freedom fighter, was born.

1906 Sweden adopts a national flag.

1910 John Hunt, Baron Hunt, noted British military officer, was born in Shimla, Himachal Pradesh.

1911 George V is made King of England. On the same day, Jake V and Mary of Teck were crowned King and Queen of the United Kingdom at Westminster Abbey in London.

1914 Tufail Mohammad, famous Pakistani top military officer, was born in Hoshiarpur, Punjab.

The 1918 Spanish flu took the form of a pandemic, killing more than 30 million people in 6 months.

1922 Mona Lisa Gloria Lerma Yatko, world-renowned film actress and model of the Philippines, was born

1932 Amrish Puri, famous Indian cinema character actor and villain, was born in Nawashahar, Punjab.

1939: Subhash Chandra Bose broke away from the Congress and founded his own party, the Forward Bloc. On this day, India's prominent Shia Islamic scholar Kalbe Sadiq, who received Padma Bhushan, was born.

In 1941, Germany invaded Soviet Russia in World War II. On this day in 1941, the historic June Uprising began in Lithuania.

In 1944, a law was enacted in America to help retired soldiers.

1946 The first cricket Test match between England and India begins at the famous Lord's Cricket Ground in London.

In 1948, the British Emperor abolished the title of Emperor of India.

1950 Tom Alter, famous Indian-English theater and film actor, was born in Mussoorie, Dehradun district.

1954 Devineni Nehru, Tamil Nadu politician and Telugu Desam Party MLA, was born.

1957 The Soviet Union launched its R-12 missile for the first time.

1958 Renowned American writer and critic S. T. Joshi was born in Pune, Maharashtra.

1965 Anubhav Sinha, noted Indian film producer, director, and writer, was born in Allahabad.

1974 Devyani, a well-known Indian film actress and model, beautiful, bold, was born in Bombay.

1974 Joseph Vijay Chandrasekhar, famous Indian film actor, playback singer, producer and model, brand ambassador, was born in Madras, India.

1981 The killer of the famous American musician John Lennon confessed his crime.

1982 Karan Grover, noted Indian television actor, was born.

1984 Virgin Atlantic Airways takes off from Heathrow Airport in London.

1986 Argentina's world famous footballer Diego Maradona scores the handgog goal and the Goal of the Century against England in the semi-final of the FIFA World Cup in Mexico City.

1988- Renowned Buddhist monk, Pali language scholar and writer Bhadanta Anand Kausalyayan passed away.

1991 Pandit Basavaraj Rajguru, famous Indian singer, passed away.

1992 Model, actress Priya Olivia Serrao was born in India. She was elected Miss Universe Australia in 2019.

1994 Renowned successful Indian filmmaker, producer-director and actor L. V. Prasad passed away.

In 1995, India and the International Committee of the Red Cross entered into an agreement under which the Red Cross was facilitated to negotiate with suspected terrorists and other types of accused detained in India. This action was praised by human rights activists, humanitarians all over the world.

2000 Prominent Hindi poet Kedarnath Agarwal passed away. On this day in 2002, more than 500 people died in a severe earthquake in Iran.

In 2005, the United Nations organization UNESCO included Iraq in the World Heritage List.

2006 America successfully tests missile defense system.

2007 Indian-origin American astronaut Sunita Williams along with her team returned to Earth from space.

2008 Syed Fakir Hussain was appointed as the Vice-Chairman of the Central Advisory Board of Child Labour. On this day in 2008, OPEC, the Organization of the Fuel Producer and Exporting Countries, raised the price of oil to $137 per barrel.

2009 Citing declining sales from the rise of digital photography, camera and photography equipment maker Eastman Kodak Company announced it would stop selling Kodachrome Reversal film, ending its 74-year journey as a photography icon. . On this day, the longest solar eclipse of the 21st century was visible in India. On the same day, two subway trains collided in Washington, D.C., killing nine people and injuring 80 others.

2012 Paraguay's President Fernando Lugo was impeached and Federico Franco was made the new President.

2012 Paraguay's President Fernando Lugo was impeached and Federico Franco was made the new President.

2014 Ram Narayanan, noted Indian film director and producer, passed away.

2015: Suicide terrorist attack on National Parliament building of Afghanistan, attacker killed, 18 others injured.

In 2016, the Indian Space Research Organization (ISRO) created a record by launching 20 satellites into space simultaneously.

2017 World Rainforest Day was organized by the Rainforest Partnership organization. Forests are essentially of importance for biodiversity and environment but deforestation and cutting of trees, rivers, drains, ponds etc. have taken place all over the world including India. Natural resources for absorbing carbon dioxide have been destroyed. This day is celebrated all over the world to encourage governments, companies, voluntary organizations and individuals for the protection of nature and for all kinds of discussions, awareness etc.

2022 Congress MP Rahul Gandhi, terming the new Agneepath scheme of short-term recruitment in the army, a new betrayal of the Modi government with the country and the army and a move to weaken the army, claimed that Prime Minister Narendra Modi should implement this scheme like the three agricultural laws. Will have to take it back. He also thanked Congress leaders and workers for showing solidarity with him during the 5-day interrogation of the ED. On the same day, the Central Bureau of Investigation (CBI) has registered a bank fraud case against DHFL, former chairman Kapil Wadhawan and Dheeraj Wadhawan etc. along with a group of 17 banks led by Union Bank of India to the tune of Rs 34,615 crore. This is the biggest bank fraud so far that has come under the probe of the agency. A team of more than 50 CBI officers searched 12 locations of the accused in Mumbai.

Special Appeal - Respected readers, we are grateful for your cooperation. Hope you like our daily informative post. We claim that we include maximum and authentic, factual information in this article. It will be clear to you if you review our article by looking at other daily history articles on the internet. We do not claim that all the facts are correct, we try to present the facts as accurately as possible. You can check-cross-check the facts by studying books etc. at your own level.

Please help us by sharing and encouraging more and more people to read this. We will be grateful for your cooperation. You can send your suggestions, complaints, information etc. to us on our WhatsApp/Telegram number 9411175848 or email- You can also contact us by sending a message on the above number for getting your news, creations, advertisements printed, your newspaper, magazine, Facebook page, news website, YouTube channel etc. started / operated etc. Please leave your message, do not call. Just leave your details via message and we will get back to you accordingly. Thank you ! Gratitude ! Saprem, AP Bharti (Journalist, Editor People's Friend Hindi newspaper, Rudrapur, Uttarakhand, India)

Plz visit our Yutube Channel :  https://www.youtube.com/@apbharati7059

Plz Visit our facebook Profile :  https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

Plz Visit Our Quora Space :  https://peoplesfriendsspace.quora.com/

Plz Visit Our Twitter Profile :  https://twitter.com/Ayodhya090

Plz Visit our Hindi News Website : https://loknirnay11.blogspot.com

Plz Visit Our Instagram Profile : https://www.instagram.com/peoplesfriend9/

#WorldBloodDonorDay  #Globalwindday15june  #worldelderabuseawarenessday #InternationalDayofFamilyRemittances #WorldDaytoCombatDesertificationDrought #InternationalPicnicDay #Father'sDay #WorldRefugeeDay #Worldyogaday #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay #WorldRainforestDay

No comments

Thank you for your valuable feedback