ब्रेकिंग न्यूज़

देहरादून सीडीओ झरना कमठान ने जनसुनवाई में जनता की शिकायतें सुन अधिकतर का मौके पर कराया निस्तारण, अफसरों को जनता की शिकायतें प्राथमिकता से हल करने के दिए निर्देश Dehradun CDO Jharna Kamthan listened to the complaints of the public and disposed of most of them on the spot, instructed the officers to solve the complaints of the public on priority



देहरादून 26 जून (जि.सू.का)। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलैक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 68 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें अधिकतर शिकायतों का मौके पर निस्ताराण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया कि इन पर त्वरित गति से कार्रवाई अमल में लाई जाए। प्राप्त शिकायतों में भूमि विवाद, अतिक्रमण, सीवर, जलभराव, रास्ते पर अतिक्रमण, पीएमजीएसवाई की सड़क खोले जाने आदि शिकायते प्राप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें साथ ही कहा कि एकबार जो शिकायत जनसुनवाई में प्राप्त हुई है वह दोबारा जनसुनवाई में न आए उससे पहले ही शिकायत का निस्तारण कर लिया जाए। कहा कि जिन शिकायतों पर मौकामुआवना एवं जांच होनी है तथा समय लग रहा है से भी सम्बधित शिकायतकर्ता को सूचित कर दिया जाए।

विकासनगर के ईस्ट होपटाउन व हरर्बटपुर में भूमि कब्जा करने, उमेदपुर में रास्ते पर कब्जा करने कि शिकायतों पर उपजिलाधिकारी विकासनगर को वर्चुअल माध्यम से शिकयतों का निस्तारण करने निर्देश दिए। अनुराग नर्सरी के समीप पानी घुसने एवं आमवाला में नाला निर्माण करवाने के शिकायती पत्र पर नगर निगम को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रामनगर डांडा में वन भूमि पर कब्जे की शिकायत पर वर्चुअल माध्यम से जुडे तहसीलदार डोईवाला को जांच के निर्देश दिए। रूपनगर बद्रीपुर में सीवर लाईन डालने की शिकायत पर अधि0 अभि0 पेयजल निगम को कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में राजपुर क्षेत्र में अनुमति से अधिक खनन किए जाने कि शिकायतों पर सम्बंधित के विरूद्ध चालान की कार्यवाही करने के निर्देश जिला खान अधिकारी को तथा पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। डोईवाला तथा रानीपोखरी में भूमि के सीमांकन कराने कि शिकायत पर तहसीलदार डोईवाला एवं ऋषिकेश को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्राम खरोडा चकराता के ग्रामीणों द्वारा पीएमजीएसवाई की सडक खुलवाने की शिकायत पीएमजीएसवाई  के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 एस.के.बरनवाल, पुलिस अधीक्षक क्राईम सर्वश पंवार,  अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून जगदीश लाल, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्र्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला प्राबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी मीनाक्षी जोशी समाज कल्याण ,पेयजल निगम, जल संस्थान, लोनिवि, विद्युत, पीएमजीएसवाई सहित सम्बधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें। तथा उप जिलाधिकारी विकासनगर, तहसीलदार डोईवाला एवं ऋषिकेश वर्चुअल माध्मय से जुड़े रहे।  

विशेष अपील - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप/टेलीग्राम  नंबर 9411175848 पर अथवा ईमेल- peoplesfriend9@gmail.com  पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) Plz visit at our hindi news website : https://www.peoplesfriend.in

#WorldRefugeeDay #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay #WorldRainforest Day #InternationalWidowsDay #InternationalOlympicDay #UnitedNationsPublicServiceDay #PassportSevaDivas #InternationalDayofWomeninDiplomacy #InternationalDayoftheSeafarer #MicroSmallandMediumSizedEnterprisesDay #msmeday

No comments

Thank you for your valuable feedback