ब्रेकिंग न्यूज़

27 जून का विश्व इतिहास: भारत और दुनिया में 1400 वर्ष में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी World History of 27 June: Information about important events that happened in 1400 years in India and the world

678 संत अगाथो ने एकेश्वरवाद की निंदा करने के लिए तीसरी काउंसिल ऑफ कॉन्स्टेंटिनोपल बुलाई और अपना शासन शुरू किया।

1556 तेरहवें स्ट्रैटफोर्ड उनके प्रोटेस्टेंटवादी अनुयायियों को प्रोटेस्टेंट मत के लिए लंदन के पास जिंदा जला दिया गया।

1571 इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में पहले प्रोटेस्टेंट कॉलेज का शिलान्यास किया।

1709 प्रसिद्ध रूसी सम्राट पीटर ने पोल्टावा की लड़ाई में स्वीडन के चार्ल्स बारहवें को हराया।

1743 ऑस्ट्रियाई उत्तराधिकार के युद्ध में ब्रिटिश शासक जॉर्ज द्वितीय ने अपने सैनिकों का नेतृत्व दिया, डिटेनिंग, बवेरिया में फ्रांसीसी सेना को पराजित किया।

1806 प्रसिद्ध ब्रिटिश गणितज्ञ और तर्कशास्त्री ऑगस्टस डी मॉर्गन का जन्म मदुरई में हुआ। उन्होंने डी मॉर्गन के नियमों को प्रस्तुत किया और गणितीय प्रेरण शब्द पेश किया।

1839 भारतीय इतिहास’ प्रसिद्ध सिख महाराजा रणजीत सिंह का निधन हुआ।

1869 जर्मनी के मशहूर भूगर्भ विज्ञानी हैंस स्पेमैन का जन्म हुआ।

1895 वाशिंगटन, डीसी से बाल्टीमोर और ओहियो रेलरोड के रॉयल ब्लू का उद्घाटन हुआ और, न्यूयॉर्क शहर में इलेक्ट्रिक इंजन का उपयोग कर पहली अमेरिकी यात्री ट्रेन चली।

1922 विख्यात तमिल साहित्यकार अकिलन का जन्म हुआ।

1931 प्रसिद्ध भारतीय इसाई बिशप 21वें मार्च थोमा सीरियन चर्च मेट्रोपॉलिटन और चर्च के प्राइमेट जोसेफ मार थोमा का जन्म हुआ।



1939 तीन सौ से अधिक फिल्मों में मधुर संगीत देने वाले प्रसिद्ध संगीतकार एवं अभिनेता राहुल देव बर्मन का जन्म हुआ।

1946 कनाडाई संसद ने कनाडाई नागरिकता अधिनियम में कनाडाई नागरिकता को परिभाषित किया।

1950 प्रसिद्ध बाॅलीवुड फिल्म पार्श्व गायक नितिन मुकेश का जन्म हुआ। इसी दिन संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव अपनाया गया।

1952 ग्वाटेमाला की संसद ने लंबे भूमि सुधार की मांग के आंदोलन के बाद डिक्री 900 पारित की जिसके अनुसार स्थानीय किसानों को 224 एकड़ से अधिक आकार की भूमि का पुनर्वितरण किया गया।

1954 सोवियत संघ का पहला परमाणु ऊर्जा केंद्र ओबिंस्क न्यूक्लियर पावर प्लांट मास्को के पास ओबनिंस्क में खुला। यह दुनिया में पहला ग्रिड-कनेक्टेड न्यूक्लियर पावर स्टेशन था यानी पहला परमाणु रिएक्टर जिसने छोटे पैमाने पर व्यावसायिक बिजली का उत्पादन किया।

1955 प्रसिद्ध भारतीय पत्रकार पूर्णिमा वर्मन का जन्म हुआ।

1957 ब्रिटिश मेडिकल रिसर्च काउंसिल ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें बताया गया कि धूम्रपान की वजह से फेफड़ों का कैंसर हो सकता है। ये रिपोर्ट 25 साल के शोध पर आधारित थी।

1964 उड़नपरी के नाम से दुनियाभर में पहचान बनाने वाली पी.टी.ऊषा का जन्म हुआ।

1967 लंदन के एनफील्ड में विश्व का पहला एटीएम स्थापित किया गया। एटीएम नामक नकद लेन-देन की मशीन आविष्कृत करने वाले ब्रिटिश आविष्कारक जाॅन शेफर्ड बैराॅन का जन्म शिलोंग, भारत में 23 जून 1925 को हुआ था। इसी दिन प्रसिद्ध भारतीय जैन मुनि प्रमाण सागर का जन्म हजारीबाग बिहार में हुआ।

1968 जानी मानी उड़िया शास्त्रीय नृत्यांगना और नृत्य शिक्षिका सुजाता मोहापात्रा का जन्म बालासौर, उड़ीसा में हुआं।

1977 फ्रांस ने जिबूती को स्वतंत्रता दी। जिबूती गणराज्य अफ्रीका के हॉर्न में स्थित है। यह उत्तर में इरिट्रिया, पश्चिम में इथियोपिया और दक्षिण पूर्व में सोमालिया से घिरा है। सीमा का शेष भाग पूर्व में लाल सागर और अदन की खाड़ी से सटा है।

1980 विख्यात अंगरेज क्रिकेट खिलाड़ी केविन पीटरसन का जन्म हुआ।

1985 रूस की विश्व चर्चित महिला टेनिस खिलाड़ी स्वेतलाना कुजनेत्सोवा Svetlana Aleksandrovna Kuznetsova का जन्म हुआ।

1986 निकारागुआ बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका मामले में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने फैसला सुनाया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने निकारागुआ सरकार के खिलाफ विद्रोह में कॉन्ट्रा विद्रोहियों को समर्थन देकर अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है।

1987 बाॅलीवुड फिल्मों के प्रसिद्ध प्रोफेशनल कास्टिंग डायरेक्टर मनोज रमोला का जन्म बागेश्वर उत्तराखंड में हुआ।

1991 जानी मानी भारतीय फिल्म अभिनेत्री एवं माॅडल रुक्मिनी मित्रा का जन्म कोलकाता में हुआ।

1992 दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी, खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री एवं माॅडल कार्तिका नायर का जन्म चेन्नई में हुआ।



1993 मोस्टलीसेन के नाम से प्रसिद्ध भारतीय यूट्यूबर, अभिनेत्री, माॅडल एवं ब्लॉगर प्रजाक्ता कोली का जन्म ठाणे में हुआ।

1998 मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा खोला गया।

2002 जी-8 देश परमाणु हथियार नष्ट करने की रूसी योजना पर सहमत हुए।

2003 संयुक्त राज्य अमेरिका ने समलैंगिकता पर प्रतिबंध रद्द किया।

2004 अमेरिका और यूरोपीय संघ ने जी.पी.एस. गैलीलियो के विकास में सहयोग से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किये।

2005 ब्रिटेन ने भारत की वीटो रहित स्थायी सदस्यता का समर्थन किया।

2006 गुयेन मिन्ह ट्रयेट वियतनाम के राष्ट्रपति चुने गये।

2007 ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर ने महारानी एलिजाबेथ को अपना त्याग पत्र सौंपा और जेम्स गार्डन ब्राउन ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद पर आसीन हुए।

2008 माइक्रोसॉफ्ट कारपोरेशन के चेयरमैन बिल गेट्स ने अपने पद से इस्तीफा दिया। इसी दिन भारतीय सेना के भूतपूर्व अध्यक्ष सैम मानेकशॉ का निधन हुआ। इसी दिन भारत व पाकिस्तान ने ईरान से आने वाली गैस पाइप लाइन परियोजना को चालू करने के लिए आ रही रुकावटों को हल करने पर सहमति जताई। इसी दिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी छः दिवसीय विदेश यात्रा के पहले चरण में तुर्की रवाना हुए।

2013 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सूर्य का निरीक्षण करने के लिए इंटरफेस रीजनिंग स्पेक्ट्रोग्राफ लॉन्च किया।

2015 भारतीय फिल्म निर्माण, निर्देशन के इतिहास में अहम स्थान रखने वाले सत्यजित राय की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र ने अपने मुख्यालय में प्रदर्शित करने का फैसला किया।

2017 प्रत्येक वर्ष 27 जून को वैश्विक स्तर पर सूक्ष्म-लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस (माइक्रो, स्माल एंड मीडियम साइज्ड इंटरप्राइजेज डे - एमएसएमई डे) मनाया जाता है। इसे अंतर्राष्ट्रीय लघु व्यवसाय परिषद की मांग पर संयुक्त राष्ट्र ने मंजूर किया। सूक्ष्म-लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 6 अप्रैल 2017 को अपने 74 वें पूर्ण सत्र में चिह्नित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय लघु व्यवसाय परिषद (आईसीएसबी) के 2016 के विश्व सम्मेलन में वैश्विक विकास में एमएसएमई की भूमिका पर तत्काल एक सम्मेलन बुलाने की मांग पर संयुक्त राष्ट्र में सोचा गया। संयुक्त राष्ट्र में अर्जेंटीना के स्थायी मिशन द्वारा आईसीएसबी के समर्थन और 45 सदस्य देशों द्वारा सह-प्रायोजित एक प्रस्ताव लिखा और प्रस्तुत किया गया था। बाद में, 27 जून को सूक्ष्म-लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस के रूप में नामित किया गया। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि एमएसएमई दुनिया भर में 90 व्यवसायों, 60 से 70 प्रतिशत रोजगार और सकल घरेलू उत्पाद का 50ः हिस्सा है। हर जगह समाज की रीढ़ के रूप में वे स्थानीय और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं और विशेष रूप से कामकाजी गरीबों, महिलाओं, युवाओं और कमजोर परिस्थितियों में समूहों के बीच आजीविका बनाए रखने में योगदान देते हैं। यदि पर्याप्त समर्थन दिया जाए तो एमएसएमई अर्थव्यवस्थाओं को बदलने, रोजगार सृजन को बढ़ावा देने और समान आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की क्षमता रखता है। एमएसएमई दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना और उनकी आगे की उन्नति के अवसरों का पता लगाना है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में एमएसएमई के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए 27 जून को सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यम दिवस (ए/आरईएस/71/279) के रूप में नामित किया है।

2022 केंद्र सरकार की भारतीय सेना में नियमित सैनिक भर्ती के स्थान पर 4 साल के लिए घोषित की गई अग्निीपथ, अग्निवीर योजना का विरोध देश भर में हो रहा है। कांग्रेस ने देश भर में योजना के विरुद्ध सत्याग्रह आयोजित किया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रधानमंत्री अपने मित्रों को 50 साल के लिए देश के एयरपोर्ट देकर दौलतवीर और युवाओं को सिर्फ 4 साल के ठेके पर अग्निवीर बना रहे हैं। 27 जून को देशभर में कांग्रेस पार्टी ने अग्निपथ योजना  विरोध में सत्याग्रह किया। राहुल ने कहा कि जब तक युवाओं को न्याय नहीं मिलता, ये सत्याग्रह नहीं रुकेगा।

2022 लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष (पूर्व मुख्यमत्री) अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में प्रत्येक जिले के नये-नये अपराधिक उत्पाद पैदा कर दिए। ऐसे संगठित गिरोह में हैं जिनका काम खनिज सम्पदा की लूट करना और वृक्षों का अवैध कटान करना है। वृक्षारोपण के नाम पर भाजपा सरकार केवल कागजी खानापूर्ति करती है। अवैध कटान और पशुओं की तस्करी को भाजपा प्रोत्साहित करती है। इसके चलते कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। जनता की अदालत में भाजपा को इन सब कुकृत्यों के लिए जवाब देना ही होगा।

विशेष अपील - सम्मानित पाठकों, हम आपके सहयोग के आभारी हैं। आपको जानकारियों से भरी हमारी यह दैनिक पोस्ट पसंद आती है। हमारा दावा है कि हम अधिकाधिक और प्रमाणिक, तथ्यात्मक जानकारी का समावेश इस आलेख में करते हैं। इंटरनेट पर मौजूद अन्य दैनिक इतिहास के आलेखों को देखकर आप हमारे आलेख की समीक्षा करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा। सभी तथ्यों का हम सही होने का दावा नहीं करते, हम यथासंभव ठीक-ठीक तथ्य प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं। आप अपने स्तर पर भी किताबों आदि का अध्ययन कर तथ्यों को चैक-क्रास चैक कर सकते हैं।

कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप/टेलीग्राम  नंबर 9411175848 पर अथवा ईमेल- peoplesfriend9@gmail.com  पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #WorldRefugeeDay #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay #WorldRainforest Day #InternationalWidowsDay #InternationalOlympicDay #UnitedNationsPublicServiceDay #PassportSevaDivas #InternationalDayofWomeninDiplomacy #InternationalDayoftheSeafarer #InternationalDrugandDrugProhibitionDay #UnitedNationsInternationalDayinSupportofVictimsofTorture #MicroSmallandMediumSizedEnterprisesDay #msmeday

World History of 27 June: Information about important events that happened in 1400 years in India and the world

678 Saint Agatho convenes the Third Council of Constantinople to condemn monotheism and begins his rule.

1556 Thirteenth Stratford His Protestant followers were burned alive near London for Protestantism.

1571 Queen Elizabeth I of England lays the foundation stone of the first Protestant college at the University of Oxford.

1693 The first women's magazine, the Ladies' Mercury, is published in London in 1693.

1709 Russian Emperor Peter the Great defeats Charles XII of Sweden at the Battle of Poltava.

1743 British Emperor George II leads his troops in the War of the Austrian Succession, defeating French forces at Dettingen, Bavaria.

1806 Augustus De Morgan, famous British mathematician and logician, was born in Madurai. He introduced De Morgan's laws and introduced the term mathematical induction.

1839 Indian History' famous Sikh Maharaja Ranjit Singh passed away.

1869 Hans Spemann, Germany's famous geologist, was born.

1895 The Royal Blue of the Baltimore and Ohio Railroad from Washington, D.C. opens and, in New York City, the first American passenger train using an electric locomotive.

1922 Akilan, noted Tamil writer, was born.

1931 Joseph Mar Thoma, famous Indian Christian bishop 21st March Thoma Syrian Church Metropolitan and Primate of the Church, was born.

1939 Rahul Dev Burman, famous musician and actor who gave melodious music in more than three hundred films, was born.

1946 The Canadian Parliament defines Canadian citizenship in the Canadian Citizenship Act.

1950 Nitin Mukesh, famous Bollywood film playback singer, was born. The resolution of the United Nations Security Council was adopted on the same day.

1952 The Parliament of Guatemala passes Decree 900 after a long agitation demanding land reform, redistributing land no more than 224 acres in size to local farmers.

1954 The Obninsk Nuclear Power Plant, the Soviet Union's first nuclear power station, opens in Obninsk near Moscow. It was the first grid-connected nuclear power station in the world i.e. the first nuclear reactor to produce commercial electricity on a small scale.

1955 Poornima Varman, noted Indian journalist, was born.

1957 The British Medical Research Council issued a report stating that smoking could cause lung cancer. This report was based on 25 years of research.

1964 P.T. Usha, who became known worldwide by the name of Udanpari, was born.

1967 The world's first ATM was installed in Enfield, London. British inventor John Shepherd Barron, who invented the cash transaction machine called ATM, was born on 23 June 1925 in Shillong, India. On this day the famous Indian Jain monk Praman Sagar was born in Hazaribagh Bihar.

1968 Sujata Mohapatra, noted Oriya classical dancer and dance teacher, was born in Balasore, Orissa.

1977 France grants independence to Djibouti. The Republic of Djibouti is located in the Horn of Africa. It is bordered by Eritrea to the north, Ethiopia to the west and Somalia to the southeast. The rest of the range is bordered by the Red Sea and the Gulf of Aden in the east.

1980: Kevin Pietersen, noted English cricketer, was born.

1985 Svetlana Kuznetsova, Russia's world-renowned female tennis player, was born.

In the 1986 Nicaragua v. United States case, the International Court of Justice ruled that the United States had violated international law by supporting the Contra rebels in their insurgency against the Nicaraguan government.

1987 Manoj Ramola, famous professional casting director of Bollywood films, was born in Bageshwar, Uttarakhand.

1991 Rukmini Mitra, well-known Indian film actress and model, was born in Kolkata.

1992 Karthika Nair, well-known, beautiful, bold actress and model of South Indian films, was born in Chennai.

1993 Prajakta Koli, Indian YouTuber, actress, model and blogger, known as Mostlysen, was born in Thane.

1998 International airport opened in Kuala Lumpur, the capital of Malaysia.

2002 G-8 countries agree on Russian plan to destroy nuclear weapons.

2003 United States repeals ban on homosexuality.

2004 US and EU adopt GPS Signed an agreement on cooperation in the development of Galileo.

2005 Britain supports India's veto-free permanent membership.

2006 Nguyen Minh Triet was elected President of Vietnam.

2007 British Prime Minister Tony Blair submits his resignation letter to Queen Elizabeth and James Gordon Brown takes over as British Prime Minister.

2008 Bill Gates, chairman of Microsoft Corporation, resigned from his post. Sam Manekshaw, former chief of the Indian Army, passed away on this day. On the same day, India and Pakistan agreed to resolve the obstacles coming in the way of starting the gas pipeline project coming from Iran. On the same day, Pakistan People's Party co-chairman Asif Ali Zardari left for Turkey on the first leg of his six-day foreign tour.

2013 The US space agency NASA launches the Interface Resonance Spectrograph to observe the Sun.

In 2015, the United Nations decided to display the picture of Satyajit Ray, who holds an important place in the history of Indian film production, direction, at its headquarters.

2017 Micro, Small and Medium-sized Enterprises Day (Micro, Small and Medium-sized Enterprises Day - MSME Day) is celebrated globally on 27 June every year. It was approved by the United Nations on the demand of the International Small Business Council. Micro-small and medium-sized Enterprises Day was marked by the United Nations General Assembly at its 74th plenary session on 6 April 2017. At the 2016 World Conference of the International Small Business Council (ICSB), the demand for an urgent convening of a conference on the role of MSMEs in global development was thought at the United Nations. A resolution was written and presented by the Permanent Mission of Argentina to the United Nations, supported by the ICSB and co-sponsored by 45 member states. Later, June 27 was designated as Micro-Small and Medium-Sized Enterprises Day. The United Nations says that MSMEs account for 90% of businesses, 60 to 70% of employment and 50% of GDP worldwide. As the backbone of societies everywhere, they contribute to the sustenance of local and national economies and livelihoods, especially among the working poor, women, youth and groups in vulnerable situations. If given adequate support, MSMEs have the potential to transform economies, spur job creation and promote equitable economic growth. The aim of the MSME Day event is to highlight their vital role and explore opportunities for their further advancement. The United Nations General Assembly has designated 27 June as Micro, Small and Medium-Sized Enterprises Day (A/RES/71/279) to raise awareness of the important contribution of MSMEs to the achievement of the United Nations Sustainable Development Goals .

2022 The protest against the Agneepath, Agniveer Yojana, announced for 4 years in place of regular soldier recruitment in the Indian Army by the Central Government, is taking place across the country. Congress organized Satyagraha against the plan across the country. Former Congress President Prime Minister is making Daulatveer and the youth Agniveer by giving airports of the country for 50 years to his friends on a contract of only 4 years. On June 27, the Congress party across the country did Satyagraha in protest against the Agneepath scheme. Rahul said that this Satyagraha will not stop until the youth get justice.

In 2022 Lucknow, Samajwadi Party President (former Chief Minister) Akhilesh Yadav made serious allegations questioning the working style of the Yogi Adityanath government. Akhilesh Yadav said that in the BJP rule, new criminal products have been created in each district. There are such organized gangs whose work is looting of mineral wealth and illegal felling of trees. In the name of tree plantation, the BJP government only supplies paper money. BJP encourages illegal felling and smuggling of cattle. Due to this, the law and order situation has completely collapsed. There is no control over the criminals. BJP will have to answer for all these misdeeds in the public court.

Special Appeal - Respected readers, we are grateful for your cooperation. Hope you like our daily informative post. We claim that we include maximum and authentic, factual information in this article. It will be clear to you if you review our article by looking at other daily history articles on the internet. We do not claim that all the facts are correct, we try to present the facts as accurately as possible. You can check-cross-check the facts by studying books etc. at your own level.

Please help us by sharing and encouraging more and more people to read this. We will be grateful for your cooperation. You can send your suggestions, complaints, information etc. to us on our WhatsApp/Telegram number 9411175848 or email- You can also contact us by sending a message on the above number for getting your news, creations, advertisements printed, your newspaper, magazine, Facebook page, news website, YouTube channel etc. started / operated etc. Please leave your message, do not call. Just leave your details via message and we will get back to you accordingly. Thank you ! Gratitude ! Saprem, AP Bharti (Journalist, Editor People's Friend Hindi newspaper, Rudrapur, Uttarakhand, India)

Plz visit our Yutube Channel :  https://www.youtube.com/@apbharati7059

Plz Visit our facebook Profile :  https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

Plz Visit Our Quora Space :  https://peoplesfriendsspace.quora.com/

Plz Visit Our Twitter Profile :  https://twitter.com/Ayodhya090

Plz Visit our Hindi News Website : https://loknirnay11.blogspot.com

Plz Visit Our Instagram Profile : https://www.instagram.com/peoplesfriend9/

#WorldBloodDonorDay  #Globalwindday15june  #worldelderabuseawarenessday #InternationalDayofFamilyRemittances #WorldDaytoCombatDesertificationDrought #InternationalPicnicDay #Father'sDay #WorldRefugeeDay #WorldMusicDay  #WorldHydrographyDay #WorldRainforest Day #InternationalWidowsDay #InternationalOlympicDay #UnitedNationsPublicServiceDay #PassportSevaDivas #InternationalDayofWomeninDiplomacy #InternationalDayoftheSeafarer #InternationalDrugandDrugProhibitionDay #UnitedNationsInternationalDayinSupportofVictimsofTorture #MicroSmallandMediumSizedEnterprisesDay #msmeday

No comments

Thank you for your valuable feedback