सीडीओ झरना कमठान ने सुनवाई जन समस्याओं का कराया समाधान, अधिकारियों को दिए निर्देश, शिकायतों का तत्परता से करें समाधान CDO Jharna Kamthan solved the public problems by hearing, gave instructions to the officers, solve the complaints promptly
देहरादून 12 जून (जि.सू.का)। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में 106 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, अतिक्रमण, सीमांकन, सडक निर्माण, पंेशन लगाने, मोटर एक्ट में दुर्घटना मुआवजा दिलाने, सेवायोजित करने आदि शिकयते प्राप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान में निर्देश दिए कि जनसुनवाई में प्राप्त हुई शिकायतों का समयद्ध निस्तारण करें। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि युघ्द्ध स्तर पर मानसून से पूर्व नाली सफाई एवं निर्माण कार्यो को पूर्ण कर लिया जाए साथ ही नाली सफाई एवं निर्माण कार्यो हेतु नामित नोडल अधिकरियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन प्रगति रिर्पाट प्रेषित करना सुनिश्चित करें।
जनसुवाई मंे भूमि विवाद, अतिक्रमण, भूमि सीमांकन, भूमि खुर्दबर्द्ध करने की शिकायतों पर समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में प्रकरणों की जांच करते हुए रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्दंश दिए। उन्होंने निर्देश दिए की ग्राम समाज/शासकीय एवं वन भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों पर वन विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी संयुक्त निरिक्षण कर वस्तु स्थित से अवगत कराते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। साथ ही धोखधडी की शिकायतों पर पुलिस विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्दंश दिए।
यहां अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा. एसके बरनवाल, अपर मुख्य नगर आयुक्त जगदीश लाल, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण प्रदीप पांडे, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी केएस नेगी, सीएमओ डा. संजय जैन, मुख्य पशु चिकित्या अधिकारी विद्याधर कापडी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोेशी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंजलि रावत, जिला पूर्ति अधिकारी विवेक शाह, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत, लोनिवि आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
विशेष अपील - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप नंबर 9411175848 पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #InternationalAlbinismAwarenessDay
No comments
Thank you for your valuable feedback