सीडीओ झरना कमठान ने केंद्र, राज्य सरकार की योजनाओं के लक्ष्य अनुरूप प्रभावी क्रियान्वयन बैंकर्स, अफसरों को दिए निर्देश CDO Jharna Kamthan gave instructions to bankers and officers for effective implementation of Central and State Government schemes
देहरादून 16 जून (जि.सू.का)। मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षण समिति/जिला सलाहकार समिति की ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में त्रैमास प्रगति की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने ऋृण जमा अनुपात 40 प्रतिशत् से कम होने पर बैंको ऋण जमा अनुपात बढाने हेतु एक्शन प्लान तैयार करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि बैंक विशेषकर निजी सैक्टर के बैंक केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन-ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमत्रीं रोजगार सृजन योजना,पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एमएसवाई योजना आदि समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में संबंधित विभागों से समन्वय कर पात्रों तक योजनाओं का लाभ पंहुचाए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना स्वीकति के साथ ही आहरण की कार्यवाही में तेजी लाए, लंबित आवेदनो पर त्वरित निस्तारण की कार्यवाही करें तथा जो आवेदन अस्वीकृत किये गए हैं उनके स्पष्ट कारण का उल्लेख करें।
सीडीओ झरना कमठान ने कहा कि यदि बैंको को किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो डीईसी से सम्पर्क करें। उन्होंने समस्त बैंको को निर्देशित किया कि ब्रांचवार एमएसवाई (नैनो) की प्रगति बढाएं। उन्होंने वीरचंद्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना की प्रगति बढाने के साथ ही बैंको के साथ मासिक समीक्षा बैठक करने के निर्देश एलडीएम को दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन 15 दिन के भीतर निस्तारण करें। उन्होंने एआईएफ (एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड) योजना के अन्तर्गत प्राप्त न्यून आवेदन पर बैंक एवं विभागों को आपसी समन्वय से योजना का प्रचार-प्रसार, वर्कशॉप एवं शिविर के आयोजित करते हुए पात्रों को योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
यहां क्षेत्रीय प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक संजय भाटिया ने अवगत कराया कि वर्ष 2022-2023 में मार्च 2023 तक लक्ष्य 5685.43 के सापेक्ष 6929.28 उपलब्धि प्राप्त करते हुए 121.88 प्रतिशत रही। कृषि क्षेत्र में लक्ष्य 1011.8 के सापेक्ष 852.94 उपलब्धि रही। एम.एस.एम.ई में लक्ष्य 3775.94 के सापेक्ष 5251.16 उपलब्धि प्राप्त की गई तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र में लक्ष्य 897.69 के सापेक्ष 825.18 उपलब्धि प्राप्त की गई।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अंजली रावत, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल, अध्यक्ष उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, एजीमए आरबीआई मीनाक्षी वर्मा, डीडीएम नाबार्ड डॉ पुनीत कुमार सहित बैंकों के प्रबन्धकध्प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
विशेष अपील - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप नंबर 9411175848 पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #WorldBloodDonorDay #Globalwindday15june #worldelderabuseawarenessday #worldelderabuseawarenessday #InternationalDayofFamilyRemittances #WorldDaytoCombatDesertificationDrought
No comments
Thank you for your valuable feedback