डीएम पंत ने 80 किलो वाट के सोलर पावर प्लांट का कलेक्ट्रेट में किया उद्घाटन, 300 यूनिट सौर ऊर्जा रोज मिलेगी DM Pant inaugurated 80 kilowatt solar power plant in the collectorate, 300 units of solar energy will be available daily
रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 16 जून। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने शुक्रवार को 34.5 लाख रूपये की लागत से कलेक्टेट भवन की छत पर स्थापित 80 किलो वाट के सोलर पॉवर प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि सोलर प्लांट स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य है कि अधिक से अधिक सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा सके तथा हाइड्रो एनर्जी पर निर्भरता कम से कम हो सके। उन्होंने कहा कि सोलर प्लांट से जिला कार्यालय को 300 से 350 यूनिट बिजली प्रतिदिन प्राप्त होगी। जिससे माह में औषतन 9000 यूनिट बिजली कार्यालय को उपलब्ध होती रहेगी। इससे जिला कार्यालय का विद्युत व्यय बहुत कम हो जाएगा।
डीएम पंत ने कहा कि पानी, हवा एवं वातावरण बना रहे और हाईड्रो एनर्जी पर निर्भरता कम से कम हो, इसी सोच के साथ सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे अन्य सरकारी भवनों में भी सोलर पॉवर प्लांट स्थापित किये जायेंगे। यहां मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट सहित तमाम अधिकारी उपस्थित थे।
विशेष अपील - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप नंबर 9411175848 पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #WorldBloodDonorDay #Globalwindday15june #worldelderabuseawarenessday #worldelderabuseawarenessday #InternationalDayofFamilyRemittances #WorldDaytoCombatDesertificationDrought
No comments
Thank you for your valuable feedback