ब्रेकिंग न्यूज़

15 जून का इतिहास- 800 वर्ष में दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं का संक्षिप्त ब्यौरा History of 15th June - A brief account of important events that happened in the world in 800 years

1215 मैग्नाकार्टा संधि पर इंगलैंड के राजा जाॅन ने हस्ताक्षर किए।



1300 स्पेन में बिलबाओ शहर की स्थापना की गई है, बास्क देश के स्वायत्त समुदाय में बिस्काय प्रांत की राजधानी। सन 2010 में 353,187 की आबादी के साथ स्पेन में यह दसवीं सबसे बड़ी नगर पालिका थी।

1381 इंगलैंड में सरकार ने किसानों का दमन कर विद्रोह कुचल दिया।

1389 कोसोवो के युद्ध में आॅटोमन साम्राज्य ने सर्बिया और बोस्निया को पराजित किया।

1502 अमेरिका खोजने वाले प्रसिद्ध इतालवी खोजी और नाविक क्रिस्टोफर कोलंबस अपनी चौथी यात्रा में मार्टीनिक के द्वीप पर उतरे। मार्टिनिक पूर्वी कैरेबियन सागर में लेसर एंटिल्स में एक द्वीप है, जिसमें 1,128 वर्ग किलोमीटर (436 वर्ग मील) और जनवरी 2013 तक 386,486 निवासियों की आबादी का भूमि क्षेत्र है।

1752 विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन ने साबित किया की प्रकाश विद्युत चुंबकिए तरंग है।

1762 आस्ट्रिया में कागज पर छपी मुद्रा (पेपर करेंसी) का प्रचलन शुरु हुआ।

1775 अमेरिकी स्वाधीनता युद्ध में जॉर्ज वाशिंगटन को महाद्वीपीय सेना का प्रमुख बनाया गया।

1776 डॉ. जीन-बैपटिस्टे डैनी ने पहली बार मानव रक्त ट्रांसफ्यूजन किया।

1785 विश्व की पहली हवाई दुर्घटना में गुब्बारे से उड़ान भर रहे दो फ्रांसिसि नागरिकों की मृत्यु हो गई।

1836 अर्कांसस अमेरिका का 25वां राज्य बना।

1844 चार्ल्स गुटियर ने रबर के बल्कनाइजेशन की प्रक्रिया का पेटेंट कराया। चार्ल्स गुडइयर अमेरिकी रसायनज्ञ और विनिर्माण इंजीनियर था जिसने वल्केनाइज्ड रबर विकसित किया था, जिसके लिए उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका से पेटेंट संख्या 3633 प्राप्त हुई थी।

1846 संयुक्त राज्य अमेरिका और ब्रिटेन ने अमेरिका और कनाडा के बीच सीमा विवाद एक समझौते पर दस्तखत किये।

1864 अमेरिकी कांग्रेस ने काले सैनिकों के लिए वेतन को समान करने वाला कानून बनाया।

1866 प्रशिया ने ऑस्ट्रिया पर आक्रमण किया।

1878 राधा स्वामी सत्संग मत के संस्थापक शिव दयाल का निधन हुआ।

1884 प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तारकनाथ दास का जन्म हुआ।

1896 सुनामी आने से जापान के एक तट पर सेंटो उत्सव के दौरान 27 हजार लोगों की मृत्यु हो गई।

1899 पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार एवं मूर्तिकार देवी प्रसाद राय चैधरी का जन्म हुआ। इसी दिन भारत के दूसरे भारतीय सेना के सभी बलों के अध्यक्ष राजेंद्रसिंहजी जडेजा का जन्म हुआ। यह गुजरात में काठियावाड़ राजवंश के महाराजा थे।

1908 कलकत्ता शेयर बाजार की शुरुआत हुई। कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज को उसके वर्तमान स्वरूप में पुनर्गठित किया गया था, जिसमें 150 सदस्य शामिल थे। कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज एशिया के सबसे पुराने एक्सचेंजों में से एक है जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बाद खोला गया था।

1909 इंगलैंड, दक्षिण अफ्रिका और आस्ट्रेलिया के प्रतिनिधियों की इम्पीरियल क्रिकेट कॉन्सर्न बनाने इंग्लैंड के लॉड्स में बैठक हुई।

1912 प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमन्नारायण अग्रवाल का जन्म हुआ।

1916 ब्रिटेन ने ईस्टर विद्रोह के दौरान कब्जाए गये सभी क्षेत्रों को छोड़ने का निर्णय लिया।



1927 पंजाब के फिल्लौर में शेर मोहम्मद खान का जन्म हुआ। इब्न-ए-इंशा के नाम से यह पाकिस्तान के मशहूर व्यंगकार, शायर, लेखक और स्तंभकार हुए।

1929 लोकप्रिय अभिनेत्री और गायिका सुरैया का जन्म हुआ।

1932 मशहूर भारतीय ध्रुपद गायक जिया फरीदुद्दीन डागर का जन्म हुआ।

1937 गांधीवादी समाजसेवक कहे गये भाजपा, आरएसएस के करीबी अण्णा हजारे का जन्म हुआ।

1947 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने नई दिल्ली में भारत के विभाजन के लिए ब्रिटिश योजना स्वीकार की।

1948 प्रमुख सीरियन आॅर्थोडाॅक्स बिशप, इसाई संत जीवर्गीस ग्रेगोरियस पेरुमला का जन्म मुलनथुरुथी, केरल में हुआ।

1950 आर्सेलर मित्तल नामक बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रमुख, भारतीय - ब्रिटिश - दक्षिण अफ्रीकी उद्योगपति, कारोबारी और दुनिया के प्रमुख धनकुबेरों में से एक लक्ष्मी निवास मित्तल का जन्म शादुलपुर, चुरु, राजस्थान में हुआ।

1954 यूरोप के फुटबॉल संगठन यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन का गठन बेसल, स्विट्जरलैंड में हुआ।

1960 बर्दवान विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल में स्थापित हुआ। इसी दिन 1960 में नीदरलैंड के हेग में हुए दूसरे विश्व शांति सम्मेलन में 44 देशों ने हिस्सा लिया।

1962 दक्षिण अफ्रिका ने अनेक अपराधों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने वाला विधेयक पास किया।

1969 फ्रांस के विश्व विख्यात टेनिस खिलाड़ी हुए सेड्रिक पायोलिन का जन्म हुआ। 1969 में इसी दिन केन्या के विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर हुए मौरिस ओडुंबे का जन्म हुआ।

1971 ब्रिटेन में शिक्षा मंत्री मारग्रेट थैचर ने स्कूलों में बच्चों के मुफ्त दूध दिए जाने की योजना को खत्म करने का प्रस्ताव रखा।

1972 जाने माने टेलीविजन एवं फिल्म अभिनेता चेतन हंसराज का जन्म हुआ।

1977 स्पेन में 40 साल बाद स्वतंत्र चुनाव हुआ।

1978 जॉर्डन के शाह हुसैन ने अमेरिकी लिसा हलाबी से शादी की। हलाबी जॉर्डन की रानी नूर के रूप में जानी जाती है।

1981 भारतीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिया कि सार्वजनिक शिक्षा का अधिकार सभी बच्चों को है।



1982 मराठी, हिंदी टेलीविजन और फिल्मों की जानी मानी खूबसूरत बोल्ड भारतीय अभिनेत्री एवं माॅडल पल्लवी कुलकर्णी का जन्म हुआ। इसी दिन फाकलैंड में अर्जेंटीना की सैना ने ब्रिटिश सेना के समक्ष समर्पण किया।

1988 अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नेशनल एयरोनोटिक्स एडमिनिस्ट्रेशन नासा ने अंतरिक्ष यान  एस-213 लॉन्च किया।

1991 दसवीं लोक सभा के लिए हुए आम चुनाव में कांग्रेस को विजय प्राप्त हुई।

1994 अमेरिका ने सल्फर डाईआक्साइड गैस के वायुमंडल में उत्सर्जन को कम कर अम्ल वर्षा रोकने हेतु 26 यूरोपीय देशों और कनाडा के बीच हुए समझौते में शामिल होने से इन्कार किया। इसी दिन इस्रायल और वैटीकन सिटी के बीच राजनयिक संबंध स्थापित हुआ।

1995 मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार, अनेक सम्मान प्राप्त भारत की प्रसिद्ध टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा का जन्म हुआ।

1997 आठ मुस्लिम देशों ने तुर्की के इस्तांबुल में डी-8 संगठन बनाया।

1999 लाकरबी पैन एम विमान दुर्घटना के लिए लीबिया पर मुकदमा चलाये जाने की अनुमति अमेरिका ने दी।

2001 शंघाई सहयोग संगठन बना। भारत व पाकिस्तान दोनों को इस संगठन की सदस्यता न देने का निर्णय लिया गया।

2002 कनाडा के नोवा स्कॉटिया, हैलीफेक्स में जी-8 देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक शुरू हुई।

2004 ब्रिटेन के साथ परमाणु सहयोग को राष्ट्रपति बुश ने स्वीकृति दी। इसी दिन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की आत्मकथा माई लाइफ बेस्ट सेलर बताई गई।

2005 जमैका के आसफा पावेल ने यूनान के एथेंस में 8.77 सेकेंड का समय लेकर 100 मीटर फर्राटा दौड़ में नया विश्व रिकार्ड बनाया।

2006 भारत और चीन ने पुराना सिल्क रूट खोलने का निर्णय लिया।



2007 यूरोपीय पवन ऊर्जा संघ ने वर्ष 2007 में ग्लोबल विंड डे विश्व पवन दिवस पर्व या वर्ल्ड विंड डे पहली बार मनाया 15 जून को मनाया। बाद में ग्लोबल विंड एनर्जी काउंसिल के सहयोग से इसे अलग अलग आयोजनों के माध्यम से विश्व स्तर पर मनाया जाने लगा। बाद में दोनों संगठनों ने यह तय किया गया कि विश्व भर में इस दिन पवन ऊर्जा के महत्वों से लोगों को अवगत करवाया जाए इस दिन पवन ऊर्जा को दैनिक जीवन में उपयोग करने, वातावरण से कार्बन की मात्रा को कम करने और विश्व भर में पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दिन लोगों को पवन ऊर्जा के इस्तेमाल और इसके द्वारा मिलने वाले लाभों के बारे में भी पता चलता है। बढ़ती बिजली की खपत और कोयला आधारित बिजलीघरों से होने वाले प्रदूषण के मद्देनजर भारत ने भी अक्षय ऊर्जा के महत्त्व को समझा है। पवन ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश है, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान तमिलनाडु का है। भारत में स्थापित पवन ऊर्जा संयंत्रों की कुल उत्पादक क्षमता 40 गीगा वाट के करीब है। पवन ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण संरक्षण होगा और मानव को होने वाली तमाम हानियों से बचा जा सकता है। 

2008 आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पहली बार अल्ट्रावायलेट प्रकाश का विस्फोट कर बड़े सितारों की अंतिम स्थिति देखी।

2010 भूटान विश्व का पहला देश बना जिसने तंबाकू के कारोबार और सेवन पर प्रतिबंध लगाया।



2011 बूढ़ों के प्रति लगातार बढ़ते दुव्र्यवहार, असुरक्षा और सामान्य जीवन - यापन में आने वाली परेशानियों को देखते हुए पहला विश्व बुजुर्ग दुव्र्यवहार जागरूकता दिवस मनाया गया। इंटरनेशनल नेटवर्क फॉर द प्रिवेंशन ऑफ एल्डर एब्यूज आईएनपीईए ने संयुक्त राष्ट्र संघ में यह प्रस्ताव रखा गया था। संयुक्त राष्ट्र सभा ने 2011 में 15 जून को वर्ल्ड एल्डर एब्यूस अवेयरनेस डे घोषित कर दिया। इस दिन वृद्धों के सम्मान, सुरक्षा, वृद्धों को सहयोग, सहायता और उनके कल्याण आदि पर कार्यक्रम, विचार-विमर्श इत्यादि होते हैं।

विशेष अपील - सम्मानित पाठकों, हम आपके सहयोग के आभारी हैं। आपको जानकारियों से भरी हमारी यह दैनिक पोस्ट आपको पसंद आती है। हमारा दावा है कि हम अधिकाधिक और प्रमाणिक, तथ्यात्मक जानकारी का समावेश इस आलेख में करते हैं। इंटरनेट पर मौजूद अन्य दैनिक इतिहास के आलेखों को देखकर आप हमारे आलेख की समीक्षा करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा। कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप नंबर 9411175848 पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #WorldBloodDonorDay #Globalwindday15june  #worldelderabuseawarenessday

History of 15th June - A brief account of important events that happened in the world in 800 years

1215 Treaty of Magnacarta signed by King John of England.

1300 The city of Bilbao in Spain is founded, capital of the province of Biscay in the autonomous community of the Basque Country. With a population of 353,187 in 2010 it was the tenth largest municipality in Spain.

In 1381, the government crushed the rebellion in England by repressing the peasants.

1389 Ottoman Empire defeats Serbia and Bosnia in the Battle of Kosovo.

1502 Christopher Columbus, the famous Italian explorer and navigator who discovered America, landed on the island of Martinique on his fourth voyage. Martinique is an island in the Lesser Antilles in the eastern Caribbean Sea, with a land area of 1,128 square kilometers (436 sq mi) and a population of 386,486 inhabitants as of January 2013.

1752 World famous scientist Benjamin Franklin proved that light is an electromagnetic wave.

1762 The circulation of paper currency (paper currency) started in Austria.

In 1775, George Washington was made the commander-in-chief of the Continental Army in the American War of Independence.

1776 Dr. Jean-Baptiste Daney performed the first human blood transfusion.

1785 Two French citizens flying in a balloon die in the world's first air crash.

1836 Arkansas becomes the 25th state of America.

1844 Charles Gutier patented the process of vulcanization of rubber. Charles Goodyear was an American chemist and manufacturing engineer who developed vulcanized rubber, for which he received patent number 3633 from the United States.

1846 The United States and Britain signed an agreement on the border dispute between the United States and Canada.

1864 The US Congress passed a law equalizing pay for black soldiers.

1866 Prussia invaded Austria.

1878 Shiv Dayal, founder of Radha Swami Satsang Mat, passed away.

1884 Taraknath Das, famous freedom fighter, was born.

1896 Tsunami kills 27,000 people during the Sento festival on a coast of Japan.

1899 Devi Prasad Rai Chowdhary, renowned Indian painter and sculptor awarded with Padma Bhushan, was born. On this day, Rajendrasinhji Jadeja, the President of all the forces of the second Indian Army of India, was born. He was the Maharaja of the Kathiawar dynasty in Gujarat.

1908 Calcutta stock exchange started. The Calcutta Stock Exchange was reorganized in its present form, consisting of 150 members. The Calcutta Stock Exchange is one of the oldest exchanges in Asia which was opened after the Bombay Stock Exchange.

1909 Representatives of England, South Africa and Australia meet at Lord's in England to form the Imperial Cricket Concern.

1912 Srimannarayan Agarwal, noted litterateur, was born.

1916 Britain decides to give up all the territories captured during the Easter Rebellion.

1927 Sher Mohammad Khan was born in Phillaur, Punjab. He became a famous satirist, poet, writer and columnist of Pakistan by the name of Ibn-e-Insha.

1929 Suraiya, popular actress and singer, was born.

1932 Zia Fariduddin Dagar, famous Indian Dhrupad singer, was born.

1937 Anna Hazare, close to BJP and RSS, known as Gandhian social worker, was born.

1947 The Indian National Congress in New Delhi accepted the British plan for the partition of India.

1948 Saint Geevargis Gregorius Perumala, prominent Syrian Orthodox bishop, was born in Mullanthuruthy, Kerala.

1950 Lakshmi Niwas Mittal, head of the multinational company ArcelorMittal, Indian-British-South African industrialist, businessman and one of the world's leading moneylenders, was born in Shadulpur, Churu, Rajasthan.

1954 Europe's football organization Union of European Football Association is formed in Basel, Switzerland.

1960 Burdwan University established in West Bengal. On this day in 1960, 44 countries participated in the Second World Peace Conference held in The Hague, Netherlands.

1962 South Africa passed a bill providing for the death penalty for several crimes.

1969 Cedric Paolin, world-renowned French tennis player, was born. On this day in 1969, Maurice Odumbe, the world famous cricketer of Kenya, was born.

1971 In Britain, Education Minister Margaret Thatcher proposes to end the scheme of giving free milk to children in schools.

1972 Chetan Hansraj, noted television and film actor, was born.

1977 Free elections were held in Spain after 40 years.

1978 Shah Hussein of Jordan marries American Lisa Halabi. Halabi is known as Queen Noor of Jordan.

In 1981, the Indian Supreme Court ruled that all children have the right to public education.

1982 Pallavi Kulkarni, known for her beautiful bold Indian actress and model in Marathi, Hindi television and films, was born. On this day, the Argentine army surrendered to the British army in Falkland.

1988 US space agency National Aeronautics Administration NASA launches spacecraft S-213.

1991 The Congress won the general election for the 10th Lok Sabha.

1994 The US refuses to join an agreement between 26 European countries and Canada to prevent acid rain by reducing atmospheric emissions of sulfur dioxide gas. Diplomatic relations between Israel and Vatican City were established on this day.

1995 Major Dhyan Chand Khel Ratna Award, including many awards, India's famous table tennis player Manika Batra was born.

1997 Eight Muslim countries formed the D-8 organization in Istanbul, Turkey.

The US allowed Libya to be prosecuted for the 1999 Lockerbie Pan Am plane crash.

2001 Shanghai Cooperation Organisation. It was decided not to give membership of this organization to both India and Pakistan.

2002 G-8 finance ministers meeting begins in Halifax, Nova Scotia, Canada.

2004 President Bush approves nuclear cooperation with Britain. On the same day former US President Bill Clinton's autobiography My Life was declared the best seller.

2005 Jamaica's Asafa Powell sets a new world record in the 100 meters with a time of 8.77 seconds in Athens, Greece.

2006 India and China decide to open the old Silk Route.

2007 The European Wind Energy Association celebrated Global Wind Day in the year 2007 on 15 June for the first time. Later, in collaboration with the Global Wind Energy Council, it was celebrated globally through different events. Later it was decided by both the organizations that people should be made aware of the importance of wind energy on this day around the world, on this day wind energy can be used in daily life, reducing the amount of carbon from the atmosphere and wind energy around the world. Programs related to the promotion of employment in the field of production are organized. On this day people also come to know about the use of wind energy and the benefits it provides. India has also understood the importance of renewable energy in view of increasing electricity consumption and pollution caused by coal based power stations. India is the fourth largest country in the world in the field of wind power generation, in which Tamil Nadu contributes the most. The total installed capacity of wind power plants in India is close to 40 GW. The use of wind energy will lead to environmental protection and all the harm caused to humans can be avoided.

2008 Scientists at the University of Oxford have observed the final states of massive stars for the first time using bursts of ultraviolet light.

2010 Bhutan became the first country in the world to ban the trade and consumption of tobacco.

In 2011, the first World Elder Abuse Awareness Day was celebrated in view of the ever-increasing abuse of elders, insecurity and difficulties in normal living. The proposal was made to the United Nations by the International Network for the Prevention of Elder Abuse (INPEA). The United Nations Assembly declared June 15 as World Elder Abuse Awareness Day in 2011. On this day, programs, discussions, etc. are held on respect of elders, security, cooperation, help and their welfare etc.

Special Appeal - Respected readers, we are grateful for your cooperation. Hope you like our daily post full of information. We claim that we include maximum and authentic, factual information in this article. It will be clear to you if you review our article by looking at other daily history articles on the internet. Please help us by sharing and encouraging more and more people to read this. We would be grateful for your cooperation. You can send your suggestions, complaints, information etc. to us on our WhatsApp number 9411175848. You can also contact us by sending a message on the above number for getting your news, creations, advertisements printed, your newspaper, magazine, Facebook page, news website, YouTube channel etc. started / operated etc. Please leave your message, do not call. Just leave your details via message and we will get back to you accordingly. Thank you ! Gratitude ! Saprem, AP Bharti (Journalist, Editor People's Friend Hindi newspaper, Rudrapur, Uttarakhand, India) #NationalMakingLifeBeautifulDay

Plz Visit our Hindi News Website :  https://www.peoplesfriend.in

Plz visit our Yutube Channel :  https://www.youtube.com/@apbharati7059

Plz Visit our facebook Profile :  https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

Plz Visit Our Quora Space :  https://peoplesfriendsspace.quora.com/

Plz Visit Our Twitter Profile :  https://twitter.com/Ayodhya090

Plz Visit our Hindi News Website : https://loknirnay11.blogspot.com

Plz Visit Our Instagram Profile : https://www.instagram.com/peoplesfriend9/

#WorldBloodDonorDay  #Globalwindday15june  #worldelderabuseawarenessday

No comments

Thank you for your valuable feedback