ब्रेकिंग न्यूज़

एआई प्रोग्राम तेजी से नौकरियां खत्म कर रहे, लर्निग प्लेटफॉर्म चेग कर रहा छटनी, चैटजीपीटी जैसे एआई छात्रों पढ़ने, लिखने, सोचने समझने की क्षमता प्रभावित कर रहे AI programs are fast killing jobs, learning platform Cheg is laying off, AI like ChatGPT is affecting students' ability to read, write, think



सैन फ्रांसिस्को। एलन मस्क ने चैटजीपीटी पेश कर दुनिया भर को भारी खतरे में डाल दिया है। चैटजीपीटी जैसे तमाम एआई आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी प्रोग्राम बाजार में उपलब्ध हैं। इनसे लाखों नौकरियां जा चुकी हैं और तेजी से जा रही हैं। सबसे बड़ा नुक्सान पढ़ने वाले बच्चों का हो रहा है, जो अब अपने अधिकतम काम, होमवर्क आदि के लिए एआई का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे उनकी पढ़ने, लिखने, सोचने और समझने की क्षमता प्रभावित हो रही है। इसके साथ ही स्कूल, काॅलेज और ऑनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म को भी भारी नुक्सान हो रहा है।

अमेरिका के एक बड़े वैश्विक स्तर के ऑनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म चेग Chegg Inc. Santa Clara, California, US ने अगले कुछ हफ्तों में अपने कर्मचारियों की संख्या में 4 प्रतिशत की कटौती का फैसला किया है। ये जानकारी चेग के सीईओ के कर्मचारियों की छंटनी को स्वीकार करने के बाद सामने आई है। कंपनी के सीईओ डेन रोसेन्सविग ने माना था कि ओपनएआई, चैटजीपीटी जैसे प्रोग्राम उनके कारोबार को नुकसान पहुंचा रहे हैं, क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र होमवर्क के लिए उनकी तरफ रूख कर रहे हैं। इससे चेग के विकास पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 80 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इससे कंपनी को अपनी एआई रणनीति लागू करने के साथ ही छात्रों और निवेशकों के लिए दीर्घकालिक स्थायी मूल्य बनाने में मदद मिलेगी। एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को उम्मीद है कि इसमें लगभग 5 से 6 मिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा। जिसमें मुख्य रूप से विच्छेद भुगतान, कर्मचारी लाभ और संबंधित लागतों के लिए नकद व्यय शामिल हैं।

चेग ने कहा कि उनके बिजनेस मॉडल के लिए चैटजीपीटी एक खतरा है। चेग सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करता है। एक तरफ चेग के नुकसान की बात स्वीकार करने के बाद उसके शेयरों में पिछले दिनों गिरावट हुई थी। दूसरी तरफ कंपनी ने छात्रों को बनाए रखने के लिए ओपनएआई के सहयोग से अपना एआई चैटबॉट लॉन्च किया है।

 विशेष अपील - कृपया इसे अधिक से अधिक लोगों को शेयर कर और पढ़ने के लिए प्रोत्साहित कर हमारा सहयोग करें। हम आपके सहयोग के आभारी रहेंगे। आप अपने सुझाव, शिकायतें, जानकारी आदि हमें हमारे व्हाट्सऐप नंबर 9411175848 पर भेज सकते हैं। अपने समाचार, रचनाएं विज्ञापन छपवाने, अपना अखबार, पत्रिका, फेसबुक पेज, समाचार वेबसाइट, यूट्यूब चैनल इत्यादि शुरु करवाने/ संचालित करवाने इत्यादि के लिए भी आप हमसे उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजकर संपर्क कर सकते हैं। कृपया अपना संदेश भर भेजें, फोन न करें। अपना काम भर बताएं संदेश के जरिये, हम उसके अनुरूप आपसे खुद संपर्क कर लेंगे। धन्यवाद ! आभार ! सप्रेम, एपी भारती (पत्रकार, संपादक पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार, रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत) #WorldBloodDonorDay #Globalwindday15june  #worldelderabuseawarenessday

No comments

Thank you for your valuable feedback