ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम सोनिका के निर्देशन में देहरादून में नगर निगम, पुलिस, आरटीओ लगातार हटा रहे अतिक्रमण, वसूल रहे जुर्माना Under the direction of DM Sonika, Dehradun Municipal Corporation, Police, RTO are continuously removing encroachments, collecting fines



देहरादून, 9 मई। (जि.सू.का)। देहरादून जिले में अतिक्रमण पर लगातार प्रहार चल रहा है। अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही की जा रही है। 9 मई को सहारनपुर चौक से आईएसबीटी, सीएमआई से विधानसभा, सर्वे चौक से सचिवालय नैनी बैक्रीे, गढीकैन्ट से सैंट जूडस तथा दिलाराम से ओल्ड राजपुर रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

अतिक्रमण हटाने में जुटी पांचो टीमों ने अपने-अपने जोन में 44 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की। नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 80 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 59900 अर्थदंड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 46 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 29000 के तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 72 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 172200 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी। टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी। नगर निगम, पुलिस, परिवहन विभाग की टीम द्वारा अभियान प्रारम्भ होने की तिथि 17 अपै्रल से अब तक 2906 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 3477117 का अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof11may #redcrossday

No comments

Thank you for your valuable feedback