ब्रेकिंग न्यूज़

तमिलनाडु, स्टालिन सरकार का चेहरा सत्ता, अहंकार, अलंकरण, अधिनायकवाद नहीं, प्रेम, प्रजातंत्र, सरलता और सामाजिक न्याय है Tamil Nadu, the face of the Stalin government is power, arrogance, decoration, not authoritarianism, love, democracy, simplicity and social justice



चेन्नई। रविवार को  द्रविड मुनेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन (मुथुवेल करुणानिधि स्टालिन) ने कहा कि ताकत और अहंकार का दंभ भरने तथा जाति-धर्म के नाम पर विभेद करने वाले राज्य के द्रविड़ मॉडल को नहीं समझ सकते। स्टालिन ने यह टिप्पणी राज्यपाल आरएन रवि के हाल में दिये गये उस बयान के संदर्भ में कही जिसमें कहा गया था कि द्रविड़ मॉडल वर्तमान सरकार की ओर से पेश राजनीतिक नारा और विचारधारा है जो एक भारत के खिलाफ है।

Muthuvel Karunanidhi Stalin स्टालिन ने द्रमुक सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक को फिर से सत्ता में पहुंचाने वाली जनता स्पष्ट रूप से समझती है कि द्रविड़ मॉडल क्या है। उन्होंने कहा कि राज्य के बुद्धिमान लोग प्रदेश में एक नयी सुबह लाने की उम्मीद से द्रमुक को फिर से सत्ता में लाए और जनता द्रविड़ मॉडल के बारे में बखूबी समझ है। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि उनकी सरकार का चेहरा सत्ता, अहंकार, अलंकरण, अधिनायकवाद, सनातन (धर्म) नहीं बल्कि प्रेम, प्रजातंत्र, सरलता और सामाजिक न्याय है। इसीलिए इसकी कुछ लोग इसलिए आलोचना कर रहे हैं क्योंकि जनता द्वारा पसंद किया जा रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्हें सवाल करने वालों को जवाब देने की कोई जरूरत नहीं है कि द्रविड़ मॉडल क्या है और इसका जवाब प्रदेश की जनता दे रही है। स्टालिन president of the Dravida Munnetra Kazhagam party ने तमिल दोहे तिरुक्कुरल में उद्धृत पिरापोक्कुम एला उयिरक्कुम (सभी बराबर पैदा होते हैं) का उल्लेख किया और कहा कि द्रविड़ियन मॉडल का अर्थ एलारुक्कुम इल्लम (सभी के लिए सब कुछ) है।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof8thmay #redcrossday

No comments

Thank you for your valuable feedback