ब्रेकिंग न्यूज़

केरल पुलिस मलयालम फिल्म उद्योग को ड्रग्स मुक्त करने को अभियान चलाएगी Kerala Police to launch campaign to make Malayalam film industry drug free



कोच्चि (केरल)। फिल्म और ड्रग्स कुछ हद तक ताल्लुक लगभग हर जगह की फिल्म इंडस्ट्री में है। बहुत सी फिल्मों में माफियाओं का पैसा लगता है। फिल्मों से जुड़े लोग, धनिक वर्ग ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं। केरल भी इससे अछूता नहीं है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख स्टेक होल्डर्स द्वारा इंडस्ट्री में ड्रग्स के बढ़ते इस्तेमाल पर गहरी चिंता व्यक्त करने के बाद, केरल पुलिस ने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ मजबूती से कार्रवाई करने का फैसला किया है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का कोच्चि प्रमुख केंद्र है। कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त के. सेथुरमन ने कहा कि हम जानते हैं कि इंडस्ट्री में कौन लोग हैं जो इसमें हैं और समस्या यह है कि हम जाकर उन्हें हिरासत में नहीं ले सकते। यह तब किया जा सकता है जब वे इसका इस्तेमाल करते हैं या इसके कब्जे में होते हैं। आम तौर पर, उन्हें इनकी आपूर्ति उनके करीबी सहयोगियों द्वारा की जाती है। आज नहीं तो कल हम ऐसा करने वालों को कानून के कटघरे में लाएंगे।

सेथुरमन ने कहा कि जो लोग इंडस्ट्री में मायने रखते हैं, वे सभी इस खतरे को जड़ से खत्म करने के लिए उनके साथ हैं। इंडस्ट्री में मौजूदा दिग्गज ड्रग्स का उपयोग करके इस स्तर तक नहीं पहुंचे। हम इंडस्ट्री को साफ करेंगे और शैडो पुलिस अपना काम कर रही है और वह शूटिंग लोकेशन पर है। बताया जाता है कि विगत माह कुछ टॉप मलयालम फिल्म बॉडीज ने खुले तौर पर स्वीकार किया कि इंडस्ट्री में ड्रग्स का इस्तेमाल काफी बढ़ा है और वे उचित जांच के लिए राज्य सरकार से संपर्क करेंगे। इस पर केरल के संस्कृति और फिल्म राज्य मंत्री साजी चेरियन ने कहा कि सरकार गंभीरता से सभी मुद्दों पर गौर करेगी और इस खतरे पर चर्चा करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के सभी स्टेक होल्डर्स को आमंत्रित कर एक सम्मेलन आयोजित करेगी।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof17may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay

No comments

Thank you for your valuable feedback