ब्रेकिंग न्यूज़

हिमालयी पर्यावरण संस्थान ने मिशन लाइफ- प्रकृति अनुकूल, प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली के विभिन्न पहलुओं पर किया जागरूक Himalayan Environment Institute made aware on various aspects of Mission Life - nature friendly, plastic free lifestyle



अल्मोड़ा। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी-कटारमल अल्मोड़ा के निदेशक प्रोफेसर सुनील नौटियाल एवं केंद्र प्रमुख इंजीनियर किरीट कुमार के मार्गदर्शन में संस्थान के भूमि एवं जल प्रबंधन केंद्र द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज, ज्योली, अल्मोड़ा में एक जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ईएमएस लोधी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया गया तथा मिशन लाइफ थीम के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रतिभागियों को मिशन लाइफ थीम के अंतर्गत विभिन्न विषयों जैसे कि पानी बचाएं, स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं, कचरे को कम करें और सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें आदि विषयों पर जागरूक किया गया।

हिमालय में जल संसाधनों के संरक्षण, कचरे को कम करने तथा स्वच्छता के बारे में वृत्तचित्र चलाए गए। छात्रों को उनके गांवों में पानी की गुणवत्ता का अनुमान लगाने के वैज्ञानिक तरीकों का भी प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा, बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे को इकट्ठा करने और अलग करने के लिए गांव के आसपास एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। छात्रों ने पिछले सत्रों से अपनी सीख और अपने क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए अपनाए जाने वाले कार्यों को साझा किया।

प्रतिभागियों ने पर्यावरण के अनुकूल आदतों को अपनाने के लिए मिशन लाइफ प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक एमएस लोधी, वैज्ञानिक आशुतोष तिवारी, वैज्ञानिक वैभव गोसावी, तकनीकी अधिकारी ओम प्रकाश आर्य, स्कूल प्रधानाचार्य गणेश सिंह रावत, अध्यापक विक्रम सिंह बिष्ट, शोधार्थी शंकर जोशी, हिमांशु तिवारी, तरुण पंत व विद्यार्थियों सहित 75 लोगों ने प्रतिभाग किया।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof13may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #InternationalDayofFamilies

No comments

Thank you for your valuable feedback