हिमालय पर्यावरण संस्थान ने स्वच्छता अभियान चलाकर एकत्र किया कूड़ा, सफाई का बताया महत्व GB Pant National Himalayan Environment Institute collected garbage by running a cleanliness campaign, explained the importance of cleanliness
अल्मोड़ा। गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान के सामाजिक-आर्थिक विकास केंद्र द्वारा 11 मई 2023 को अल्मोड़ा शहर की जीवन रेखा कोसी नदी के निकट ग्रामीण तकनीकी परिसर (आर0टी0सी0) और इसके निकटवर्ती तट पर एक स्वच्छता अभियान चलाया गया। एकल उपयोग प्लास्टिक के उपयोग को दैनिक जीवन में कम करने के लिए संस्थान के अनुसंधान विद्वानों, सहायक कर्मचारियों और कोसी बाजार के 50 हितधारकों द्वारा चलाए गये जागरूकता अभियान में सभी प्रतिभागियों ने लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट की शपथ ली। नदी के आस-पास के क्षेत्रों से कूड़ा एकत्रित किया गया. कुल दस किलो से अधिक का कचरा एकत्रित किया गया जिसमें से 2 किलो प्लास्टिक कूड़े को अलग किया गया तथा कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कचरे को नगरपालिका में जमा किया गया। बायोडिग्रेडेबल कचरे को पुनर्चक्रण के लिए ग्रामीण प्रौद्योगिकी केन्द्र की वर्मी-कम्पोस्टिंग इकाई में भेजा गया।
केद्र प्रमुख डॉ. पारोमिता घोष ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग हमारे जीवन के लिए खतरे का पर्याय बनता जा रहा है इसलिए हम सब लोगों को मिलकर इस समस्या का उपाय ढूंढना है और अपने दैनिक जीवन में इसका उपयोग न के बराबर करना है और अपने आस-पास के सभी क्षेत्रवासियों को भी जागरूक करना होगा, तभी हम सब एकल उपयोग प्लास्टिक से रहित जीवन जी सकेंगे। कार्यक्रम का संचालन केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. शैलजा पुनेठा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. पारोमिता घोष, डॉ. एके साहनी, डॉ शैलजा पुनेठा, डॉ दीपा बिष्ट, डॉ डीएस चौहान, डॉ डीएस बिष्ट, गिरीश चंद्र त्रिपाठी, पूजा ओली, देवेन्द्र सिंह, विजय, मनोज सिंह, सौरभ, दीवान इत्यादि मौजूद रहे।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof12may #redcross #factcheck #internationalnursesday
No comments
Thank you for your valuable feedback