डीएम सोनिका ने उद्यमियों से उत्तराखंड एमएसएमई नीति 2023 के बावत सुझाव लिए DM Sonika took suggestions from entrepreneurs regarding Uttarakhand MSME Policy 2023
देहरादून 11 मई। (जि.सू.का)। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में आयेाजित एमएसएमई नीति 2023 के संबंध में बैठक में विभिन्न उद्योग संघो से सुझाव प्राप्त किये गए। जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य में नये उद्योग के साथ ही पुराने उद्योग भी स्थापित रहे इसके लिए प्रभावी नीति तैयार करने हेतु सुझाव प्राप्त किये जा रहे। उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद को निर्देशित किया कि उद्योग संघो के प्रतिनिधियों एवं उद्योगपतियों द्वारा दिए गए सुझावों को संकलित करते हुए शासन को प्रेषित करें।
बैठक में उपस्थित उद्योगपतियों ने कहा कि उंचाई 800 मीटर के स्थान पर पूर्व की भांति 600 मीटर ही रखें 1-5 करोड़ तक के उद्योगों को ध्यान रखते हुए नीति बनाई जाए। इसके साथ ही परिवहन सब्सिडी, सोलर को उद्योग में सम्मिलित करने, कैपिटल सब्सिडी 07 वर्ष के स्थान पर एक ही समय करने तथा स्टांप ड्यूटी में छूट रखने आदि के सुझाव दिए गए।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद अंजली रावत, अध्यक्ष आईएयू पंकज गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, तरूण गोयल, अंशुमान गोयल, राहुल जैन आदि उपस्थित रहे।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof12may #redcross #factcheck #internationalnursesday
No comments
Thank you for your valuable feedback