ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम पंत ने गांव तक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने, पाॅलीहाउस निर्माण हेतु पात्रों का चयन करने मातहतों को दिए निर्देश DM Pant gave instructions to the subordinates to provide banking facility till the village, to select the characters for the construction of polyhouse

रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 23 मई। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत की अध्यक्षता में डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीसीसी/डीएलआरसी) की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने जनपद में बैंकिंग सेवा क्षेत्र का ज्योग्राफिकल विश्लेषण कराने तथा दो हजार से कम आवादी वाले गांवों में बैंकिंग सुविधा की स।पूर्ण जानकारी एकत्र कराने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि पूरा जिला बैंकिंग क्षेत्र से कवर होना चाहिए। जिन क्षेत्रों में बैंक काॅरस्पोंडेंट संक्रिय नहीं है, उन्हें संक्रिय किया जाए या बदला जाए।

     डीएम पंत ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगारपरक योजनाओं में सरलता एवं प्राथमिका से ऋण वितरित किया जाये। ऋण स्वीकृति हेतु बैंकर्स अनावश्यक चक्कर न कटवाएं, स्वरोजगार हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाए, हतोत्साहित करने का कार्य न किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिये कि ऋण हेतु अनावश्यक चक्कर लगवाने तथा परेशान करने वाले बैंकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पीएम स्वनिधि के अंतर्गत प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराया जाये तथा नई गाइड लाइन के अनुसार कार्य किया जाये। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को प्राप्त आवेदन पत्रों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये।

      जिलाधिकारी ने कहा कि स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने में अच्छा कार्य करने वाले बैंकर्स को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नाबार्ड के अन्तगत चल रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद में 500 वर्ग मीटर के पाॅलीहाउस निर्माण हेतु पात्रों का चयन करने के लिए प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराने तथा प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की छटनी हेतु समिति का गठन करने के निर्देश उद्यान विभाग के अधिकारियों को दिये।

       एलडीएम एसएस जंगपांगी ने बताया कि जनपद का ऋण जमानुपात 94.5 प्रतिशत है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में 12825 नए किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये गये तथा 89650 किसान क्रेडिट कार्डों का नवीनीकरण किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों की ग्राम सभाओं में बैंकिंग सेवायें बिजनेस काॅरेस्पोण्डेंट एवं बैंक शाखाओं द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं उन्होंने बताया कि जनपद में 951 बिजनेस काॅरेस्पोण्डेंट संक्रिय हैं।  

       यहां परियोना प्रबन्धक स्वजल हिमांशु जोशी, लीड बैंक अधिकारी एसएस जंगपांगी, उप महाप्रबंधक नावार्ड राजीव प्रियदर्शी, जिला पंचायतराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित बैंको के शाखा प्रबंधक आदि उपस्थित थे। 

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof24may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay #WorldBeeDay #InternationalTeaDay2023 #InternationalBiodiversityDay #WorldTurtleDay #NationalBrother'sDay #WorldThyroidDay

No comments

Thank you for your valuable feedback