ब्रेकिंग न्यूज़

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में डीएम पंत ने कृत्रिम अंग निर्माण/मरम्मत कार्य का किया शुभारंभ DM Pant inaugurated artificial limb construction/repair work at District Disabled Rehabilitation Center



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 25 मई। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र (डीडीआरसी) में कृत्रिम अंग निर्माण/मरम्मत कार्य की शुरूआत का फीता काट कर शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर कृत्रिम अंग निर्माण व मरम्मत कार्य होने से दिव्यांगजनों को काफी सुविधा होगी। उन्होने कहा कि दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग बनवाने व मरम्मत कार्य के लिये अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और यह सुविधा अब आसान हो जाएगी। उन्होने स्पार्क मिंडा फाउंडेशन को सीएसआर के माध्यम से दिव्यांगजनों हेतु सुविधा उपलब्ध कराये जाने पर बधाई व शुभकामाना देते हुये अभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि किसी भी जरूरतमंद लोगों के लिये इस प्रकार के कार्य करना बहुत ही पुण्य का काम है।

      जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध ने बताया कि अबतक जनपद में कृत्रिम अंगों का ऐल्डिको कानपुर द्वारा शिवरों के माध्यम से वितरण किया जाता था और कृत्रिम अंग मरम्मत की सुविधा जनपद स्तर पर नही थी। उन्होने बताया कि अब जनपद स्तर पर कृत्रिम अंग निर्माण/मरम्मत कार्य प्रारम्भ होने से दिव्यांगजनों को काफी सहुलियत होगी।

     यहां मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. आरके सिन्हा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, डीडीआरसी से सतीश चैहान, मीनाक्षी चैहान, स्पार्क मिंडा फाउंडेशन से सारिका आदि उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof24may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay #WorldBeeDay #InternationalTeaDay2023 #InternationalBiodiversityDay #WorldTurtleDay #NationalBrother'sDay #WorldThyroidDay

No comments

Thank you for your valuable feedback