ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम पंत ने अतिक्रमण चिन्हित करने, बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने, दोषियों को दंडित करने, फ्लैग मार्च करने के दिए निर्देश DM Pant gave instructions to mark encroachments, verify outsiders, punish culprits, conduct flag march



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 22 मई। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने अतिक्रमण तथा बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन विषयक जिला कार्यालय सभागार में आयोजित आवश्यक बैठक में मातहतों निर्देशित किया कि बाहरी क्षत्रों से आने वाले व्यक्तियों का शतप्रतिशत सत्यापन किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शतप्रतिशत सत्यापन हेतु तेजी से अभियान चलाया जाए और इस कार्य हेतु पुलिस तथा राजस्व विभाग द्वारा आपसी तालमेल से कार्य किया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था हेतु नियमों का ठीक प्रकार से क्रियान्वयन हो, इसके लिए पुलिस उपाधीक्षकों की जिम्मेदारी फिक्स की जाये। डीएम ने जनपद में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सम्बन्धित विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि जनपद में अतिक्रमण से सम्बन्धित 452 कलस्टर चिन्हित है तथा 1744 अतिक्रमण अभी तक हटाए गए हैं और वन विभाग द्वारा 108 हैक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। बैठक में एसएसपी मन्जूनाथ टीसी ने बाहरी नागरिकों के भौतिक सत्यापन तथा अतिक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण हरीश चन्द्र काण्डपाल, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह आदि थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof22may #redcross #factcheck #mother'sday2023 #nationaldengueday #WorldTelecommunicationDay #WorldHypertensionDay #internationalmuseumday #WorldFamilyDoctorDay #WorldBeeDay #InternationalTeaDay2023 #InternationalBiodiversityDay #WorldTurtleDay

No comments

Thank you for your valuable feedback