नगर पंचायत लालपुर को जिलाधिकारी ने टिपर, ई-रिक्शा, ट्रैक्टर रवाना किये, घर-घर से कलेक्ट होगा कूड़ा District Magistrate sent tippers, e-rickshaws, tractors to Nagar Panchayat Lalpur, garbage will be collected from house to house
रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 4 मई। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने गुरूवार को जिला कार्यालय परिसर से 02 टिपर, 02 ई-रिक्शा तथा 1 ट्रैक्टर बैक लोडर को हरी झण्डी दिखाकर नगर पंचायत लालपुर के लिए रवाना किए जिनका उपयोग नगर पंचायत लालपुर में डोर टू डोर कूड़ा कलैक्शन में किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर पंचायत के परिवहन बेड़े में कूड़ा उठाने वाले 02 टिपर, 02 ई-रिक्शा तथा 1 ट्रैक्टर बैक लोडर वाहन जुड़ गए हैं, जिससे घर-घर जाकर कूड़ा उठान कार्य मे और अधिक आसानी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वस्थ समाज की कल्पना स्वच्छता से ही साकार हो सकती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि स्वस्थ समाज एवं देश के निर्माण में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने जनता से अपील की कि गीले तथा सूखे कूड़े को अलग-अलग रखा जाये ताकि कूड़ा निस्तारण में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।
अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, ओसी कलैक्ट्रेट मनीष बिष्ट, अधिशासी अधिकारी आरपी बेजवाल आदि उपस्थित थे।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof5thmay
No comments
Thank you for your valuable feedback