ब्रेकिंग न्यूज़

6 मई का इतिहास - 500 साल में भारत और दुनिया में हुई महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी History of May 6 - Information about important events that happened in India and the world in 500 years

1529 बंगाल के अफगान शासक नसरत शाह को घाघरा नदी के किनारे हुई लड़ाई में जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर ने हराया।

1536 ब्रिटेन नरेश हेनरी अष्टम ने हर चर्च में बाइबिल रखने का आदेश दिया।

1589 महान भारतीय शास्त्रीय गायक, संगीतज्ञ मियां तानसेन का निधन हुआ।

1672 ब्रैंडनबर्ग के मोनार्क फ्रेडरिक विलेम ने नीदरलैंड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1794 हैती में फ्रांस के खिलाफ विद्रोह शुरु हुआ।

1804 ब्रिटेन ने सूरीनाम द्वीप खरीदा।

1833 जॉन डेरे ने इस्पात का पहला हल बनाया।

1835 प्रतिष्ठित अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क हेराल्ड का प्रकाशन प्रारंभ हुआ।



1840 विश्व का प्रथम गोंद लगा डाक टिकट पेनी ब्लैक का ब्रिटेन में इस्तेमाल शुरु हुआ।

1841 महान सोवियत समाजवादी नेता जोसेफ स्टालिन रूस के प्रधानमंत्री बने। रूसी समाजवादी क्रांति के नेतृत्वकर्ता और बाद में रूसी राज्यों के एकीकरण के बाद सोवियत संघ गठित करने वाले व्लादिमीर लेनिन की मृत्यु के बाद कामरेड स्टालिन प्रधानमंत्री चुने गये।

1856 ऑस्ट्रियाई मनोवैज्ञानिक सिगमंड फ्रायड का जन्म हुआ।

1857 ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल नेटिव इंफैंटरी की 34वीं रेजिमेंट भंग की। रेजिमेंट के सिपाही मंगल पांडेय ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया था।

1861 पं. मोतीलाल नेहरू का जन्म हुआ। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पिता पंडित मोतीलाल नेहरू के दादा और भाई वकील थे, मोतीलाल नेहरू ने भी वकालत पढ़ी वकालत करने लगे। पश्चिमी पहनावे और रंग-ढंग से प्रभावित मोतीलाल ने 1918 में महात्मा गांधी के संपर्क में आने के बाद देसी कपड़े पहनने शुरू किये और स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े। जलियांवाला बाग कांड 13 अप्रैल 1919 को हुआ। गांधी के आह्वान के बाद उन्होंने वकालत छोड़ दी और सक्रिय रूप से स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने लगे। 1919 और 1920 में वे कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने। 1923 में उन्होंने देशबंधु चित्तरंजन दास के साथ मिलकर स्वराज पार्टी की स्थापना की। 1927 में जब साइमन कमीशन बना तब मोतीलाल नेहरू को स्वतंत्र भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिया कहा गया।

1930 में मोतीलाल नेहरू को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खराब होते स्वास्थ्य के कारण 1931 में उन्हें रिहा कर दिया गया। 6 फरवरी 1931 को लखनऊ में मोतीलाल नेहरू का निधन हो गया।

1932 जम्मू एवं कश्मीर के प्रमुख उदारवादी कश्मीरी नेता, हुर्रियत कांफ्रेंस के मुखिया अब्दुल गनी लोन का जन्म कुपवाड़ा जिले के दर्द हैरी में हुआ।

1889 फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित और फ्रांस की वैश्विक पहचान का प्रतीक विश्व प्रसिद्ध एफिल टावर आधिकारिक रूप से जनता के लिए खोला गया।

1910 एडवर्ड सप्तम की मृत्यु के बाद उनके पुत्र जॉर्ज पंचम ब्रिटेन के सम्राट बने।

1911 पहली अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छता प्रदर्शनी ड्रेस्डन में आयोजित की गई और जर्मनी के पांच लाख दर्शकों ने इसे देखा।

1940 विख्यात लेखक जॉन स्टेनबेक को उनके उपन्यास द ग्रेप्स ऑफ रैथ के लिए पत्रकारिता का सर्वोच्च पुरस्कार पुलित्जर मिला।

1942 फिलीपीन में अमेरिकी सेना की अंतिम टुकड़ी ने जापान के समक्ष समर्पण किया। भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ एवं मिजोरम के तीसरे मुख्यमंत्री रहे लल थनहवला का जन्म 1942 में हुआ।

1944 महात्मा गांधी को पुणे के आगा खां पैलेस से रिहा किया गया और यह उनके जीवन की अंतिम जेल यात्रा थी।

1946 प्रख्यात भारतीय विधिवेत्ता तथा महात्मा गांधी के विश्वस्त सहयोगी भूलाभाई देसाई का निधन हुआ।

1951 जानी मानी भरत नाट्यम नृत्यांगना, अभिनेत्री, कोरियोग्राफर, निर्देशिका पद्श्री सम्मान प्राप्त करने वाली लीला सैमसन का जन्म हुआ।

1953 ब्रिटिश प्रधानमंत्री हुए टोनी ब्लेयर का जन्म 1953 में हुआ। 1953 में इसी दिन शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध भाजपा नेता और विधायक सुरेश कुमार खन्ना का जन्म हुआ।

1954 लंदन के उद्यान में कई महीने तक दौड़ने का अभ्यास करने वाले मेडिकल छात्र रोजर बैनिस्टर ने एक मील की दूरी तीन मिनट 59.9 सेकंड में पूरी कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया।

1956 जानी मानी भारतीय गुजराती कवियत्री सुजाता भट्ट का जन्म अहमदाबाद में हुआ।

1960 ब्रिटेन की महारानी की छोटी बहन राजकुमारी मार्गरेट और एंथनी आर्मस्ट्रांग जोंस का विवाह. लंदन के वेस्टमिन्स्टर एबे में हुआ। विवाह समारोह करीब दो करोड़ लोगों ने टेलीविजन पर देखा। 1960 में इसी दिन अमेरिकी राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहावर ने नागरिक अधिकार अधिनियम 1960 पर हस्ताक्षर किए। इस नए संयुक्त राज्य संघीय कानून ने नागरिक अधिकार अधिनियम 1957 द्वारा छोड़ी गई खामियों को समाप्त कर दिया और मतदान का कानूनी अधिकार दिया। इसमें अश्वेतों से किसी भी प्रकार के भेदभाव की समाप्ति कर दी गई।

1964 प्रसिद्ध भारतीय तैराक खजान सिंह का जन्म हुआ।



1965 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड फिल्म, विज्ञापन, वेबसीरीज और टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल असावरी जोशी का जन्म बंबई में हुआ।

1967 जाकिर हुसैन भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति बने।

1974 भारत के जाने माने खोजी पत्रकार और लेखक जोसी जोसफ का जन्म हुआ।

1976 उत्तर पूर्वी इटली में भीषण भूकंप से 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई। भूकंप के लगातार झटके तीन महसूस किए गए। इनमें सबसे ताकतवर भूकंप 6.5 तीव्रता का था। भूकंप के झटके पोलैंड तक महसूस किए गए।

1981 जाने माने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और पश्चिम बंगाल में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री रहे लक्ष्मी रतन शुक्ला का जन्म हावड़ा में हुआ।

1983 जाने माने भारतीय राइफल निशानेबाज, ओलंपियन गगन नारंग का जन्म चेन्नई में हुआ।

1985 जाने माने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पंकज सिंह का जन्म सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश में हुआ। इसी दिन दूसरे विश्वयुद्ध में बैली पुलों के आविष्कारकर्ता सर डोनाल्ड बैली का इंग्लैंड में निधन हुआ।



1986 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड अभिनेत्री और माॅडल शहाना गोस्वामी का जन्म दिल्ली में हुआ। शहाना जाने माने भारतीय बिजनेस पत्रकार और लेखक कारपोरेट रिसर्च ग्रुप एडवाइजरी प्राइवेट लि. कंपनी के मालिक ओमकार गोस्वामी की बेटी हैं।

1989 विख्यात बांग्ला सिनेमा और टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल बासबदत्ता चटर्जी का जन्म कलकत्ता में हुआ।

1997 फ्रांस की क्रिस्टिन जेनिन उत्तरी ध्रुव पर पैदल पहुँचने वाली विश्व की प्रथम महिला बनी। इसी दिन बैंक ऑफ इंग्लैंड की स्वतंत्रता की घोषणा की गई।

1998 स्टीव जॉब्स ने एपल का पहला आई-मैक लॉन्च किया था। इससे एपल की खराब आर्थिक हालत सुधर गई। आई-मैक को लोगों ने बेहद पसंद किया।

2002 स्पेस एक्स की शुरुआत हुई। अमेरिका के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क ने पेस एक्स की शुरुआत की थी। कंपनी ने छोटी सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए अपना पहला रॉकेट फॉल्कन-1 बनाया था। यह अन्य कई रॉकेट से सस्ता था। मार्च 2006 में पहली बार इसे लॉन्च किया गया। फोर्ब्स के मुताबिक वर्तमान में एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं। वे इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के भी मालिक हैं। स्पेस एक्स ने अंतरिक्ष की दुनिया में एकसाथ सबसे ज्यादा 143 सैटेलाइट भेजने का रिकॉर्ड बनाया है। ये उपलब्धि स्पेस एक्स ने अपने रॉकेट फाल्कन-9 से हासिल की। आजकल एलन मस्क दुनिया की दिग्गज सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर को खरीदने के कारण चर्चित हैं।

2004 चीन ने सिक्किम को भारत का अंग माना।

2005संयुक्त राष्ट्र ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकवादी संगठन की सूची में डाला।

2006 इतिहास प्रसिद्ध समुद्री जहाज टाइटेनिक के डूबने की घटना की अंतिम चश्मदीद गवाह अमेरिकी नागरिक लिलियन एस्प्लंट का निधन हुआ। इसी दिन कुख्यात अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के निदेशक पोर्टर ग्रास ने अपने पद से इस्तीफा दिया।

2007 फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में निकोलस सार्कोजी जीते।

2008 बांग्लादेश में एंटी करप्शन ब्यूरो ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में पहली बार आरोप पत्र दाखिल किया।

2010 मुंबई पर हमले के आरोपी आतंकवादी अजमल कसाब को फांसी की सजा सुनाई गई। इसी दिन 2010 में सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश केजी बालाकृष्णन की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने सांसदों को मिलने वाली स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की संवैधानिक वैधता को यह कहकर बरकरार रखा कि संसद के पास इसके तहत कोष आवंटित करने की वैध शक्तियां हैं। योजना में सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्रों के विकास के लिए दो करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं। इसी दिन संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा में 195 महिलाओं सहित कुल 875 उम्मीदवार सफल हुए। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाडा के रहने वाले चिकित्सक शाह फैसल ने इसमें सर्वोच्च स्थान हासिल किया।

2012 फॉर्च्यून ने फॉर्च्यून 500 कंपनियों की सूची जारी की जिसमें वालमार्ट के बारे में बताया गया कि यह सबसे अमीर कंपनी बन गई है। 

2020 सरकारी आधिकारिक आंकड़ें के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1,694 हो गई, जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 49,391 हो गये।

2021 जाने माने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट राजनेता, राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख अजीत सिंह का निधन हुआ। अजीत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह के पुत्र थे।

विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof6thmay

History of May 6 - Information about important events that happened in India and the world in 500 years

1529 The Afghan ruler of Bengal Nasrat Shah was defeated by Zahiruddin Muhammad Babur in a battle on the banks of the Ghaghra River.

1536 British King Henry VIII ordered to keep Bible in every church.

1589 Miyan Tansen, great Indian classical vocalist, musician passed away.

1672 Monarch Frederick Willem of Brandenburg signs treaty with Netherlands.

1794 Rebellion against France begins in Haiti.

1804 Britain bought the island of Suriname.

1833 John Deere made the first steel plough.

1835 Publication of prestigious American newspaper New York Herald started.

1840 The world's first gummed postage stamp, the Penny Black, is used in Britain.

1841 Great Soviet socialist leader Joseph Stalin becomes Prime Minister of Russia. Comrade Stalin was elected prime minister after the death of Vladimir Lenin, the leader of the Russian Socialist Revolution and later the unification of the Russian states that formed the Soviet Union.

1856 Austrian psychologist Sigmund Freud was born.

1857 The British East India Company disbanded the 34th Regiment of the Bengal Native Infantry. Sepoy Mangal Pandey of the regiment rebelled against the British rule.

1861 Pt. Motilal Nehru was born. Freedom fighter and father of India's first Prime Minister Jawaharlal Nehru, Pandit Motilal Nehru's grandfather and brother were lawyers, Motilal Nehru also studied law and started practicing law. Motilal, influenced by western dress and color, started wearing indigenous clothes after coming in contact with Mahatma Gandhi in 1918 and jumped into the freedom movement. The Jallianwala Bagh incident took place on 13 April 1919. Following Gandhi's call, he left law practice and actively participated in the freedom movement. In 1919 and 1920 he became the President of the Congress Party. In 1923, he along with Deshbandhu Chittaranjan Das founded the Swaraj Party. When the Simon Commission was formed in 1927, Motilal Nehru was asked to draft the constitution of independent India.

Motilal Nehru was arrested in 1930. He was released in 1931 due to his deteriorating health. Motilal Nehru died on 6 February 1931 in Lucknow.

1932 Abdul Ghani Lone, head of the Hurriyat Conference, prominent moderate Kashmiri leader of Jammu and Kashmir, was born in Dard Hari, Kupwara district.

1889 The world-famous Eiffel Tower, located in Paris, the capital of France and a symbol of France's global identity, was officially opened to the public.

After the death of Edward VII in 1910, his son George V became the monarch of Britain.

1911 The first International Sanitary Exhibition is held in Dresden and is attended by half a million visitors from Germany.

1940 Renowned author John Steinbeck receives the Pulitzer Prize, journalism's highest award, for his novel The Grapes of Wrath.

1942: The last US troops in the Philippines surrender to Japan. Lal Thanhawla, a famous Indian politician and the third Chief Minister of Mizoram, was born in 1942.

1944 Mahatma Gandhi was released from the Aga Khan Palace in Pune and this was the last prison visit of his life.

1946 Bhulabhai Desai, eminent Indian jurist and trusted aide of Mahatma Gandhi, passed away.

1951 Padma Shri awardee Leela Samson, noted Bharata Natyam dancer, actress, choreographer, director, was born.

1953 British Prime Minister Tony Blair was born in 1953. Suresh Kumar Khanna, a famous BJP leader and MLA from Shahjahanpur, Uttar Pradesh, was born on this day in 1953.

1954 Roger Bannister, a medical student who practiced running for several months in a London garden, sets a world record by completing a distance of one mile in three minutes 59.9 seconds.

1956 Sujata Bhatt, noted Indian Gujarati poetess, was born in Ahmedabad.

1960 Marriage of Princess Margaret, younger sister of Britain's Queen, and Anthony Armstrong Jones. Held at Westminster Abbey in London. About two crore people watched the wedding ceremony on television. On this day in 1960, US President Dwight Eisenhower signed the Civil Rights Act of 1960. This new United States federal law closed a loophole left by the Civil Rights Act of 1957 and gave the legal right to vote. In this, any kind of discrimination against blacks was abolished.

1964 Khajan Singh, famous Indian swimmer, was born.

1965 Asawari Joshi, well-known beautiful, bold film, advertisement, webseries and television actress and model, was born in Bombay.

1967 Zakir Hussain became the first Muslim President of India.

1974 Josie Joseph, India's renowned investigative journalist and author, was born.

1976 A severe earthquake in north-eastern Italy kills more than 1000 people. Three consecutive tremors of the earthquake were felt. The most powerful of these earthquakes was of 6.5 magnitude. The tremors were felt as far as Poland.

1981 Lakshmi Ratan Shukla, noted Indian cricket player and Minister of Sports and Youth Affairs in West Bengal, was born in Howrah.

1983 Gagan Narang, noted Indian rifle shooter, Olympian, was born in Chennai.

1985 Pankaj Singh, noted Indian cricketer, was born in Sultanpur, Uttar Pradesh. On this day, Sir Donald Baillie, the inventor of Baillie Bridges, died in England during the Second World War.

1986 Shahana Goswami, well-known beautiful, bold actress and model, was born in Delhi. Shahana Renowned Indian Business Journalist and Author Corporate Research Group Advisory Pvt. The owner of the company is the daughter of Omkar Goswami.

1989 Basabdatta Chatterjee, noted Bengali cinema and television actress and model, was born in Calcutta.

1997 Christine Janin of France became the first woman in the world to reach the North Pole on foot. On this day the independence of the Bank of England was declared.

1998 Steve Jobs launches Apple's first i-Mac. This improved Apple's poor financial condition. People liked the i-Mac very much.

2002 Space X launches. America's veteran businessman Elon Musk started Pace X. The company made its first rocket Falcon-1 to send small satellites into space. It was cheaper than many other rockets. It was launched for the first time in March 2006. According to Forbes, Elon Musk is currently the second richest person in the world. He is also the owner of Tesla, an electric car maker. Space X has made a record of sending 143 satellites simultaneously in the world of space. Space X achieved this feat with its rocket Falcon-9. Nowadays Elon Musk is famous for buying the world's leading social networking site Twitter.

2004 China considered Sikkim as a part of India.

2005 The United Nations lists Lashkar-e-Taiba as a terrorist organization.

2006 History American citizen Lillian Esplant, the last eyewitness to the sinking of the famous ocean liner Titanic, passed away. On the same day, Porter Grass, director of the infamous American intelligence agency CIA, resigned from his post.

Nicolas Sarkozy won the 2007 French presidential election.

2008 Anti-Corruption Bureau in Bangladesh files first charge sheet against former Prime Minister Khaleda Zia in corruption case.

Ajmal Kasab, an accused in the 2010 Mumbai attacks, was sentenced to death. On the same day in 2010, a five-judge constitutional bench headed by Chief Justice KG Balakrishnan of the Supreme Court upheld the constitutional validity of the Local Area Development Fund for MPs, saying that Parliament had legitimate powers to allocate funds under it. In the scheme, MPs get two crore rupees annually for the development of their constituencies. On the same day, a total of 875 candidates, including 195 women, were successful in the Union Public Service Commission (UPSC) examination. Shah Faesal, a doctor from Kupwara in Jammu and Kashmir, secured the top rank.

In 2012, Fortune released the list of Fortune 500 companies, in which Wal-Mart was reported to be the richest company.

According to 2020 government official figures, the number of people who died of corona virus infection in the country increased to 1,694, while the cases of infection increased to 49,391.

2021 Renowned Jat politician of western Uttar Pradesh, Rashtriya Lok Dal chief Ajit Singh passed away. Ajit Singh Former Prime Minister Ch. He was the son of Charan Singh.

Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.

Special notice - Greetings to respected readers!

To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India

See our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com

Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059

Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649

#Worldhistoryof6thmay #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info

No comments

Thank you for your valuable feedback