ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तराखंड राज्य उद्यम नीति हेतु उद्यमियों से सुझाव मांगे उद्यमी बोले कारोबारियों, उद्योगपतियों को प्रोत्साहन मिले Entrepreneurs asked for suggestions for Uttarakhand state enterprise policy, entrepreneurs said, businessmen, industrialists should be encouraged



रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड, 3 मई। राज्य में प्रस्तावित उत्तराखंड सूक्ष्म, लघु एवम मध्यम उद्यम नीति -2023 के संबंध में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में उद्यमियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के प्रोत्साहन के लिए नई उद्यम नीति बनायी जा रही हैं।  उन्होंने सभी उद्यमियों से तीन दिन के भीतर सुझाव देने के लिए कहा ताकि सभी सुझावों को समयबद्धता से शासन को प्रेषित किये जा सके।

उद्यमियों ने कहा कि पोलिसी को ऐंसा बनाया जाये जोकि उद्यमियों को राज्य में निवेश करने के लिए आकर्षित करें। उद्यमियों ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की पोलिसी की अध्ययन करने, सब्जिडी स्लेब व्यावहारिक बनाने सहित विभिन्न सुझाव दिये।

यहां मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, ओसी कलैक्ट्रेट मनीष बिष्ट, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, उद्यमि गौरव, संजय कुमार, राजेश मिश्रा, माहित देव, एम मिश्रा, सतपाल सिंह आदि उपस्थित थे।

विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !

पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com  #worldhistoryof5thmay

No comments

Thank you for your valuable feedback