सीएमओ डाॅ संजय जैन ने बताए डेंगू, चिकनगुनिया रोकथाम, रोग के लक्षण, बचाव और उपचार के उपाय CMO Dr. Sanjay Jain told Dengue, Chikungunya prevention, symptoms of disease, prevention and treatment measures
देहरादून, 10 मई (जि.सू.का)। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन ने अवगत कराया है कि डेंगू चिकनगुनिया बुखार मादा एडीज इंजिप्टलाईन मच्छर के काटने से फैलता है। उन्होंने डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षणों की जानकारी देते हुए बताया कि अचानक तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है। जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुँह, मसूड़ों से खून आना अथवा त्वचा पर चकते उभरना डेंगू के लक्षण है।
सीएमओ डाॅ संजय जैन ने ‘डेंगू एवं चिकिनगुनिया की रोकथाम, सबकी जिम्मेदारी, सबकी भागीदारी’ है। जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू, चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है। डेंगू, चिकनगुनिया से बचने हेतु अपने घर में या आसपास जैसे कि कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों व पशुओं के पीने के पानी बर्तन, फ्रिज की टेª, फूलदान, नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन टायर, डिस्पोजल बर्तन, गिलास, इत्यादि में पनी जमा न होने दें तथा सफराई रखें। पानी से भरे हुए बर्तनों व टकियांे आदि को ढक कर रखें, प्रत्येक सप्ताह कूलर को खाली करके सुखा कर ही उपयोग में लाए। डेंगू मच्छर दिन के समय काटता है ऐसे कपड़े पहने जो बदन को पूरी तरह ढकें।
मच्छर रोधी क्रीम, क्वाईल, रिपेलेंट आदि का यथासंभव उपयोग करें। डेंगू, चिकनगुनिया के उपचार के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है। बुखार उतारने के लिए पैरासीटामोल ले सकते है एस्प्रीन या बुबे्रफेन का इस्तेमाल अपने आप न करें। डाॅक्टर की सलाह लें। डेंगू, चिकनगुनिया के हर रोगी को प्लेटलेट्स की आवश्यकता नहीं पड़ती। डाॅ जैन ने बताया कि डेंगू के लक्षणों में अचानक तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आंखों के पीछे दर्द होना, जो कि आंखों को घुमाने से बढ़ता है, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुँह, मसूड़ों से खून आना अथवा त्वचा पर वकते उभरना डेंगू के लक्षण है।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof12may #redcross #factcheck
No comments
Thank you for your valuable feedback