13 मई को हर तहसील में लगेगी लोकअदालत, अपने मुकदमों का निस्तारण कराएं Lok Adalat will be held in every tehsil on May 13, get your cases resolved
रुद्रपुर (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखंड 10 मई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार पाठक ने बताया कि उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार 13 मई बरोज द्वितीय शनिवार को जनपद ऊधम सिंह नगर के प्रत्येक तहसील न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। पाठक ने बताया कि 13 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु कुल 22 बैंचों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बैंच में एक न्यायिक अधिकारी को पीठासीन अधिकारी तथा एक अधिवक्ता को सदस्य नामित किया गया है।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिन कुमार पाठक ने बताया कि गठित बैंचों द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत वादों का निस्तारण किया जायेगा और इसके अतिरिक्त प्री-लिटिगेशन जो मामले जो अभी न्यायालय में नहीं हैं, जिसमें विद्युत, जलकर, बैंक, इश्यारेंस कंपनीय इत्यादि से संबंधित मामले भी राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये जायेंगे। पाठक ने जिले की आम जनता से अनुरोध किया है कि जो भी व्यक्ति अपने लंबित मामले जैसे- शमनीय, आपराधिक, चैक बाउंस, वैवाहिक मामले इत्यादि राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित कराना चाहता है व्यक्तिगत रूप से स्वंय या अपने अधिवक्ता द्वारा अपने मामलें को निस्तारित करवा सकते हैं।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof12may #redcross #factcheck
No comments
Thank you for your valuable feedback