4 मई का इतिहास: जानिए 500 वर्ष में भारत और दुनिया में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में History of May 4: Know about the important events that happened in India and the world in 500 years
1493 सर्वोच्च इसाई धर्माधिकारी पोप एलेक्जेंडर आठवें ने अमेरिका महाद्वीप को पुर्तगाल और स्पेन के बीच बांटा। उस वक्त अमेरिका पर इटली, स्पेन इत्यादि तमाम देश अलग-अलग क्षेत्रों पर काबिज थे।
1715 पेरिस में खुलने और बंद होने वाली पहली छतरी (बारिश और धूप से बचने के लिए छाता) बनाई गई।
1767 प्रख्यात कवि तथा कर्नाटक संगीत के संगीतज्ञ त्यागराज का जन्म तंजावुर में हुआ।
1849 जाने माने संगीतज्ञ, नाटककार, चित्रकार ज्योतिंद्रनाथ टैगोर का जन्म कलकत्ता में हुआ। यह विख्यात कवि और राष्ट्रगान के रचयिता रबींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई थे।
1780 अमेरिकी कला एवं विज्ञान अकादमी की स्थापना हुई।
1799 मैसूर के शासक, बेहतरीन योद्धा टीपू सुल्तान (सुल्तान फतेह अली खान शाहाब) की श्रीरंगपत्तनम की लड़ाई में मृत्यु हुई।
1818 नीदरलैंड और ब्रिटेन ने गैरकानूनी दास व्यापार के खिलाफ समझौता किया।
1846 अमेरिकी प्रांत मिशिगन में आधिकारिक रूप से मृत्युदंड को खत्म किया गया।
1854 भारत का पहला डाक टिकट आधिकारिक रूप से जारी हुआ।
1957 प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार हेमचंद्र रायचैधरी का निधन हुआ।
1878 अमेरिका के ओपेरा हाउस थियेटर में टॉमस एल्वा एडीसन ने अपने आविष्कार फोनोग्राफ का सार्वजनिक प्रदर्शन किया।
1896 लंदन में प्रतिष्ठित डेली मेल समाचार पत्र का पहला संस्करण प्रकाशित हुआ।
1897 फ्रांस में पेरिस बाजार में आग लगने से करीब 200 लोगों की मौत हुई।
1902 संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य, कर्नाटक के प्रथम मुख्यमंत्री तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे के. सी. रेड्डी का जन्म कयासमबल्ली, मैसूर, कर्नाटक में हुआ।
1905 प्रथम भारतीय महिला न्यायाधीश अन्ना चांडी का जन्म हुआ।
1920 विख्यात ब्रिटिश उपन्यासकार लारेंस ड्यूरेल और प्रसिद्ध प्रकृति विज्ञानी, लेखक तथा टेलीविजन प्रस्तोता गेराल्ड ड्यूरेल की बहन जानी मानी लेखिका मार्गो ड्यूरेल यानी मार्गरेट इसाबेल मावेल का जन्म कुसियोंग, पश्चिम बंगाल में हुआ।
1922 शार्क लेडी के नाम से जानी जाने वाली अमेरिकी समुद्री जीवविज्ञानी यूजीनी क्लार्क का जन्म हुआ।
1924 पेरिस में 8वें ओलिंपिक खेलों की शुरुआत हुई।
1927 अमेरीका में फिल्म कला अकादमी (मोशन पिक्चर आर्ट्स एकेडेमी) की स्थापना की गई थी, जिसने ऑस्कर पुरस्कार देने शुरू किए।
1928 करीब तीन दशक तक मिस्र के राष्ट्रपति रहे विश्व विख्यात नेता हुस्नी मुबारक का जन्म हुआ।
1931 अतातुर्क मुस्तफा कमाल पाशा तुर्की के राष्ट्रपति बने।
1935 विख्यात पंजाबी कथाकार और कवियत्रि, साहित्य अकादमी पुरस्कार, पद्मश्री सम्मान पाने वाली और मोदी राज में बढ़ती सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ पद्मश्री सम्मान लौटाने की घोषणा करने वाली दिलीप कौर टिवाणा का जन्म लुधियाना में हुआ।
1941 कोनराड ज्यूज ने बर्लिन में जेड 3, दुनिया का पहला काम करने वाला प्रोग्राम, पूरी तरह से स्वचालित कंप्यूटर प्रस्तुत किया।
1942 जाने माने भारतीय दूरसंचार तकनीकी विशेषज्ञ, कारोबारी, आविष्कारक सैम पित्रोदा यानी सत्यन का जन्म हुआ।
1945 जर्मनी की सेना ने नीदरलैंड, डेनमार्क और नार्वे मे आत्मसमर्पण किया। इसी दिन भारत के प्रमुख अंग्रेजी पत्रकार और द हिंदू के प्रकाशक एन राम का जन्म हुआ।
1947 आंध्र प्रदेश के विख्यात फिल्म अभिनेता, पटकथा लेखक, संगीतज्ञ, निर्देशक और राजनेता दसारी नारायण राव का जन्म हुआ।
1953 जाने माने भारतीय फिल्म अभिनेता टीनू आनंद का जन्म पेशावर, पाकिस्तान में हुआ।
1959 पहले ग्रैमी अवॉर्ड की शुरुआत हुई। पहले केवल फिल्म और टेलीविजन में काम करने वाले कलाकारों को एकेडमी और एमी जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिए जाते थे, लेकिन संगीत के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए इस तरह का कोई पुरस्कार नहीं था। कारोबारी लोग हर क्षेत्र में पैसा बनाना जानते हैं इसलिए संगीत कलाकारों के उचित सम्मान और लोगों की बढ़ती दिलचस्पी बहाने ग्रैमी अवॉर्ड की शुरुआत की गई। अमेरिकी फिल्म नगरी लॉस एंजिल्स में पहली बार इसका आयोजन किया गया, तब 28 ग्रैमी अवॉर्ड दिए गए थे। उस समय इसे ग्रामोफोन अवॉर्ड कहा जाता था। अवॉर्ड में दी जाने वाली ट्रॉफी का आकार भी ग्रामोफोन की तरह ही होता है। तब से हर साल संगीत की 25 से ज्यादा विधाओं के लिए कुल 75 से ज्यादा अवॉर्ड दिए जाते हैं। पहले महिला और पुरुष कलाकारों को अलग-अलग अवॉर्ड दिए जाते थे। 2011 में रिकॉर्डिंग एकेडमी ने महिला और पुरुष अवॉर्ड्स को एक कर इनकी संख्या कम कर दी। 14 मार्च 2021 को 63वें ग्रैमी अवॉर्ड का अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजन किया गया। इसमें पॉप सिंगर बेयोन्से ने 4 पुरस्कार जीतकर इतिहास रचा। उनके पास 28 ग्रैमी अवॉर्ड हो गए है। किसी भी महिला कलाकार को मिले ये सबसे ज्यादा ग्रैमी अवॉर्ड है। वे 79 बार इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई हैं। सितार वादक पंडित रविशंकर पहले भारतीय कलाकार हैं, जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है। 1968 में उन्हें एलबम वेस्ट मीट्स ईस्ट के लिए यह अवॉर्ड दिया गया था। उनके पास 5 ग्रैमी अवॉर्ड हैं, जिसमें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी शामिल है। इसके अलावा तबला वादक जाकिर हुसैन, एआर रहमान, जुबिन मेहता, पंडित विश्व मोहन भट्ट को भी ये अवॉर्ड मिल चुका है।
1960 जाने माने पंजाबी हास्य-व्यंग्य कलाकार जसविंदर भल्ला का जन्म हुआ। इसी दिन पंजाब के रटैंडा में बलजीत सिंह गोसाल का जन्म हुआ। बाल गोसाल के नाम से यह प्रसिद्ध कनाडाई राजनेता हैं और कनाडा की केंद्रीय सरकार में खेल मंत्री रहे हैं।
1966 उड़ीसा के प्रसिद्ध राजनेता, बीजू जनता दल के लोकसभा सदस्य और जाने माने उड़िया तथा बांग्ला फिल्म अभिनेता का जन्म बरहामपुर में हुआ।
1969 जाने माने फिल्म और टेलीविजन अभिनेता निसार खान का जन्म मलेरकोटला, पंजाब में हुआ।
1972 जाने माने भारतीय गोल्फर ज्योति रंधावा यानी ज्योतिंद्र सिंह रंधावा का जन्म दिल्ली में हुआ।
1975 पूंजीवादी और सरकारी जनविरोधी नीतियों का विरोध करने वाले और माॅडर्न टाइम्स, ग्रेट डिक्टेटर और द किड जैसी तमाम मूक फिल्मों के निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, लेखक चार्ली चैपलिन को बकिघम पैलेस, लंदन में नाइट की उपाधि प्रदान की गई।
1979 मार्गरेट थ्रैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी।
1980 विश्व विख्यात राजनीतिज्ञ मार्शल टीटो का निधन यूगोस्लाविया में हुआ। इसी दिन कोल माइंस डे की घोषणा हुई। इसी दिन 1980 में जिंबाब्वे के लोकप्रिय जन नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की और प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति बने।
1983 चीन ने परमाणु परीक्षण किया। दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री और माॅडल त्रिशा कृष्णन का जन्म हुआ।
1986 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड मराठी फिल्म एवं टेलीविजन अभिनेत्री उर्मिला कानिटकर कोठारे का जन्म बंबई में हुआ।
1987 अमेरिका का पहला बैंक नेशनल हिस्टोरिक लैंडमार्क नाम से शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
1989 अमेरिकी अंतरिक्ष यान एफटीएस-30 का प्रक्षेपण हुआ।
1994 मिस्र की राजधानी काहिरा में इस्रायल एवं फिलिस्तीनी नेताओं द्वारा फिलिस्तीनी स्वायत्तता से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर हुये।
1999 भूमिगत बारूदी सुरंगों के उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने के लिए ओटावा संधि के सभी हस्ताक्षरकर्ता देशों की पहली बैठक मोजांबिक के शहर मापूतो में शुरू हुई।
2003 मैक्सिको की अन्ना गुएवेरा ने 35.30 सेकेण्ड का समय लेकर ग्रांप्री मीटर की 300 मीटर दौड़ में विश्व रिकार्ड बनाया।
2004 जानी मानी खूबसूरत, बोल्ड किशोरी टेलीविजन एवं टेलीविजन अभिनेत्री एवं माॅडल अशनूर कौर का जन्म दिल्ली में हुआ।
2006 नेपाली माओवादी विद्रोहियों ने देश की नयी सरकार के साथ शांति वार्ता में भाग लेने पर सहमति व्यक्त की।
2007 बैंकॉक में जलवायु परिवर्तन पर बैठक हुई।
2008 सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी भारतीय कंपनी सेल ने भारतीय इस्पात गठबंधन से अपने को अलग किया। म्यांमार की राजधानी रंगून व आसपास के क्षेत्रों में आये भीषण चक्रवाती तूफान नरगिस ने भारी तबाही मचायी। लोकप्रिय इंटरनेट सर्च इंजन पोर्टल याहू को खरीदने का माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने अपना प्रस्ताव वापस लिया। इसी दिन मशहूर तबला वादक पंडित किशन महाराज का निधन हुआ।
2013 अफगानिस्तान के कंधार में एक बब विस्फोट में 5 अमेरिकी सैनिकों मारे गए।
2014 जुआन कार्लोस वरेला रोड्रिगेज ने 4 मई, 2014 को सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ 39 वोटों के साथ पनामा का राष्ट्रपति चुनाव जीता। उन्होंने 2009 से 2014 तक उपराष्ट्रपति और 2009 से 2011 तक विदेश मंत्री के रूप में भी देश की सेवा की।
2015 स्टुअर्ट बिंघम ने 2015 का विश्व स्नूकर चंैंपियनशिप जीती।
2020 भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 1,389 कुल मामलों की संख्या 42,836 आधिकारिक तौर पर बताई गई। हालांकि जमीन पर हालात इससे बेहद ज्यादा खराब थे। लोग एक एक पैसे, भोजन, दवा, पानी और परिवहन के साधनों के लिए बेहद परेशान थे।
विशेष नोट: सम्मानित पाठकगण आपका हृदय से आभार ! आपके द्वारा हमारी यह पोस्ट पसंद की जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम आपको अधिकाधिक और सटीक जानकारी उपलब्ध कराएं। हमारा दावा है कि वर्तमान में इंटरनेट पर संचालित वेबसाइटों पर उपलब्ध दैनिक इतिहास विषयक आलेखों में हमारे जितनी ज्यादा जानकारी आपको नहीं मिलेगी। हम इस पोस्ट को तैयार करने में बहुत मेहनत और समय खर्च करते हैं। अगर आप अन्य वेब पोस्टों से हमारी पोस्ट का मिलान करेंगे तो आपको स्पष्ट हो जाएगा कि हम कितनी अधिक जानकारी आपको उपलब्ध करा रहे हैं। कृपया इस पोस्ट को अधिकाधिक शेयर कर लोगों की पढ़ाई, ज्ञानवर्धन में सहभागी बनें और आपको हमारा काम अच्छा लगे और आप हमारा आर्थिक सहयोग करना चाहें तो 09045290693 पर पेटीएम कर हमें आर्थिक योगदान दे सकते हैं।
विशेष सूचना - सम्मानित पाठकगण सादर अभिवादन !
पीपुल्सफ्रैंड.इन में समाचार, रचनाएं, विज्ञापन छपवाने एवं पीपुल्स फ्रैंड हिंदी अखबार एवं पीपुल्सफ्रैंड.इन वेबसाइट का रिपोर्टर बनने अथवा अपना अखबार, पत्रिका, न्यूज वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज आदि चलवाने के लिए संपर्क करें- एपी भारती (संपादक) व्हाट्सऐप 9411175848 रुद्रपुर, उत्तराखंड, भारत Plz Visit our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com #worldhistoryof4thmay
History of May 4: Know about the important events that happened in India and the world in 500 years
In 1493 Pope Alexander VIII divided the Americas between Portugal and Spain. At that time, Italy, Spain etc. countries were occupying different areas on America.
1715 The first umbrella (umbrella to protect from rain and sun) was made in Paris to open and close.
1767 Tyagaraja, noted poet and musician of Carnatic music, was born in Thanjavur.
1849 Jyotindranath Tagore, renowned musician, playwright, painter, was born in Calcutta. He was the elder brother of Rabindranath Tagore, the famous poet and author of the national anthem.
1780 The American Academy of Arts and Sciences was established.
1799 Tipu Sultan (Sultan Fateh Ali Khan Shahab), ruler of Mysore, a great warrior, died in the battle of Srirangapatna.
1818 The Netherlands and Britain signed an agreement against the illegal slave trade.
1846 The death penalty is officially abolished in the US state of Michigan.
1854 India's first postage stamp is officially issued.
1957 Hemchandra Rayachudhri, noted Indian historian, passed away.
1878 Thomas Alva Edison publicly demonstrated his invention, the phonograph, at the Opera House Theater in the United States.
1896 The first edition of the prestigious Daily Mail newspaper is published in London.
In 1897, a fire broke out in the Paris market in France, killing about 200 people.
1902 Member of the Constituent Assembly, first Chief Minister of Karnataka and Governor of Madhya Pradesh K. C. Reddy was born in Kayasambally, Mysore, Karnataka.
1905 Anna Chandy, the first Indian woman judge, was born.
1920 Margo Durrell, Margaret Isabelle Mawel, sister of noted British novelist Laurence Durrell and noted naturalist, author, and television presenter Gerald Durrell, was born in Kushiong, West Bengal.
1922 Eugenie Clark, American marine biologist, known as the Shark Lady, was born.
1924 The 8th Olympic Games began in Paris.
1927 The Academy of Film Arts (Motion Picture Arts Academy) was established in America, which started awarding Oscars.
1928 Hosni Mubarak, world-renowned leader who was President of Egypt for nearly three decades, was born.
1931 Atatürk Mustafa Kemal Pasha became the President of Türkiye.
1935 Noted Punjabi storyteller and poet, Sahitya Akademi Award, Padma Shri awardee and Dilip Kaur Tiwana, who announced to return Padma Shri honor against growing communal politics in Modi Raj, was born in Ludhiana.
1941 Konrad Zuse presents the Z3, the world's first working programmable, fully automatic computer, in Berlin.
1942 Sam Pitroda i.e. Sathyan, well-known Indian telecommunications technologist, businessman, inventor, was born.
1945 German army surrendered in Netherlands, Denmark and Norway. On this day N Ram, India's leading English journalist and publisher of The Hindu, was born.
1947 Dasari Narayana Rao, noted film actor, screenwriter, musician, director, and politician from Andhra Pradesh, was born.
1953 Tinu Anand, noted Indian film actor, was born in Peshawar, Pakistan.
1959 The first Grammy Awards started. Earlier, only actors working in film and television were given prestigious awards like Academy and Emmy, but there was no such award for those working in the field of music. Business people know how to make money in every field, so the Grammy Award was started on the pretext of due respect to music artists and increasing public interest. It was organized for the first time in the American film city of Los Angeles, when 28 Grammy Awards were given. At that time it was called Gramophone Award. The shape of the trophy given in the award is also like a gramophone. Since then, a total of more than 75 awards are given every year for more than 25 genres of music. Earlier, separate awards were given to female and male artists. In 2011, the Recording Academy reduced the number of female and male awards by combining them into one. On 14 March 2021, the 63rd Grammy Awards were held in Los Angeles, USA. In this, pop singer Beyoncé created history by winning 4 awards. He has got 28 Grammy Awards. This is the most Grammy Award received by any female artist. She has been nominated for this award 79 times. Sitar maestro Pandit Ravi Shankar is the first Indian artist to receive this award. He was given this award in 1968 for the album West Meets East. He has 5 Grammy Awards, including the Lifetime Achievement Award. Apart from this, Tabla player Zakir Hussain, AR Rahman, Zubin Mehta, Pandit Vishwa Mohan Bhatt have also received this award.
1960 Jaswinder Bhalla, noted Punjabi comedian, was born. Baljit Singh Gosal was born on this day in Ratanda, Punjab. He is a famous Canadian politician by the name of Bal Gosal and has been the Minister of Sports in the Central Government of Canada.
1966 Noted Orissa politician, Biju Janata Dal Lok Sabha member and noted Oriya and Bengali film actor was born in Berhampur.
1969 Nisar Khan, noted film and television actor, was born in Malerkotla, Punjab.
1972 Jyoti Randhawa i.e. Jyotindra Singh Randhawa, noted Indian golfer, was born in Delhi.
1975 Charlie Chaplin, director, actor, writer and producer of many silent films such as Modern Times, Great Dictator and The Kid, who opposed capitalist and government anti-people policies, was knighted at Buckingham Palace, London.
1979 Margaret Thatcher becomes the first female Prime Minister of Britain.
1980 World famous politician Marshall Tito died in Yugoslavia. Coal Mines Day was announced on this day. On this day in 1980, Zimbabwe's popular leader Robert Mugabe won a landslide victory in the election and became the first black president.
1983 China conducted a nuclear test. Trisha Krishnan, a well-known actress and model in South Indian cinema, was born.
1986 Urmila Kanitkar Kothare, well-known beautiful, bold Marathi film and television actress, was born in Bombay.
1987 America's first bank listed on the stock market under the name National Historic Landmark.
1989 American space shuttle FTS-30 is launched.
1994 Historical agreement related to Palestinian autonomy was signed by Israeli and Palestinian leaders in Egypt's capital Cairo.
1999 The first meeting of all signatory countries to the Ottawa Treaty to Ban the Production of Underground Landmines begins in the Mozambican city of Maputo.
2003 Anna Guevara of Mexico set a world record in the 300 meters race of the Grand Prix with a time of 35.30 seconds.
2004 Ashnoor Kaur, a well-known beautiful, bold teenage television and television actress and model, was born in Delhi.
2006 Nepalese Maoist rebels agree to participate in peace talks with the country's new government.
2007 meeting on climate change was held in Bangkok.
2008 Large Indian public sector company SAIL pulled out of the Indian steel consortium. The severe cyclonic storm Nargis, which hit Myanmar's capital Rangoon and surrounding areas, caused huge devastation. Microsoft Corporation has withdrawn its offer to buy the popular Internet search engine portal Yahoo. Famous tabla player Pandit Kishan Maharaj passed away on this day.
2013 A bomb blast kills 5 US soldiers in Kandahar, Afghanistan.
2014 Juan Carlos Varela Rodríguez won the Panamanian presidential election on May 4, 2014 with 39 votes against the ruling party. He also served the country as the Vice President from 2009 to 2014 and as the Minister of External Affairs from 2009 to 2011.
2015 Stuart Bingham won the 2015 World Snooker Championship.
In 2020, the number of deaths due to corona virus in India is 1,389, the total number of cases is 42,836 officially reported. However, the situation on the ground was much worse. People were extremely worried for every penny, food, medicine, water and means of transport.
Special note: Respected readers, thank you from the bottom of my heart! You are liking this post of ours. It is our endeavor to provide you maximum and accurate information. We claim that you will not find as much information as we have in the daily history related articles currently available on the websites operated on the Internet. We spend a lot of effort and time in preparing this post. If you compare our post with other web posts, then it will be clear to you that how much information we are providing to you. Please share this post more and more and become a participant in people's education, knowledge enhancement and if you like our work and want to support us financially, then you can contribute financially to us by paying Paytm on 09045290693.
Special notice - Greetings to respected readers!
To publish news, writings, advertisements in PeoplesFriend.in and to become a reporter of PeoplesFriend Hindi newspaper and PeoplesFriend.in website or to run your own newspaper, magazine, news website, YouTube channel, Facebook page etc. contact- AP Bharti (Editor) WhatsApp 9411175848 Rudrapur, Uttarakhand, India
See our News Website : https://loknirnaynews11.blogspot.com
Plz visit our Yutube Channel https://www.youtube.com/@apbharati7059
Facebook Page https://www.facebook.com/profile.php?id=100087228624649
#Worldhistoryof4thmay #Fact #Gk #nature #life #politics #administration #government #news #info
No comments
Thank you for your valuable feedback